दन्तेवाड़ा

हल्बा समाज ने हर्षोल्लास से मनाया शक्ति दिवस
28-Dec-2021 10:17 PM
हल्बा समाज ने हर्षोल्लास से मनाया शक्ति दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 दिसंबर।
हल्बा समाज शाखा बचेली के द्वारा रविवार को शक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के सुभाषनगर स्थित हल्बा समाज भवन में मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात अराध्य देवी दंतेश्वरी मांई छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्र्यापण किया गया। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विघुत प्रबंधक नूतन प्रकाश ने की। इस दौरान शहीद गेंद सिंह की शहादत एवं उनके योगदान को याद किया गया।

समाज की महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियेागिता का आयोजन किया गया,  जिसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। बस्तर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र द्वारा अपने लिखे हुए संदेश को समाज तक पहुंचाया गया, मार्गदर्शन दिये।
 
इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सहारे, सचिव वेद प्रकाश कोठारी, उपाध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, धीरज राणा, पीआर कोलियारे, कमलेश राउड, विकास ठाकुर, मुरलीधर रावटे, चंदरराम ठाकुर, लक्ष्मीकंात भोयर, गिरधर भुआर्य, सीआर ठाकुर, हुशन लाल रावटे, श्रीमती चंद्रकला ठाकुर, ममता राना, माधुरी ठाकुर, कुनेश्वरी तारम एवं अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट