बलौदा बाजार

दुकान में रखे सामान सहित 1.50 लाख की चोरी
21-Feb-2023 3:23 PM
दुकान में रखे सामान सहित 1.50 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 21 फरवरी।
जिले में अलग-अलग चोरी की तीन घटना में घटना में अज्ञात चोरों ने 1.50 लाख के सामानों बाइक एवं बकरा-बकरी को पार कर दिया, जिसमें से 2 मामलों में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में एवं एक मामले में की गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जगदीप सिंह चावला निवासी अंबेडकर चौक बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका दीप मुंडा एंड बेवरेज की दुकान ग्राम सकरी थाना बलौदा बाजार में स्थित है 26 जनवरी की सुबह करीब 6.30 बजे दुकान में ताला लगा कर पंजाब चला गया था, 5 फरवरी को वापस आया। 7 फरवरी को ग्राम सकरी के एक ग्रामीण ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है, तब वहां जाकर देखने पर ताला गायब था और आधा शटर खुला हुआ था। अंदर जाकर देखने पर मोटर पंप यूवी ओ जनरल केबल 530 मीटर एयर कलटन, सीसीटीवी कैमरा सेट, दीवार पंखा, सीलिंग फैन का रपा गैती, संबल, कुदाल, हॉट, गन, मशीन पैकिंग मशीन, बेच कोडिंग मशीन, गीजर, एसी स्टेबलाइजर, नल फिटिंग के पीतल सामान, एसएस पाइप लाइन फिटिंग सामान, कुल कीमत 1.50 लाख गायब था। जिससे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।

रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान बाइक चोरी
ग्राम शुक्लाभाटा निवासी चोलाराम निर्मलकर ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह 17 फरवरी को शाम 7 बजे अपने साथी के साथ सोनपुरी अखंड रुद्राभिषेक कार्यक्रम में बाइक से गया था। बाइक सोनपुरी भाटा यज्ञ स्थल के पास खड़ी कर कार्यक्रम में चला गया। करीब 8.30 बजे वापस आया तो बाइक वहां नहीं था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया है। मामले में धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घर के सामने से बकरा-बकरी की चोरी
थाना गिधपुरी में सुखीत यादव कूची ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 16 फरवरी की शाम घर के सामने बांधकर रात 9 बजे खाना खाकर सो गया था। रात्रि 12 बजे बकरी के छोटे बच्चों के आवाज आने पर उठकर देखा तो घर के दरवाजा में बाहर से संकल लगा था, जिससे किसी तरह खोलकर बाहर गया तभी एक चार पहिया वाहन जा रहा था। बकरी रखने की जगह को देखा तो दो बकरा एवं 3 बकरी कुल कीमत 25 हजार गायब था, जिन्हें अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट