छत्तीसगढ़ » नारायणपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 14 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रूप में याद करते हुए भाजपा कार्यालय से होकर नगर के मुख्य मार्गों तक मौन रैली निकाली।
इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनूराम कोर्राम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता । नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप मे याद करते हुए मौन रैली निकाली गयी।
इस मौन रैली में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे,नारायण मरकाम,संजय नंदी, संदीप झा,मरण शील, अख्तर अली,संतोष सुराना, प्रताप मंडावी, गोपाल बघेल, सुदीप झा, जैकी कश्यप, पंकज जैन, सचिन जैन, अभिषेक बेनर्जी, प्रेमनाथ उसेंडी,प्रितेश जैन,हृदय वर्मा,निरपेन देवनाथ, अशोक कर्मकार, अनिल पटेल, अनिल साहू, महिला नेत्री रीता मंडल, केसर निषाद, प्रमिला प्रधान, पुष्पलता मांझी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्व आदिवासी दिवस पर हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 9 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप की उपस्थिति में आज जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी समाज के हितग्राहियों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें संगठित होकर संस्कृति परंपरा रहन-सहन, बोली भाषा के साथ संगठित रहकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासियों की उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जल जंगल जमीन को बचाने की आवश्यकता है। आदिवासियों की संस्कृति परंपरा को बचाने के लिए सरकार द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। गांव-गांव में देवगुड़ी, घोटुल मातागुड़ी का संरक्षण किया जा रहा है। जमीन और जंगल को बचाने के लिए आदिवासी समाज को सदैव आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन आदिवासियों की संपत्ति होती है। जमीन और जंगल लगातार समाप्त हो रहा है, उसे संरक्षण करने की आवश्यकता है। हमें वातावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाकर संरक्षित करना है।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार ने सरपंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के अधक्ष्य एवं सदस्यों का मानदेय वृद्धि की गई है। इसी प्रकार सरकार ने 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्ष तक रोजगार कार्यालय में पंजीयन होने पर उन्हे 25 सौ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। गांव-गांव में सिरहा, गुनिया, पुजारी गायता, बाजा मोहरियों का मानदेय में वृद्धि किया गया है।
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, यह आदिवासियों का सबसे बड़ी त्यौहार है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों में देवी-देवताओं की आस्था है, जिसके लिए देवगुड़ी की संरक्षण और संवर्धन भी किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है, जिससे छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
श्री कश्यप ने कहा कि अच्छे अंक लाकर नौकरी प्राप्त करना ही नहीं लोगों को नौकरी देने के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता है। मालिक बनने का सोच रखना चाहिए, तभी हमारी समाज आगे बढ़ेगी और समृद्ध होगी। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा वर्तमान की पढ़ाई में केवल उत्तीर्ण होना ही नहीं कम से कम 90 प्रतिशत अंक लाने की आवश्यकता हैैैै। समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करते हुए भाईचारा के साथ संगठित रहकर परिवार का भरण पोषण करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया।
आदिवासी दिवस कार्यक्रम को कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित किये जा रहे हैं। आदिवासी समाज के वीर सपूतों ने स्वतंत्रता प्राप्त करने से लेकर जल जंगल जंगल जमीन को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दिए हैं, उनके बलिदानों को नमन करता हूं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अंत्यावसायी विभाग के दो हितग्राहियों को ऋण वितरण, मछली पालन विभाग के दो हितग्राहियों को मछली जाल, क्रेडा विभाग के तीन हितग्राहियों को सौर सुजला योजना से लाभान्वित, उद्यान विभाग के हितग्राहियों को सब्जी बीज मिनी किट, वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि तथा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजनांतर्गत हितग्रहियों को राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी समाज के बच्चों को कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओरछा के बच्चों को भी स्कूली बैग देखकर सम्मानित किया गया तथा जनपद पंचायत नारायणपुर के द्वारा हितग्राहियों को व्यक्तिगत, सामुदायिक, वन संसाधन वनाधिकार पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनिता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष पण्डीराम वडडे, जिला पंचायत सदस्य गंगादई शोरी, पार्षदगण ममता राठौर, वागेश्वरी पटेल, अमित भद्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेव, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल, उप संचालक कृषि बीएस बघेल, शिक्षा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी महेंद्र देहारी सहित आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
भूपेश सरकार को अन्नदाताओं के संकट से कोई सरोकार नहीं- केदार
झूमा-झटकी के दौरान आधा दर्जन घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नारायणपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा कार्यालय के सामने किसानों को जबरदस्ती अमानक खाद को लादने सहित किसानों से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल कलेक्टोरेट का घेराव करने निकले। हजारों की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित किसानों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट से 200 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया।
इस दौरान किसान व कार्यकर्ता बैरिकेडिंग हटाने का प्रयास करते नजर आये और इस दौरान जमकर झूमा झटकी हुई और आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं केदार कश्यप व दिनेश कश्यप के नेतृत्व में दर्जन भर कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँच कलेक्टर को ज्ञापन सौंप किसानों के हित में फैसला लेने की बात कही।
घेराव से पूर्व आयोजित सभा में भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पौने पांच साल में विफलता के सारे कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी है, यह प्रदेश के किसानों से लगातार अन्याय कर रही है। हालात इतने खराब हैं कि प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। भूपेश सरकार लगातार वादाखिलाफी विश्वासघात का नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी लगातार सडक़ से सदन तक किसानों के मामले को उठाती रही है। पार्टी ने सतत् तमाम लोकतांत्रिक उपायों का सहारा लेकर किसानों की समस्याओं पर भूपेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करती रही है, लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबी भूपेश सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। कांग्रेस सरकार किसानों की समस्याओं से मुंह फेर रही है। ऐसा लगता ही नहीं कि कांग्रेस सरकार को अन्नदाताओं के संकट से कोई सरोकार नहीं है।
आगे केदार कश्यप ने कहा कि अब भूपेश सरकार किसानो को जबरदस्ती अमानक खाद को खरीदने मजबूर करने का काम कर रही है। प्रदेश मे लूट घुसखोरी और अत्याचार बढ़ गया है। विकास की बात करें तो प्रदेश मे सारे कार्य ठप्प पड़े हुए है। भूपेश सरकार सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है।
पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। किसान के साथ ही आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है। सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी व झूठ के पुलिंदों पर टिकी है। भूपेश सरकार न प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार दे पा रही है न ही वादे की मुताबिक प्रदेश के समस्त बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता। चुनावी वायदे याद दिलाने व ऐसी लबरी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
सभा को जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष किरण उसेंडी ने भी सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसान व जन विरोधी सरकार बताते कहा कि भूपेश सरकार गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आयी है। और आज सत्ता में आने के बाद अपने वादों से मुकर रही है। आने वाले 2023के विधानसभा चुनाव में इस सरकार की बिदाई तय है। सभा का सफल संचालन भाजपा नेता संजय नंदी व आभार भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद कुमेटी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, रतन दुबे, निर्देश दीवान, संतोष बघेल, मंगड़ू नुरेटी, शांतु दुग्गा,विजय तिवारी सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रो से हजारों की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित किसान उपस्थित थे।
अग्निशामक यंत्र से बुझाई लेबर वार्ड में लगी आग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 26 जुलाई। जिले के स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल में 25 जुलाई की अलसुबह 3 बजे लेबर वार्ड में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। घटना के वक्त इस वार्ड में 23 गर्भवती महिलाएं और 08 नवजात शिशु मौजूद थे। इन 23 महिलाओं में से 4 महिलाओं का ऑपरेशन हो चुका है, जिसके कारण वो महिलाएं चलने की स्थिति में नहीं हैं,ऐसे में अगर वार्ड में भगदड़ मच जाती या अफरा-तफरी का माहौल बनता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
स्टाफ नर्स की बहादुरी से
बची कई जान
नाइट ड्यूटी कर रही संविदा स्टाफ नर्स वनीता जैकब की बहादुरी ने 23 गर्भवती महिलाओं और 8 नवजात शिशु की जान बचाई। वनीता जैकब ने बताया कि सुबह 3 बजे के करीब लेबर वार्ड में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और ये आग काफी तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद वार्ड में मौजूद डरी सहमी गर्भवती महिलाएं कमरे के दूसरे कोने में जाकर बैठ गई। फिर मैंने वार्ड में रखे अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाया और शोर होने पर वार्ड बॉय और गार्ड भी वहां आ गए,जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।
लापरवाही छुपाने लीपापोती शुरू
लापरवाही कहीं उजागर ना हो जाए इस डर से जिला अस्पताल प्रबंधन ने सुबह होते जले दीवारों पर लीपापोती का काम शुरू कर दिया। इस दौरान लेबर वार्ड जाने वाले रास्ते पर अस्पताल के कर्मचारी खड़े रहे और सबको उस ओर जाने से मना करते रहे। अगर मीडिया की टीम वहां पहुंचने में 2 घंटे की देरी और कर देती तो इस लापरवाही पर पूरी तरह से लीपापोती हो गई होती और किसी को इस घटना की कानो कान खबर ही नहीं लगती।
सवाल जवाब से बचते रहे सिविल सर्जन
जिला अस्पताल प्रबंधन की ये पहली लापरवाही नहीं है। आये दिन जिला अस्पताल प्रबंधन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है। उक्त मामले की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने न्यूज का नाम सुनते ही फोन काट दिया। उसके बाद उनसे दोबारा संपर्क का प्रयास किया गया,परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।
धरना प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज सहित कार्यकर्ता बरसते पानी में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 18 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा कार्यालय के सामने जिले की स्थानीय समस्याओ,कांग्रेसी विधायक की निष्क्रियता व किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर बरसते पानी में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल एसडीएम कार्यालय का घेराव करने निकले सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित किसानों को पुलिस ने नगर पालिका के करीब ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया। तत्पश्चात राजयपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। वहीं इस दौरान कार्यकर्ता उत्तेजित नजर आये व बेरीकटिंंग हटाने का प्रयास करते नजर आये। वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है, तब से प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित हुआ है। गाँव, गरीब किसान, युवा बेरोजगार के साथ ही आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है सरकार अपने घोषणापत्र के वादों से मुखर गई है।
उन्होंने कहा, सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी व झूठ के पुलिंदों पर टिकी है, ये प्रदेश की भूपेश सरकार न प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार दे पा रही है न ही शत प्रतिशत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और न ही किसानों का हित पूरा कर रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
केदार कश्यप ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक चंदन कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा की विधायक की निष्क्रियता के चलते नारायणपुर जिले का विकास थम सा गया है। जिले में किसी का विकास हुआ है तो सिर्फ और सिर्फ विधायक के करीबियों का हुआ है। वहीं कश्यप ने आगे कहा पंचायत से लेकर हर विभाग में विधायक के संरक्षण में उनके करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए खुले रूप से हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का खेल चल रहा है, जो जिले में किसी से छिपा नहीं है।
दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में लूट घुसखोरी और अत्याचार बढ़ गया है, पौने पांच साल में ही प्रदेश की जनता का इस सरकार से मोह भंग हो गया है।
सभा को जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, विधानसभा संयोजक रतन दुबे, भाजपा नेता गौतम गोलछा ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निक्कमी सरकार निरुपित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आई है।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी ने किया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य में विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने आज नारायणपरु कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है और बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जय वट्टी, बोधन देवांगन, रघु मानिकपुरी, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, जनपद सीईओ घनश्याम जांगड़े सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
हरेली त्यौहार व छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन जिले के ग्राम पंचायत गरांजी में विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के द्वारा शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ में तीज त्यौहार परंपराओं को संवारने एवं सहजने का कार्य शुरुआत किया गया है, उसे सहेज कर रखने की आवश्यकता हम सभी का होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, रहन सहन, वेशभूषा सहित परंपरा और संस्कृति को संवारने का जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से 16 प्रकार के खेल विधाओं का शुभारंभ किया गया है, जिससे लोगों में एक-दूसरे का पहचान बढ़ेगा। यह ओलंपिक सबसे पहले गांव से प्रारंभ होकर जिला स्तर से संभाग फिर राज्य स्तर पर खेल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आप लोग बढ़-चढक़र भाग ले सकते हैं।
श्री कश्यप ने कहा कि ग्रामीणजन सभी खेलों से परिचित होते हैं और जितने की मुझे पूरा विश्वास है। उन्होंने राज्य स्तर पर पहुंचने के लिए जिले के खिलाडिय़ों को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले के अबूझमाड़ अब अबूझ नहीं रहा है, जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ का विकास करने के लिए शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा हैै। अबूझमाड़ के बच्चे मलखंब में देश और दुनिया में नारायणपुर का पहचान बना चुके हैं, इसके लिए मैं उन खिलाडिय़ों को बधाई देता हूं। ऐसी ही छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भी अच्छे प्रदर्शन कर राज्य स्तर में भी नारायणपुर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
श्री चंदन कश्यप ने कहा कि हरेली त्यौहार के शुरुआत से किसानों में अच्छी फसल की पैदावार की कामना करते हुए इस त्यौहार को मनाया जाता है। इस दिन किसानो नें कृषि यंत्र का पूजा अर्चना कर फसल की अच्छी पैदावार के लिए प्रार्थना करते हैं।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जय वट्टी, कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने भी संबोधित किया। हरेली तिहार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा नारियल फेंक प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ महिलाओं के द्वारा रस्साकसी से शुभारंभ किया गया, जिसमें ठेकापारा गरांजी के महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिलाओं को विधायक द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक विधा का 100 मीटर दौड़ का विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत चंदन कश्यप द्वारा एजुकेशन हब गरांजी के मैदान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, कलेक्टर श्री वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार द्वारा पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, सरपंच गरांजी पिलसाय सलाम, रघु मानिकपुरी, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 16 जुलाई। युवा महोत्सव कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र नारायणपुर में स्वामी आत्मानंद विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंदन कश्यप, विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक बीडी चाणक ने की। राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष अमित भद्र अजय देशमुख, विजय सलाम पार्षद जय वटटी प्रदेश सचिव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नारायणपुर के करीब 285 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने कहा कि नारायणपुर के युवा कार्यकर्ता शिक्षा को लेकर वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं को यह भी बताया कि शिक्षा का मतलब केवल नौकरी करना ही नहीं है बल्कि शिक्षक के माध्यम से एक अच्छा व्यवस्था बनाया जा सकता है, अच्छे कृषि ,अच्छे जीवन यापन उपयोग के लिए कर सकते हैं। साथ ही साथ कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृत काल के पंचमुखी भारत को आगामी 25 सालों में नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। भारत के युवाओं में एक विशेष परिवर्तन ला सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जिला से राज्य एवं एवं राज्य में राष्ट्रीय स्तर तक आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है आज पूरा विश्व भारत की और बड़ी उम्मीद से देख रहा है अब आने वाले दो दशक में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में भाषण, कविता लेखन ,पेंटिंग ,मोबाइल फोटोग्राफी एवं सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नारायणपुर के करीब 285 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आचना बघेल, द्वितीय स्थान भूपेंद्र कुमार, तृतीय स्थान पुखराज समरथ, पेंटिंग में प्रथम स्थान खुशी मंडल द्वितीय स्थान जयबती, तृतीय स्थान दीक्षा देवांगन, सामूहिक नृत्य प्रथम स्थान प्रथम स्थान सुखलाल एवं साथी, द्वितीय स्थान गागरू राम एवं साथी, कविता लेखन मे प्रथम स्थान दीपिका यादव, स्थान प्रशांत देहारी, तृतीय स्थान मुकेश, फोटोग्राफी में प्रथम मुकेश कर्मकार ,द्वितीय स्थान हेमचंद उइके, तृतीय स्थान गंगा कुमेटी ने प्राप्त किये।
प्रतियोगिता में विजेताओं का विधायक सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला अस्पताल नारायणपुर रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर एवं पौराणिक विकास संस्थान छत्तीसगढ़ ने अपने स्टाल लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उड़ान क्रीडा के अध्यक्ष अनिल कुमार मंडावी बिसलाल नेताम मीडिया प्रभारी, कमलेश मरकाम परमेश्वर गुलदस्ता प्रभारी उड़ान के संस्थापक भरत लाल मंडावी विशेष सहयोग प्रदान किए, साथ ही नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक वर्षा साहू, लता ध्रुव , गुरु गोविंद सिंह लक्ष्मण दीपक प्रमिला नाग आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 13 जुलाई। अबूझमाड़ के कोडोली गाँव से मरीज को कांवड़ के सहारे 7 किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक लाया। जिसके बाद उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया।
नारायणपुर जिला मुख्यालय से 74 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ इलाके के ग्राम कोडोली में 50 वर्षीय महिला माशे बाई कुछ दिनों से बीमार थी। महिला के शरीर में असहनीय दर्द व हाथ पैर में सूजन था, वहीं हालत बिगडऩे पर परिजनों ने 108 (एंबुलेंस ) से संपर्क किया, जिसके बाद 108 के कर्मचारी एंबुलेंस लेकर गांव की ओर निकल पड़े।
ग्राम कोडोली के 7 किलोमीटर पहले से सडक़ जर्जर है, एंबुलेंस आगे जा नहीं पा रहा था। जिसके बाद 108 के कर्मचारी व परिजन ग्राम कोडोली से महिला को कांवड़ के सहारे 7 किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक लाया। जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा लगभग जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है, वहीं बीएमओ सुखराम दोरपा ने मोबाइल से बताया कि महिला को दोपहर लगभग 12 बजे लाया गया है, वर्तमान में महिला की हालत बेसुध है, इलाज जारी है। स्वास्थ्य में सुधार न आने की स्थिति में रिफर कर दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 13 जुलाई। नारायणपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम के स्कूलों में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी द्वारा दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में खुद का जन्मदिन मनाया गया।
जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा के इन मंदिरों को राजनीति का मंच न बनाए जाने के संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा नारायणपुर कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपा गया।
नारायणपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी को अपना जन्मदिन सरकारी स्कूल में मनाना भारी पड़ गया। जैसे ही आज सुबह स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत हुई वैसे ही नारायणपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी द्वारा कई कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम स्कूलों में पहुंचकर स्कूली छात्रों तथा शिक्षकों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया गया, इसके विरोध में तथा राजनैतिक गतिविधियों का शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतिबंध लगाने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा नारायणपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार हमेशा से ही स्कूलों को शिक्षा केंद्रों के रूप में मान्यता मिलती रही है, जहां छात्रों को न केवल विद्यालयी शिक्षा प्राप्त होती है, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, सामाजिक दायित्वों, और नागरिकता के महत्व को भी सीखाया जाता है लेकिन स्कूलों के इस महत्वपूर्ण आदर्श को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होने का दावा करने वाली कांग्रेसनीत छत्तीसगढ़ सरकार के इस दौर में नारायणपुर जिला मुख्यालय में स्थिति स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम विद्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नारायणपुर जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी द्वारा दर्जनों कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ स्वयं का जन्मदिवस मनाया जाना इनकी कथनी और करनी के फासले को स्पष्ट करता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नारायणपुर द्वारा शिक्षा के मन्दिर को इस तरह राजनीति का मंच बनाये जाने की कड़ी निन्दा की जाती है।
शैक्षणिक संस्थाओं में राजनैतिक गतिविधियों के प्रचार, प्रचार से छात्रों का शिक्षात्मक और नैतिक विकास प्रभावित हो सकता हैं और उनका ध्यान शिक्षा की अपेक्षा राजनीतिक मुद्दों पर जा सकता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नारायणपुर मांग करता है कि शैक्षणिक संस्थाओं में इस तरह की राजनैतिक गतिविधियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाये। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य छात्रों की शिक्षा, स्वास्थ्य, और संघर्षों के समय को सुनिश्चित करना होना चाहिये।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर के नगर मंत्री ईशान्त जैन ने बताया कि विद्यालयीन समय मे सरकारी स्कूल में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने नेता का जन्मदिन मनाने का मामला आज सामने आया है लेकिन कांग्रेस तथा एनएसयूआई द्वारा लगातार जिले की शैक्षणिक संस्थाओं को अपनी राजनीति का मंच बनाया जाता रहा है।
नारायणपुर, 1 जुलाई। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। भटबेड़ा के जंगल में नक्सल कैम्प को ध्वस्त किया एवं मौके से नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान एवं आईईडी में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद किया गया है। पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार 29 जून को जिला नारायणपुर के ग्राम आसनार और भटबेड़ा में नक्सलियों की उपस्थिति एवं कैम्प की सूचना पर थाना धनोरा से डीआरजी, एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ‘‘ई’’ कम्पनी की संयुक्त बल ग्राम भटबेड़ा एवं थाना ओरछा से डीआरजी, छसब. की टीम ग्राम आसनार की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुए थे।थाना धनोरा से रवाना हुई डीआरजी एवं आईटीबीपी की टीम के भटबेड़ा के जंगल में सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों के द्वारा पूर्व से लगाये गये संत्री द्वारा पुलिस बल के आने की सूचना देकर नक्सलियों को अलर्ट कर दिया, जिस पर नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गये।
पुलिस बल द्वारा मौके पर कैम्प को ध्वस्त किया गया एवं मौके से नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान एवं आईईडी में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद किया गया है।
थाना ओरछा से रवानाशुदा डीआरजी, छ.स.बल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम आसनार का सर्चिंग किया गया। इस दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम दासू कोर्राम (40)एवं विजय कोर्राम (24 ) दोनों निवासी आसनार नारायणपुर का होना बताये।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी अन्तर्गत आसनार जनताना सरकार में जनमिलिशिया सदस्य होना बताये एवं पूर्व में 18 अप्रैल 22 को ओरछा और धनोरा के मध्य रायनार में माओवादियों के साथ मिलकर मुख्यमार्ग को रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है।
मामले में पूर्व में थाना ओरछा में अपराध क्रमांक 05/2022 , धारा 147, 148, 149, 341, 431 भादवि, 25 आम्र्स एक्ट, धारा 3(2)(ड) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 10, 13(1), 38(2), 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में उक्त दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 30 जून। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। भटबेड़ा के जंगल में नक्सल कैम्प को ध्वस्त किया एवं मौके से नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान एवं आईईडी में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद किया गया है।
पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार 29 जून को जिला नारायणपुर के ग्राम आसनार और भटबेड़ा में नक्सलियों की उपस्थिति एवं कैम्प की सूचना पर थाना धनोरा से डीआरजी, एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ‘‘ई’’ कम्पनी की संयुक्त बल ग्राम भटबेड़ा एवं थाना ओरछा से डीआरजी, छसब. की टीम ग्राम आसनार की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुए थे।
थाना धनोरा से रवाना हुई डीआरजी एवं आईटीबीपी की टीम के भटबेड़ा के जंगल में सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों के द्वारा पूर्व से लगाये गये संत्री द्वारा पुलिस बल के आने की सूचना देकर नक्सलियों को अलर्ट कर दिया, जिस पर नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। पुलिस बल द्वारा मौके पर कैम्प को ध्वस्त किया गया एवं मौके से नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान एवं आईईडी में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद किया गया है।
थाना ओरछा से रवानाशुदा डीआरजी, छ.स.बल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम आसनार का सर्चिंग किया गया। इस दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम दासू कोर्राम (40)एवं विजय कोर्राम (24 ) दोनों निवासी आसनार नारायणपुर का होना बताये।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी अन्तर्गत आसनार जनताना सरकार में जनमिलिशिया सदस्य होना बताये एवं पूर्व में 18 अप्रैल 22 को ओरछा और धनोरा के मध्य रायनार में माओवादियों के साथ मिलकर मुख्यमार्ग को रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है।
मामले में पूर्व में थाना ओरछा में अपराध क्रमांक 05/2022 , धारा 147, 148, 149, 341, 431 भादवि, 25 आम्र्स एक्ट, धारा 3(2)(ड) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 10, 13(1), 38(2), 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में उक्त दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 21 जून। नारायणपुर जिला की शान कहे जाने वाले रामकृष्ण मिशन आश्रम जिसने पूरे देश में अपने नाम का डंका बजा रखा है, उस जगह भी प्रदेश की सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। नारायणपुर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो आश्रम अबूझमाड़ के कोने-कोने में जहां आम आदमी का जाना संभव नहीं वहां विगत कई दशकों से अपनी सेवा देकर सबको शिक्षित करके अच्छे से जीवन जीने की राह दिखा रहे। उस आश्रम में आज सत्ताइस सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, और अपने भविष्य को तरासने में लगे है, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि पिछले चार साल से आज अलग-अलग विभागों में कई पोस्ट खाली है।
जैकी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आश्रम में शिक्षक, व्याख्याता शिक्षक, चपरासी सहित अन्य विभागों के पचपन से साठ पोस्ट खाली है जिसके चलते कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है, पर सरकार को कोई मतलब नहीं। आश्रम में सभी बचे पोस्ट की भर्ती निकाल कर जिले के लोगों को भर्ती में प्राथमिकता द,े और अच्छे से कार्य करने वाली संस्था का सहयोग प्रदान करे ताकि आने वाले समय में भी वहां से अच्छे खिलाड़ी, अच्छे अधिकारी, पढक़र बाहर निकले व देश व प्रदेश में आश्रम का व नारायणपुर जिले का नाम रौशन कर सके।
स्वच्छ जल के लिए दर दर भटकने को मजबूर ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 20 जून। जहां पूरा देश आजादी का अमृतकाल मना रहा है वहीं नारायणपुर जिले का एक गांव अमृतकाल में साफ पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है।
ज्ञात हो कि जिले के पल्ली ग्राम पंचायत का आश्रित गांव दुडमी जहां निवास करने वाले ग्रामीण आज भी झरिया कुएं का पानी पीने को मजबूर है, क्योंकि आजादी के 7 दशक बाद भी इस गांव के लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा नहीं की गईं है। आज भी बूंद बूंद पानी के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। सियासतदान बड़े-बड़े आयोजन कर अपनी उपलब्धियां गिनाते हैं, लेकिन धरातल पर उनकी जनता पानी और सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए त्राहिमाम कर रही है।
विकास के दावों की असली सच्चाई
नारायणपुर जिले के पल्ली पंचायत के दुडमी गांव के लोग आज भी नदी और झरिया कुएं गड्ढों के भरोसे जीवन बिता रहे हैं। इन गड्ढों और तालाबों का गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। इन ग्रामीणों को तो पल पल ये चिंता सताती है कि अगली सुबह दो बूंद पानी नसीब होगी भी या नहीं। पानी की मारा-मारी खत्म हो तब ना दूसरी बुनियादी सुविधाओं के लिए मांग करें।
केन्द्र सरकार की योजनाओं को अधिकारी लगा रहे हैं पलीता
ग्राम पंचायत पल्ली के आश्रित गांव दुडमा में बीते डेढ़ साल से जलजीवन मिशन का कार्य चल रहा है, जिसके तहत हर घर तक जल पहुंचाने इस योजना का निर्माण हुआ था, लेकिन जिले के अधिकारी केन्द्र की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
दुडमा गांव में बीते डेढ़ साल से पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते पाईप लाईन में जल की सप्लाई शुरू नही हो पा रही है। आधिकारी अपने वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलेंगे तब धरातल की सच्चाई की सामने आयेगी।
गांव के जानवर जहां पीते हैं पानी ग्रामीण भी बुझा रहे हैं अपनी प्यास
दुडमा के ग्रामीण बताते हैं कि जिस झरिया कुएं में ग्रामीण पीने का पानी निकालते हैं, वहीं इस कुंआ से गांव के पालतू जानवर भी अपनी प्यास बुझाते है। आज पीने के पानी का और कोई विकल्प नहीं है तो जानवर भी अपनी प्यास बुझाने इसी स्रोत के भरोसे जिंदा है।
बीमारी से ग्रस्त गांवों के ग्रामीण
पल्ली ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि झरिया कुंआ का पानी पीने से यहां के ग्रामीणों को कई प्रकार की बीमारियों से भी जूझना पड़ता है। आए दिन यहां के ग्रामीण एवं छोटे-छोटे बच्चों को पेट में दर्द, उल्टी दस्त,जैसी बीमारियों से दो चार होना पड़ता है।
स्वच्छ जल मांगने दर दर भटक रहे हैं दुडमा के ग्रामीण
दुडमा के ग्रामीण आज हाथों में झरिया कुंआ का पानी बोतल में भरकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर से मिलकर गांव में हैंडपंप स्वीकृति की मांग संबंधी आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को जनपद सीईओ के पास जाने को कह दिया। भारी धूप में ग्रामीण जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे तो सीईओ अपने कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे।
हैंडपंप की समस्या जनपद सीईओ का है मामला- कलेक्टर
जब इस मामले की जानकारी मीडिया को लगी तो मीडिया के लोग कलेक्टर से मिलकर जनदर्शन में दुडमी गांव के ग्रामीणों के मामले की जानकारी चाही तो कलेक्टर ने कहा कि हैंडपंप की समस्या की जानकारी कलेक्टर नहीं देते जनपद जिला पंचायत के सीईओ ये सब मामले को देखते है। जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर है जल्द ही पानी की सुविधा मिलेगी ग्रामीणों को।
जनसम्पर्क के तहत बम्हनी, टिमनार व एडका पहुंचे पूर्व मंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 20 जून। जनसंपर्क के तहत आज ग्राम बम्हनी,टिमनार व एडका पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए, किसानों के रकबा में कटौती किया गया है। पूरे प्रदेश को शराब के नशे में झोंक दिया गया। कुल धान का 90 प्रतिशत धान मोदी सरकार खरीद रही है, जिसकी वाहवाही भूपेश सरकार ले रहीं है। प्रधानमंत्री आवास छीनने का कार्य कांग्रेस सरकार कर रही है।
श्री कश्यप ने कहा भूपेश सरकार विकास नहीं करने का दृढ़ संकल्प लेकर बैठी है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य बंद पड़े है। जिले की सडक़ों में पैदल चलना मुश्किल है। पूरा प्रदेश नशे की गिरफ्त में डूबा हुआ है। सरकार अपने किये गए वादों को पूरी नहीं कर रही है।बेरोजगार, किसान, कर्मचारी, युवा, महिला, व्यवसायी सभी परेशान हैं। देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज छत्तीसगढ़ में नहीं बची है। भूपेश सरकार दो रुपए का कार्य करती है तथा दो करोड़ का विज्ञापन करती है। प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का आलम है। महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं का रोजागार छीनकर रेडी टू ईट निर्माण का कार्य किसी और को देकर रेडी टू ईट निर्माण में भारी भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार कर रही है। हमेशा अपनी नाकामियों का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोडऩे वाली कांग्रेस जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास न देकर गरीबों के साथ धोखा किया है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं छोड़ा है। पूरे छत्तीसढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया प्रमुख अधिकरियों की गिरफ्तारी इन सब का पुष्टि कर रही है।
ईडी की लगातार कार्रवाई ने कांग्रेस सरकार का भ्रष्ट लोगों को पूर्ण समर्थन होना उजागर किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ को दीमक बनकर पूरी तरह से खोखला कर रहा है। वहीं आगे भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इतिहास पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य बना कर छग में विकास की गाथा शुरू की। जो कि कांग्रेस सरकार में रुक गयी है। देश में अटलजी के कार्यों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उनके नेतृत्व में नए भारत, विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास-सबका विश्वास, सबका प्रयास जिसके माध्यम से सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
लेकिन इसके विपरीत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन नही कुशासन चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में भ्रष्टाचार की बयार बह रही है। बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम ने भी सम्बोधित करते हुए विकास विरोधी सरकार बताते हुए अबतक तक की सबसे भ्रष्ट सरकार निरुपित किया। प्रदेश में परिवर्तन की लहर प्रारंभ हो चुकी है। आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
बैठक का सफल संचालन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रतन दुबे व आभार भाजपा नेता व पूर्व सरपंच चैतराम कुमेटी ने किया। इस दौरान मुख्यरूप से विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, संजय नंदी, संदीप झा, प्रताप मंडावी, शांतु दुग्गा, रामप्रसाद कुमेटी आदि मौजूद थे।
तैयारी को लेकर विधानसभा प्रभारी मनोज जैन ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 जून। भारतीय जनता पार्टी का 30 मई से 30 जून तक चलने वाला विशेष जनसंपर्क अभियान आरंभ हो गया है। जिले के प्रत्येक मण्डल से लेकर प्रत्येक बूथ तक इस अभियान के तहत कार्यक्रम होने है। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में विधानसभा प्रभारी मनोज जैन ने विशेष जनसंपर्क अभियान की तमाम तैयारियों को लेकर बैठक ली। जिसमें कहा गया कि विशेष जनसंपर्क अभियान के सभी कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना है।
जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये हैं, वो उसका सफलतम निर्वहन करें। भाजपा के एक माह के विशेष जनसंपर्क अभियान में पुराने कार्यकर्ताओं से भेंट, लाभार्थी सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध लोगोंं से मुलाकात चर्चा, साथ ही सघन जनसंपर्क आदि कार्यक्रम निरंतर होने हैं।
बैठक में विधानसभा प्रभारी श्री जैन ने कहा कि प्रदेश व्यापी विशेष जनसंपर्क अभियान में जिले की तीनों विधानसभा में सभी कार्यक्रम निर्धारित रुप पर सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसकी चिंता हम सभी को समवेत रूप से करनी है। सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को अभियान की पूर्णता के लिये जिम्मेदारी सुपुर्द की गयी है, उन्हें गंभीरता से पूरा करें। ऐन चुनाव के पूर्व आरंभ हुआ यह जनसंपर्क अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। आगामी चुनाव में इसका लाभ भी भाजपा को मिलेगा। मण्डल से बूथ स्तर तक अभियान से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम सफलता पाये, यह सभी के प्रयास से संपूर्ण होना है।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय नंदी एवं आभार प्रदर्शन विशेष जनसंपर्क अभियान के जिला सह संयोजक व जिला कोषाध्यक्ष संदीप झा ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, सुखराम पोडिय़ाम, वीरेश मिश्रा, प्रभुनाथ देवांगन, प्रताप मंडावी, संतनाथ उसेंडी, पंकज जैन, सुकमन कचलाम, प्रशांत सिंह, मंगड़ू नुरेटी, मो. फिरोज, सचिन जैन, भुजबल सूर्यवंशी, अनुप भट्टाचार्य, दिपेन्द्र भोयर, अविनाश देवांगन, मिश्रीलाल मानिकपुरी, सत्यनारायण उसेंडी केसर निषाद, मंगली कावड़े सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 31 मई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर दिए गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में 25,000 से अधिक बच्चों की मौत इलाज के अभाव में हो गई, जिसमें ज्यादातर बच्चे आदिवासी थे।
श्री कश्यप ने पूछा कि इन हत्याओं की जिम्मेवारी लेते हुए कांग्रेस कब माफी मांगेगी? उन्होंने कहा कि ऐसे सभी परिवारों को मुआवजा देते हुए हाथ जोड़ कर कांग्रेस को अपनी विफलता के लिए माफी मांगनी चाहिए।
केदार कश्यप ने जारी बयान में कहा- आज कांग्रेस के शासन में आदिवासी अंचल के इलाकों में जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। इलाज के अभाव में छोटी-छोटी बीमारियों से लोगों की जान जा रही है।
श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों का आवास छीना, घरों में नल नहीं लगने दिए, भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जा रही सारी योजनाएं बंद कर दी गई, तेंदूपत्ता संग्राहक बिना चप्पल पैदल चलकर अपना तेंदूपत्ता महाराष्ट्र ले जाकर बेचने को मजबूर हैं, कांग्रेस की सरकार ने उनका रोजगार भी छीन लिया है।
श्री कश्यप ने कहा- कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों से सिर्फ छीनने का काम किया है, सब कुछ छीनने के बाद उनके पास केवल उनकी संस्कृति ही बची थी, कांग्रेस उसे भी छीन रही है आदिवासी समाज अपने साथ हो रहे प्रत्येक अन्याय का जवाब कांग्रेस को देने के लिए तत्पर है।
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में ओम माथुर का मिला मार्गदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने सोमवार को नारायणपुर जिला भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकत्र्ताओं की पार्टी है। आज भाजपा विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी बनी है, तो आप जैसे लाखों -लाखों कार्यकत्र्ताओं के परिश्रम से बनी है। आप सभी को गर्व होना चाहिए कि हम विश्व के सबसे बड़े दल के कार्यकत्र्ता है।
श्री माथुर ने जिला पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देते हुए लक्ष्य दिया है कि नारायणपुर विधानसभा सीट जीतना है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। इसके लिए विजय के संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर सारी ताकत झोंक दें और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए जो योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, उनकी जानकारी एक -एक मतदाता तक पहुंचाएं। भाजपा की केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा, यह भी हमें जनता को बताना है।
ओम माथुर ने कहा कि कार्यकत्र्ता पूरी ताकत के साथ जुट जाएं ताकि नारायणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के कार्यकर्ता भाजपा को यह सीट जीत कर दें ताकि छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की जा सके।
प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कहा कि भाजपा के युवा कार्यकत्र्र्ताओं, जीवट कार्यकर्ताओं, जमीनी कार्यकर्ताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस पर विजय पाना कोई बड़ी चुनौती नहीं है। यह ठान लें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। हम चुनाव जीत रहे हैं।
अटलजी के सपनों का छत्तीसगढ़ फिर से बनाने के संकल्प के साथ कार्यकत्र्ता जनता के बीच जाएं और इस जिले में भाजपा की जीत सुनिश्चित करें।
बैठक को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आप सभी जिन विषम परिस्थिति में पार्टी का कार्य कर रहे वह सराहनीय है। आप सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है जो न कभी थकता है न ही रुकता है, बल्कि सतत जनहित में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करता है। उन्होंने संगठनात्मक चर्चा करते आगामी कार्यक्रमों कि विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बूथ समिति को मजबूत करने कि बात कही क्योंकि चुनावी रणनिति के लिये बूथ समिति का होना बहुत जरुरी है, जनता के बीच पहुंचने की पहली सीढ़ी बूथ समिति ही है। सभा का सफल संचालन भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप व आभार भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रतन दुबे ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिलासंगठन प्रभारी भरत मटियारा, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप,भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, रतन दुबे, संजय नंदी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 11 मई। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अनुसार नारायणपुर जिले में नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेनुर एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओरछा के लिए स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदो पर अस्थाई रूप से प्रतिनियुक्ति संविदा के माध्यम से भर्ती किया जाना है। इसके लिए 26 मई तक आवेदक अपना आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
राज्य शासन से प्राप्त स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों की पूर्ति के लिए प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक-74, पिन कोड - 494661 के पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है, या स्वयं आवेदक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर आवक-जावक शाखा में आवदेन जमा कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभ तिथि 11 मई से 26 मई 2023 तक कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक होगी। समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 11 मई। कृषि विभाग के उपसंचालक एवं जिला पंचायत के कृषि स्थायी के सचिव बीएस बघेल ने बताय कि जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 22 मई 2023 को दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से कार्यालय उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक में वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य के आधार पर कृषि एवं समवर्गी विभागों में संचालित समस्त योजनाओं का कार्यक्रम, प्रगति प्रतिवेदन एवं वर्ष 2022-23 में अनुमोदन हेतु शेष कृषक सूची, प्रस्तावित एवं लाभान्चित हितग्राहियों की सूची पर चर्चा कर अनुमोदन किया जावेगा। कृषि स्थायी समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 19 अप्रैल। आज कलेक्टर अजीत वसन्त द्वारा जिले तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में कलेक्टर ने कार्यालय के समस्त शाखाओं में जाकर भूमि रिकार्ड की दूरूस्तीकरण, दस्तावेजों के संधारण, रिकार्डों के रख रखाव को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। तहसील कार्यालय के न्यायालयीन मामलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण का निराकरण छ: पेशियों में निराकृत हो जाना चाहिए।
