रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 नवंबर। पालिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
कल थाना कोतवाली में मुरलीधर देवांगन (55 वर्ष) कोप्टापारा द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीडि़त शिकायतकर्ता ने बताया कि फरवरी 2022 में अज्ञात मोबाईल नंबर से काल आया जिसने अपना नाम एके शास्त्री भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का अधिकारी बताया। उसके बाद पूजा शर्मा नाम की महिला दूसरे मोबाइल नंबर से बात कर हमारे द्वारा लिये गये पालिसियों की जानकारी देने लगी और पालिसी का पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिलाई, जिसके लिये अनिमेश भट्टाचार्य के एफडीएफसी बैंक अकाउंट कोलकाता के अकांउट में रूपये जमा करने बोली, उन पर भरोसा करके अलग-अलग अतिथियों में कुल 96,100 रूपये जमा किया गया। इसके पश्चात आज तक न ही पालिसी का पैसा वापस दिलाया गया और न ही पैसा वापस किया।
थाना कोतवाली में आरोपी मोबाइल धारक एके शास्त्री, पूजा शर्मा और एचडीएफसी बैंक के अकाउंट धारक अनिमेश भट्टाचार्य पर धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


