रायगढ़

युवती के घरवालों को मोबाइल पर धमकी
01-Apr-2021 5:02 PM
युवती के घरवालों को मोबाइल पर धमकी

रायगढ़, 1 अप्रैल। एक सिरफिरे युवक पर जूट मिल चौकीक्षेत्र की एक युवती के परिवारवालों को मोबाइल पर युवती की अश्लील फोटो व वीडियो फेसबुक में अपलोड कर बदनाम किए जाने की धमकी देने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार युवती के पिता द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी के साथ पढऩे वाला अकरम हुसैन नाम का युवक बेटी के मंगेतर को एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर शादी नहीं करने के लिए बोल रहा है, साथ ही अकरम हुसैन मोबाइल पर धमकी देता है कि बेटी की शादी उससे नहीं किए तो लडक़ी की गंदी तस्वीरें फेसबुक में अपलोड कर देगा। आरोपी युवक के विरूद्ध थाना कोतवाली, चौकी जूटमिल में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।आरोपी के अपने मूल निवास बिहार जाने की जानकारी मिली है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी बिहार रवाना होगी।
 


अन्य पोस्ट