‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 जनवरी। जिला छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समा द्वारा समाज के बुजुर्गों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह शुक्रवार को सामाजिक भवन लुचकी पारा के सभागार में हुआ।
आयोजन में वरिष्ठ विप्रजनों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं मुख्य अतिथि डॉ.हरिनारायण दुबे पूर्व प्राचार्य कल्याण महाविद्यालय भिलाई, संरक्षक रामबिशाल शर्मा तथा अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा, प्रदीप कुमर पांडे सचिव, सुमन पांडे अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ द्वारा शाल एवं श्रीफल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। राजेंद्र प्रसाद दुबे, रामानंद दुबे, राम बिशाल शर्मा, अधिवक्ता संरक्षक शिव कुमार शर्मा, डॉ. रामकुमार उपाध्याय, भगवती प्रसाद पांडे सहित समाज के शिक्षकों का सम्मान 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर निर्धारित था, परन्तु कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर किया गया था।
अध्यक्षीय भाषण में कमलनारायण शर्मा ने विगत वर्ष 2020 में समाज द्वारा समाज के हित में किये कार्यों के बारे में बताया। साथ ही समाज द्वारा लिए गए संकल्पों को भी दोहराया जिसमें यज्ञोपवीत संस्कार, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं का विवाह, होनहार छात्रों को आर्थिक मदद, भवन में पुस्तकालय की स्थापना कार्य सम्मिलित है। इन कार्यों के लिए उन्होंने समाज के सभी लोगों से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर कमलेश तिवारी, अमितेश तिवारी, मीना पांडे, मंजू पांडे आदि मौजूद थे। आयोजन में भारी संख्या में समाज की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा थाली सजाओ में प्रथम मंजू पांडेय सतरूपा और मनीषा ने स्थान बनाया तथा नारियल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम नारायनी पांडे, द्वितीय अंकिता, तृतीय असमी दुबे रही। प्रतिभागी अविरल तिवारी, रंजना शर्मा, संगीता मधु दुबे, केके चौबे रहे।
इनका हुआ सम्मान
सम्मानित शिक्षकों में नीलमणि शुक्ल, नरेंद्र तिवारी, दुष्यंत कुमार शर्मा, संतोष तिवारी, अंशुमान मिश्रा, रमेश शर्मा, अशोक दुबे, राजेंद्र प्रसाद दुबे शामिल हैं। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के साथ रेखा तिवारी, मीना पांडेय, शैलकिरन शुक्ला, शांता शर्मा, अपर्णा चौबे, पुष्पा तिवारी, मनीषा दुबे, रंजना शर्मा, पुष्पा शर्मा, रश्मि दुबे ने समाज की शिक्षिकाएं कुमुदिनी शर्मा, अम्बिका दुबे, शशि दुबे, सरला शर्मा, नमिता दुबे, शकुंतला शर्मा का भी श्रीफल एवं शाल भेटकर प्रमाण पत्र के साथ सम्मान किया गया।