जय श्री राम, वंदे मातरम के नारों से गूंजा शहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 जनवरी । अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए ‘श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान’ के तहत 31 जनवरी से 3 फरवरी तक समर्पण राशि एकत्र करने का अभियान चलाया जाना है।
इस अभियान के लिए आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को राम भक्तों के द्वारा राजा पारा से भैरव बाबा मंदिर तक मोटर साइकिलों पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बाइक सवार युवकों के द्वारा जय श्रीराम व वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे । श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु जागरूकता के लिए बाइक रैली राम भक्तों के द्वारा निकाली गई। रैली में आर एस एस के कार्यकर्ता, बीजेपी के कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं, भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व श्रीराम मंदिर निर्माण समिति सदस्य गण शामिल हुए इससे पहले भी सारंगढ़ मंदिर निर्माण के संयोजक एवं सह संयोजक के द्वारा कई प्रभात फेरी निकाली जा चुकी हैं । ताकि लोगों को अधिक से अधिक मंदिर निर्माण हेतु निजी संग्रह हेतू जागृत कराया जा सके ।
यह जागरूकता बाइक रैली माता के दरबार से प्रारंभ हो बाबा के दरबार में स्वल्पाहार और भाषण के दौर पर समाप्त हुआ । बाइक रैली का शुभारंभ राजापारा मां काली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हो सिनेमा हॉल चौक , जेल पारा चौक ,मेला ग्राउंड , गायत्री मंदिर होते हुए कन्या शाला मार्ग से जय स्तंभ चौक , से सदर रोड, नंदा चौक, आजाद चौक , नया तालाब मार्ग होकर दुर्गा मंदिर मार्ग, पटेल सुपर बाजार , बिलासपुर रोड , गढ़चौक से न्यायालय , देवाँगन पारा , भारत माता चौक, छोटे मठपारा, सम्राट चौक होते हुए भैरव मंदिर में बाइक रैली का समापन हुआ । जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल ,अरविंद हरिप्रिया, नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, संगीत सिंह ठाकुर, समीर सिंह ठाकुर के साथ ही साथ लायंस क्लब अध्यक्ष सतीश यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगभग सैकड़ों की संख्या में उक्त बाइक रैली में उपस्थित रहे।