‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 दिसंबर। मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में प्रदेश भाजपा के आव्हान पर नगरनार मंडल के तत्वावधान में ग्राम पंचायत मारकेल 1, मारकेल 2, कुम्हली, तितिरगांव, घाटपदमुर, बालीकोंटा, कालीपुर, कलचा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया।
वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज हुए धरना-प्रदर्शन में क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक संतोष बाफना एवं नगरनार मंडल के अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास की अगुवाई में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस दौरान पूर्व विधायक बाफना ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने बीते 4 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेशभर के लाखों गरीबों का हक मार कर उन्हें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा। जिसके कारण जनता पक्के मकान की आस में दर-दर भटकने और कच्चे घरों में रहने को मजबूर है।
बाफना ने वतर्मान जनप्रतिनिधियों व प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बड़े कार्य हो रहे हैं, सब भाजपा शासनकाल के समय की स्वीकृत हुए कार्य हैं, जिसको कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धि बताते हुए विकास का ढिंढोरा पीट रही हैं।
नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास के द्वारा कहा गया कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी के कच्चे मकान पक्के मकान में बदल जायें और आवासहिनों को सिर ढकने आवास मिल जाय । हम सभी को उनके सपनों को पूरा करना है, जिसको लेकर मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत गांव गांव जाकर उनका अधिकार दिलाने के लिए एक-एक भाजपा कार्यकर्ता गरीबों की आवाज बन कर पूरे प्रदेश में इस अभियान के तहत आंदोलन एवं धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मोदी सरकार अपनी राशि आवास योजना के लिए दे रही है, किन्तु कांग्रेस सरकार गरीबों का हक दबाकर बैठी है। प्रदेश के गरीबों को आवास योजना से वंचित रखने एवं गरीबों के सर से छत छीनने वाली सरकार को इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में अवश्य ही भुगतना पड़ेगा।
इस धरना-प्रदर्शन के दौरान रघु सेठिया, विद्याधर सेठिया, दीनबंधु सेठिया, महेंद्र सेठिया, जुगल सेठिया, प्रफुल्ल चालकी, बाबूराम, शांत कुमार, फूलसिंह नायर, गणेश नागवंशी, रूपेश समरथ, सीमांचल दास , रूपसिंह बेसरा, संगीत बघेल, गया राम, विकास पत्रो, गोलू, लालाराम पटेल, गोपी गौतम, दयालु कश्यप, जॉन जोशी, अनंत जोशी, किरसागर यादव, लंबुधर सेठिया, सोमसिंह गौतम, मदना गौतम, लक्ष्मी बघेल, सोमारी कश्यप, बालमती नाग, रामबती, पार्वती गौतम, अर्जुन गौतम उपस्थित रहे।