रायगढ़

जर्जर सडक़ और उड़ती धूल से त्रस्त अमलीडीह निवासी आज करेंगे आर्थिक नाकेबंदी
10-Nov-2022 10:28 PM
जर्जर सडक़ और उड़ती धूल से त्रस्त अमलीडीह निवासी आज करेंगे आर्थिक नाकेबंदी

रायगढ़, 10  नवंबर। आज  जर्जर सडक़ और उड़ती धूल से त्रस्त अमलीडीह निवासी आर्थिक नाकेबंदी करेंगे।

अमलीडीह रायगढ़ -घरघोड़ा मुख्य मार्ग में सडक़ के किनारे घनी आबादी के साथ बसा हुआ है। सडक़ की दुर्दशा का दंश सबसे ज्यादा अमलीडीह बस्ती में निवासरत परिवारों को प्रभावित होना पड़ रहा है। ग्रामवासी धूल से सराबोर होकर दूषित जीवन जीने को मजबूर हैं।

ग्रामवासियों द्वारा एसडीएम घरघोड़ा को ज्ञापन सौंपे स यथाशीघ्र मांगों पर त्वरित निराकरण नहीं होने की स्थिति में 11 नवम्बर से आर्थिक नाकेबंदी करने का सूचना स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग को सौंप दिए हैं।


अन्य पोस्ट