‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 22 सितंबर। शहीद विवेक शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसीवां में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद़घाटन संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में, प्राचार्य बीएल कुर्रे की अध्यक्षता में किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा, कृषि उपज मंडी समिति भटगांव अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, अजा विभाग के प्रदेश समन्वयक मुंद्रिका राय, गोपाल पांडेय, रामलाल केसरवानी,इस्माइल खान, सरसीवां सरपंच नीतीश बंजारे, नायब तहसीलदार रुपाली मेश्राम, भटगांव सीएमओ मधुलिका चंदेल, सहायक विखं शिक्षाधिकारी डीपी सोनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री राय द्वारा नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय ने कहा कि स्वामी आत्मानंद पहले ब्लॉक स्तर पर खोला गया मगर मुख्यमंत्री की सोच रही कि ग्रामीण अंचल के लोगों को भी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययन करने की सुविधा मिले इसी के चलते सरसीवां में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल की सौगात मिली। जो क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है। अब बिलाईगढ़ विकासखंड में ही 3 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुल जाने से क्षेत्र के गरीब मजदूर किसान वर्ग के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई की सुविधा मिल पाएगी।
विधायक राय ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में नए जिले की गठन होने पर क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए नए जिले के गठन होने से सरसीवां क्षेत्रवासियों को होने वाले फायदे गिनाए तथा उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां गिनार्इं। रंगमंच एवं स्कूल परिसर कंक्रीट करण के लिए 5 लाख देने की घोषणा की।
शाला विकास समिति अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया तथा उन्होंने विधायक को मांग पत्र सौंपा। उनकी मांग पर विधायक श्री राय ने स्कूल परिसर में फर्शीकरण के लिए 3 लाख एवं रंगमंच की छत के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत छात्र द्वय संदीप साहू एवं लक्ष्मण साहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए।
दो पाली में लगेंगी कक्षाएं
सेजेस प्राचार्य बीएल कुर्रे ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष से दसवीं और बारहवीं को छोडक़र शेष कक्षाओं के लिए नियमित रूप से पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं प्रथम पाली में 7: 30 से 11:30 बजे तक एवं हिंदी माध्यम की कक्षाएं दूसरी पाली में 12 से 5 तक लगेंगी। आत्मानंद विद्यालय में 550 सीट के मुकाबले 395 छात्रों ने प्रवेश लिया है।अभी भी 155 सीट रिक्त है। विद्यालय में भवन की कमी की ओर विधायक का ध्यान आकर्षण कराते हुए स्कूल परिसर में स्थित अन्य शासकीय भवन उपलब्ध कराने की मांग रखी।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर बीआरसीसी नेतराम रात्रे कन्या शाला प्राचार्य वीके जायसवाल, ,सोहन जसवानी, जनपद पंचायत सदस्य ललित साहू , सोहन जसवानी , विनोद रात्रे ,नेतराज कुर्रे, डॉक्टर दिलीप अनन्त, जयप्रकाश शुक्ला, डेविड वर्मा, व्याख्याता पूनमसिंह साहू, आरके मनहर, आरके नायक, यूके जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक- शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कमलेश साहू ने एवं आभार व्यक्त आरके मनहर ने की।