दन्तेवाड़ा

मांगों को ले सफाई कर्मियों ने किया काम बंद, समझाइश पर माने
30-Dec-2021 9:45 PM
मांगों को ले सफाई कर्मियों ने किया काम बंद, समझाइश पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 दिसंबर।
बचेली नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत स्व सहायता समूह की सफाई कर्मियों ने आज काम बंद कर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बहुत देर बाद जनता कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल और सुजीत कर्मा के पहुंचने के बाद और अधिकारियों के साथ तीखी बहस और नगर पालिका उपाध्यक्ष की समझाइश के बाद सफाई कर्मी ने काम शुरू किया।

सफाई कर्मियों का कहना है कि इस महंगाई के दौर में उनके महनताने में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की जा रही है, जिसके कारण उनको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उसके अलावा एक दिन की छुट्टी लेने पर दो से तीन दिन की हाजरी काटने, सफाई कीट की सुविधा नहीं होने जैसे विषयों को लेकर सफाई कर्मियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

अंत में जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों के माध्यम से अपनी मांगों को रखा गया और ज्ञापन नगर पालिका प्रशासन को सौंपा गया।


अन्य पोस्ट