कार्यालय में कर्मचारियों के संलग्नीकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का आदेश लिखित में संधारित होना चाहिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नामांतरण के समस्त रिकार्ड तत्काल दुरूस्त करें। लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां बनाये जाने वाले सभी दस्तावेजों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लोंगो से लिये जाए। इसके साथ ही उन्होने वित्तीय मामलों के समस्त रजिस्टर को अनिवार्य रूप से अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि डायवर्सन से संबंधित वसूली की राशि जो तहसील कार्यालय में जमा की जाती है, उसे उसी दिन चालान के माध्यम से बैंक में जमा कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होने ई कोर्ट के सुचारू रूप से परिचालन नहीं होने के कारण रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होंने भूमि अभिलेख रिकार्ड रूम में जाकर अभिलेखों के रख रखाव, स्थापना शाखा में सेवा पुस्तिका संधारण, वार्शिक वेतन वृद्धि, अर्जित अवकाश पंजी, नाजिर शाखा में स्वेच्छानुदान, आरबीसी 64 के लंबित प्रकरण और लोक सेवा केन्द्र के बारे मे भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान तहसील द्वारा कार्यालय में फोटोकापी मशीन की मांग से भी कलेक्टर को अवगत कराया गया।
इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम नाउमुंजमेटा तथा छोटेकुम्हारी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों के घरों में नल जल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य अपै्रल माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएं। ग्राम महिमागवाड़ी के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संस्थागत प्रसव के संबंध में उपस्थित स्टॉफ से जानकारी ली। यहां उन्होंने वाटरप्यूरीफायर यंत्र का मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
स्टॉफ द्वारा वेलनेस सेंटर में बाउंड्रीवाल एवं किचन रूम के आवश्यकता पर उन्होंने संबंधित आधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, तहसीलदार सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
नारायणपुर, 14 अप्रैल। आज नारायणपुर पुलिस द्वारा पल्ली-बारसूर मार्ग पर आईईडी डिटेक्ट कर नष्ट किया गया। कड़ेनार एवं कड़ेमेटा के मध्य बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सडक़ पर आईईडी लगाया गया था। मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का है।
जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। आज जिला पुलिस पुलिस बल, आईटीबीपी एवं बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) की संयुक्त टीम कैम्प कड़ेमेटा एवं कड़ेनार से रोड ओपनिंग एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी। क्षेत्र में सर्चिंग गस्त के दौरान कड़ेनार-कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सडक़ के पास एक प्रेशर आईईडी का मेकेनिजम मिला। जिस पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में सुरक्षात्मक नष्टीकरण की कार्रवाई करने निर्देशित किया गया।
नष्टीकरण के दौरान प्रेशर आईईडी मेकेनिजम के नीचे एक प्रेशर रिलीज आईईडी बम मिला। नक्सलियों के द्वारा प्रेशर आईईडी के नीचे प्रेशर रिलीज आईईडी लगाने का उद्देश्य मौके पर प्रेशर आईईडी के नष्टीकरण करने के दौरान सुरक्षा बल को प्रेशर रिलीज आईईडी विस्फोट कर बड़ा नुकसान पहुचाना था, जिसे बीडीएस टीम के द्वारा डिटेक्ट कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त आईईडी बम को मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया।
उक्त प्रेशर रिलीज आईईडी बम जिसका अनुमानित वजन लगभग 5 किग्रा था। मामले में थाना छोटेडोंगर में माओवादियों के विरुद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला पुलिस बल, बीडीएस नारायणपुर एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 4 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले के युवक-युवतियों को शासन की मुख्य धारा में जोडक़र शासकीय योजनाओं के लाभान्वयन हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला नारायणपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के तत्वावधान में ‘‘परीयना’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिले के युवक- युवतियों को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस में भर्ती के लिए नि:शुल्क शारीरिक अभ्यास एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस योजनान्तर्गत जिले के 100 युवक-युवतियों को 12 जनवरी से 3 माह का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अबुझमाड़ क्षेत्र के युवक-युवतियां भी सम्मिलित हुए हैं। वर्तमान सत्र में 41 युवक एवं 59 युवतियां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।
आज प्रथम बैच के प्रशिक्षणार्थियों को रक्षित केन्द्र नारायणपुर में किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों को प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री जिसमें टी-शर्ट, लोवर, जूता, स्टेशनरी सामान, बर्तन आदि का वितरण कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव, जिपं अध्यक्ष श्यामबती रजनू नेताम, नपा अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिपं उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाड़, गणमान्य नागरिक रजनू नेताम, रघु मानिकपुरी, रवि देवांगन, संजय राय एवं जिले के गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया है।
ज्ञात हो कि ‘‘परीयना’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच 12 जनवरी से 11 अप्रैल तक आयोजित होना है जिसमें शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण सनातन भवन में आयोजित किया जा रहा है। तत्पश्चात द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रस्तावित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 अप्रैल। सोमवार को कलेक्टर अजीत वसन्त ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना।
संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। प्राप्त आवेदनों में डिगेश्वर साहू द्वारा कार्य से निकालने के संबंध में, लोकेश्वर देवांगन द्वारा गणवेश सिलाई प्रदाय करने बाबत्, रानुराम कुमेटी द्वारा विशेश पिछड़ी जनजाति (अबुझमाडिय़ा) के शिक्षित युवाओं को सीधी नियुक्ति के संबंध में, ज्योति कुमार द्वारा परिचारिका के पद पर नियुक्ति देने के संबंध में, सुगोन्ती द्वारा आर्थिक सहायता हेतु, पूर्णानंद कोलियारा द्वारा खड़ीबहार से बखरूपारा रोड बनवाने के संबंध में, जयसिंह एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा शासकीय जमीन कब्जा से मुक्त व चिन्हांकन करने, सोनराम एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा विद्युत पोल में लाईट लगाने के संबंध में, पूर्णानन्द कोलियारा द्वारा सीसी रोड बनाने और सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ सह पुलिया कार्य प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिये गये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसन्त द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।