राज्य सरकार का पुतला फूंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 मार्च। भारत माता चौक पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन भी किया गया।
भाजपा के द्वारा अपनी मांग शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम स्कूल को बंद करने का आदेश तत्काल वापस लिया जाए एवं किसानों के नाम पर लाखों रुपए कर्ज का फर्जीवाड़ा करने वाले समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग के साथ ही साथ किसानों का बैंक खाता होल्ड कर दिया गया था, उसे फिर से चालू करवाए जाने के लिए धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि सारंगढ़ से संबंधित सेवा सहकारी समितियों के माध्यम कृषकों को ऋण वितरण किया गया है। ऋण वसूली नहीं होने के कारण इनके बचत खातों में होल्डर लगवा दिया गया था। जिससे कि ऋण की वसूली हो सके। कृषकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन का प्रभाव होल्ड खाता शाखा प्रबंधक के द्वारा हटा दिया गया है, ताकि कृषक सुचारू रूप से लेनदेन कर सकें।
उक्त आवेदन पर तत्काल शाखा प्रबंधक द्वारा कार्यवाही की गई। हिंदी माध्यम के विद्यालय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ़ को यथावत रखने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, केड़ार मंडल अध्यक्ष चिंता साहू, सालर मंडल अध्यक्ष प्रवीण पटेल, गुड़ेली मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन में ज्योति पटेल, जगन्नाथ केसरवानी, कुलकित चंद्रा, भूषण चंद्रा, रमेश तिवारी, सत्येंद्र बरगाह, परिमल चंद्रा, राजेश जायसवाल, मनोज लहरें अमित अग्रवाल, सोनू छाबड़ा, भीम केशरवानी, मनोज कुमार, कमल सिदार, हरिशंकर, बाबूलाल, अश्वनी पटेल, गुरु चरण सुमन, यश कुमार यादव, सतीश यादव, अमित यादव, धनुर्धारी आदित्य, सतीश, अवधेश ठेठवार, शिबू चौहान, लखेश्वर पटेल, संजय शास्त्री, सुखराम अनंत, रोहित जांगड़े, वृहस्पति यादव, देव कुमारी लहरें, गोपाल बानी, दुष्यंत अजय, उमेश विश्वकर्मा मिलन साहू , प्रवीण पटेल, जयसिंह सिदार, मयूरेश केसरवानी, अरविंद हरिप्रिया के साथ ही साथ सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहे।