दुर्ग
दुर्ग, 5 अक्टूबर। मिस एंड मिसेज वेटिको क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट जो की केवल वेटनरी डॉक्टर्स के लिए आयोजित की जाती है का सीजन-2 दुर्ग में होगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दुर्ग की मिसेज इंडिया कल्चर इंप्रेस अनिता सरकार जज पैनल का हिस्सा होंगी। यह सौंदर्य प्रतियोगिता 6-7 अक्टूबर को दुर्ग (छत्तीसगढ़) में होने वाली है।
अनिता सरकार ने बताया कि वो इस ब्यूटी पेजेंट में बतौर जज हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड और जज के तौर पर शामिल होने पर इमोशनल फील कर रही है। अनिता ने आगे बताया कि वो इस प्रतियोगिता के कल्चरल राउंड की जूरी होंगी। उन्होंने शो की डायरेक्टर और फाउंडर डॉ. निधि रावत का आभार माना है। बता दें कि इस ब्यूटी पेजेंट का पहला सीजन गत वर्ष लखनऊ में हुआ था। अनिता ने हाल ही में मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन जो कि नागपुर में आयोजित हुई थी जिसमें बतौर जज शिरकत की थी।


