नारायणपुर

कलेक्टर ने किया मीडिया सेंटर का निरीक्षण
12-Oct-2023 4:18 PM
कलेक्टर ने किया मीडिया सेंटर का  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नारायणपुर, 12 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का सुचारू से संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से मीडिया सेंटर में विज्ञापन, पेड न्यूज आदि का निगरानी किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने  सोशल मीडिया,  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई में नियुक्त कर्मचारियों का जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने पेड न्यूज  का कड़ाई से निगरानी करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट