रायगढ़

पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा मॉर्निंग वॉक करने वाले परेशान
07-Nov-2022 5:12 PM
 पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा मॉर्निंग वॉक करने वाले परेशान

रायगढ़, 7 नवंबर। विगत कुछ दिनों से कमला नेहरू उद्यान में मॉर्निंग वॉक करने वालों को असुविधाजनक माहौल का सामना करना पड़ रहा है। यहां असामाजिक तत्व डेरा डाल देते हैं और गाली गलौज अश्लील फब्तियां कसते रहते हैं। जिससे मॉर्निंग वॉक पर आने वाली महिलाओं को असहज महसूस होता है।
‘छत्तीसगढ़’ ने इस संबंध में जब नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 यह लोग 10-12 की तादाद में यहां पहुंचते हैं और जानबूझकर पाथवे पर फैल कर चलते हैं और जब कोई महिला पास से गुजर रही हो तो गाली गलौज और फब्तियां भी कसते हैं।


अन्य पोस्ट