रायगढ़

हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त
28-Mar-2021 3:32 PM
हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
आबकारी टीम ने पूंजीपथरा क्षेत्र के देलारी गांव में दबिश देकर एक ग्रामीण के पास से करीब नौ लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब जब्त किया है।
 होली के पूर्व अवैध मदिरा पर कार्रवाई करने आबकारी वृत्त रायगढ़ उत्तर में ग्राम देलारी, थाना पूंजीपथरा निवासी पूनीराम यादव उम्र 62 वर्ष से 47 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 180 मिली भरी महुआ मदिरा कुल 8.46 लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया। जिसमें मदिरा-8.46बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, डा.राकेश राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल के साथ आबकारी आरक्षक सुंदर लाल प्रधान, हेमलाल डनसेना, प्रभुवन बघेल, नगर सैनिक अजय कसेर, धर्मेन्द्र साव एवं वाहन चालक मकबूल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट