‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च। रायगढ़ जिले में गर्मी शुरू होते ही जंगलों और पहाड़ों में आग लगने का दौर जारी है। पहले जहां शहर से लगे पहाड़ों में आग लगने की खबरे सामने आ चुकी है। वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों के पहाड़ों और जंगलों में आग लगने का दौर शुरू हो चुका है, जो वन विभाग की गर्मी से पहले की तमाम तैयारियों की पोल खोल रहा है। ताजा घटना में खरसिया क्षेत्र के पहाड़ों में पिछले चार-पांच दिलों से आग लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, गर्मी के शुरूआती दिनों में शहर से लगे गजमार पहाड़ी, रामपुर पहाड़ी के अलावा आसपास के आसपास के अन्य पहाड़ो में दवानल की घटना सामने आ चुकी है। वहीं, अब खरसिया वन परिक्षेत्र के पहाड़ों में बीते चार दिनों से पलगड़ा पहाड़, बरगढ़ खोला की पहाड़ कुकरी, चोली छाल ,परेवा पहाड़, गीधा मे आग लगी हुई है। साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर-खरसिया के पलगढा पहाड़, छोटे देवगांव, बोतल्दा के जंगल भी आग की चपेट में आ चुके हैं।
और आलम यह है कि यहां भीषण आग लग चुकी है, जिसे कई किलोमीटर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है।
ग्रामीण बताते हैं कि जंगल और पहाड़ में आगजनी की खबर उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद वे आग बुझाने नहीं आते हैं। कभी कभार कोई वनकर्मी आ भी जाता है तो वह आग बुझाने में नाकाम होकर वापस लौट जाता है। यही वजह है कि बीते तीन-चार दिनों से यहां के पहाड़ में आग लगी हुई है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लगातार पहाड़ में आग लगे होने के चलते कई प्रकार के वनस्पतियां, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी जल जाती हैं। इसके अलावा वन्य जीव की जान जोखिम में और कई छोटे जीव जंतुओं की आग की चपेट में आकर मौत भी हो जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च। रायगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथियों ने किसानों की गेहूं और मूंगफली की फसल को चौपट कर दिया है। दो हाथी रात में 12 किसानों की सब्जी बाड़ी में पहुंच गए। फसल को पैरों से रौंदने लगे। वन विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है।
रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जुनवानी सर्किल में 6 हाथियों का दल विचरण कर रहा है और हर रात किसी न किसी गांव में हाथी पहुंच रहे हैं। मंगलवार की रात हाथी जुनवानी गांव में पहुंच गए। यहां शिव कुमार, छवि कुमार यादव, पंचराम साहू, मनोहर लकड़ा, जलिंधर साहू और जीत राम बारिक की सब्जी बाड़ी में जमकर उत्पात मचाया। जब हाथियों के आने की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना वन अमले को दी। इसके बाद वनकर्मी गांव के ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाने में लग गए, लेकिन देर रात तक हाथी गेहूं, मूंगफली और अन्य सब्जियों की फसल को रौंदते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च। आईसक्रीम खिलाने के बहाने एक नाबालिग बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक बीती रात पावभाजी दुकान में काम करने वाला एक 23 साल का युवक अपने मोहल्ले में ही रहने वाली एक 6 साल की नाबालिग को आईसक्रीम खिलाने के बहाने अपने किराये के मकान में ले गया और फिर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बाद पीडि़ता रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि किसी भी हाल में आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो।
नाबालिग बच्ची के साथ इस तरह की घटना को लेकर परिजनों ने तत्काल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ 4-सीएचएल, 65(2)-बीएनएस अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रायगढ़, , 19 मार्च। जूटमिल थाना पुलिस ने ग्रामीण से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 16 मार्च की है, जब जिला सक्ती के ग्राम सकराली डभरा निवासी मनोज चौहान (39 वर्ष) रायगढ़ के इतवारी बाजार में सब्जी बेचने आए थे। शाम में घर लौटते समय शनि मंदिर रेलवे अंडर ब्रिज के पास रुककर पेशाब करने गए, तभी तीन बदमाशों ने उसे डरा धकमाकर पैसे मांगे और मारपीट कर उनकी जेब से 2,740 रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान बदमाश एक-दूसरे को सुभाष और सुनील नाम से पुकार रहे थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना जूटमिल में धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में एएसआई शशिदेव भोई और जूटमिल पुलिस टीम की सक्रियता से संदेहियों की धर पकड़ के लिए दबिश दी गई, जिसमें संदेही सुनील महंत और सुभाष सांडे को पुलिस ने घर दबोचा गया। आरोपियों ने अपने साथी प्रकाश वैष्णव के साथ मिलकर लूटपाट को अंजाम देना बताया है। आरोपी सुनील देव महंत सेमराडीह थाना डभरा जिला सक्ती एवं सुभाष सांडे रायगढ़ के मेमोरेंडम पर खर्च के बाद शेष रकम 700 रूपये की जप्ती रिमांड बाद जेल जेल भेज दिया गया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च। धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बायसी कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक माह से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था। आखिरकार टीआई कमला पुसाम ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
घटना बीते 5 फरवरी की है, संजय विश्वास ने धरमजयगढ़ थाने में आरोपी नरेन्द्र विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता के अनुसार, आरोपी चोरी-छिपे अपने खेत में लगे बोर का उपयोग कर अपने खेत की सिचाई करता है और इसके खेत मेढ को तोडक़र फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा था। जब संजय ने उसे समझाने की कोशिश की, तो नरेन्द्र झगड़ा करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
5 फरवरी की सुबह जब संजय, लाखपतरा स्थित वरुण भट्टाचार्य की दुकान पर था, तब नरेन्द्र विश्वास मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और धारदार हथियार से गर्दन और चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी भाग निकला। इस घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 43ध्2025 धारा 109(1) ठछै के तहत पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया था। आखिरकार, पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नरेन्द्र विश्वास गांव लौटा, जहां मुखबिर की सूचना पर आज धरमजयगढ़ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल लोहे का दाव (खुखरीनुमा हथियार) और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
कहा- सडक़ नहीं तो परिवहन नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च। सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चंद्रशेखरपुर गांव के ग्रामीणों ने बीच सडक़ में टेंट लगाकर चक्काजाम शुरू कर दिया जिससे सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंद्रशेखरपुर के ग्रामीण एक लंबे अर्से से छाल से एड़ू पुल तक जर्जर सडक़ को बनाये जाने की मांग करते आ रहे हैं। पिछले दिनों 12 मार्च को गांव के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के बावजूद इस ओर किसी तरह कोई पहल नही होता देख उन्होंने आज सुबह से ही मुख्य मार्ग में टेंट लगाकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिसके बाद से सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई और वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चक्काजाम की जानकारी मिलने के बाद छाल तहसीलदार भोज कुमार डहरिया मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गए हैं लेकिन गांव के ग्रामीणों का कहना की कार्य प्रारंभ होने के बाद ही चक्काजाम समाप्त किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च। मोटर सायकल की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक अमरनाथ आजाद ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई योगेश आजाद करीब एक सप्ताह पहले काम करने अपने साथियों के साथ सीएचपी तमनार गया हुआ था। योगेश ने साथियों ने फोन करके बताया था कि होली जलाने के बाद वह शक्ति विहार कॉलोनी के अपने कमरे से निकला है और वापस नहीं आया है।
परिजनों के अलावा योगेश के दोस्त उसकी आसपास पतासाजी कर रहे थे, इसी बीच कल रात 9 बजे व्हाटसअप ग्रुप में एक एक्सीडेंट का फोटो आया था जिसे देखकर परिजनों ने उसकी शिनाख्त योगेश आजाद के रूप में की। इसी बीच उसका एक साथी प्रशांत सिदार घर पहुंचकर बताया कि योगेश का लिबरा आदर्श स्कूल के पास एक्सीडेंट हो गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जब तमनार अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि योगेश की सडक़ हादसे में मौत हो चुकी है और उसके शव को जिंदल फोर्टिस अस्पताल झिंकाबहाल के मरच्युरी में रखा गया है।
परिजनों ने जब मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि कल शाम पौने 8 बजे के आसपास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 जे 7996 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए योगेश आजाद को ठोकर मार दिया जिससे उसके सिर, सीना, नाक के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
3 सौ से अधिक ट्रांसफार्मर व तार राख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च। रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन से लगे विभाग के स्टोर रूम में सोमवार सुबह लगी आग बुझने के बाद अब राज्य सरकार द्वारा इसके जांच के आदेश दिये गए हैं। इसको लेकर राजधानी रायपुर से चार सदस्यीय टीम आज सुबह ही रायगढ़ पहुंच गई है और इनके साथ में बिलासपुर के भी कुछ अधिकारी जांच में मदद करेंगे। मौके पर जले हुए ट्रांसफार्मर व तारों के बंडल पड़े हुए हैं, साथ ही साथ बचे हुए ट्रांसफार्मरों का भी आंकलन किया रहा है।
राजधानी रायपुर से रायगढ़ पहुंचने के बाद जांच टीम ने जिस जगह आग लगी थी, वहां का न केवल निरीक्षण किया, बल्कि आसपास के मैदानी जगह को भी गहराई से देखा कि आखिरकार बाउण्ड्रीवाल के भीतर रखे सामानों में आग लगी तो लगी कैसे।
टीम ने जले हुए ट्रांसफार्मर व तारों को भी देखा और अधजले ट्रांसफार्मरों के बाद कुल नुकसान के लिये भी अलग से जांच करने की बात कही है।
