रायगढ़

महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
31-Mar-2021 5:17 PM
महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च।
होली के दिन पुलिस ने महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार  होली के दिन थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया होली शांति व्यवस्था ड्यूटी में क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर थे। इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा ग्राम घोघरा मेन रोड के पास एक व्यक्ति महुआ शराब बिक्री के लिए रखे होने की सूचना मिली। तत्काल टीआई जितेन्द्र एसैया, स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मेन रोड पर एक व्यक्ति एक नीला पीला रंग का 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा ले साथ खड़ा मिला। जिसके डिब्बा में करीब 15 लीटर महुआ शराब रखा हुआ था। 

आरोपी हलधर चौहान (55)घोघरा थाना डोंगरीपाली से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर अवैध बिक्री के लिए लेकर आना बताया। जिससे 15 लीटर हाथ भ_ी का बना महुआ शराब जप्त कर आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट