‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 मार्च। पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को विशेष टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया, वहीं चुराई हुई संपत्ति की खपत करने वाले 3 आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से 9,08,940 का सामान जब्त किया।
पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से भाटापारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मकानों में चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। जिन पर थाना भाटापारा शहर में चोरी/नकबजनी का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामलों में माल मुल्जिम के पतासाजी हेतु थाना भाटापारा शहर एवं सायबर सेल से विशेष टीम गठित की गई थी।
मामले में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मामले का संदेही गोवा क्षेत्र में उपस्थित है। जिस पर विशेष टीम को कार्रवाई हेतु गोवा रवाना किया था। जहां उक्त टीम के द्वारा एक संदेही की पहचान कर पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय राठौर निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा शहर का होना बताया। उससे पूछताछ करने पर उसने पिछले दो माह में भाटापारा के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी से विस्तृत पुछताछ करने पर जनवरी एवं फरवरी में भाटापारा शहर अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, संजय वार्ड, परशुराम वार्ड, लखन कालोनी, हथनीपारा, कल्याण सागर, कृष्णानगर, सिंधी मोहल्ला, संजय वार्ड के सूने मकान में ताला तोड कर चोरी करना एवं नेहरू वार्ड, सिंधी मोहल्ला सर्कस मैदान से स्कूटी और हेमु कल्याणी वार्ड से मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ पर आरोपी अजय राठौर ने बताया कि उसके द्वारा चोरी किये हुए समान को अपने एक अन्य फरार साथी के माध्यम से खपाने के उद्देश्य से रायपुर में सामानों की बिक्री करता था।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसके द्वारा संजय वार्ड से चोरी किये हुए सामान 3 सोने का हार, कान का टॉप्स, एक जोड़ी चांदी की पायल, को अपने परिचित अनिकेत रगडे निवासी आमानाका रायपुर को बेचने के उद्देश्य से दिया था, जिसमें से अनिकेत रगडे ने एक मंगलसूत्र को राजनांदगांव निवासी मोहित स्वामी को दिया, जिसने चोरी किये हुए मंगलसूत्र को प्रकाश जैन निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव को विक्रय किया था।
मामले में चोरी का समान की बिक्री में सहयोग करने वाले आरोपी अनिकेत रगडे के कब्जे से 2 सोने का हार, एक जोडी चांदी का पायल, एक झुमका, एक नग टाप, एवं नगदी रकम 50,000 कुल किमती 5,05,940 बरामद किया गया।
प्रकरण के अनुसंधान में चोरी का सामान बिक्री करने वाले आरोपी मोहित स्वामी के कब्जे से चुराई हुई संपत्ति बेच कर प्राप्त राशि 2000 का सामान एवं आरोपी प्रकाश जैन के कब्जे से एक मंगलसूत्र किमती 1,90,000 को बरामद कर जब्त किया गया हैं।
मामले में आरोपी अजय राठौर से चोरी से नगदी रकम 11000 एवं 2 मोटर सायकलएवं सोल्ड स्कूटी जो आरोपी द्वारा चोरी करने के पश्चात लावारिस हालत में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छोड़ा गया था, कुल किमती 1,50,000 जब्त किया गया हैं।
इस प्रकार मामले में चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 9,08,940 का मशरूका की बरामदगी करने में सफलता मिली हैं। मामले में आरोपी ने चोरी से प्राप्त मशरूका को खपत करने हेतु अपने अन्य आरोपियों के बारे में भी बताया है, जिसकी पता तलाश की जा रही है।
मामले में आरोपी अजय राठौर भाटापारा, अनिकेत रगडे रायपुर, मोहित स्वामी राजनांदगांव, प्रकाश जैन राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।