दन्तेवाड़ा

पुलिस ने ठगी के शिकार को लौटाई राशि
03-Mar-2024 2:36 PM
पुलिस ने ठगी के शिकार को लौटाई राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 3 मार्च।
दंतेवाड़ा में ठगी के शिकार को पुलिस ने राशि वापस दिलवाई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 8 सितंबर को राजेंद्र त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसके मित्र तोमर की आवाज में किसी ने फोन करके पैसे की मांग की। इसके उपरांत प्रार्थी द्वारा उक्त खाते में फोन पे के माध्यम से 91 हजार 8 सौ 44 रुपए भेजे गए।

इसके उपरांत द्वारा ठग द्वारा वीडियो कॉल से बात करने और अधिक राशि की मांग करने पर प्रार्थी द्वारा मोबाइल बंद कर दिया गया।
जब प्रार्थी को  अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। तो उसने टोल फ्री नंबर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज कराई। इसके उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जिस बैंक खाते में उक्त राशि हस्तांतरित हुई थी, उस खाते को होल्ड कराया गया 

इसके फलस्वरुप तक द्वारा उक्त पैसे का आहरण नहीं किया जा सका। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मा ने उक्त राशि प्रार्थी को वापस लौटाई। इस कार्रवाई में साइबर सेल का विशेष योगदान था। प्रार्थी ने पुलिस को कार्रवाई हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट