दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। दंतेवाड़ा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मुख्य आरोपी को राजस्थान के बाड़मेर जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से करीब 1,45 000 रुपए, तीन दर्जन कार्ड और चार स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।
बताया गया कि आरोपी ने ब्लैक रॉक इंडियन बिजनेस स्कूल में पैसा लगाने और शेयर पर पैसा कमाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर लाखों रुपये लगा दिया, जहाँ ठगी का अहसास होने पर बचेली थाना में मामला दर्ज कराया गया।
बचेली थाना अंतर्गत प्रार्थी द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि फरवरी में आरोपी द्वारा ब्लैक रॉक इंडियन बिजनेस स्कूल के खाते में करीब 15 लाख रुपए जमा कराए गए थे। पुलिस द्वारा 300 से अधिक बैंक खातों का विश्लेषण किया गया।
इसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत भाखरी थाना के नांद शिव का निवासी है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस सफलता में थाना बचेली एवं साइबर सेल दंतेवाड़ा का महत्वपूर्ण योगदान था।