नारायणपुर

4 किलो का बम बरामद, किया नष्ट
31-Oct-2023 4:37 PM
4 किलो का बम बरामद, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 31 अक्टूबर।
आज जवानों ने  सर्चिंग के दौरान  करीब 4 किलो का आईईडी  बरामद किया , जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं।

मंगलवार को  जिला नारायणपुर के थाना कुकड़ाझोर  के केरल घाटी में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुचाने  की नीयत से नक्सलियों द्वारा आई.ई.डी. लगाने की सूचना मिली थी।  जिस पर कैंप अकाबेड़ा से सीएएफ और बीएसएफ तथा बीडीएस टीम रवाना हुई थी। बीडीएस टीम द्वारा एरिया के सर्चिंग के दौरान  करीब 4 किलो  का आईईडी  बरामद किया , जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं। एरिया में सर्चिंग जारी है।


अन्य पोस्ट