छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 अप्रैल। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती पर अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति बचेली ने एन एम डी सी अपोलो सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण कर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया। सन 1986 से समिति के गठन के बाद से ही क्षेत्र में समिति सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी बखूबी निभा रही है। प्रतिवर्ष बाबा साहब की जयंती पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समिति सामाजिक समरसता का संदेश देती आ रही है।
संस्था के अध्यक्ष सुनील कर्मा ने बताया कि इस संस्था का निर्माण ही बाबा साहब के विचारों को हर वर्ग तक पहुचाना ही संस्था का उद्देश्य है। मजदूर, किसान और गरीबों के हक के लिये संस्था सदैव संवैधानिक कदम के साथ तैयार है। जिस तरह हर धर्म के अपने धर्म ग्रंथ है, उसी तरह हर भारतीय को संविधान को भी एक ग्रंथ की तरह पूजना चाहिये क्योंकि यही वो ग्रंथ है जो हमे समाज मे प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है।
फल वितरण के साथ सुनील कर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों से आये गम्भीर मरीजों के उपचारार्थ अपोलो प्रबंधन से बातचीत कर मरीजों के इलाज की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर सुनील कर्मा, चंद्रजीत नाग,चन्द्र कुमार मण्डावी, तोमन श्री, सुरेश पोंडी, यशराज रामटेके, गजेंद्र रात्रे, मोहन सिंग,दयाराम नाग, अक्षय लाल, रूपसिंग सिंगारे, अजय राणा, दिनेश कश्यप, सूदन समरथ, दिलीप चिराम, कौशल मरकाम, सोनाराम, सुजीत कर्मा, सुखलाल नेताम सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थित थे।
गिरीजाघर में हुई विशेष प्रार्थना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 अप्रैल। लौह नगरी बचेली में गुड फ्राइडे मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगो द्वारा नगर में क्रूस यात्रा निकाली गई। गुडफ्राइडे पर नगर के गिरीजाघर में विविध कार्यक्रमो का आयेाजन हुआ साथ ही विशेष प्रार्थना की गई।
नगर में निकाली गई क्रूस यात्रा के दौरान प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु को दिए गए दुख भोगो का स्मरण किया गया। बाईबिल का पाठ कियागया तथा शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि गुड फ्राइडे पर ही प्रभु यीशु को क्रूस पर अधमरा कर लटका दिया गया था। इससे उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन दो दिन बाद वह पुन: जीवित हुए थे। लोगो ने बताया कि दुनिया को प्रेम व मानवता का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को फ्राइडे को ही सूली पर चढ़ाया गया था। यीशु ने गंभीर यातनाएॅ झेली, फिर भी अपने वसूलों और सिद्वांतोा पर अटल रहे। सुबह से मसीही समुदाय के लोग गिरीजाघर जाकर प्रार्थना में शामिल हुए। क्रूस यात्रा के दौरान समाज के लोग महिलाएॅ व बच्चो ने भी भाग लिया।
बचेली, 15 अप्रैल। बचेली नगर में गुरुवार को जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर बचेली व किंरदुल जैन समाज के द्वारा मुख्य मार्ग पर लोगो को शर्बत पिलाया व महावीर के उपदेशो को लोगो तक पहुंचाया। साथ ही लोगो को शरबत भी पिलाया गया।
समाज के लोगो ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी अहिंसा, सत्य, संयम और तप साधना करने की प्रेरणा देते है। अहिंसा को परम धर्म मानते हुए लोगों को प्ररेणा दी कि सभी प्राणियों में आत्मा एक बराबर है, इसलिए न किसी को मारो और न सताओ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल। दंतेवाड़ा वन मंडल अंतर्गत पहाडिय़ों और महुआ के पेड़ के नीचे प्रतिवर्ष ग्रामीणों द्वारा आग लगाई जाती है। जिससे बड़ी संख्या में वनस्पतियां और वन्य जीवोंं की क्षति होती है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों में ऐसी मान्यता है कि महुआ के पेड़ के नीचे आग जलाने से बहुए के पतन की दर तेज हो जाती है इस मन तक के फल स्वरूप मान्यता के फल स्वरुप ग्रामीणों द्वारा महुआ के पेड़ के नीचे आग लगाई जाती है उक्त आग कभी-कभी जंगल में दूर तक फैल जाती है जिससे छोटे पौधे नष्ट हो जाते हैं इसके साथ ही वन्य जीव जंतुओं की जीवन हानि भी होती है।
आग में कमी-डीएफओ
इस गंभीर मुद्दे पर वन मंडल अधिकारी संदीप बल गा नेंं छत्तीसगढ़ को बताया कि महुआ के पतन की दर को तीव्र करने हेतु ग्रामीणों द्वारा आग लगाई जाती है इस वर्ष विगत वर्ष की तुलना में आग के मामलों में कमी दर्ज की गई है। ग्रामीणों की जन जागरूकता से ही वनों में आग की समस्या में कमी आएगी।
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग द्वारा 14 अप्रैल से अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज अग्निसुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कलेक्टोरेट गेट से बस स्टैण्ड, स्टेट बैंक चौक होते हुए अस्पताल से नगर सेना कार्यालय तक चली। रैली में स्पीकर, एलाउन्स बैनर, पोस्टर द्वारा जन-जागरूकता एवं अग्निसुरक्षा का प्रचार-प्रसार किया गया। रैली में 40 फायर फाइटर एंव नगर सेना के जवान उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 14 अप्रैल। गुुरुवार को सीआईएसएफ इकाई बीआईओएम किरंदुल में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई। सीआईएसएफ ईकाई किरन्दुल के द्वारा चलाई जा रही इस वर्ष की थीम है- अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अनेक अग्नि सुरक्षा व सतर्कता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आज उन सभी अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 की अग्नि दुर्घटना में तथा उसके बाद के वर्षों में हुई अग्नि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह को अधिक प्रभावी बनाने व आम नागरिको को अग्नि जनित दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा द्वारा पम्पलेट व बुकलेट तैयार किए गए हंै जो कि इस सप्ताह के दौरान जगह जगह पर लोगों में वितरित किए जाएंगे, अग्नि सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट व बैनर का अनावरण इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक एस.बी सिंह उपमहाप्रबंधक (पर्सनल) बी.के माधव सीएमओ प्रोजेक्ट हॉस्पिटल एम वी लाल, प्रिंसीपल बीआईओपी स्कूल ए. विश्वास, कमांडेंट सीआईएसएफ मनमोहन सिंह यादव, उपकमांडेंट विक्रम सहारण, पंकज पांडे (प्रभारी सीआईएसएफ विजिलेंस) गौरव यादव प्रभारी अग्नि शमन आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह के विक्टोरिया डाकयार्ड में एक भीषण अग्निदुर्घटना हुई थी, जिस पर काबू पानेे के दौरान 68 अग्निशमन कर्मचारियों एवं 150 सिविल नागरिकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन बहादुर अग्निशमन कर्मचारियों एवं नागरिकों की शहादत को हमेशा याद रखने के लिए एवं उन्हे सम्मान व श्रध्दांजलि देने हेतु सन 1963 में भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि हर वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाए तथा अग्निशमन जागरूकता हेतु जनसाधारण को अग्निजनित दुर्घटनाओं से होने वाले खतरों व बचाव की जानकारी दी जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही हैं। लोग अब बाजार स्थल में भी उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। जिले के तीन विकासखण्डों के चिन्हांकित 20 हाट-बाजारों में आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार एवं दवाई का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरीश शर्मा ने बताया, ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में संचालित हो रही है, जिसके तहत चिकित्सकों द्वारा बाजार में ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी सर्दी-खांसी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आदि बीमारियों की जांच, उपचार व चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इस योजना के तहत जिले में कुल 20 हॉट बाजारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है। शिविर में आए मरीजों को गंभीर रोग होने की स्थिति में मुख्यालय अथवा अन्य बड़े अस्पतालों के लिए रिफर भी किया जाता है। योजना की शुरुआत से अब तक 1860 जांच शिविर लगाया गया है।
जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में 19 जून 2019 से 31 मार्च 2022 तक 1,860 जाँच शिविर लगाए गए हैं जिसमें कुल 89, हजार 024 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इनमे से 51, हजार 335 ग्रामीणों का लैब जांच किया गया वहीं 435 गंभीर मरीजों को इलाज हेतु रिफर किया गया। आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक बाजार में औसतन 48 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदान किया गया है। एमएमयू एंबुलेंस के माध्यम से बाजार में ही मरीजों की समस्त जांच एवं उपचार सुलभ हो पा रही है योजना का लक्ष्य वाक्य जो ना पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक वास्?तव सफल नजर आता आ रहा है निश्चित तौर पर जिले की पहुंच विहीन भी इलाकों में यह योजना वरदान साबित हो रही है जिले के चेरपाल ग्राम पंचायत में योजना की शुरुआत से अब अबूझमाड़ इलाकों में भी जन सामान्य को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ मिलने लगा है।
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से जिले के अंतिम छोर के गांव तक भी स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच सुलभ हो गई है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। वर्तमान में जिले के दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के दन्तेवाड़ा, बचेली, मेटापाल, भांसी पोंदुम, कावंडग़ाँव, गीदम विकासखण्ड के गीदम, बारसूर, बड़े तूमनार, छिंदनार, बोदली, फरसपाल, चेरपाल में कुआकोंडा विकासखण्ड के नकुलनार, पालनार, किरन्दुल, पोटाली तथा कटेकल्याण विकासखंड के कटेकल्याण, सुफनार और मोखपाल में साप्ताहिक बाजार के दिन बाजार स्थल पर मरीजों का इलाज स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जा रहा हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल। जिला कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत आकाश छिकारा की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों से मंगाई गई जानकारी की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उच्च कार्यालय से प्राप्त आवेदनों, सम्पर्क कार्यक्रम एवं पूना माडक़ाल के लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। राजस्व अमलो को आगामी माह में संभावित लोक अदालत के आयोजन हेतु अभी से तैयारी किए जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा ने जिले में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की धीमी गति पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में सबसे कम कार्य किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर जिले में हुआ है। इस कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने नदी पार की पंचायतों में विभिन्न विभागों को शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में विगत दिनों गौठान पहुंच कार्यक्रम हेतु पहुंचे नोडल अधिकारियों से जिले में गौठानों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। गौठान संचालन एवं आजीविका गतिविधियों की जानकारी से नोडल अधिकारियों ने अवगत कराया।
समीक्षा के दौरान गौठानों में गोबर खरीदी की मात्रा, गोबर खरीदी भुगतान, केंचुओं की उपलब्धता, गौठानों में चारा, पानी की उपलब्धता, बिजली, पशुओं की संख्या, आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं जिन गौठानों में व्यवस्था दुरुस्त नही हैै,वहां इसे व्यवस्थित करें जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उपसंचालक कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि वे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को नियमित गौठान भ्रमण हेतु आदेशित करें। बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
बचेली, 12 अप्रैल। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर नगर में सोमवार को हिंदू नववर्ष व रामजन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शाम 6 बजे आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर से निकली यात्रा मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर होते हुए सुभाषनगर, मंगल भवन, अस्पताल चौक, राजीव गांधी, हाईटेक कॉलोनी, श्रमवीर चैक, घड़ी चौक, बैंक कॉलोनी, गुरु घासीदास चौक तक पूरे नगर में भ्रमण कराया। हॉकी मैदान में इसका समापन हुआ।
इस अवसर पर बच्चों ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान का वेशधारण किया था, जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा। आतिशबाजियों के बीच माथे पर तिलक एवं सिर में भगवा साफा बांधे हुए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम के जयकारे लगाते शामिल हुए। साथ ही सभी घर-घर भगवा छायेगा, बजरंग बली जैसे ओजपूर्ण गीतो की धुन पर जमकर थिरकते रहे। वहीं नगर जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रही वही चारो ओर भगवा ध्वजा लहराता रहा।
सुरक्षा को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोविंद सिंह दीवान, बचेली नगर निरीक्षक अमित पाटले अपने जवानों के साथ तैनात रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अप्रैल। जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान हेतु पीरामल फाउंडेशन की गांधी फैलो शालिका पवार के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कारली सरपंच उमेश कश्यप, सचिव दीपक चंद्राकर, संकुल स्त्रोत समन्वयक दीपक शास्त्री एवं समस्त शिक्षकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी जनभागीदारी दिखाई।
रैली में स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों और स्वच्छता नारो के जरिए लोगों से गांव एवं अपने पारा, मुहल्ले को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने की अपील की। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई को लेकर अपने कर्तव्य के प्रति आमजनों को भी जागरूक किया और बच्चों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस अभियान में आगे आने एवं कारली ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की, जिससे आस पास के क्षेत्र और शालाओं को साफ और सुंदर बनाया जा सकें। स्वच्छता के संदर्भ में इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य, गांव में साफ-सफाई और स्वच्छता को प्राथमिकता देना व ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाना और गांव को कैसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है, इस पर जानकारी दी गई। लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने ’’प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’, ’’चलो सभी मिलकर एक आदत डालें, कचरे को कूड़ेदान में ही डालें’’ इस प्रकार के नारे लगाकर पारा के लोगो को जागरूक किया। कारली ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक शालाओं और माध्यमिक शालाओं के लगभग 340 छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता दर्शायी। इस स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली को सफल बनाया।
गीदम खंड शिक्षा अधिकारी रफीक शेख एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम ने रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और इस पहल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
दंतेवाड़ा, 11 अप्रैल। जिले में बीते दिनों गौठान पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विकास खंडों में आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा गौठानों का भ्रमण किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा द्वारा विकासखंड गीदम अंतर्गत बड़े कारली गौठान का भ्रमण किया गया। श्री छिकारा ने गौठान पहुंच कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली। गौठान में चलित विभिन्न गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।
स्व-सहायता समूह की दीदियों को रोजगार के अवसर, क्षेत्र की उन्नति तथा उत्पादन को बढ़ाने संबंधित बात कही। ऐसे ही जिले के विभिन्न गौठानों में पहुंचे अधिकारियों द्वारा गोबर खरीदी, गोबर से बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट के विक्रय संबंधित सम्पूर्ण जानकारियां ली।
गौठानों में कार्यरत स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर गौठान से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। गौठानों में हितग्राहियों को गोबर खरीदी के भुगतान की स्थिति से रूबरू हुए।
गौठान में आजीविका गतिविधियां मल्टी एक्टिविटी सेंटर की वर्तमान स्थिति को जाना। अधिकारियों ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी के बेहतर प्रबंधन के लिए ग्रामीणों से बातचीत कर सुझाव लिया।
उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समूह के माध्यम से रोजगार संबंधित कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आजीविका संवर्धन के लिए संचालित की जा रही समुदायिक बाड़ी में सब्जी उत्पादन से समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आय से हो रहे लाभ के बारे में पूछा।
गौठान में पशुओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही पानी एवं चारे की व्यवस्था के साथ दी जा रही सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। गौठान की वर्तमान स्थिति को देखने पहुंचे नोडल अधिकारियों ने गौठानों का भ्रमण कर विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में स्थापित करते हुए आगे बढ़ाने के अनेक सुझाव भी दिए।
दंतेवाड़ा, 11 अप्रैल। जिला मुख्यालय में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पूरे शहर को भगवा ध्वज से सजाया गया था। दोपहर में युवाओं की बाइक रैली निकाली गई। जय श्री राम के नारे का जय घोष गूंजता रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 अप्रैल। मसीही समुदाय ने पाम संडे मनाया। इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना करते प्रभु यीशु की अराधना की गई। साथ ही जुलूस भी निकाला गया। पाम संडे के साथ ही ईसाई समाज के पवित्र सप्ताह का आरंभ हो गया।
समुदाय के लोगों ने बताया कि पाम संडे यानि खजूर रविवार जो येरूशलम में ईसा मसीह के प्रवेश की याद में मनाते है। प्रभु यीशु जब यरूशलम पहुंचे तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग अपने हाथों में पाम यानी खजूर की डालियां लहराते हुए एकत्रित हो गए थे, लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया था। इसी खास दिन की याद में पाम संडे मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 अप्रैल। आंध्रा सांस्कृतिक समिति द्वारा आंध्र भवन बचेली में रविवार को भगवान सीताराम कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया। विधि-विधान पूर्वक राजमुंद्री से आये हुए विशेष पंडितों द्वारा भगवान राम व सीता का विवाह कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो गया।
विजयनगरम से खास रसोइया बुलाया गया था, जिनके द्वारा प्रसाद गया जो कि भंडारा के रूप में सभी भक्तों को परोसा गया। समिति के द्वारा तीसरी बार कल्यायम महोत्सव का आयोजन किया गया।
नगर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए राम मंदिर में समापन हुआ। शहनाई व अन्य वाघ यंत्र वादको को बीजापुर जिला के मद्देड़ से आये थे। आंध्र भवन से शुरू होकर यात्रा अंबेडकर पार्क, सुभाषनगर, अपोलो अस्पताल चैक, राजीव गांधी चैक, हाईटेक कॉलोनी, श्रमवीर चैक होते हुए राम मंदिर में समापन हुआ। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
शोभा यात्रा के दौरान एसडीओपी गोविंद सिंह दीवान, बचेली नगर निरीक्षक अमित पाटले, एसआई केशव ठाकुर, महिला पुलिस व जवान सुरक्षा में तैनात रहे।
नगर में निवासरत दक्षिण भारतीय परिवार इस कल्याणम महोत्सव में अपनी पारंपरिक वेशभूषा व श्रृंगार के साथ शामिल हुए। साथ नगर के अन्य भक्त भी पूजा मं शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल। पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार किरंदुल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरोली के आश्रित गांव पीरनार में विज्जो कुंजाम पूजा पाठ का कार्य करता था। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की गई। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों पोदिया (32) और भीमा उर्फ गुंडा (29) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
संसद भवन में रखेगी विचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर की 19 वर्षीय पर्यावरण एवं जलवायु कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित 16 अप्रैल को संसद भवन में आयेाजित होने वाले युवा संसद में अपने विचार रखेगी।
दिल्ली कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 के लिए युवाओं की चयन प्रतियोगिता आयोजित की थी। इनके द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों के बीच इस युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को मौजूदा पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक किया जा सके। विश्वविद्यालय स्तर क्षेत्रीय एवं जोनल स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का चयन किया गया है। इस राष्ट्रीय युवा संसद से नए भारत के विकास को उत्प्रेरित करने तथा प्रमुख राष्ट्रीय पर्यावरण मुद्दों पर पारस्परिक जुड़ाव आदान प्रदान और विचार विमर्श से अगले 5 वर्षों में बदलाव देखने को मिलेगा देश भर से इन तीन स्तरीय हुए चुनाव में डेढ़ सौ बच्चों का चयन हुआ।
