दुर्ग

शराब ले जाते 2 पकड़ाए
03-Jan-2021 9:17 PM
 शराब ले जाते 2 पकड़ाए

दुर्ग, 3 जनवरी। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 288 पौवा देशी मसाला शराब तथा कार नंदनी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घटियाखुर्द थाना नंदनी मेन रोड से कार में रखकर 6 पेटी देशी शराब ले जाया जा रहा है। इस पर टीम ने कार क्रमांक सीजी 04 जेड पी 0607 को रोका। आरोपी सागर देशलहरे उर्फ  बल्लू पिता भगवान दास (21) तथा आर्यन कुमार डेहरे कार में दो थैले में देशी शराब मसाला युक्त भरकर ले जा रहे थे। जब्त की गई शराब की कीमत 25,920 रुपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट