‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 अप्रैल। तहसील साहू समाज बचेली द्वारा नगर के वार्ड 4 स्थित आरईएस कॉलोनी के साहू समाज सदन में बुधवार को भक्त कर्मा माता जयंती समारोह का आयेाजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसकी शुरूआत गायत्री मंदिर से की गई, जो भ्रमण करते हुए आरईएस कॉलोनी पहुंच समापन हुआ। माता कर्मा की जयघोष करते हुए भजनों के साथ कलश यात्रा संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी महिला एवं पुरूष व पदाधिकारी शामिल हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु एवं विशिष्ट अतिथि सामाग्री महाप्रबंधक वियज भास्कर व सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की पूजा व आरती से की। अतिथियों के स्वागत के पश्चात तहसील साहू समाज बचेली के अध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने तहसील साहू समाज बचेली द्वारा की जाने वाली वार्षिक सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही समाज के सभी सदस्यों को हर सामाजिक कार्यों में आगे बढक़र साथ देने का भी निवेदन किया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत समाज के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समारोह में समाज के बच्चों को उनके शिक्षा , खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित किया गए प्रतिभा के लिए प्रतिभा सम्मान, महिलाओं तथा पुरुष सदस्यों को समाज के प्रति योगदान के लिए विशेष कार्यकर्ता सम्मान, समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ज्ञान गंगा मानस परिवार बचेली के सभी द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में ज्ञान गंगा मानस परिवार के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलश सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि श्री बासु ने साहू समाज के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज का मुख्य उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलना है जो कि साहू समाज द्वारा बखूबी किया जा रहा है तथा उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहू एवम धन्यवाद ज्ञापन शीला साहू ने दिया। कार्यक्रम में नंदकिशोर साहू, दिनेश साहू, इंद्रजीत हिरवानी, ठाकुर राम साहू, महेंद्र साहू , आर. एल साहू ,चन्द्रिका प्रसाद साहू , टेमन साहू , देवेंद्र साहू, ध्रुव साहू, तरुण साहू, नंदू साहू, उमाकांत साहू , श्रवण साहू, भारती साव ,राजेश्वरी,प्रीति साहू ,माधुरी साहू ,ज्योति साहू सहित साहू समाज बचेली के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।