बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 फरवरी। गोड खपरी, लिमाही, खैरघटा एवं मगरचबा में कांग्रेसजनों द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा कर ग्रामीणों को भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया ।
ब्लॉक कांग्रेस बलौदा बाजार ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी के नेतृत्व में पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष तुलसी राम वर्मा सहित कांग्रेसजनों की विशेष उपस्थिति में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के कर्जा माफ, 1 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना, सहित अन्य किसान, ग्राम विकास कार्यों की चर्चा कर सरकार के चार साल की उपलब्धियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर गंभीर सिंह ठाकुर, तिलक कन्नौजे, सुंदर लाल साहू, लखेश साहू, गणेश शंकर साहू, सुखदेव साहू, बिशंभर धृतलहरे, देवक राम जांगड़े, आनंद राम पैकरा, जगमोहन धृतलहरे, सूर्यकांत वर्मा, करण सेन, कमलेश्वर यदु,, संजय पूर्णिमा धुव सरपंच लिमाही, भूपेन्द्र ध्रुव, विजय ध्रुव, मोजीराम ध्रुव, जय नायक, हितेश नवरंगे योगेश ध्रुव द्वारिका धुव, बुधुराम निषाद, रामस्नेही धुव , रामनरेश धुव, सुरेश धुव, रविशंकर ध्रुव, थानेश्वर धुव, इंदिरा बंजारे, आशा कोशरिया, हेमा मांडले, कविता मांडले, कुमारी बंजारे, दूजेराम ध्रुव, दयाराम ध्रुव, गणेशु ध्रुव, हरक साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।