कोंडागांव, 6 जनवरी। विकास खंड कोंडागांव अंतर्गत सुदूर अंचल ग्राम दाढिय़ा में कर्मचारी संघ युवा ग्रुप के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव पर विविध आयोजन किए गए साथ ही नव वर्ष के स्वागत हेतु ग्रामीण और बच्चों के द्वारा विभिन्न खेलकूद और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम, विशिष्ट अतिथि उमरगाँव (अ) के सरपंच अनिरुद्ध नेताम, पूर्व जनपद सदस्य मिलचंद ठाकुर,ग्राम पटेल सखाराम मरकाम और ग्राम के प्रबुद्धजनों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
महिला पुरूष में रस्सा खींच,दौड़, गिल्ली डंडा,पिठ्ठुल, मटका फोड़ और युवा वर्ग में, खो-खो, बॉलीबाल और क्रिकेट के खेल खेले गए जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि, रानी, पूनम टिलेश्वरी, मधु, मनीष, पूजा, दीपीका, सनिता, नरेंद्र, मोनिका प्रभू, मोहित, रीना, ज्योति,डिगेश्वरी, नेहा ने विभिन्न पारंपरिक और छत्तीसगढिय़ा,बस्तरिया लोकगीतों पर नृत्य करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम ने कहा कि हमें अपने पारंपरिक खेलों और बस्तर की ऐतिहासिक, वैभवशाली, सांस्कृतिक विरासत को ऐसे ही संजोए रखने की जरूरत है, और हर वर्ष ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य और संस्कृति के प्रति लगाव बना रहता है। विशिष्ट अतिथि सरपंच अनिरुद्ध नेताम ने ग्राम के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मूलभूत सुविधा में पानी, स्वच्छता आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वप्रथम प्राथमिकता के साथ ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को उचित इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा अध्यक्ष शैलेश मरकाम, ग्राम पंचायत मसोरा के सरपंच दिनेश मरकाम, सचिव मोहन नेताम, गांयता लखमू नेताम,घसिया नेताम, सरिता मरकाम,पंच सुपती नेताम, ग्रामीण सदाराम मरकाम, रविशंकर शार्दुल,रामसिंह मरकाम,धामी मरकाम,बिरसिंह नेताम,आरएचओ लछनदई मरकाम,चौकदई शार्दुल, ललेश्वरी ठाकुर, अंजनी मरकाम, मालमती नेताम, आसनतीन मरकाम, युवा शिक्षक जयलाल मरकाम, शिवराज नेताम,रामू राम मरकाम, दिनेश नेताम,दिनेश शार्दुल, राजेंद्र ठाकुर, इंजिनियर विनोद नेताम,राम कुमार नेताम,टिवेंन्द्र ठाकुर, ललित नेताम, युवा ग्रुप के अध्यक्ष पार्थिव ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश मरकाम, भोजन व्यवस्था में सनिता नेताम, वंदना मरकाम, ममता मरकाम,घसिया मरकाम, सोमनाथ मरकाम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शार्दुल और ललित नेताम के द्वारा किया गया।