‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जनवरी। जिले में 74वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ परेड का निरीक्षण किया। वहीं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवानों सहित नेशनल केडेट कोर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों ने देश सेवा की जज्बे के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया।
इस अवसर पर संतराम नेताम ने कहा कि कोण्डागांव की पवित्र धरती और जिले के शिल्प कौशल को नमन करता हँू, जिसने छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में कोण्डागांव को नई पहचान दिलायी है। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित देशभक्तों एवं अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं एवं महापुरुषों के अथक परिश्रम से भारत के संविधान का निर्माण हुआ। आज आवश्यकता है कि हमारे इन महापुरुषों और पुरखों के सपने को साकार करने की दिशा में एक नये युग के सूत्रपात करने के लिए हम सभी संपन्न-शिक्षित और स्वर्णिम भारत के सृजन करने हेतु सक्रिय योगदान निभायें।
कलेक्टर दीपक सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया, वहीं शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान तीन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और जिला एवं सत्र न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, डीएफओ केशकाल एन गुरूनाथन सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल महात्मा गांधी वार्ड के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य को प्रथम, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य को द्वितीय तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं की आकर्षक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं परेड प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम एवं आईटीबीपी 29 वीं बटालियन को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया और जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम तथा नेशनल कैडेट कोर जूनियर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन और पुलिस विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी।
इन झांकियों में स्कूल शिक्षा विभाग को प्रथम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को द्वितीय तथा आदिवासी विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इसके साथ ही एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान में योगदान निभाने वाले नवोदय कोण्डानार चैंप्स स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम संचालन हेतु व्याख्याता श्री शिवलाल शर्मा एवं शिक्षिका मधु तिवारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।