नारायणपुर
कलेक्टर, एसपी व जिला सीईओ ने कतार में लगकर किया मतदान
07-Nov-2023 9:20 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने जिलेवासियों से शतप्रतिशत मतदान कर मतदान के महापर्व को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की। नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं, जिनमें सामान्य मतदान केन्द्र 21, संवेदनशील मतदान केन्द्र 49, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र 45 और क्रिटिकल मतदान केन्द्र 12 मतदान केन्द्रों में मतदाता अपरान्ह 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर में 46 प्रतिशत मतदान किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे