रायगढ़

एमएसपी प्लांट के स्टोर से कॉपर पाइप चोरी, 2 गिरफ्तार
08-Nov-2022 4:34 PM
एमएसपी प्लांट के स्टोर से कॉपर पाइप चोरी, 2 गिरफ्तार

रायगढ़, 8 नवंबर। एमएसपी जामगांव फैक्ट्री के स्टोर से कॉपर पाइप चोरी करने वाले दो आरोपियों को मनुवापाली और सियारपाली में दबिश देकर पकड़ा गया है। आरोपियों से 70 हजार का कॉपर पाइप जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड जामगांव में सिक्योरिटी मैनेजर अरविंद कुमार वर्मा (58 वर्ष) ने थाना चक्रधरनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्लांट के सुरक्षाकर्मी ने कल प्लांट के एसएमएस स्टोर में रखे करीब 70 हजार के कॉपर पाइप की चोरी की जानकारी दी।

पुलिस ने संदेहियों के यहां दबिश दी और आकाश राठिया (19) मनुवापाली और भोला राम निषाद (33) सियारपाली थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किए। आरोपी आकाश राठिया से कॉपर पाइप कीमत 70,000 का जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट