‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य की वन डे रणजी टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रायगढ़ के क्रिकेटर रवि सिंह का चयन भी हुआ है। साथ ही जि़ले के शुभम अग्रवाल का भी हुआ है। रायगढ़ के ये दोनों क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे ट्राफी में छत्तीसगढ़ की टीम से रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने दो महीने पूर्व संभावित टीम की घोषणा की थी जिसमे रायगढ़ के रवि सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह का नाम भी शामिल था। उसके बाद से ही कयास लग रहा था कि रायगढ़ के लाडला जिले का नाम रोशन करेगा।
छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के लिए छत्तीसगढ की 22 सदस्यीय वन डे रणजी टीम की घोषणा की गई। जिसमें जि़ले से खेलने वाला पहला खिलाड़ी रवि सिंह बन गया है। इसके पूर्व शुभम अग्रवाल भी छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट टीम में चयन किया जा चुका है पर वह बड़ोदरा से खेलते हुए राज्य की टीम में चयनित हुआ था जो अभी भी टीम में शामिल है। जबकि रवि सिंह ने जिले की टीम से खेलते हुए सफ़लता पाई है। रवि सिंह की इस शानदार सफ़लता पर जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि रायगढ़ में क्रिकेट की ने पौध तैयार हो गई है जिसके कारण आगे भी सफलता मिलेगी। इसी तरह जिला क्रिकेट संघ व खेलप्रेमी, खिलाडियों अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचंद्र शर्मा, वरिष्ठ खिलाडी सन्तोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, राजेश नामदेव, अंपायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण शराफ, प्रभात साहू, जफर उल्लाह सिद्दीकी, पंकज बोहिदार, सन्तोष गुप्ता, किशोर पटनायक, महेंद्र साव, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, उमंग बोदलकर, संजय सिकदर, अमित कुंवर, सचिन चौहान, सूरज आचार्या, करण महेश, अनुराग पटेल, राजा गोरख, अजय दुबे, आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं रवि
माता निर्मला सिंह और पिता सत्येन्द्र सिंह की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्होंने कभी रवि को क्रिकेट से दूर होने नहीं कहा। रवि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो पूर्व में छत्तीसगढ स्टेट की अंडर 23 टीम में भी अपने शानदार प्रदर्शन से खेल का लोहा मनवा चुके हैं। रवि के सीनियर अमित कुंवर बताते हैं कि रवि उनके साथ खेलता था तो उसके में जज्बा दिखता था आगे बढऩे का, सचिन चौहान कहते हैं कि सब कठिनाइयों के बावजूद रवि ने हार नहीं मानी और आज सफल है।
ये हैं चयनित वन डे रणजी टीम
जि़ले के रवि सिंह एवम् शुभम अग्रवाल के साथ- साथ कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अजय मंडल, अमनदीप खरे, अनुज तिवारी, आशीष पांडेय, आशुतोष सिंह, जीवनजोत सिंह, मो शाहबाज हुसैन, ओंकार वर्मा, पंकज राव, पवनदीप सिंह, ऋषभ तिवारी, शाकिब अहमद, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, शुभम सिंह, सौरभ मजूमदार, सुमित रुईकर, वीर प्रताप सिंह, विशाल सिंह कुशवाह शामिल है।