दन्तेवाड़ा

देवरायलु अध्यक्ष, राजेश संधु बने सचिव
01-Mar-2024 2:28 PM
देवरायलु अध्यक्ष, राजेश संधु बने सचिव

किरंदुल एसकेएमएस का त्रैवार्षिक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 1 मार्च।
एनएमडीसी किरंदुल में श्रमिक संगठन संयुक्त मजदूर संघ (एसकेएमएस) का त्रैवार्षिक सम्मलेन नगर के मंगल भवन में बुधवार को संपन्न हुआ। 

इस अधिवेशन का प्रथम सत्र केन्द्रीय महासचिव आरडीसीपी राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अधिवेशन के दूसरे सत्र में श्रमिक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए देवरायलु की जीत हुई, वहीं राजेश संधु निर्विरोध सचिव चुने गये। कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा, संगठन सचिव सुमित धर व कार्यालय सचिव नामदेव निर्वाचित हुए।  

इससे पूर्व प्रथम सत्र में परियोजना के महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक, विशिष्ट अतिथि आर. राजा कुमार, पालिकाध्यक्ष मृणाल राय, इंटक सचिव एके सिंह, बचेली, नगरनार, हैदराबाद से आए एटक के प्रतिनिधियों एवं किरंदुल परियोजना के प्रतिनिधि व श्रमिक सदस्यों की उपस्थिति रही।

 


अन्य पोस्ट