‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मई। रायगढ़ शहर के गोवर्धनपुर के पास स्थित पंचधारी डेम में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यहां नहाने आने वाले लोग चोरी की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके इस स्थल पर लोगों की भीड़ कम होनें का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में पंचधारी डेम में अपनी सहेलियों के साथ पहुंची छात्रा के नगदी रकम एवं दो मोबाईल चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जूटमिल क्षेत्र के संत विनोबा नगर बाईपास में रहने वाली ज्योति किंडो ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 9 वीं की छात्रा है। 5 मई की सुबह 11 बजे वह अपनी सहेली सुशीला चौहान, पिकीं सिदार, कंचन यादव चारो पंचधारी डेम नहाने गये थे। इस दौरान उन्होंने एक स्कूल बैग में अपना कपड़ा व दो मोबाईल फोन एक रियलमी कंपनी तथा दूसरा नारजो कंपनी जिसमें जियो कंपनी का तथा नगदी रकम 3 हजार रुपये को डेम के सीढ़ी के पास कपड़े में लपेट कर रखते हुए नहाने चले गए थे।
पंचधारी में लगातार हो रही चोरियां
तकरीबन आधे घंटे बाद जब वे सभी नहा कर वापस अपने रखे हुए सामान के पास पहुंचे तो कपड़ा एवं बैग, दोनों मोबाईल फोन एवं नगदी रकम नहीं था, आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उनका सामान नहीं मिला अज्ञात चोर के द्वारा उपरोक्त सभी सामानों की चोरी कर ली गई थी। इससे पहले भी पचधारी डेम के पास से मोटर सायकल, स्कूटी की डिक्की से सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम और मोबाईल चोरी की घटना सामने आ चुकी है।
थाने में दर्ज हुआ मामला
बहरहाल पीडि़ता ने कल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पंचधारी में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशेडिय़ो को लगता है जमावड़ा
बताया जा रहा है कि शहर के सबसे चर्चित पंचधारी डेम में नहाने आने वालों के अलावा नशेडियो के लिये भी यह पसंदीदा जगह बन चुका है। यहां नशेडियो का अलग-अलग दल शराबखोरी करते या फिर गांजा पीते आसानी से देखा जा सकता है। जिसके बाद नशे के आगोश में उनके द्वारा यहां पहुंची महिलाओं से छेड़छाड़, लड़ाई झगड़ा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
पुलिस की समझाईश का नहीं होता असर
बताया जा रहा है कि पंचधारी में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर वहां नहा रहे लोगों को समझाईश देते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में नही नहाने की बात कही जाती है।
परंतु पुलिस के जाते ही इस स्थल में फिर से लोगों की भारी भीड उमड पडती है। यहां यह कहना गलत नही होगा कि पुलिस की समझाईश का लोगों पर असर नहीं हो पा रहा है।