राजधानी रायपुर से चार सदस्यीय टीम आज सुबह ही रायगढ़ पहुंच गई, जिसमें के एस भारती अतिरिक्त मुख्य अभियंता, एके अंबस मुख्य अतिरिक्त बिलासपुर, गोपाल मूर्ति एजीएम वित्त रायपुर, के अलावा रायकवार मंडवा सीएसपीडीसीएल रायगढ़ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
इस संबंध में पीबी संजीव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता छ.ग. विद्युत मंडल रायपुर ने बताया कि रायपुर से चार सदस्यीय जांच टीम यहां पहुंची है। आज से जांच शुरू हो चुकी है और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग बाहर से पत्तों में लगकर अंदर पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि नुकसान के आंकलन की अगर बात करें तो यहां पुराने खराब ट्रांसफार्मर के अलावा तार थे और नया सामान कुछ भी नहीं था। तीन सौ से अधिक खराब ट्रांसफार्मर के अलावा 10 से 12 बंडल केबल जला है। आंकलन के बाद ही कहा जा सकता है कि विभाग को कितने का नुकसान हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि कल आगजनी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के अलावा औद्योगिक संस्थान से आई फायर बिगे्रड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और इस दौरान बाहर से आये नये ट्रांसफार्मर तक आग नहीं पहुंच सका और वह सुरक्षित बच गया।
सुरक्षा के उपाय के संबंध में उन्होंने बताया कि अलग-अलग समय में सुरक्षा के उपाये किये जा रहे हैं। कल हुए आगजनी के मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
महिलाएं शिकायत करने पहुंची एसडीएम कार्यालय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च। धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नकना की महिलाएं राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची।
महिलाओं ने बताया कि राशन दुकान कोई सुचिता एक्का द्वारा संचालित किया जाता है, राशन दुकान संचालिका द्वारा तीन माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। जबकि ग्रामीणों से पॉस मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया है। अंगूठा लगवाने के बाद भी माह जनवरी, फरवरी और मार्च का राशन वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों द्वारा पूछने पर बताते हैं कि राशन नहीं आया है राशन आने के बाद राशन वितरण किया जाएगा।
खाद्य अधिकारी से राशन क्यों ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है, इसकी जानकारी लेने खाद्य अधिकारी के कार्यालय जाने पर पता चला कि दो-दो खाद्य अधिकारी होने के बाद भी एक भी खाद्य अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, पता करने पर बताये कि अभी मैडम आते होंगे। महिलाओं की शिकायत लेने वाला कोई नहीं था।
टीएल बैठक होने के कारण एसडीएम बैठक में गये हुए हैं और खाद्य अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि जब तक हम लोगा को राशन नहीं मिलेगा, तब तक हम यहां से नहीं जायेेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च। रायगढ़ जिले में सोमवार की शाम एनएच 49 में कार और टै्रक्टर के बीच आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक जीएसटी विभाग रायगढ़ के डाटा एंट्री ऑपरेटर की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में कार भी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े 7 बजे एनएच 49 में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरा चैक के पास कार क्रमांक सीजी 13 एपी 4803 और एक टै्रक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक जीएसटी विभाग रायगढ़ के डाटा एंट्री ऑपरेटर शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जीएसटी विभाग के तीन क्लर्क स्टाफ रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, राजकुमार पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें खरसिया अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम रायगढ़ से चार जीएसटी कर्मचारी कार में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में खरसिया जा रहे थे जब वे एनएच 49 में मुरा चैक के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे टै्रक्टर चालक से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई और यह घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घर में खड़ी कार क्षतिग्रस्त, एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। रविवार की शाम चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब नशे में धुत्त एक कार चालक ने एक घर के गेट को तोड़ते हुए अपनी वाहन को घर में घुसा दिया। वहीं घर में खड़ी एक अन्य चारपहिया वाहन को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि मौके पर कोई मौजूद नहीं रहने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टकर्ता अनुराग तिर्की (38) बैंक कॉलोनी में रहता है। रविवार को वह परिवार सहित अपने घर में था। इसके घर के अंदर पार्किंग में इसकी फोर्ड एक्सपायर कार क्रमांक सीजी 13 एएच 3168 खड़ी थी।
