दन्तेवाड़ा

ऊर्जा संरक्षण के बताये तरीके
28-Feb-2024 9:47 PM
ऊर्जा संरक्षण के बताये तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 फरवरी। 
भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के तत्वावधान में क्रेडा विभाग, कृषि विभाग, नगरीय निकाय और लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग अंतर्गत कार्यरत पम्प टेक्नीशियनों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने, ऊर्जा दक्ष पंपों के चयन संचालन, संधारण व सुरक्षा की जानकारी और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से क्रमश: बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिलों हेतु दो दिवसीय संयुक्त जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके तहत पम्प टेक्नीशियनों को ऊर्जा दक्ष कृषि पम्प के चयन, स्थापना, रखरखाव एवं मरम्मत के संबंध में 19 फरवरी को कृषि विज्ञान केंद्र एवं 21 फरवरी को जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाड़ा अन्तर्गत कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष अंती वेक ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को उनके सौर कृषि पंप का चयन, संचालन, संधारण कर ऊर्जा एवं जल संरक्षण में अधिक दक्षतापूर्वक किया जा सकेगा। सरपंच प्रमिला सुराना द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका लाभ जिले के कृषक ले रहे है। इसी क्रम में उपसंचालक कृषि विभाग सूरज पंसारी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित प्रशिक्षणार्थी संयंत्र संधारण और रखरखाव कार्य दक्षतापूर्वक और समय पर कर सकेंगें। इसी प्रकार 19 फरवरी को आयोजित जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर ने कहा कि सौर ऊर्जा का उपयोग करने से न केवल ऊर्जा की बचत होती है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा भी होती है।

 साथ ही सदस्य जिला पंचायत रामू नेताम ने भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि जिले अन्तर्गत अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ता घरों के छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली संयंत्र लगाकर 300 यूनिट तक बिजली बचत कर सकेंगे और सूर्य से प्राप्त आवश्यकता से अधिक बिजली को बेच भी सकेंगे। जिसमें शासन द्वारा उन्हें आकर्षक सब्सिडी भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम में ‘‘क्रेडा’’ क्षेत्रीय कार्यालय दंतेवाड़ा के कार्यपालन अभियंता डीडी सिदार ने पंप तकनीशियनों और अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण के उद्देश्य, तदुपरांत क्रेडा सहायक अभियंता रविकांत भारद्वाज ने भारत सरकार के उपक्रम बीईई अंतर्गत प्रमाणित स्टार रेटेड घरेलू उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करने, बीएलडीसी सीलिंग पंखों का उपयोग करने, एलईडी लाईट का प्रयोग करने और ईवी वाहन का प्रयोग करने पर जोर दिया।


अन्य पोस्ट