गांव को विकास के लिए दी लाखों की सौगात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 मार्च। सूढ़ेला में पांच दिवसीय कबीर सद्ग्रन्थ समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे शनिवार को संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुन्तला साहू कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुई।अतिथियों ने सर्वप्रथम कबीर साहेब के आरती कर क्षेत्रवासियों के के खुशहाली की कामना की। अतिथियों ने सद्गुरु कबीर साहेब के उच्च आदर्शों पर आधारित धार्मिक ग्रंथ व उसमे उल्लेखित लोक कल्याण के उपदेशों का रसपान किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सत्संग समारोह आयोजित करने पर ग्रामवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक गांव में सत्संग व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब ने इस संसार मे अवतरित होकर सम्पूर्ण मानव जाति में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त कर विश्व बंधुत्व व सामाजिक एकता, समरसता का संदेश दिया।आने वाली पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रम में भागीदारी होनी चाहिये जिससे सद्गुरु कबीर साहेब के उच्च आदर्शों का भान हो सके।
ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सरपंच व ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत सूढ़ेला में साधराम भारद्वाज के घर से खोरसी नाला तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, मुक्तिधाम निर्माण हेतु 2 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख की घोषणा की , साथ ही खोरसी नाला में स्टॉपडेम निर्माण के लिए बजट में जुड़वाने प्रयास करने आश्वाशन दिया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस ब.बा., मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन, टेकराम साहू उपाध्यक्ष , तुलेश्वर भारद्वाज जनपद सदस्य, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष, विनोद अनंत, जंवाबाई साहू सरपंच सूढ़ेला, लोमश साहू, रोहित निषाद,रामखिलावन पैकरा, रामाधार पैकरा,पंचराम रजक, सागर ध्रुव,छन्नूलाल साहू , गणित रजक, थानु वर्मा, कमल नारायण चेलक, प्रीतमदास मानिकपुरी,दुलेश्वर पैकरा, गांधी साहू, सोहन सेन, ईश्वर पैकरा, दुर्गा प्रसाद बंजारे, रामसागर वर्मा, जगतु साहू, शिव भारद्वाज, रामशिला साहू,उबारन भारद्वाज, अग्घन बाईं निषाद, पद्म यादव, सहोद्रा बंजारे, फूलबाई यादव, भगवती चेलक, सुखमनी पैकरा, सुखमणि साहू, डॉ पूरण, जीवन निषाद, धरम साहू, थानुराम यादव, चंद्रकली वर्मा, तिजकुमारी पैकरा, धनऊ राम साहू एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।