‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 जून। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कृति फाइन आर्ट्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मे धूम्रपान निषेध दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई। डीएसपी रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में चलाए गए नशा मुक्त धमतरी अभियान में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डी के तुर्रे एवं मनोरोग चिकित्सक डॉ रचना पदमवार के संयोजन से ड्राइंग प्रतियोगिता हुई।
मुख्य अतिथि बीके सरिता, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता , रामू रोहरा, एसडीएम सारिका बैद, सूबेदार रेवती वर्मा ने उपस्थित होकर बच्चो को अनुशासन एवं नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए नशे से दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम में शैलेन्द्र गुप्ता कौशल विकास, कामिनी कौशिक, समाजसेवी विकास गुप्ता, रंजीत छाबड़ा, देवेंद्र मिश्रा, भूपेंद्र साहू, प्रेम मगेंद्र, मेघराज ठाकुर, शैलेंद्र धर दीवान का सम्मान अतिथियों एवं नशा मुक्त धमतरी अभियान चला रहीं डीएसपी रागिनी मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रतिभागी बच्चों को मिला सम्मान
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सान्वी उपाध्याय एवं शुभी जंगिड, द्वितीय स्थान पर उन्नति साहू एवं अरुणा मुंजवानी, तृतीय स्थान अर्चना मुंजवानी एवं सृष्टि लीखी ने प्राप्त किया। ग्रुप 2 में प्रथम स्थान पर प्रज्ञा साहू द्वितीय आदि साहेब ,तृतीय आयुष गुप्ता रहे। अर्हम संचेती ,नैतिक जैन ,समृद्धि गुप्ता , सिमरन भोजवानी, मुस्कान चन्द्राकर, सिद्धि शर्मा, श्रुति शर्मा, सौरभ शर्मा, अदिति जैन, माही जैन, अतुल मुंजवानी, तन्मय भोजवानी, केतन यादव, परी कामरानी, पंछी कामरानी, खुशी अंदानी, रचित पदमवार, समायरा पॉल, अनाया वर्मा, आरुष गुप्ता, समायरा शर्मा, अनन्या गुप्ता ,विराट ,शिवांश शाह, प्रियांशु शाह ,आरम्भ गुप्ता , दृशा भोजवानी, वस्थिका सिंह,सौर्य प्रताप सिंह,हर्षाली गुप्ता ,विभूति साहू, प्रतीक चन्द्राकर , दर्शन जैन ,दर्श दादलानी आदि 60 बच्चों ने प्रतियोगिता में शामिल हुए।
चित्रकला से तंबाकू से दूरी बनाने किया प्रेरित
डीएसपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 4 मई को एसपी ऑफिस के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में की गई। यह आगे भी चलता रहेगा।
फाइन आर्ट शिक्षक जानकी गुप्ता ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त धमतरी अभियान अंतर्गत कार्यक्रम में काफी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया। पेंटिंग के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नशा से अपराध, घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, दुर्घटना, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा के दुष्परिणाम समाज को निगलते जा रहे हैं। लोगों में तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य पर नुकसान के प्रति जागरूकता और तंबाकू से दूरी बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।