डोम, स्विस कॉटेज, कुटिया से सजा संत समागम क्षेत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 फरवरी। शनिवार 24 फरवरी से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प मेला की भव्यता दिनों दिन बढ़ रही है। वैसे तो राजिम कुंभ माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होता है। इसके अंतर्गत विराट संत-समागम होता है, जिसका उद्घाटन रविवार 3 मार्च से होगा। धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर राजिम मेला के संत समागम स्थल पर साधु-संतों, महामंडलेश्वरों, आचार्य महात्माओं के लिए विशाल डोम, स्विस कॉटेज, कुटिया तथा यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है, जिसमें संत महात्माओं द्वारा विभिन्न प्रकार के यज्ञ अनुष्ठान को पूरी वैदिक रीतियों के साथ सम्पन्न कराया जाता है तथा संत समागम के विशाल मंच से संतों के प्रवचन आशीष वचन के रूप में श्रद्धालुओं को सुनने का पुण्य लाभ मिलता है।
संत-समागम स्थल में प्रतिदिन होने वाले यज्ञ हवन के लिए विशाल यज्ञ शाला का निर्माण भी किया गया है। जहां राजिम कुंभ कल्प में पधारे संतों द्वारा नित्य प्रति वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन किया जायेगा। रोजाना मुख्य मंच से शाम को संतो के उद्बोधन आम जनता के लिए रखा गया है। धर्म संसद में धर्म चर्चा के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को मिल सके इसकी भी शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में समुचित बैठक व्यवस्था की गई है। किसी भी आगन्तुक को संतों के दर्शन तथा उनके अमृतवाणी का पूरा-पूरा लाभ दर्शक दीर्घा से श्रद्धालुगण उठा सके। भगवान श्रीराम को समर्पित यह कुंभ कल्प राम के प्रति आस्था और श्रद्धा का द्योतक है। इस लिहाज से माना जा सकता है कि संत समागम भी राममय होकर राम की भक्ति में सराबोर होने का अवसर लोगों को मिलेगा। दर्शक दीर्घा में एक विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है ताकि दूर-दराज तक बैठे दर्शकों को संतो के दर्शन सहजता से मिल सके।
देशभर से पहुंचेंगे साधु-संतों की टोली
इस बार कुंभ में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज, अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, सदानंद महाराज, पंडित प्रदीप मिश्रा, साध्वी ऋतंभरा दीदी, महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती, डॉ. शिव स्वरूपानंद, रामकृष्णानंद, यतींद्रानंद, डॉ. रामेश्वर, पंडोखर सरकार जैसे बड़े-बड़े दिग्गज शामिल होंगे। संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इन धर्म गुरुओं को कुंभ में शामिल होने का न्योता भेजा है। धर्मगुरुओं के अलावा हरिद्वार, प्रयागराज, कांसी, बनारस, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, अमरकंटक, चित्रकूट, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान 3 से 8 मार्च तक विराट संत समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के साधु-संतों का आगमन होगा। साधु-संत महात्माओं को किसी प्रकार से कोई परेशानियां न हो इसका शासन-प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था की गई।
कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास बने संत समागम क्षेत्र में संतों क के लिए विशाल डोम, कुटिया, भोजन शाला के अलावा अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। मंगलवार को अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने मेला समिति के गिरीश बिस्सा, संत राजेश्वरानंद महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे।
यहां अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था देख संतोष जताया। गिरीश बिस्सा ने बताया कि संत समागम क्षेत्र में साधु-संतों के लिए शासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वहीं समागम परिसर में बने अस्थायी अस्पताल में मौजूद किशोर कुमार देवांगन और रितेश साहू ने सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। सभी व्यवस्था को देखकर संत राजेश्वरानंद, समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा सहित अन्य ने धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी, एसडीएम डेविड, मगरलोड बीएमओ शारदा ठाकुर का आभार जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन की खबर मिलते ही समूचे कुंभ कल्प क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। मुख्यमंच पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रोककर उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसमुदाय ने मंत्री अग्रवाल की माता को अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने तथा अग्रवाल परिवार को इस अथाय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, लाला साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, देवकी साहू, छाया राही, विप्र परिवार के पंडित एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी की बहनों ने मंच पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में कुंभ मेले में लगे अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर की संचालक महिलाओं ने खबर सुनते ही सेंटर बंद कर एक जगह इक_े होकर पिस्ती देवी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया।
इस अवसर पर मधु नत्थानी, खुशी साहू, केसरी तम्बोली, लोकेश्वरी साहू, निर्मला साहू, सावित्री साहू, गिरजा साहू, रामेश्वरी साहू, कुमारी साहू, किरौदी साहू आदि महिलाओं ने अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 फरवरी। अभनपुर विधानसभा के ग्राम गिरोला में मानस गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक धनेंद्र साहू कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामायण के ऊपर प्रकाश डालते हुए ग्रामवासियों को इस प्रकार के आयोजन के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी।
भविष्य में इस प्रकार के धर्म सभा एवं ग्रमीण विकास के लिये हमेशा समर्पित एवं अपनी उपस्थिति का भरोसा दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता चन्द्रहास साहू, प्रतिनिधि गोपाल साहू, पूर्व जनपद सदस्य लखनलाल साहू, गुरुचरण साहू, हिरदे साहू, अर्जुन साहू, शंकर साहू, रेखराम साहू, नारायण साहू सहित पंचायत के पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
तेरह वर्ष की बालिका ने पंडवानी की प्रस्तुति देकर किया प्रेरित
राजिम, 28 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प में स्थानीय कलाकारों के लिए बनाए मंच में मंगल भजन, राउत नाचा, रामायण, पंडवानी, फाग मंडली, लोककला मंच, जस गीत झांकी, रामधुनी की जबरदस्त प्रस्तुति हो रही है। मंगलवार को मंच पर १३ साल की बालिका रोशनी नागवंशी ने दुर्योधन और अर्जुन ये दोनो कृष्ण जी से युद्ध के लिए सहायता मांगने गए उसी का कपालिका शैली में वर्णन किया। इस छोटी सी बालिका का ऐसा वर्णन सुन दर्शक बहुत की प्रसन्न हुए। इस मंच में मंगल भजन रोहित कुर्रे पितईबंद ने गुरू घासीदास के जीवन को गीत के माध्यम से दर्शकों के सामने परोसा।
होमन यदु नवागांव ने दोहा कहें और उसके साथी द्वारा पारंपरिक वेशभूषा धारण कर राउत नाचा की प्रस्तुत दी। छुईहा घटारानी मुक्षय कुमार ने रामायण से राम वनगमन अंश को लिया और बड़ी सुंदरता के साथ व्याख्यान किया। महेश पटेल राजिम ने इस मंच का वातावरण बदलते हुए होली गीत की प्रस्तुति दी। परंपरागत सिर में बांस की टोकरी रखें मंच पर आई पूना बाई धु्रव व साथियों ने ताली बजाते हुए सुआ गीत की प्रस्तुति दी। दुलना के श्रवण सार्वा ने जसगीत के माध्यम से जगत जननी की झांकी प्रस्तुत किया। हसदा के उत्तम कुमार ने राम-राम जपते रामधुनी के माध्यम से सांस्कृतिक मंच को राममय बनाया। बेलटुकरी के कपिल साहू और साथियों ने भी रामायण के बारे में बताया कि रामायण में हमें पिता के बातों को मानना लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न जैसे भाइयों का होना बताया गया है। कार्यक्रम का संचालन सुखेन्द्र साहू ने किया।
राजिम, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित राकेश तिवारी द्वारा लिखित एवं निर्देशित लोक नृत्य नाटिका का विशेष मंचन राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच में बुधवार २८ फरवरी को किया जावेगा। यह नृत्य नाटिका अयोध्या में ४ दिन तक किया गया था, जिसे वहां के लोगों द्वारा सराहा गया। राम वन का परिकल्पना संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, २8 फरवरी। राजिम कल्प कुंभ में आने वाली पर्व स्नान एवं शाही स्नान के लिए शासन द्वारा तीन बड़े-बड़े कुण्ड का निर्माण किया गया है। आगामी ४ मार्च को जानकी जयंती और ८ मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। चूंकि राजिम का कुंभ मेला परिसर की सीमाओं को तीन जिलों के अन्तर्गत आने के कारण गरियाबंद, धमतरी, रायपुर जिले द्वारा कुंडों का निर्माण किया गया। कुंड के पास आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक गार्डो की व्यवस्था की गई है ताकि स्नान के दौरान होने वाली अनहोनी को टाला जा सके। कुण्ड के पास ही महिलाओं की सुविधा के लिए अस्थाई चेंज रूम की व्यवस्था की गई है। जिससे महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े बदलने में असहजता महसूस न हो कुण्ड में हमेशा साफ सुथरा पानी रहे इसके लिए बांध से आवश्यकतानुसार पानी छोड़ा गया है। लगातार बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए इस बार एक लाख लोगों से ज्यादा पर्व स्नान करने के लिए राजिम आ सकते है। यही भीड़ शिवरात्रि के दिन एक लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार करने की सम्भावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर तीसरे दिवस भूपेन्द्र साहू के रंग सरोवर कार्यक्रम की प्रस्तुति में दर्शक जमकर झूम। मंच पर कार्यक्रम की शुरूआत पद्मश्री उषा बारले ने पंडवानी गायन से की। सृजन लोककला मंच तिहार के विजय चन्द्राकर की टीम ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति से परिपूर्ण मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में इंडियन रोलर बैंड ने एक नया आभा दिखाने का प्रयास किया। जिसमें गाने के साथ म्यूजिक धुन बहुत ही आनंदित किया। सांसो की माला से सुमिरौ मै सिया राम..... ने राममय माहौल बना दिया।
रंग-तरंग लोककला मंच सुश्री तारा साहू और उनकी टीम द्वारा एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। देवा म देव ते.... ओम नम: शिवाय.... जैसे गीतों में भक्तिमय माहौल बना दिया। माता कर्मा की वन्दना... तोर-मोर किरिया की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
मंच पर स्वरागिनी डांस गु्रप रतनपुर से आये थर्ड जेंडर द्वारा 21 मिनट फिल्मी गीतों की नॉन स्टाप प्रस्तति दी। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय भूपेन्द्र साहू ‘‘रंग सरोवर’’ के कलाकारों की प्रस्तुति रही। रंग सरोवर की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न त्यौहारों से जुड़ी गीत की प्रस्तुति दी।
इसी के साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोक परंपरा की मनोरम प्रस्तुति देकर दर्शकों को जमकर झूमाया। कार्यक्रम को देखने दर्शकों की खचाखच भीड़ थी। कलाकारों का सम्मान नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, रमेश पहाडिय़ा, एसपी भोजराम पटेल, छाया राही, पूर्णिमा चन्द्राकर, साधना सरोज, धनमती साहू आदि ने गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का निरंजन साहू द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है। इन स्टॉलों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी और उसके लाभ के अलावा अन्य जानकारी दी जा रही है। गरियाबंद जिला के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी और ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्टाल लगाया गया है। यहां पर बोरा, रस्सी और बांस की सहायता से बनाए गए विभिन्न घरेलू उपयोगी वस्तुए प्रदर्शिनी और बिक्री के लिए रखी गयी है। स्टॉल में दूसरी ओर खादी के बने कपड़े जैकेट, रेडिमेड कुर्ता, बंगाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद द्वारा बांस के बने सोफा, लैम्प, फाइल रेंक, मंदिर टे, लेटर बॉक्स, स्टूल चेयर, आईना फ्रेम, पेन स्टैण्ड, ब्रस हैण्डल, की हैण्डल के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षित करने बांस की वस्तुएं की स्टॉल लगाई गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला में जबलपुर से पधारे साध्वी प्रज्ञा भारती के सानिध्य में प्रतिदिन महानदी की महाआरती की जा रही है। इस महाआरती में बड़ी संख्या में साधु-संतों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल होकर इसके साक्षी बन रहे हैं।
महाआरती की शुरूआत 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ होता है। इस अवसर पर वेदरतन सेवा प्रकल्प के संयोजक अशोक राजपूत ने बताया कि महानदी की आरती करने को उद्देश्य केवल पूजा पाठ करने से नहीं है, बल्कि लुप्त हो रही महानदी को बचाने का एक प्रयास है। इसी प्रयास की कड़ी में राजिम कुंभ में साध्वी प्रज्ञा भारती से सहयोग से भव्य एवं दिव्य महानदी की आरती की जाती है।
श्री राजपूत ने बताया कि धरती में प्रकृति के शुद्ध जल स्त्रेात का संरक्षण और नदियों सरोवर जो हमारे आस्था के सनातन धर्म के केन्द्र रहे हैं। गंगा, गीता, गायत्री उन सभी का संरक्षण और प्रदूषण मुक्ति का सतत अभियान का विचार साध्वी प्रज्ञा भारती के मन में आने के बाद देश के प्रमुख नदियों के घाट पर महाआरती के माध्यम से नदियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके प्रति समर्पण, आस्था और संकल्प का भाव सभी के मन में जागृत करने हेतु महानदी की महाआरती राजिम कुंभ कल्प के प्रारंभ से वेदरतन सेवा प्रकल्प के सुंदर संयोजन और संरक्षिका साध्वी प्रज्ञा भारती जी के मार्गदर्शन तथा रमेश बाबा जी जगलपुर के निर्देशन पर संपन्न हो रहा है।
सोमवार को महाआरती में विशेष कर स्थानीय पंडित परिषद के विप्रजनों एवं नर्मदा घाट से पधारे विप्रजनों के साथ लयबद्ध अनुशासन के साथ पूरे विधिविधान एवं विशिष्टजनों संत-समाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष आकर्षण का केन्द्र अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा श्रीरामलला मंदिर के पुननिर्माण पश्चात श्रीराजिम मेला को श्रीरामोत्सव राजिम कुंभ कल्प का नाम देकर माता कौशिल्य मंदिर और अयोध्या नगरी की झांकी जबरदस्त लाईट एंड साऊंड के संयोजन में विशाल अलौकिक भव्य दृष्य निर्मित होता है।
महाआरती का एक साथ प्रज्जवलित होना शंख, कपूर, चवर, आचमन पूरे मेला परिसर आरती मंडप को भावविभोर कर देता है। विशेषकर माउंड आबू से पधारे ब्रम्हकुमार नारायण भाई, पुष्पा बहन, पूजा बहन, हेमा बहन एवं वेदरतन सेवा प्रकल्प संयोजक संस्थापक अशोक सिंह राजपूत सपत्निक शीतल राजपूत सपत्निक तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा के पुत्र वधु ने मुख्य आरती मंच में महाआरती की।
गरियाबंद जिले के पूर्व जिला अधीक्षक भोजराम पटेल, संस्कृति विभाग के उप संचालक प्रताप पारख, केन्द्रीय समिति के विशिष्ट सदस्य रमेश पहाडिय़ा, भाजपा जिला प्रभारी किशोर महानंद, प्रसन्न शर्मा, उमेश बंशी शामिल होकर महाआरती की। वेदरतन सेवा प्रकल्प के कार्यकर्ता छाया राही, रेखा सोनकर, साधना सौरज, देवकी साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, तनु मिश्रा, धनमती साहू, प्रभा बांसवार, अन्नपूर्णा देवांगन, पुष्पा गोस्वामी, विनीता शर्मा, प्रीति पाण्डेय, सीमा शर्मा, पल्लवी सोनी, निराली यादव, ईश्वरी शर्मा, सुमन दुबे, अनुराधा ठाकुर, रेणु सेन, सरिता यदु, किरण तिवारी, क्षमा शर्मा मौसमी ठाकुर, योगेन्द्र सिंह, अनुज राजपूत, विकास ठाकुर, चुम्मन साहू, रिकेश साह का सहयोग रहा।
राजिम भक्तिन माता समिति खिला रही भोग भंडारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, मेलार्थी को किसी प्रकार की परेशानिया न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। राजिम मेला पहुंचने के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद चारों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से बसों की सुविधा रखी गई है। वहीं मेला में आए सभी श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था रखी गई है।
मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंच के पास ही नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। मेला के पहले दिवस समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अपने स्वर्गीय माता-पिता के स्मृति में भोग भंडार कराया गया। श्री साहू ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित इस भोग भंडारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भोग ग्रहण कर तृप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा कड़ही के साथ भोजन कराया गया। वहीं दूसरे दिवस बलराम-भारती साहू के द्वारा भोग भंडारे की व्यवस्था की गई। तीसरे दिन सोमवार को राजिम एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम एवं परिवार की तरफ से व्यवस्था थी। इस दौरान एसडीएम श्री नेताम सपत्नीक उपस्थित लोगों को भोजन भी परोसा।
समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू एवं राजिम विधायक रोहित साहू के मार्गदर्शन में सामाजिक सद्भावना, सामाजिक समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व समाज के सहयोग से भोग भंडारा का आयोजन किया गया है। भंडार की व्यवस्था हेतु संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर सर्वसुविधायुक्त पंडाल की व्यवस्था की गई है। भंडारे में सहयोग हेतु प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, प्रदेश साहू संघ के महामंत्री हलदार साहू, दयाराम साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, प्रोफेसर घणाराम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष बोधन साहू, नूतन साहू, होरीलाल साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, मिजंन लोकनाथ साहू, डॉ.दिलीप साहू, गोपाल साहू सहित साहू समाज एवं राजिम भक्तिन मंदिर समिति के सभी सदस्य व सामाजिक लोगों का सहयोग मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी। राजिम का कुंभ कल्प-2024 इस बार भगवान श्रीराम को समर्पित करते हुए पूरे कुंभ की संरचना भगवान श्रीराम की थीम पर आधारित है। इसलिए कुंभ मेला परिसर में जगह-जगह भगवान श्रीराम और उनके आराध्य भगवान सदाशिव की प्रतिमाएं रंगोली और कट-आउट जगह-जगह नजर आने से पूरा राजिम राममय नजर आ रहा है। यह इत्तेफाक ही है कि यहां पर आने वाले स्थानीय लोक मंच के कलाकार सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की गायिकी में भी राम रस बरसता हुआ नजर आ रहा है।
भगवान श्री राजीव लोचन भगवान जो स्वयं विष्णु के अवरात है, तो प्रभु श्री राम भी विष्णु के अवतार है, और यहां पर श्रीराम की थीम पर आयोजित कुंभ में जगह-जगह विराजे राम को देखकर ऐसा लगता है। मानो छत्तीसगढ़ की इस पावन धरा में स्थित लोमश ऋषि आश्रम में मानो पुन: राम पधारे हो और संगम के तट पर राम का राम से मिलन हो रहा है। इस अनुपम छटा का साक्षात्कार जब शाम को लेजर लाइट और साउंड के माध्यम से होता है तब उपस्थित जन समुदाय भक्ति के उस रोमांच से भाव विभूत हो जाता है जिसका वर्णन करना जन-साधारण के लिए असंभव है। इस रोमांच को सिर्फ महसूस किया जा सकता है उसका वर्णन नहीं।
प्रात: कालीन और शाम को अस्ताचलगामी सूर्य की बिदा होती किरणों के साथ जब श्रद्धालु इस संगम में मां चित्रोत्पला गंगा की अपनी श्रद्धा भाव की दीप दान करती है। तब ऐसा लगता है मानो करोड़ो सूर्य इस संगम में उतरकर कुंभ कल्प का पूर्ण लाभ लेने धरा पर उतर आये है, और भगवान श्री राजीव लोचन की स्तुति गान कर रहें है। कुंभ में संगम तट पर होने वाली प्रतिदिन महानदी आरती की स्वर लहरी मंत्रोत्चारण के साथ गुंजता शंखनाद और चहूं ओर फैलती श्रद्धा भक्ति की दिव्य सुगंध पूरे कुंभ माहौल को धर्म की सकारात्मकता के साथ उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद स्वरूप जिस दिव्य अनुभूति को यहां आकर लोग महसूस करते है वह अवर्णननीय है।
संगम परिक्षेत्र में बने बड़े-बड़े डोम देश-भर के संत महात्माओं के स्वागत में शबरी की तरह बाट जोहते नजर आते है आने वाले कल में इन्हीं डोमो में देश के संत महात्माओं का डेरा होगा जहां से धर्म की कभी न सुखने वाली अविरल धारा की प्रवाह प्रवाहित होगा जिसके चित्रोत्पला से हुए संगम में हर श्रद्धालु डुबकी लगाने का कोई भी अवसर चंूकना नहीं चाहेगा।
संत समागम में साधुओं द्वारा लगाई गई धर्म-ध्वजा की पताका यहां आने वाली हर भटके हुए राही का मार्ग प्रशस्त करते हुए धर्म का रास्ता दिखाती हुई प्रतीत होती है। पर्व स्नानों पर होने वाले साधु-संतों और नागा-साधुओं का शाही स्नान शाही होकर भी धार्मिक और आस्था का प्रतिमान होता है, जो यह संदेश देता है कि जनकल्याण को समर्पित यह साधु-संत कीचड़ में खिले कमल के समान रहकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें।
राजिम का कल्प कुंभ की प्राचीन परंपरागत धरोहर का अनुसरण करते हुए आने वाले हर श्रद्धालुओं को यह संदेश देता है कि गृहस्थ जीवन में अपने तमाम संसारिक कर्तव्यों का संसारिक धर्म निभाते हुए आध्यात्म के प्रति समर्पित होकर धार्मिक आचरण के अनुसार आचरण करते हुए स्वयं संस्कारिक होकर दूसरों को भी संस्कारवान बनाएं। यहीं आशीष राजिम की पुण्य धरा आने वाले अपने हर श्रद्धालुओं की झोली भर-भरकर देती है।
स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका
राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प 2024 में त्रिवेणी संगम स्थित मंच में क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी तारतम्य में शांति साहू और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। गायिका ऐश्वर्या साहू द्वारा गाया भजन वीर हनुमाना को श्रोताओं ने काफी पसंद किया।
सुनीता साहू, अमर निषाद और श्री संकट मोचन सुंदर कांड जनकल्याण समिति की बालिकाओ ने रामायण पर आधारित भजन गाकर कुंभ कल्प की थीम को साकार किया। शासन द्वारा इस बार का कुंभ श्रीराम को समर्पित है। बरभाठा के शिवा सूरदास के भजनों पर दर्शक दीर्घा में बैठें लोग झूम उठे। इस कार्यक्रम में गाये गए भजन गौरी के ललना झूलत हे झूलना जैसे कई भजन लोकमंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर दर्शक स्वयं को रोक नहीं पाये और भक्ति की इस अविरल धारा में डुबकी लगाते हुए अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए।
राजिम, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अशोक पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 02 मार्च को राजीव लोचन मंदिर परिसर राजिम में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 150 जोड़ो का पंजीयन किया गया है। इस योजना से गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से मनोबल/आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, सामूहिक विवाहों का प्रोत्साहन तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है। इसके लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को लाभ दिलाया जाना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 27 फरवरी। छुरा मुख्यालय से लगे चरौदा (बिडौडार) में वन धन केंद्र खोला गया है, जिसमें जय मां वनदेवी स्व सहायता समूह द्वारा भूई लिम एवं महुल पत्ता खरीदा गया है।
ग्राम चरौदा कमार बस्ती होने के कारण कमार प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीवीटीजी वनधन केंद्र बनाया गया है। प्रदेश प्रतिनिधि लघु वन उपज (व्यापार एवं विकास) देवसिंह रात्रे के द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने समिति द्वारा खरीदा गया भुई लिम एवं माहुल पत्ता का व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान कुसुम झाड़ का कटाई-छटाई का भी निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि चरौदा में 311 कुसुम झाड़ का लाख पालन के लिए चयनित किया गया है, जिसमें 20 कुसुम झाड़ में उच्च कोटि के बिहान लाख बीज का प्रयोग के तौर पर लगा दिया गया है, जिसकी प्रति क्विंटल 80 हजार रुपया कीमत है, इनकी तोड़ाई जून-जुलाई में की जाएगी एवं शेष झाड़ में जून - जुलाई में बिहान लाख-बीच का रोपण किया जाएगा। श्री रात्रे ने समिति का हौसला बढ़ाते हुए जल्द से जल्द वन धन केंद्र भवन का निर्माण करने का आश्वासन दिया।
एवं समिति के पदाधिकारी को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया। इस ग्राम को चयन करने में प्रबंधक मोहम्मद नसरुद्दीन खान का बहुत बड़ा योगदान है।
श्री रात्रे के साथ रायपुर से आए अधिकारी के साथ-साथ पत्रकार टिंकू पांडे , मोहम्मद नसरुद्दीन खान समिति प्रबंधक, जनक साहू समिति प्रबंधक, वनधन मित्र पुनाराम कुमार भी थे।
नवापारा-राजिम, 26 फरवरी। नवापारा त्रिवेणी संगम नेहरू घाट किनारे सुबह 07 बजे से 10 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में निरंकारी ब्रांच गोबरा नवापारा के समस्त सेवादल भाई-बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर घाट किनारे फैले कूड़े-कचरे को बाहर निकालकर घाट को स्वच्छ बनाया गया।
निरंकारी मिशन ब्रांच गोबरा नवापारा के प्रमुख गांधी सचदेव ने बताया कि निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एंव निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सानिध्य में प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन की परियोजना की शुरूआत की गई। इस परियोजना अन्तर्गत 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एक साथा भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है। ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। अनेक वर्षों से सन्त निरंकारी मिशन द्वारा समाज कल्याण के लिए वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान इत्यादि जैसे जनकल्याण कार्य सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की रहनुमाई में आयोजित किये जा रहें हैं।
इस अवसर पर गोबरा नवापारा राजिम ब्रांच के प्रमुख गांधी सचदेव ने सेवादारों तथा नगर पलिका अध्यक्ष एवं नगर पलिका के समस्त सफाई कर्मचारी के उत्साह एंव सेवा की भावना की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया।
लोगों को 24 घंटे मिल रही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला स्थल नवापारा क्षेत्र नेहरू घाट के पास अस्थायी 10 बिस्तर अस्पताल बनाया गया है। जहाँ लोगों को 24 घंटे मुफ्त स्वास्थ्य जांच बीपी शुगर और अन्य प्रकार के मौसमी बीमारिया सर्दी खांसी बुखार की दवाएं दी रही हैं। वही जरूरतमंद लोगों को अस्थाई रूप से भर्ती कर ग्लूकोस बॉटल भी लगाया जा रहा है जिससे लोगों में बहुत अच्छा संदेश जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर डॉ. मिथिलेश चौधरी,नोडल अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.उमेश विश्वास,डॉ.तेजेन्द्र साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं मेला प्रभारी ने बताया कि मेला में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा मेला स्थल में अस्थायी अस्पताल स्थापित कर जरूरतमंद लोगों का उपचार किया जा रहा है
वहीं गरियाबंद और धमतरी जिले द्वारा भी नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। मेला स्थल में 10-10 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और लैब टेक्नीशियन पदस्थ किए गए हैं। जिससे लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएं मिल रही है। साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है। कैंप में पहुंचने वाले मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार पर्याप्त ईलाज देने की संपूर्ण व्यवस्था है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब सहित ऑक्सीजन सिलेण्डर, इसीजी की व्यवस्था की गई है। ताकि आपालकालीन स्थिति में भी मरीज को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा सके।
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों ने बताया कि अभी तक कोई भी इमरजेंसी मामले नहीं आए हैं। अगर कोई इमरजेंसी आती है, तो हम उसके लिए तैयार हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मरीज की स्थिति को देखते हुए निकटतम अस्पताल में एंबुलेंस द्वारा पहुंचाने की पर्यप्त व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। अभी सिर्फ मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या दर्ज हुई है। उन्हें उनके मर्ज के हिसाब से उनको नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह और दवाईयां दी जा रही है। अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की पर्याप्त व्यवस्था है, जिसमें रक्त परीक्षण सहित ईसीजी, बीपी, शूगर, हिमोग्लोबिन आदि की नि:शुल्क जांच की जा रही है।
राजिम कुंभ मेला स्थल में आयुर्वेदिक अस्पतालों की भी अस्थायी व्यवस्था की गई है, जहां पर दिन रात डॉक्टर मरीज के उपचार के लिए तैनात हैं और उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ.शिवानी बंजारे ने बताया कि हमारे पास आने वाले मरीज को उसकी बीमारी के अनुसार उपचार किया जा रहा है। ज्यादा गंभीर मरीज को निकट के अस्पताल में उपचार हेतु भेजने की व्यवस्था है। राजिम कुंभ मेले में आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र के खोले जाने से लोगों के बीच में आयुर्वेदिक इलाज के प्रति काफी रूझान देखने को मिला है। मेला आने वाले एलोपैथिक इलाज से पहले आयुर्वेदिक दवाईयां लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो आयुर्वेद के प्रति अच्छा संकेत है।
मेलार्थी को मिला रहा स्वादिष्ट भोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। कुंभ कल्प मेला का शुरूआत 24 फरवरी से हो गया है। मेला के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर मेले का आनंद लिया। कुंभ कल्प में इस बार भीड़ दोगुनी बढ़ी गई है। मेला में मेलार्थी को किसी प्रकार की असुविधा उन्हें न हो इसके लिए भोजन, पानी, स्वच्छता और सुरक्षा के भरपूर व्यवस्था किए गए हैं। रायपुर, गरियाबंद एवं धमतरी जिले से दाल-भात सेंटर अधिक मात्रा में लगाएं गए है।
वहीं धर्मस्व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर मेला क्षेत्र में गोबरा नवापारा राईस मिल एसोशिएशन द्वारा नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है। जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को ऐसोशिएशन संरक्षक मनमोहन अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
इस दौरान हजारों श्रद्धालुगण ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। एसोशिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि भंडारे में पूड़ी, सब्जी, चांवल, दाल परोसा जा रहा है। पहले दिवस 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि भंडारे में परोसगारी में सर्व वर्गों द्वारा सहयोग किया जाता है। भंडारे की व्यवस्था पूरे मेला अवधि 8 मार्च तक चलेगा। भंडारे का उद्देश्य कोई भी भूखा न रहे मेले में आए सभी दर्शनार्थियो को भरपूर भोजन देना है।
भंडारा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। पहले दिवस नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, ललित पांडेय, निर्मल जैन, रोहित साहू, कमलेश बच्छावत, राजा झाबक, संदीप धामेजानी, सुयष गोयल सहित एसोशिएशन के सभी सदस्य व अन्य का सहयोग रहा।
राजिम, 26 फरवरी। रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प 2024 में आगामी 27 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में रायपुर के शास्त्रीय एवं लोकसंगीत की स्थापित गायिका गोपा सान्याल और उनकी टीम द्वारा रंगारंग संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। उनके साथ इंदौर किराने घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक पंडित परितोष पोहनकर भी भजनों की प्रस्तुति देंगे जिन्होंने देश विदेश में अनेक मंचो पर गायिकी के ज़रिए दर्शकों में अमिट छाप छोड़ी है। इसके अलावा उनके टीम में रायगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक मनहरण सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ी भजन पेश करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के जाने माने सिंगर और कम्पोजऱ संदीप बैनर्जी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। संदीप बैनर्जी द्वारा गाये छत्तीसगढ़ी एवं राम भजन पर आधारित एलबम्स इन दिनों बहुत पसंद किए जा रहे हैं।
प्रतिदिन बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। रामोत्सव पर आधारित राजिम कल्प कुंभ मेला में स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा समय मिल पाए इसके लिए कुलेश्वर महादेव मंदिर के अलग से मंच बनाया गया, जहां प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम हो रहा है। मेला के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम भसेरा फिंगेश्वर के घनश्याम साहू द्वारा रामायण के माध्यम से दर्शकों को राम-लीलाओं का ऐसा विस्तृत व्याख्यान किया कि दर्शक भी जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।
अगली कड़ी में राजिम के योगेश सोनकर एवं साथियों ने भजन संध्या के माध्यम से गणेश वंदना के साथ आरूग हे कलशा दाई........., मेरे झोपड़ी के भाग्य...... जैसे भक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति दी। ग्राम धौराभांठा के आए लखन लाल यादव ने पण्डवानी गायन कपालिक शैली में प्रस्तुती दी। जिसमें उन्होंने अर्जुन और दुर्योधन ने भगवान श्री कृष्ण के पास युद्ध के लिए सहायता मांगने का व्याख्यान वीर रस के माध्यम से संवाद किया। जिससे दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए। ग्राम सेंदरा के कुलेश्वर धृतलहरे ने मंगल भजन के माध्यम से संत श्री गुरू घासीदास बाबा की महिमा की बखान किया। लोक कलामंच अभनपुर मोहित सिन्हा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार....... के साथ अन्य सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दिया तो सांस्कृतिक मंच पर नृत्य कर रहें कलाकारों के साथ एक 5 साल की लडक़ी भी नृृत्य कर रही थी।
मंच में सुवा नृत्य कु. टीना सडक़ परसुली, जगराता सुखदेव साहू जवईबांधा ने भी दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे। आयोजन को सफल बनाने में सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक पुरूषोत्तम चंद्राकर, सुखेन्द्र साहू, किशोर निर्मलकर, राकेश साहू, नरेन्द्र साहू, थानूराम निषाद का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला 2024 का आयोजन रामोत्सव के थीम पर मनाया जा रहा है। 5 वर्ष बाद कुंभ की भव्यता लौटी है। इसे यादगार बनाने और भगवान श्रीराम के जीवनी को चरितार्थ करने भव्य पंडाल लगाकर झांकी के माध्यम से दिखाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राजिम कुंभ में छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा और महत्ता को दूर -दूर तक बिखेरने के लिए विभिन्न रंग भरे गए हैं जिसकी आभा दूर से ही दिख रहीं, जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, ज्ञान, विश्वास और भक्ति का अद्भुत समन्वय किया गया हैं जिसे देखने लिए श्रद्धालुओ की भीड़ लगी हैं। छत्तीसगढ़ शासन के इस आयोजन में चारो तरफ नवीन प्रयोग किए गए हैं। जिसमें देश कें कोने-कोने में पल रही प्रतिभा को एक विशाल मंच प्रदान करने का अनूठा प्रयास किया गया हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने से हर दिल में राम हैं और चहुं दिशा में जय श्रीराम के नारें गूंज रहे हैं। हिंदू धर्म में एक नवयुग का प्रारंभ हुआ हैं। युग निर्माता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई हैं और हम सभी राम मंदिर निर्माण के साक्षी बने इसलिए इसे रामोत्सव के रूप के मनाने के लिए पूरे अयोजन में रामराय माहौल का निर्माण किया गया हैं।
वैसे मनुष्य के पास हुनर की कमी नहीं हैं जरूरत हैं तो उसे अवसर प्रदान करने की। ऐसे ही एक अद्भुत कलाकृति को देखकर दर्शको के मुख से अनायास ही निकल रहा वाह क्या कला हैं। इस कलाकृति को जिसने भी बनाया हैं उसमें कल्पनाओं की अथाह समंदर हैं जिससे उन्होंने विभिन्न रंगो की रंगोली के प्रयोग से जीवंत चित्र उकेर दिए।
मुख्य मंच के पास एक किनारे में दीपक शर्मा, भोजराज धनगर, सिद्धार्थ सोनी, ऋषभ शर्मा ने अयोध्या के श्री राम की बहुत ही मनमोहक तेजस्वी और मुस्कान लिए रंगीली बनाई हैं, जिसमें रंगो का संयोजन बहुत बारीकी से किया गया है। इस रंगोली को सुरक्षित घेरे में रखा गया हैं, जो भी यहां से गुजर रहे से इस सुंदर कलाकारी को देख अपनी मोबाइल में रिकार्ड कर रहे हैं। राजिम कुंभ में यह आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। कुंभ कल्प मेला का आयोजन इस वर्ष रामोत्सव की थीम पर मनाया जा रहा है, लिहाजा राजिम कुंभ मेला में प्रभु श्री राम के जीवंत झांकी मेला में पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालु इस झांकी आनंद उठा रहे हैं।
बता दें कि राजिम कुंभ की भव्यता 5 वर्ष बाद पुन: लौटी है। इस बार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीराम को समर्पित किया गया है, जिसके तारतम्य में मेले की सारी सजावट में राम की झलक स्पष्ट नजर आती है। शासन द्वारा रामवनगमन को विशेष रूप में ध्यान में रखते हुए चलित झांकी की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें वनवास के दौरान श्रीराम द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्नि क्षेत्रों में निवासरत स्थलों का सचित्र चित्रण किया गया है। जिसमें लोमष ऋषि से भेंट, त्रिवेणी संगम में बालू से शिवलिंग की सीता द्वारा किए गए पूजा, माता कौशिल्या सहित श्रृंगी ऋषि, शबरी एवं सुग्रीव से भेंट की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस डोम में आने लोग छत्तीसगढ़ के दण्डकारण्य क्षेत्र में राम द्वारा बिताए गए दिनों की झांकी से लोग रोमांचित हो आनंद उठा रहे हैं। इसी तर्ज पर मुख्यमंच पर आयोध्या में निर्मित श्रीरामलला के मंदिर का प्रतिकात्मक चित्रण किया गया है, जिससे मुख्यमंच पूरी तरह से राममय दिखाई देता है। साथ ही झांकी के प्रदर्शन में लेजर लाईट और साउंड इफेक्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ में श्रीराम के बिताए गए दिनों को दिखाया जा रहा है, जो आने वाले पीढ़ी को राम के चरित्र सहित भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता द्वारा छत्तीसगढ़ के दण्डकारण्य क्षेत्र के बिताए गए दिनों से परिचित करा रहे हैं। इस झांकी को देखने आए। कुछ युवकों ने बताया कि हमें इस झांकी से काफी जानकारी प्राप्त हुई है, जिससे हम अंजान थे।
कुछ लोगों ने बताया कि जिन बातों को हमने किताबों में पढ़ा था, उसे सचित्र देखकर हमारा मन रोमांच से भर उठा। शासन की इस पहल की हम सभी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के दूसरे दिन रविवार हो भारी भीड़ रही है। रविवार अवकाश होने के कारण सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। चंूकि इस बार मेला का आयोजन रामोत्वस के रूप में नए स्वरूप में मनाया जा रहा है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार राजिम पहुंचकर मेला का आनंद ले रहे हैं। मेला में पहुंचने वाले सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन और श्री कुलेश्वर महोदव मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर परिसर की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सी और बांस की लकड़ी से घेराव किया गया है, जिसकी वजह से श्रद्धालुगण बारी-बारी से सुविधापूर्वक दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में दर्शन करने के बाद लोगों की भीड़ नदी में लगे विभिन्न स्टाल प्रदर्शनी की ओर पहुंच रहे हैं। यहां शासन के जनकल्याकारियों को जानकारी स्टॉल में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दी जा रही है। वहीं कई ऐसे स्टॉलों में लोगों को लाभ भी मिल रहा है। लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ शिक्षा, पर्यटन, आदिवासी कलाकृति को देखने उमड़ रही है।
वहीं राजिम मेला आकार्षण का केन्द्र बने राम वनगमन चलित झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास बने सांस्कृतिक मंच में स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम को देखने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूरा मंच स्थल दर्शकों से भरा रहा। नदी परिसर में ही विभिन्न भंडारे में भोजन के लिए भीड़ देखी गई।
इधर मीना बाजार में झूला, खिलौने की दुकान, मौत की कुंआ, आईसक्रीम, पानी पुरी, भेल और की दुकान में अपने पसंद की चीजे लेने के लिए एकत्रित रहें। संध्याकालीन महानदी आरती के लिए हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर महानदी की आरती में शामिल हो रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा चलाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 34427 करोड़ की 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया इनमें 18897 करोड़ रुपए लागत वाली जो परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15530 करोड़ की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के विकासखंड मैनपुर के वन विभाग मैदान में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व विधायक डमरू उधर पुजारी ने की। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। डबल इंजन सरकार जिस प्रकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है वह बहुत प्रशंसनीय है। छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जा चुका है। गरीबों के घर पहले नहीं बन पा रहे थे, अब हमारी सरकार गरीबों के घर बनाने तेजी से काम कर रही है। पीएससी परीक्षा में हुई गड़बडिय़ों की जांच का आदेश दे दिया गया है।
महतारी बंधन योजना से लाखों महिलाओं को लाभ होगा। इस साल धान बेचने वाले किसानों की अंतर राशि भी बजट में पास हो गई है, जिसे अति शीघ्र किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया और केंद्र सरकार की योजनाओं को रोक कर रखा, अब हमारी सरकार आने पर सुशासन स्थापित करते हुए नागरिकों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि गरीबों युवाओं महिलाओं के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल ने एवं आभार प्रदर्शन आदिवासी सहायक आयुक्त नवीन भगत ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू अजय रोहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा भाजपा मंडल गोहरा पदर गुरु नारायण तिवारी जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी अनिल चंद्राकर भाजपा महामंत्री दिलीप साहू, रेंजर संजीत मरकाम अमर सिंह ठाकुर एडिशनल सीईओ नागवंशी कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य बिजली अधिकारी संजीव बंजारे, महिला बाल विकास अधिकारी पीआर ठाकुर सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 फरवरी। माघ पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री राजीव लोचन के प्रकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ब्रम्हमुहूर्त में मंदिर के पट खुला गया। मंदिर पुजारी समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि भगवान श्री राजीव लोचन को दूध, दही, घी, शक्कर से बने पंचामृत और मीठे फलों केे रस से अभिषेक कराया गया। इसके पश्चात् बहुत ही सुंदर श्रृंगार किया गया। जिसमें स्वर्ण मुकुट, माला मूंग, (नवरत्न) कर्ण, मकराकृत कुंडल चक्र, पैजब चूडा़, बाजुबंध, पीतांबरी से सुसज्जित किया गया। श्रृंगार होने के बाद भगवान श्री राजीव लोचन अत्यंत ही मनमोहक नजर आ रहे हैं।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि दोपहर में मुकुट को बदलकर पगड़ी पहनाते है। आज के दिन मंदिर पूरा समय श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए मंदिर खुला रहता है। रात में आरती प्रसादी-भोग के बाद शयन के समय वृध्द पोषाक पहनाते है। भगवान को रिझाने और आशीर्वाद पाने के लिए प्यारी गाते है। मंदिर के पूजारी ने बताया कि आज के दिन भगवान जगन्नाथ मंदिर का पट बंद रहता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्वयं यहां उपस्थित होते है। यहां की प्रतिमा गजेन्द्र मोक्ष हरि अवतार है। भगवान के शयन के लिए प्रतिदिन दोपहर में दो घंटे के लिए एवं रात में पट खुलने तक बिस्तर लगाया जाता है।
भगवान श्री राजीवलोचन का गर्भगृह और मंदिर के महामण्डप में दो क्विंटल से अधिक गेंदा फूल से खंभे एवं दीवाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं, जो कि बहुत ही आकर्षक दिखाई दे रहा है। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु इसकी भव्यता और सुन्दरता को देखकर अति प्रसन्न हो रहें है।
इस बार माघ पूर्णिमा से ही श्रध्दालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्री कुलेश्वर नाथ मंदिर में कतारबध्द होकर अपने बारी का इंतजार करते रहें। संगम में हर-हर गंगे, हर-हर महादेव, जय राजीव लोचन शब्द से जयकारा होती रहीं। नारियल धूप अगरबत्ती फूल आदि चढ़ाकर श्रध्दा सुमन अर्पित करते रहें। राजिम कुंभ का पहला दिन से ही भीड़ अच्छी दिखाई दी।