शाम करीब 4 बजे अचानक घर के भीतर धड़ाम की आवाज सुन कर घर के लोग बाहर निकले। तब देखा कि एक मारुति सुजुकी एक्सएल 6 कार क्रमांक सीजी 13 एक्यू 6279 का चालक इनके घर के बाउंड्रीवाल और मेन गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गया था। वहीं घर के अंदर पार्किंग में खड़ी इसकी कार को बुरी तरह टक्कर मार दिया था। इसके बाद अनुराग व उसके घर वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास बैरागी बताया, जो कि शराब के नशे में धुत्त था।
अनुराग ने बताया कि कुछ देर पहले उसके घर के लोग वहीं बरामदे में ही थे, जिस वक्त यह घटना घटित हुई , उस वक्त सब घर के अंदर चले गए थे। जिससे एक अनहोनी घटना घटित होने से टल गई, लेकिन पीडि़त परिवार को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। जूटमिल थाना पुलिस ने एक गंभीर मारपीट मामले में आरोपी पर हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
घटना 14 मार्च की सुबह की है, जब मि_ूमुडा दुर्गा चौक पर मुकेश खडिय़ा नामक युवक पर दिनेश साहू ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
रिपोर्टकर्ता अश्वनी बरेठ के मुताबिक, उसका मौसेरा भाई मुकेश 13 मार्च की रात होली मनाने के बाद चैक पर सो रहा था, तभी सुबह राजीव गांधीनगर निवासी दिनेश साहू वहां पहुंचा और मुकेश से झगड़ा कर मारपीट करने लगा। शोर सुनकर लोग पहुंचे, तो आरोपी के हाथ में फरसानुमा धारदार हथियार था और वह हमला करने को उतारू था, लेकिन मौके से फरार हो गया।
पीडि़त मुकेश को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे केजीएच अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दिनेश साहू के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आज पुलिस ने दिनेश साहू को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिनेश साहू ने बताया कि 13 मार्च की रात कुछ युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की थी, इस बात की रंजिश पर उसने मुकेश से मारपीट की। जूटमिल पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 जोडक़र न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, जहां उसे जेल वारंट जारी होने के बाद जेल दाखिल करा दिया गया।
रायगढ़, 17 मार्च। धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जमरगा के रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार के 3 महिलाओं को जहां महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है वहीं परिवार के मुखिया सोनूराम बिरहोर को पीएम आवास के माध्यम से पक्का आवास मिला है। साथ ही घर के पूरे सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनने से इलाज की चिंता भी दूर हो चुकी है। इस तरह उनका पूरा परिवार शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
सोनूराम बिरहोर के परिवार में उनकी पत्नी कुंवारी बाई सहित दो बहू भजमति एवं रत्नी बाई को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। परिवार की 3 महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये मिलने से घर में कुल 3 हजार रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ ही घर चलाने में सहयोग कर रही है। वहीं परिवार के मुखिया सोनूराम बिरहोर को पीएम जनमन योजना के तहत पक्का मकान बन जाने से परिवार को कई परेशानियों से एक साथ छुटकारा मिल गया है। अब उसे बारिश में छत से पानी टपकने या गीले दीवारों की चिंता दूर हुई। साथ ही सांप बिच्छुओं का भी डर नहीं रहा।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ मिलने से जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोडने और उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पीएम जनमन का लाभ सुदूर अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य वाले इलाकों तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का स्वयं के पक्के मकान निर्माण का सपना साकार हो रहा है और उनके परिवारों के जीवन की दशा एवं दिशा बदल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन से लगे विद्युत विभाग के स्टोर से अचानक लगी आग के कारण बगल में स्थित गजानंदपुरम कॉलोनी के अलावा अन्य दो कॉलोनियों में रहने वाले रहवासियों को दूसरी जगह भेजा गया।
चूंकि, स्टोर रूम से लगी दीवार के कारण कॉलोनी के एक मकान में आग लगने के साथ-साथ वहां से उठते धुएं के कारण कालोनी के घरों में धुआं ही धुआं भरने से लोगों का दम घुटने का खतरा था, जिसके कारण कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी तथा नगर निगम की टीम के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के डाक्टरों की मौजदूगी में एंबुलेंस व बसों की व्यवस्था करके मकानों को खाली कराते हुए दूसरी जगह शिफ्ट किया।
आगजनी की बड़ी घटना को देखते हुए रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कलेक्टर के निर्देश पर माइक पर गजानंदपूरम कॉलोनी के साथ-साथ पास में लगी अन्य दो कालोनी के रहवासियों को तत्काल मकानों को खाली करने की अपील की। चूंकि लगातार फैलती आग और उससे उठते धुंए के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे के खतरे और दम घुटने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। साथ ही साथ बढ़ती आग के चलते कालोनी से लगी दीवार के कारण कुछ मकानों में भी आग लगने की आशंका बढ़ गई थी, इतना ही नहीं आग की लपटों से एक मकान को भी अपनी चपेट में लेने के कारण मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की मदद से उसे बुझाकर वहां रहने वालों की जान बचाई गई।
कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन से लगे स्टोर रूम में आगजनी के मामले में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल का कहना है कि आज सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि कोतरा रोड सब स्टेशन में आग लगी है। जिसके बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची। सब स्टेशन में भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर और केबल वायर रखे हुए थे, जिसमें आग लगी और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। इस आगजनी में किसी प्रकार भी जनहानि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग इससे सुरक्षित रहें। इस आग पर काबू पाने पड़ोसी जिलों से भी मदद ली जा रही है।
सब स्टेशन की दीवार से लगे हुए गजानंदपूरम कॉलोनी के कुछ हिस्से को खाली करवाया गया है, सभी घरों से गैस सिलेंडर हटवा लिये गए हैं लोगों को लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। कॉलोनी के बाहर दो एंबुलेंस खड़ी करा दी गई, किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो अपना चेकअप करा सकते हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,17 मार्च। आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने कल अग्रसेन भवन में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों की अहम बैठक संपन्न हुई। वहीं आगामी बुधवार हिन्दू धर्म से जुड़े सभी समाज एवं संगठनों की अहम बैठक होगी ।
बैठक में रामनवमी आयोजन समिति से जुड़े सदस्य प्रदीप गर्ग,गुरुपाल भल्ला,उमेश अग्रवाल जयंत ठेठवार सुरेश गोयल,आशीष ताम्रकार,दीपक पांडे,राजेश भारद्वाज, हरमीत घई,राकेश पांडेय,आशीष यादव ,प्रवीण द्विवेदी ने एक स्वर में कहा -भगवान राम हिंदुओं के अराध्य है। भारत का जनमानस उन्हें पूजता है। सनातन धर्म के महानायक भगवान राम के जन्मोत्सव परम्परागत तरीके से धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके पूर्व सुभाष चैक स्थित हनुमान मंदिर में विगत मंगलवार को युवाओं की शंखनाद बैठक भी संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सदस्यों के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि आयोजन समिति पूरे उत्साह के साथ राम नवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाएगी।
शोभा यात्रा से जुड़ी तैयारियों के संबंध में सदस्यों के मध्य राय मशविरा भी हुआ। आगामी बैठक बुधवार को अग्रसेन भवन में अपराह्न 4.30 बजे होगी जिसमें हिन्दू धर्म से जुड़े सभी संगठन एवं समाज प्रमुख शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों के संबंध में भाग लेकर चर्चा करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। कल दोपहर शहर के गोवर्धनपुर के पास स्थित पंचधारी डेम में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
रविवार होने की वजह से पचधारी स्थल में लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान दो पक्षों में बीच किसी बात को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक आ पहुंचा फिर क्या एक पक्ष के दूसरे पक्ष के युवक आकाश यादव के सिर पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
अमलीभौना का रहने वाला युवक आकाश यादव अपने साथियों के साथ पचधारी गया था, जहां दो दर्जन से भी अधिक युवकों ने उसके साथ मारपीट की। घायल युवक आकाश यादव ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने पचधारी गया था जहां उसके दोस्त नहा रहे थे और वह गाड़ी में बैठा था इसी बीच कुछ लोग उसके पास पहुंचे और मेरे भाई के साथ मारपीट करने की बात को लेकर विवाद करने लगे।
पीडि़त युवक ने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान वह मौके से जान बचाकर भागने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे दौड़ाकर फिर से पकड़ लिया और फिर से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
यूं तो गर्मी शुरू होते ही गोवर्धनपुर के पास स्थित पंचधारी डेम में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। हर साल यहां हजारों की संख्या में भीड़ के दौरान रोजाना यहां चोरी की घटना, वाद विवाद, छेड़छाड़ के अलावा मारपीट की घटनाएं होते रहती है। यहां तक की पचधारी डैम में हर साल पानी में डूबकर लोगों की मौत को देखते हुए इस स्थल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए डेम के दोनों छोर में यहां नहाने पर प्रतिबंध को बोर्ड भी लगा दिया गया है। इसके बावजूद शहरवासी इस आदेश की अवहेलना करते हुए रोजाना यहां पहुंचते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। जूटमिल थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक कोतरारोड के सर्विस मैनेजर से मारपीट और लूटपाट के दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 11 मार्च की रात बैंक बंद करने के बाद एसबीआई के सर्विस मैनेजर सुमन टोप्पो अपने घर सावित्री नगर कॉलोनी, जूटमिल लौट रहे थे, तभी दुर्गा चौक से मेहर गली होते हुए नाले के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनके पास मौजूद पर्स, 800 रुपये नकद, दो एटीएम और दो क्रेडिट कार्ड, कार की आरसी, आधार व पैन कार्ड, बैंक के मुख्य द्वार व लॉकर की चाबियां और अन्य दस्तावेज लूट लिए। पीडि़त की चीख-पुकार सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस मामले में 12 मार्च को रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की और रितेश सूर्यवंशी गांधीनगर और नवरत्न रात्रे सराईभद्दर को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि लूट के पैसे आपस में बांटे, 300 खर्च कर दिए। पुलिस ने शेष 500, बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, पेन कार्ड और बैग बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4),309(6) बीएनएस के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, जिससे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। लैलूंगा पुलिस ने कुछ ही घंटों में मर्डर मिस्ट्री सुलझाई। अश्लील हरकत के कारण पति-पत्नी ने मौत के घाट उतारा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय फागुलाल राठिया के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
घटनास्थल पर मृतक की साइकिल और कुछ दूरी पर टूटी हुई कांच की चूडिय़ां बरामद हुईं, जिससे जांच की दिशा तय हुई। गांव के कार्तिक राम राठिया ने पुलिस को बताया कि बीती रात सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें फागुलाल भी शामिल था।
बैठक के बाद वह गांव के रोहित कोरवा के साथ देखा गया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहित कोरवा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी पत्नी पंचमी कोरवा के साथ मिलकर फागुलाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी रोहित कोरवा और उसकी पत्नी पंचमी कोरवा ने बताया कि घटना की रात फागुलाल उनके घर आया था। खाना खाने के बाद उसने नशे की हालत में अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं और झगड़ा करने लगा। इस पर रोहित और पंचमी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो दोनों ने मिलकर उसे खींचते हुए भेड़ीमुड़ा मार्ग की ओर ले गए।
वहां पर दोनों ने मिलकर फागुलाल की हाथ-मुक्कों से पिटाई की और फिर एक बड़े पत्थर से उसके सिर, चेहरे और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून से सने कपड़े और अन्य अहम सबूत जब्त किए गए। दोनों के खिलाफ धारा 103(1),3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
रायगढ़ जिपं के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। रायगढ़ जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन व शपथ ग्रहण समारोह वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में संपन्न हुआ। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने इतने व्यापक स्तर पर जो विश्वास आप सब पर जताया है उस पर एक टीम की तरह कार्य करते हुए खरा उतरने के लिए काम करना है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ जिले में सकारात्मक बदलाव और विकास कार्यों को नई रफ्तार देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित के कार्यों को गति प्रदान की है। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए खातों में अंतरित किए गए हैं। बीते दिनों किसानों को इस वर्ष के धान खरीदी के अंतर की राशि के 12 हजार करोड़ रूपये एकमुश्त दिए गए। इतनी बड़ी रकम किसानों को एक साथ पहली दफा दी गई है। जिसका असर रहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। दोपहिया और ट्रैक्टर के बिकवाली में तेजी बनी रही। 70 लाख माताओं बहनों को प्रतिमाह 1 हजार की राशि महतारी वंदन योजना के माध्यम से दे रहे हैं। आवास निर्माण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए सरकार गठन के पश्चात पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान किया गया। पिछले सवा साल में आवास निर्माण के काम काफी तेजी से हो रहे हैं। राशि जारी होने के साथ आवासों के निर्माण में प्रगति आई है। कई हितग्राहियों के आवास अब बनकर तैयार भी हो चुके हैं। राम लला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को अयोध्याधाम और बनारस के दर्शन करवा रहे हैं। हाल ही में संपन्न कुंभ में प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में 4 एकड़ में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया था। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के कुंभ यात्रियों को मिला।
रायगढ़ के लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी के नेतृत्व में रायगढ़ जिले में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि यह जिले के नागरिकों का भरोसा है जिसके कारण यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी को मिली है इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए काम करना है।
इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है जिसे पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी के मार्गदर्शन में लगातार सभी मिलकर कार्य करेंगे।
जिला पंचायत रायगढ़ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की नव निर्वाचित टीम अपने रायगढ़ के विकास के अपने दायित्व को पूरा करने हर संभव प्रयास करेगी।
रायगढ़ में विकास की लिख रहे नयी इबारत-वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि रायगढ़ में विकास कार्यों को नई पहचान देने के लिए कार्य कर रहे हैं। यहां 35 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण शुरू हो चुका है। इतवारी बाजार के साथ ऑक्सीजोन और पटेल पाली में आदर्श मंडी के निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। शहर की सडक़ों का कायाकल्प किया जा रहा है। रायगढ़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण केलो परियोजना के नहरों का काम जल्द पूरा करने के लिए बजट से 100 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही 291 करोड़ रुपए की अतिरिक्त प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। सपनई डैम का काम आगे बढ़ रहा है। घरघोड़ा से रायगढ़ तक सडक़ निर्माण प्राथमिकता से पूरा करवाया गया। कसडोल से रायगढ़ को आने वाली सडक़ का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। रायगढ़ में फिजियोथेरेपी कॉलेज, पुसौर में नर्सिंग कॉलेज व पंजीयन कॉलेज खुलेगा। रायगढ़ में कला एवं संगीत महाविद्यालय और हार्टिकल्चर कॉलेज खुलेगा। प्रयास विद्यालय का संचालन रायगढ़ में हो रहा है।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रथम सम्मेलन समारोह
नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित प्रथम सम्मिलन समारोह में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शीखा रविन्द्र गबेल व उपाध्यक्ष दीपक सिदार सहित सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती मुस्कान चैहान, श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, ब्रजेश गुप्ता, श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक, बलदेव कुर्रे, श्रीमती सतबाई छोटे लाल पटैल, मुरलीधर राठिया, रमेश बेहरा, बंशीधर चैधरी, श्रीमती शांता भगत, श्रीमती रजनी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा लाला सिंह बैगा, श्रीमती चन्द्रशेनी दुष्यंत राठिया, पुनेश्वर प्रसाद राठिया ने पंचायती राज अधिनियमों के तहत पदीय दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। घरघोड़ा जनपद पंचायत परिसर में सादगीपूर्ण वातावरण में त्रिस्तरीय चुनाव में जीते हुए नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। घरघोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के सामने दीपक जलाकर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया विशिष्ट अतिथि धरमजयगढ़ विधायक लालाजीत सिंह राठिया , भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान का जनपद सीईओ विनय चैधरी ने पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया। साथ ही जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने नव निर्वाचित सदस्यों का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी घरघोड़ा विनय चौधरी ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके बाद उपध्यक्ष संजय अग्रवाल और अन्य नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने सबसे पहले नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को जीत की बधाई दी। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक दिन बताया। नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को केंद्र और प्रदेश की जन कल्याणकारी योजना को घर घर तक पहुंचाने की बात कही है, साथ ही धरमजयगढ़ विधायक से लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण सहयोग करने को कहा। जिससे दोनों मिलकर क्षेत्र के विकास के सतत प्रयास करेंगे और विकास को नई ऊंचाई दे सके।
कार्यक्रम में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी जनपद पंचायत क्षेत्र के नव निर्वाचित जनपद सदस्य घरघोड़ा नगर पंचायत के पार्षद गण जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। तालाब किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनेकेला निवासी फागुलाल राठिया की लाश रविवार को भेडि़मुड़ा रोड में तालाब के पास मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फागुलाल राठिया के सिर में चोट के निशान हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने मिलकर फागुलाल राठिया की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि इस मामले में लैलूंगा पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाने की भी बात कही जा रही है।
वन विभाग व हाथी मित्र दल ने सम्हाला मोर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल में अंतर्गत आने वाले प्रतापपुर सर्किल के बगड़ा गांव में हाथियों का दल पहुंच जाने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग एवं हाथी मित्र दल के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्हालते हुए हाथियों का गांव से बाहर खदेड़ा, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में हाथी प्रभावित इलाकों में बीते कई साल से हाथियों का उत्पात जारी है। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की संख्या हमेशा से रायगढ़ वन मंडल की अपेक्षा अधिक रहती है। ऐसे में हाथी मित्र दल के सदस्य वन विभाग के साथ्ज्ञ मिलकर लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों के दल पर नजर बनाये हुए आसपास के ग्रामीणों का अलर्ट करते रहती है।
इसी क्रम में बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के प्रतापपुर सर्किल के ग्राम बगड़ा में हाथियों का एक दल मक्के की खेत में अचानक आ पहुंचा है। जिससे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
गांव के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों को दी। जिसके बाद हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों का वापस जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं वन विभाग की टीम फसल नुकसान के आंकलन करने में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। जूटमिल थाना क्षेत्र के तरकेला गांव में होली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंगलवार रात करीब 9 बजे शराब के नशे में धुत बड़े भाई सुशील दास ने मामूली विवाद के बाद अपने छोटे भाई निर्मल दास की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, लेकिन शराब के नशे में बेकाबू हुए सुशील ने पास पड़ा डंडा उठा लिया और निर्मल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण निर्मल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी सुशील दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च। चार दोस्तों को एक साथ बैठकर शराब पीना एक शख्स को उस समय महंगा पड़ गया, जब मजाक मस्ती के बाद आपस में ही मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक युवक को सिर व कमर में गंभीर चोट लग गई। जिसे तीनों शराबी दोस्तों ने मरहम पट्टी के बाद इलाज के बाद घर छोड़ दिया। डेढ़ सप्ताह बाद अचानक युवक का शरीर अकडऩे लगा। उसे इलाज के लिए सोमवार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विरेंद्र यादव (30) गेरवानी के चंद्रहासिनी इस्पात प्लांट में मजदूरी का काम करता था। युवक बिहार के सिवान जिला के जीरादेही गांव का रहने वाला था। जो प्लांट के लेबर कॉलोनी में रहता था। शराब का आदी विरेंद्र अपने तीन दोस्त कुलदीप संतोष व पिंटू के साथ 28 फरवरी को शराब पीया। जिसके बाद विरेंद्र नशे में बैठा था।
दोस्तों के अनुसार वह उठ नहीं रहा था। जिसके बाद तीनों दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मजाक मस्ती में मारपीट हुई, जिससे विरेंद्र को गंभीर चोट लग गई। जिसे इलाज के लिए उसके दोस्तों ने उसे गेरवानी के सामुदायिक हॉस्पिटल में मरहम पट्टी कर घर छोड़ दिया।
डेढ़ सप्ताह बाद युवक का शरीर अकडऩे लगा, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों की दी। बुधवार को उनके परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 13 मार्च। होली के मद्देनजर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सर्व समाज प्रमुखों व शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की और होली को सौहार्दपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में मनाने की अपील की। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने जानकारी दी कि होली (14 मार्च) और जुम्मे की नमाज को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा दोपहर 2 से 3 बजे जुम्मा नमाज अदा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने समाज के लोगों से इन निर्देशों का पालन करने की अपील की।
नगर निगम आयुक्त बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि होली मनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि होली के दौरान तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाने और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीमें डैम, तालाब और संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगी।
किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाए, सोशल मीडिया पर पुलिस की निगाह है तथा अस्पताल और सभी इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट मोड पर रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है। इसके लिए डायल-112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष (94791-93299) हर समय सक्रिय रहेगा।
बैठक में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम प्रवीण तिवारी, सेनानी नगर सेना बी. कुजूर, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, मोहन भारद्वाज, त्रिनाथ त्रिपाठी, डीएसपी प्रभारी उपनिरीक्षक डी.पी. साहू सहित बिजली, स्वास्थ्य, नगर निगम विभाग के अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नागरिकों से अपील शांति और सौहार्द के साथ मनाएं होली
प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि होली का पर्व भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, हुड़दंग या अप्रिय घटना से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी के लिए यह त्योहार सुरक्षित और सुखद रहे।