‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 मार्च। केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट विधायक घोषित किया है। बजट सत्र के बाद पहली बार केशकाल पहुंचे संतराम नेताम का पंचवटी में जोशीला स्वागत हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद था।
विधायक संतराम नेताम पत्नी के साथ केशकाल घाटी में स्थित माता तेलीन सती माई का दर्शन कर स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात विधायक समेत कार्यकर्ताओं ने विशाल बाइक रैली, मांदरी नृत्य , आतिशबाजी कर बस स्टैंड पहुंच सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अंजुमन कमेटी केशकाल एवं जनप्रतिनिधियों ने फूलमाला पहना कर विधायक संतराम नेताम का सम्मान किया।
इस दौरान जि.पं देवचंद मातलाम, ज.पं अध्यक्ष महेंद्र, न.पं अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने मंच के माध्यम से बारी-बारी से सभा को संबोधित करते हुए उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर विधायक संतराम नेताम को बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के प्रति विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधायक संतराम नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों में सत्तापक्ष की ओर से मुझे उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुना गया है, इसके लिए मैं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं संसदीय कार्यमंत्री रविंद चौबे को धन्यवाद देता हूँ। जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए इस महत्वपूर्ण सम्मान के लायक समझा है और इस सम्मान का श्रेय मेरे क्षेत्र की जनता को जाता है, जिन्होंने मुझे लगातार दूसरी बार अपना बहुमूल्य मत देकर विधायक के रूप में चुना है। केशकाल विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे लिए ईश्वर के समान है इसलिए मैं समूचे क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
इस दौरान केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनश्री व थाना प्रभारी राजेंद्र मण्डावी समेत पुलिस की टीम सुरक्षा की दृष्टि से एनएच के प्रमुख चौक चौराहों व रैली के साथ तैनात रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छ.ग योजना आयोग के सदस्य धन्नूरम मरकाम, पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, ज.पं अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, हीरालाल मरकाम, नरेंद्र जैन, विजय लांगड़े, कपिलकांत नाग, श्रीपाल कटारिया, विशाल शर्मा, तरुण भौमिक, पंकज नाग, अनिल उसेंडी, यासीन मेमन, अरुण अग्निहोत्री, साजिद आडवाणी, समेत कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।