‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर। जिले के 80 आयु वर्ग व इससे अधिक आयु वाले मतदाता व 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग अपनी सहमति देने के बाद घर से ही मतदान कर सकेंगे। जिला के साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा के बुजुर्ग मतदाताओं से सहमति लेने की प्रकिया शुरु की गई है।
जिले में 80 साल से अधिक आयु वाले 4021 से अधिक व 3345 दिव्यांग मतदाता हैं। जानकारी हो कि विधानसभा चुनाव में 80 साल से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओं और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाता अपनी असमर्थता की स्थिति में आयोग के निर्देश के अनुसार घर में ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
घर पर मतदान के लिए मतदाताओं को घर पहुंचे निर्धारित प्रपत्र में सहमति देनी होगी, जिसके बाद आगे की प्रकिया पूरी होगी। ऐसे मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओ को प्रमाणित बेच प्रस्तुत करना होगा।
दिव्यांग मतदाताओं के मामले वाले मतदाताओं को प्रारूप 12 घ के साथ दिव्यांग जन अघिकार अधिनियम 2016 की धारा 2 के तहत प्रकरण प्रधिकारी द्वारा प्रामाणित अशक्तता प्रमाण पत्र जमा करना होगा। आयेाग के निर्देश के तहत आवेदकों के लिए मतदान दल नियुक्त किया जाएगा, जो प्रकिया पूरी कराएगा।
गोपनीयता को बरकरार रखा जाएगा, वीडियोग्राफी भी होगी
मतदान दल 80 आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सूची के साथ पर्याप्त संख्या में डाक मतपत्र, लिफाफा पेन, इंकपेड व अन्य सामग्री के साथ निर्धारित तिथि में पुलिस टीम व वीडियोग्राफी टीम के साथ मतदान करने पहुंचेगी। इस दौरान गोपनीयता को बरकरार रखे जाने के निर्देश हैं। पूरी प्रकिया के लिए अलग से मतदान दल नियुक्त किया जाएगा। प्रकिया मतदान तिथि से पहले कराई जाएगी।
बेमेतरा विधानसभा में सबसे अधिक दिव्यांग
जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा विधानसभा में सबसे अधिक दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें पुरूष दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1060 व महिलाओं की संख्या 656 है। कुल 1716 मतदाता हैं। नवागढ़ विधानसभा में 1094 दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें 663 पुरूष व 431 महिला मतदाता हैं। जिले में सबसे कम 535 दिव्यांग मतदाता साजा विधानसभा में हैं। इस विधानसभा में 324 पुरूष व 211 महिला मतदाता हैं।
नवागढ़ में सबसे अधिक 80 प्लस आयु के मतदाता
जिले के 4021 बुजुर्ग मतदाताओं में सबसे अधिक बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या नवागढ़ विधानसभा में है। इस विधानसभा में 1566 बुजुर्ग मतदाता हैं, जिसमें 1007 महिला एवं 559 पुरूष मतदाता हैं। बेमेतरा विधानसभा में 800 बुजुर्ग महिलाएं व 451 पुरूष मतदाता सहित 1251 मतदाता हैं। साजा विधानसभा मेें 463 पुरूष व 741 महिला मतदाता हैं।
निशक्त जन सेवा संघ के सलाहकार कुंजी लाल दुबे ने बताया कि पहली बार इस तरह की पहल की गई है। जिले के अनेक दिव्यांग ऐसे हैं, जो अपनी शारीरिक दिक्कतों की वजह से मतदान नहीं कर पाते। उन्हें राहत मिलेगी। महिला दिव्यांग पंचबती ने बताया कि आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट का उपयोग कर मतदान करने का अवसर दिया गया है, जिसका लाभ लेंगी। मोहन वर्मा ने कहा कि अवसर मिला है पर वो स्वयं जाकर मतदान करेंगे।
बुजुर्गों ने कहा कि अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे
80 प्लस मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलने पर बुजुर्ग शिक्षाविद जीवनधर दीवान ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव व शारीरिक परेशानियों की वजह से मतदान करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं पर आने वाले चुनाव में घर से ही मतदान कर सकेंगे । एसपी सिंह ने बताया कि इसका लाभ अधिक से अधिक बुजुर्गों को उठाना चाहिए। बहरहाल जिले में घर से ही मतदान करने की सहमति देने की जानकारी अधिसूचना जारी होने के बाद 5 दिन तक पूरी की जानी है।