बलौदा बाजार

दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी के चलते नाराज शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन
20-Feb-2023 6:18 PM
दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी के चलते नाराज शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 फरवरी। बलौदाबाजार भाटापारा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव के अजीबो गरीब आदेश के चलते भाटापारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 2 शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई। जिससे नाराज शिक्षकों ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबन्दी कर नारेबाजी की गई।

सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर तो पहुंचे लेकिन समस्या का बिना हल निकाले वहां से निकल गए। अब समस्या यथावत बनी हुई है। जिसके विरोध स्वरूप विकासखण्ड में संचालित लगभग विकाशखण्ड शिक्षा कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केके यदु को पूर्ण कार्यभार देने व एबीईओ रामजी पॉल से समस्त प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार लेने की मांग कर रहे है।

वहीं रामजी पाल पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दुव्र्यवहार करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के गलत निर्णय से अधिकारियों की आपसी खींचतान और शिक्षकों की मनमानी का खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है। इसका सीधा असर बच्चों की परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है। वहीं इस मामले में भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने अधिकारियों की नियुक्ति में कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही।


अन्य पोस्ट