बलौदा बाजार

बिना अनुमति के होर्डिंग्स जब्त
21-Feb-2023 3:24 PM
बिना अनुमति के होर्डिंग्स जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 21 फरवरी।
नगर अवैध होर्डिंग्स बैनर पोस्टर तथा बिना अनुमति के स्ट्रीट लाइट खंभों पर झूलने वाले झंडों से पटा हुआ है जिसके चलते एक और यहां शहर की सूरत बिगड़ गई है, वहीं दूसरी ओर नगरी निकाय राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है। विडंबना यह भी है कि सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर खतरनाक स्थिति में लगे दर्जनों होर्डिंग्स कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं।

राजनीतिक रसूख सहित अन्य कारणों के चलते नगर के मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहों पर रोड डिवाइडर में लगे स्ट्रीट लाइट के खंभों पर मनमर्जी व अवैध तरीके से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर व झंडा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उन्हें हटाने की नगरी प्रशासन लाचार एवं बेबस बना हुआ है, पथवे पर गड़े होर्डिंग्स के खंबे दुर्घटना को दे रहे न्यौता।

नगर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कर दोनों किनारों का पथवे में व नाली का निर्माण कर आवागमन की सुविधा व दुर्घटना को टालने का प्रयास किया गया है, लेकिन कई स्थानों पर होडिंग्स लगाए जाने के दौरान खंभों को पथवेे पर ही गड़ा दिया गया है, जिन्हें हटाने की कार्रवाई करने की बजाए जिम्मेदार विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। ऐसे होर्डिंग्स आवागमन में बाधा उत्पन्न होने के साथ ही अतिक्रमण कार्यों के लिए स्थान उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रही है।

नगर में 90 फीसदी होर्डिंग्स अवैध
नगर में नगर पालिका द्वारा कुछ एजेंसियों को प्रचार-प्रसार के लिए प्रति होर्डिंग्स  एक निर्धारित शुल्क सालाना जमा करने सहित अन्य शर्तों के आधार पर मानक का पालन करते हुए निर्धारित स्थान पर होर्डिंग्स लगाने की अनुमति प्रदान किए जाने का प्रावधान है, लेकिन नगर के मुख्य मार्ग सही चौक चौराहों पर प्रदत अनुमति से कई गुना अधिक मात्रा में लगे होल्डिंग्स लगते हुए हैं जिन्हें जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से लगाए जाने की जानकारी दी गई है।
इस तरह कुछ लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मुख्य मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभों पर बिना अनुमति अवैध तरीके से पोस्टर वार झंडे टांग कर नगर को बदसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है।

कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति हवन होर्डिंग्स लगाने वाले लोगों के रसूखदार लोगों से संबंध होने के कारण इस बारे में शिकायत मिलने के बावजूद अब तक कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है, जिसके चलते अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों के हौसले काफी बुलंद बने हैं तथा दिन-प्रतिदिन अवैध होर्डिंग्स की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन ने कहा कि अवैध होर्डिंग्स की समस्या नगर में बड़ी हुई है। नगर में अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ समय-समय में कार्रवाई कर बांस बल्ली सहित अन्य सामान जब्त भी किया गया है, लेकिन पुन: अवैध होर्डिंग्स खड़े कर दिए जाते हैं। इस मामले में शीघ्र ही अवैध होर्डिंग्स चिन्हांकित कर लगाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट