छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 जनवरी। देश, प्रदेश सहित जिले में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए 15 से 18 आयु के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया। इसी क्रम में बचेेली नगर के स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर पात्र विद्यार्थियों को कोवैक्सीन का डोज दिया जा रहा।
तीन जनवरी से शुरू हुए इस टीकाकरण में अब तक 800 से अधिक को पहला डोज लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डीएव्ही बचेली के शुरूआत 4 दिनों में 7 जनवरी तक डीएव्ही बचेली के 198, केन्द्रीय विद्यालय के 228, प्रकाश विद्यालय 47, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 139, कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय के 19 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा बचेली स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत भांसी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 170 बच्चों ने कोवैक्सीन की डोज ली। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, नर्स व स्क्ूली शिक्षक लगे हुए हैं। शेष बचे हुए बच्चों का भी टीकाकरण शीघ्र किया जाएगा। जिन बच्चे को टीकाकारण किया गया, वे सभी उत्साहपूर्वक इस महाअभियान का हिस्सा बने व पूरी तरह सुरक्षित हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 8 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्य ऐसे सार्वजनिक स्थलों जहां पर जिले के बाहर से आने वाले लोगों की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे स्थानों पर कोविड की सैम्पलिंग एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हंै। बस स्टैण्ड के आस पास के दुकानों के मालिकों को कोविड जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड संबंधी व्यवहार जैसे मास्क, सैनेटाइजर के उपयोग सहित शारीरिक दूरी, अनावश्यक कार्यों से, भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने के नियम का कड़ाई से पालन हो। स्टेशन पर सभी यात्री कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कराने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही यात्रियों की स्क्रीनिंग और कांटेक्ट करने को कहा। ओमिक्रोन वायरस व कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए मैदानी स्तर पर सभी व्यवस्थाएं मजबूत करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिले में मास्क के उपयोग का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान एसडीएम अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार यशोदा केतारप, सीएमओ लाल सिंह मरकाम और नायब तहसीलदार श्री खूंटे मौजूद रहे।
दन्तेवाड़ा, 8 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को वर्चुअल रूप से बचेली, किरन्दुल एनएमडीसी के ईडी, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक ली। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना के गाईडलाईन पालन करने के निर्देश दिए। जिले में आवागमन कर आ रहे कर्मचारियों को 14 दिवस का होम आइसोलेशन एवं टेस्टिंग करने को कहा। साथ ही बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जिस तरह तैयारी की गई थी, उसी तरह तीसरी लहर से निपटने बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाये जाने पर कोविड नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करें। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। लोगों को जागरूक कर कोरोना अनुरूप व्यवहार का अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से पालन करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। साथ ही उन्होंने जिले की सीमाओं को सील करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में वर्चुअल रूप से किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय, नगरपालिका बचेली अध्यक्ष पूजा साव,सिविल सर्जन डॉ. आर.एल.गंगेश, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 7 जनवरी। जिले में कोरोना वायरस एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सोनी द्वारा इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिले में धारा 144 लगाई गई है। संक्रमण से बचाव हेतु जिला दन्तेवाड़ा में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(1) घोषित की गई है।
जिला दण्डाधिकारी, दन्तेवाड़ा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत धारा 144(1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिला दक्षिण बस्तर, दन्तेवाड़ा में प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए हैं। जिसके अनुसार जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु सभी जुलूसों, रैलियों, सभाओं, सार्वजनिक समारोह, सामाजिक (विवाह आयोजन एवं अन्त्येष्टि कार्यक्रम छोडक़र) सांस्कृतिक, धार्मिक/खेल आदि सामूहिक आयोजन आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिबंधित रहेंगे। जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल, थोक विक्रेता प्रतिष्ठान, जिम, होटल एवं रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, ऑडीटोरियम, मैरिज पैलेस, इवेन्ट, मैनेजमेंट क्लब आदि वास्तविक क्षमता के एक तिहाई उपस्थिति के साथ कोविड प्रोटोकाल के पालन के अधीन संचालन की अनुमति होगी। यदि किसी आयोजन में 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति की संभावना हो तो ऐसे स्थिति में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित पूर्वानूमति अनिवार्य होगी।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस अथवा नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में है, जो संक्रमित हो सकता है तो यह अनिवार्य होगा कि ऐसे व्यक्ति द्वारा तत्काल सहयोग कर सारी जानकारी घोषित करें एवं सभी वांछित सहयोग निगरानी दल को देगा।
निगरानी दल के द्वारा दिये गये मौखिक एवं लिखित निर्देशों का अक्षरश: पालन करना अनिवार्य होगा।
निगरानी जांच दल को ऐसा कोई भी व्यक्ति जो निवारण या ईलाज में इन उपयोग या सहयोग देने से मना करता है अथवा संबंधित जानकारी देने से इनकार करता है या निगरानी दल के निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा-270 के तहत् दण्ड का भागी होगा ।
कोरोना वायरस एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी किसी भी निर्देश का उल्लघंन किया जाता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आता है। अत: किसी भी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया जावेगा।
जिले में रेल से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के पास (दोनो टीकाकरण वाले व्यक्तियों को भी) यात्रा के 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा। शर्त पूर्ण न करने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। जिले की सडक़ सीमाओं पर और सभी रेल्वे स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग की कोविड जांच दल द्वारा रेंडम टेस्टिंग किया जावे ।प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क/ फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया जाता है। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस, नगरीय निकाय के द्वारा सख्त चालानी कार्यवाही किया जावेगी। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(2) के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह एकपक्षीय आदेश पारित किया गया है। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144(1) संपूर्ण जिला दक्षिण बस्तर, दन्तेवाड़ा में तत्काल प्रभावशील होगा, जो 6 जनवरी से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। जिले के 10 स्कूलों ने शत प्रतिशत टीकाकरण कर अपना परचम लहराया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने उक्त विद्यालय के समस्त प्राचार्य एवं जिला स्वास्थ्य टीम को उक्त उपलब्धि के लिए बधाई दी।
जिले के समस्त स्कूलों में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के बेहतर समन्वय से लगातार छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में कुल 17560 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जाना है। जिले में अब तक 7011 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कर 40 प्रतिशत से अधिक बच्चों टीकाकरण किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के आस्था विद्यामंदिर जावंगा, शासकीय हाईस्कूल बालूद, शासकीय हाई स्कूल पंडेवार, गायत्री पीठ दंतेवाड़ा, निर्मलादेश पांडे धुरली, पोटाकेबिन कुआकोंडा 1 और पोटाकेबिन कुआकोंडा 2, शासकीय हाई स्कूल मैलावाड़ा, शासकीय हाई स्कूल कोडेनार 1, पोटाकेबिन पालनार स्कूलों ने शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया है।
जिले में कलेक्टर श्री सोनी के निर्देश पर जिले के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों में 2007 व उससे पहले जन्म लिए 15 से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर आगामी तीसरी लहर को देखते हुए युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त टीकाकरण अभियान में बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्ड में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर कार्ययोजना के अंतर्गत टीकाकरण दलों का गठन किया गया है। स्कूलों में टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए प्रत्येक केन्द्रों में एएफआई प्रबंधन हेतु चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है। अत: निर्धारित आयु वर्ग के 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य टीकाकरण हेतु अभिभावकों से अपील की जाती है।
दंतेवाड़ा, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2021-22 हेतु नरेन्द्र पैकरा, संयुक्त कलेक्टर बस्तर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक हेतु सर्किट हाउस दंतेवाड़ा के कक्ष क्रमांक-04 में ठहरने की व्यवस्था की गई एवं उनका मोबाईल नम्बर 73549-72800 है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 से संबंधित शिकायत हेतु प्रेक्षक से दूरभाष से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में उनके पदनाम से शिकायत लिखित में दे सकते हैं। प्रेक्षक के द्वारा आज कुआकोंडा जनपद का भ्रमण कर नाम निर्देशन पत्र का अभ्यर्थिता वापसी के बाद की स्थिति का जायजा लिया एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक के निरीक्षण के दौरान विजय कोठारी, नायब तहसीलदार कटेकल्याण महेश कुमार कश्यप, रिटर्निंग ऑफिसर(प)/नायब तहसीलदार कुआकोण्डा एवं बलराम सिह ध्रुव, सहा रिटर्निंग ऑफिसर (प) कुआकोण्डा उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 6 जनवरी। कृषि विज्ञान केन्द्र, गीदम में विगत दिवस कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को प्राचार्या फरहाना रिजवी के नेतृत्व में भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने कोरोना नियमों का पालन करते सर्वप्रथम बायोफ्लाक मत्स्य इकाई, कडक़नाथ हेचरी इकाई, बटेर पालन इकाई का भ्रमण किया। साथ ही प्रसंस्करण भवन का भ्रमण करते हुए केंद्र के जैविक उत्पादों के संबंध में जानकारी ली।
छात्राओं ने मशरूम एवं बीज उत्पादन इकाई का अवलोकन किया। उन्हें मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। ततपश्चात कडक़नाथ पालन इकाई, वर्मी कम्पोस्ट लैब, पशुपालन इकाई तथा प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। सभी छात्राओं द्वारा मौसम संबंधी जानकारी लेने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र में स्थित मौसम वेधशाला का भ्रमण कर मौसम संबंधी आवश्यक जानकारी ली। भ्रमण के दौरान सभी छात्राओं में उत्साह देखने को मिला।
भ्रमण के पश्चात केंद्र के दण्डकारण्य सभागार में सभी छात्राओं से परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. नारायण साहू द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
भ्रमण दल में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की ओर से प्रभा यालम (अधीक्षिका), एनीमा पिल्लई (अध्यापिका), प्रेमलता कश्यप (अध्यापिका) एवं अर्चना चौहान (अध्यापिका) मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान अंतर्गत गुरुवार को सेक्शन कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने घर वापसी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत पामरा पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमांडर छन्नू उर्फ सोनू माड़वी (25) ने घर वापस आइये अभियान के अंतर्गत घर वापसी की। सोनू बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के जप्पमरका गांव का निवासी है। उक्त नक्सल लीडर वर्ष 2015 में पुलिस फोर्स पर अनेक हमलों में भागीदार था। इसके साथ ही व्यापारी जगदीश पटेल की हत्या में भी शामिल था। इसके साथ फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट करने में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसी कड़ी में मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत भूसारास जन मिलिशिया सदस्य कुंजाम देवा (27) ने भी घर वापसी की। देवा सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के भूसारास गांव का निवासी है। उक्त लीडर नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में सक्रिय था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
एक अन्य नक्सली लीडर डीएकेएमएस सदस्य कोसा माड़वी (30) ने आत्मसमर्पण कर दिया। उक्त नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना अंतर्गत चिंगावरम गांव का निवासी है। कोसा नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय था।
दन्तेवाड़ा, 6 जनवरी। राज्य शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के तहत् कलेक्टर दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा जिले में प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् दंतेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम केशापुर मकोड़ी पारा निवासी आशाराम ओयामी, गीदम तहसील अन्तर्गत ग्राम हिडपाल आमा पारा निवासी लखमू , ग्राम गुटोली पटेल पारा निवासी लालू को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गयी है।
दंतेवाड़ा, 5 जनवरी। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक के रूप में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वे कोण्डागांव और सुकमा पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्य संबंधी दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनिया उके, उप पुलिस अधीक्षक किरंदुल, कर्ण कुमार उके, उप पुलिस अधीक्षक आशारानी, उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी, उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक रुचि वर्मा और लोकेश कसेर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 5 जनवरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दन्तेवाड़ा के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजनान्तर्गत जिला स्तरीय जागरुकता शिविर का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम (एजुकेशन सिटी जावंगा) में शुक्रवार को किया गया है। जिले के शिक्षित बेरोजगारों से अपील की जाती है कि शिविर में अधिक से अधिक संस्था में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करें और स्व-रोजगार के माध्यम से व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें।
दन्तेवाड़ा, 5 जनवरी। जिले के विकासखण्ड गीदम/कुआकोण्डा एवं कटेकल्याण में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकीय (व्याख्याता सामाजिक विज्ञान/गणित/भौतिक एवं वाणिज्य लेखांकन/वाणिज्य व्यवसाय अध्ययन ) संविदा पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। संविदा पदों के लिए चयन समिति के द्वारा 27 दिसंबर को साक्षात्कार एवं डेमों लिये जाने के उपरांत मेरिट सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। उपरोक्तानुसार चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों जिले के वेबसाइट dantewada.gov.in में अवलोकन कर सकते हैं।
बचेली, 5 जनवरी। गौरव पथ के दोनों ओर नाली के गड्ढे को बंद किया जा रहा है। ज्ञात हो कि एनएमडीसी केंद्रीय कर्मशाला सेम्पलेक्स नाला से लेकर हनुमान मंदिर होते हुए नगर पालिका कार्यालय बचेली के नीचे तक मेन रोड पर गौरव पथ निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में दोनों साईड नाली का निर्माण किया गया है। नाली को बीच-बीच में सफाई के लिए जगहा छोड़ा गया था, ताकि बरसात के समय किसी कारणवश नाली जाम होने पर सफाई किया जा सके। मेन रोड में चलने वाले आम आदमी नाली में छोड़ा हुआ जगह के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी और नाली के गड्ढे में गिरने का डर बना रहता था। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर एवं एसडीओ को समय-समय पर नाली के गड्ढे के बारे में अवगत कराया गया। उसके बाद इंजीनियर ने गौरव पथ का निर्माण करने वाले साईट इंचार्ज को निर्देश देने के बाद कर्मचारी के द्वारा गड्ढे को सिलेप के द्वारा बंद किया जा रहा है। अब इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को गिरने की समस्या नहीं रहेगी।
सडक़ काटने और पुलिस पर हमला करने में था शामिल
दंतेवाड़ा, 5 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को मंगलवार को कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष जन मिलिशिया सदस्य ने घर वापसी की।
बीजापुर जिला अंतर्गत पुलिस थाना गंगालूर के पूसनार जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उर्फ लखन पोटाम (20 वर्ष) ने घर वापसी की। उक्त नक्सली बीजापुर जिले के पूसनार गांव का निवासी है। लक्ष्मण सडक़ काटने और पुलिस पर हमला करने में भागीदार था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 4 जनवरी। इंद्रावती नदी के उस पार की पंचायतो में आंगन बाड़ी केंद्रोंं स्कूल व सुपोषण केंद्र शत-प्रतिशत संचालन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बीते दिनों छिंदनार में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टोरेट के डंकिनी सभाकक्ष में दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक में संपर्क सेल से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुगतान राशियों के सबंध में जानकारी लेते हुए सबंधित विभागों को जल्द ही भुगतान करने को कहा। बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए खाद के क्रय, विक्रय, गौठान के प्रगति व पैरादान के सबंध में जानकारी ली। समर्थन मूल्य पर रागी, कोदो, कुटकी की खरीदी सहित धान का उठाव, बारदाना की उपलब्धता आदि के सबंध में जानकारी लेते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। लेयर बर्ड्स के सबंध में जानकारी लेते हुए प्रदाय किये गए कडक़नाथ चूजा से हितग्राहियों को प्राप्त आमदनी के सबंध में समीक्षा की। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को तेजी लाने के निर्देश दिए।
अपूर्ण कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 जनवरी। बैलाडीला पहाड़ पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड़ नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में 4 जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष पूजा संपन्न हुई। इस दौरान भक्तों द्वारा हवन पूजन के साथ संदुरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। सिविल विभाग एवं एनएमडीसी कर्मचारी तथा ठेकेदार संघ के द्वारा आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में इस स्थान पर भगवान बजरंग बली की स्थापना की गई थी। इस हनुमान टेकरी में प्रतिवर्ष तीन बार नववर्ष, हनुमान जयंती एवं स्थापना दिवस पर विशेष पूजा अर्चना के साथ भव्य आयेाजन होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से बड़ा आयोजन व महाभंडारा नहीं हो पा रहा है। इस वर्ष 2021 को भी कोविड संक्रमण के चलते कोविड के नियमों का पालन करते हुए पूजन किया गया। अंत में सभी हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 जनवरी। नगर के केन्द्रीय विद्यालय, फुटबॉल मैदान में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फांउडेशन द्वारा आयोजित अंतर शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। जिसमें डीएव्ही पब्लिक स्कूल बचेली ने हाईस्कूल को 8-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच के मुख्य व विशिष्ट अतिथि के तौर बैलाडीला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, दुर्जन सिंह, गोविंद सिंह, अमलेंदु चक्रवर्ती उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मुस्लिम फाउंडेशन द्वारा गत 29 दिसंबर से ‘‘बच्चे नशा छोड़े व खेल को चुने’’ इस उद्देश्य के साथ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें फांउडेशन के संभागाध्यक्ष फिरोज नवाब एवं रेबेल्स क्लब बचेली के लोमेश कश्यप व सदस्य प्रतियेागिता में योगदान दे रहे हंै।
सडक़ काटने और पुलिस पर हमला करने में था शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को मंगलवार को कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष जन मिलिशिया सदस्य ने घर वापसी की।
बीजापुर जिला अंतर्गत पुलिस थाना गंगालूर के पूसनार जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उर्फ लखन पोटाम (20 वर्ष) ने घर वापसी की। उक्त नक्सली बीजापुर जिले के पूसनार गांव का निवासी है। लक्ष्मण सडक़ काटने और पुलिस पर हमला करने में भागीदार था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
दन्तेवाड़ा, 3 जनवरी। जिले में मनरेगा अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2021-22 के लिए कुल 452 कार्यों के लिए 914.48 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें दंतेवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक कार्य, पूना माड़ाकाल अंतर्गत प्राप्त आवेदन के कार्य तथा गौठान निर्माण के 179 के कार्यों के लिए 310.128 लाख, गीदम विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक के कार्य, पूना माड़ाकाल अंतर्गत प्राप्त आवेदन के कार्य, छिन्दनार जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन के कार्य तथा गौठान निर्माण के 196 कार्यों के लिए 259.475 लाख, कटेकल्याण विकासखण्ड में मनरेगा अंतर्गत पूना माड़ाकाल के माध्यम से प्राप्त आवेदन के निर्माण के 26 कार्य के लिए 74.31 लाख, कुआकोंडा विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक कार्य, तथा गौठान निर्माण के 51 कार्यों के लिए 270.569 लाख की राशि स्वीकृत प्रदाय की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 जनवरी। दंतेवाड़ा हल्बा समाज अध्यक्ष मंगल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में हल्बारास के पुरुषों और महिलाओं ने स्वच्छ भारत मुहिम का शंखनाद किया। इस अभियान के तहत् विद्यालयों, शासकीय भवनों और मंदिर परिसर की सफाई की जाएगी। इसी कड़ी में रविवार सुबह समाज के सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। गांव के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर की सफाई की। इसके बाद हल्बा समाज के सामुदायिक भवन परिसर की सफाई की।
हल्बारास इकाई के अध्यक्ष नवल सिंह राना ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। इसी कड़ी में हल्बा समाज के संरक्षक रामचरण राणा ने कहा कि समाज के सभी सदस्यों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए, जिससे समाज अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।
संरक्षक नवल सिंह भोयर ने स्वच्छता के लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत हल्बारास पुष्पलता बघेल, सोनमती बघेल सीताराम अनिल नाग और विद्याचरण राना मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 2 जनवरी। जिले के 143 ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी कायाकल्प कर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करने एवं यहां की अमूल्य संस्कृति एवं धरोहर को संजोने का कार्य किया गया है। सास्ंकृतिक संरक्षण अपितु ग्रामवासियों के सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवनशैली में भी बदलाव आया है। ग्रामवासियों द्वारा गंदगी मुक्त पंचायत, सुपोषित पंचायत, एनिमिया मुक्त पंचायत, मलेरिया मुक्त पंचायत, शत् प्रतिशत शिक्षित पंचायत, शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव, सांसकृतिक धरोहर का संरक्षण हेतु 07 सूत्रीय संकल्प लिया जा रहा है। इन 07 बिन्दुओं के प्रदर्शन के आधार पर श्रेणी तैयार किया गया है। श्रेणी में प्रथम स्थान 100-91 अंक के बीच हरा रंग, द्वितीय स्थान में 90-75 अंक के बीच पीला रंग तथा तृतीय स्थान पर 75 अंक से नीचे प्रदर्शन रहने पर सफेद रंग से चिन्हांकित किया जाएगा। उपरोक्त सूचकांको में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंचायतों में विकास कार्य ज्यादा स्वीकृत किये जायेंगे।
जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गरीबी उन्मुलन के तहत् जिला प्रशासन ने महिला आत्मनिर्भता हेतु नवा दन्तेवाड़ा गारमेन्ट फैक्ट्री की शुरूआत 31 जनवरी 2021 को गीदम विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हारम में की। इससे बने कपड़ो को डेनेक्स ब्रांड का नाम दिया गया है। गारमेंट फैक्ट्री की दुसरी यूनिट बारसूर में स्थापित की जा चुकी है। अब तक 770 से ज्यादा लोगो को रोजगार मिला है। जल्द ही जिले के विकासखण्ड कटेकल्याण, छिंदनार में डेनेक्स की अन्य यूनिट स्थापित की जा रही है। चारों डेनेक्स में 1200 परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य है। अब तक चलित फैक्ट्रियों से राशि 27.150 करोड़ रूपये का 4 लाख 52 हजार 1 सौ कपड़ों का लॉट बैंगलूरू से अन्य स्थानों के लिए रवाना किया जा चुका है। इसका विक्रय पूरे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हो रहा है।
जिला प्रशासन ने एक अनूठी परिकल्पना ‘ग्राम स्वरोजगार’ पर कार्य करना प्रारंभ किया हैै। जिला प्रशासन द्वारा गांव के अप्रशिक्षित बेरोजगारों को उनके रुचि एवं ग्राम की आवश्यकता अनुरुप विभिन्न तरह के दैनिक जरूरतों दुकान आदि स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देकर आवश्यक सहयोग राशि विभिन्न योजनाओं के द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही है।
बेरोजगारों को ‘स्वरोजगार’ के रुप में आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। इस योजना से जिले के 127 ग्राम पंचायतों के कुल 370 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है।
नवचेतना बेकरी जिला-दन्तेवाड़ा की प्रथम बेकरी है जहां मानव तस्करी से विमुक्त किये गये बंधुवा मजदूरों एवं ट्रान्स जेन्डर को शत् प्रतिशत स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के उदे्श्य से कुल 6 लोगों को रोजगार दिया गया है, वर्तमान में नव चेतना बेकरी से विभिन्न प्रकार के जैविक उत्पादों से बेकरी व्यंजन जैसे- केक, कुक्कीस, पेस्ट्री इत्यादि बनाई जा रही है। बेकरी से न सिर्फ उन्हें रोजगार मिला है बल्कि उनके जीवन मे भी सकारात्मक सुधार आया है। अब तक नवचेतना बेकरी द्वारा 3 लाख 50 हज़ार 981 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ है।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन के दंतेवाड़ा के सफेद अमचूर का स्वाद जिले को नई पहचान दिला रही है। डैनेक्स द्वारा सफेद अमचूर के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग करके अमचूर के दर में वैल्यु एडीसन किया जा रहा है। डैनेक्स दन्तेवाड़ा का अपना ब्राण्ड है और इस ब्राण्ड के अन्य उत्पाद है जिसमें नवा दंतेवाड़ा गारमेंट्स फैक्ट्री में तैयार कपड़े, महुआ लड्डू, छिंद रस से निर्मित गुड़ पैकेट, जैविक अनाज, कडक़नाथ मुर्गी और आरओ वाटर को पहचान मिल चुकी है।
जिले में पहली बार शत् प्रतिशत पंचायतों में मनरेगा के तहत् रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 22 लाख 10 हजार 562 मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया। इससे 31 हजार 039 परिवारों को 71 दिवस से अधिक का रोजगार प्रदाय किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 12 लाख 83 हजार 569 मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया। इससे 2 हजार 565 परिवारों को 100 दिवस से अधिक का रोजगार प्रदाय किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 जनवरी। नगर के केंद्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में चल रहे स्पर्धा में डीएवी स्कूल की छात्रा ज्योति कर्मा ने मैच में प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर यह साबित किया कि लडक़ी, लडक़ों से कम नहीं।
दरअसल ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नगर के फुटबॉल मैदान में अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगता चल रही है। शनिवार 1 जनवरी को खेले गए मैच में एक बालिका का प्रतिभागी के रूप में शमिल होना मुख्य आकर्षण रहा।
डीएव्ही ने प्रकाश विद्यालय को 4-0 से हराया। सभी ने ज्योति के हिम्मत व जुनून की तारीफ करते सराहा। ज्योति ने महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण सबके सामने पेश किया। ज्योति ने कहा कि लडक़ी हूं, लड़ सकती हूं। हर क्षेत्र में लड़कियां भी अब लडक़ों से आगे निकल रही हंै।
इस मैच में कल्याणी सेवा समिति की रिमो सोनी, अपर्णा विश्वास, दुर्गा सरकार, बीना साहा, रीना साहा, ज्योति सरकार, गीतांजलि सरकार, किरण भदौरिया, अरुणा, शबाना परवीन सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रहीं। इस प्रतियोगतिया के आयोजन के मैदान मुहैया कराने एनएमडीसी प्रशासन व मेडिकल टीम के अपोलो प्रशासन का आयोजक समिति ने आभार जताया।
बचेली, 1 जनवरी। नगर में नव वर्ष 2022 का आगाज हर्षोल्लास के साथ हुआ। नव वर्ष के स्वागत के लिए घरों, दुकानों में लोगों ने आकर्षक सुंदर रंगोली बनाई गई।
एक तरफ जहां लोगों ने एक दूसरे को व्हाट्सअप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश दिए, वहीं कुछ जगहों पर संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर नव वर्ष के आगज का जश्न मनाया। घरों के आंगन में महिलाएं, बालिकाओं ने हैप्पी न्यू ईयर वेलकम का संदेश देते सुंदर रंगोली बनाई गई। शुक्रवार की शाम से लोग उत्साहितर नजर आए। नगर के मोहल्लों, कॉलोनियों में मिलकर पार्टी का आयोजन कर जश्न मनाया गया, वहीं कुछ लोग अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया।
दंतेवाड़ा, 1 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नववर्ष- 2022 के पहले दिन दंतेवाड़ा जिला आरक्षी बल की दंतेश्वरी फाइटर्स कमांडो ने रायपुर में मुलाकात की। सीएम ने कमांडो को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को नक्सली मोर्चे पर पूरे जोशो खरोश से कार्य करने प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री से भेंट कर महिला कमांडो का मनोबल बढ़ा है।
दन्तेवाड़ा, 31 दिसम्बर। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी दन्तेवाड़ा में स्थापित काउंसिलिंग सेल हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर पात्र/अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जा चुका है।
पात्र आवेदकों का साक्षात्कार 7 जनवरी 2022 (शुक्रवार) समय दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भूतल के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। समस्त अभ्यर्थी उक्त तिथि में निर्धारित समय से 01 घण्टे पूर्व अभ्यावेदन में प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सूचना पटल एवं जिला दन्तेवाड़ा के शासकीय वेबसाईट www.dantewada.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।