ज्ञात हो कि नंदिनी वर्तमान में नंदिनी दीक्षित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा हैं। पर्यावरण को लेकर संजीदा रहने वाली नंदिनी देश के वीर शहीदों के नाम से पौधारोपण करती हैं। जिसके लिए वह एक अभियान चलाती हैं -एक पेड़ शहीदों के नाम, जिसके तहत वह हर महीने की 19 से 25 तारीख तक पौधारोपण करती हंै। इनके अभियान को देश भर से प्रशंसा के साथ साथ जन समर्थन और आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है। नंदिनी संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा नवंबर 2021 में आयोजित कॉप-26 की अर्थबीट चैलेंज की विजेता भी हैं।
बचेली, 9 अप्रैल। शुक्रवार सुबह नगर पालिका बसस्टैंड में एक शव देखे जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय मृत व्यक्ति का नाम सुनील नेताम पिता महबूब नेताम है, जो कि दंतेवाड़ा का आवराभाटा का रहने वाला है। इधर-उधर घूमकर कबाड़ का काम करता था। पुलिस ने बताया कि नशे का आदी था और मिर्गी रोगी था। शव का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम करते परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, किस कारण मौत हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 8 अप्रैल। कलिंगा सोशल वेलफेयर के द्वारा किरंदुल की फुटबॉल ग्राउंड में 5 दिवसीय बैलाडीला कबड्डी कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा और अन्य क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में कांकेर ने बाजी मारी।
विजेता टीम को 31,000 रूपये नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल रखा गया था और द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये ट्रॉफी और मेडल रखा गया था, जिसमें प्रथम पुरस्कार का हकदार कांकेर कबड्डी टीम बना तो वहीं द्वितीय पुरस्कार का हकदार एकलव्य खेल परिसर जावांगा की टीम ने अपने नाम किया।
कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम ने 10 दिन पूर्व ही तैयारी करने में जुटे रहे एवं रेफरीगण का भी विशेष सहयोग रहा, साथ ही इस कार्यक्रम की सफल रूप से संचालन हेतु आर्थिक मदद के रूप में किरंदुल स्थित एन.एम.डी.सी कंपनी और आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया किरन्दुल की कंपनी ने किया, जिनके सहयोग से यह ‘बैलाडीला कबड्डी कप’ का आयोजन सफल रूप से संचालन हुआ। दंतेवाड़ा जिले से लेकर अन्य क्षेत्रों से भी लोग किरंदुल पहुंचकर कबड्डी स्पर्धा का आनंद लिया। मैं इस पांच दिवसीय बैलाडीला कबड्डी कप के सफल संचालन हेतु मेरी पूरी टीम का अभिवादन करता हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ, साथ ही मैं किरंदुल स्थित नवरत्न कंपनी एनएमडीसी और स्टील जगत में नंबर वन कंपनी आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी का भी अभिवादन करता हूं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 अप्रैल। शुक्रवार सुबह नगर पालिका बसस्टैंड में एक शव देखे जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय मृत व्यक्ति का नाम सुनील नेताम पिता महबूब नेताम है, जो कि दंतेवाड़ा का आवराभाटा का रहने वाला है। इधर उधर घूमकर कबाड़ का काम करता था।
पुलिस ने बताया कि नशे का आदी था और मिर्गी रोगी था। शव का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम करते परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, किस कारण मौत हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 8 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा नक्सल पीडि़त परिवारों को जिला पुनर्वास समिति के द्वारा व्यवस्थापन के लिए सतत रूप से प्रयास कर रही है। सभी पीडि़त परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत नक्सल पीडि़त परिवारों को 33 योजनाओं जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, रोजगार पंजीयन, इत्यादि से लाभान्वित किया जा रहा है। दन्तेवाड़ा जिला अंतर्गत 125 नक्सल पीडि़त परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे तथा पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिये इनको शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इन नक्सल पीडि़त परिवारों को 513.00 लाख रूपये की राहत सहायता राशि का भुगतान किया गया है।
इस जिला अंतर्गत कुल 144 परिवार को राशन कार्ड जारी किया गया है। 341 सदस्यों के आधार कार्ड बन चुके हैं, 139 सदस्यों के वोटर कार्ड 216 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड, 150 परिवार के स्वयं का शौचालय 65 परिवार को प्रधानमंत्री आवास 49 परिवार को किसान क्रेडिट कार्ड, 55 परिवार को एल पी जी गैस कनेक्शन, 5 सदस्य कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 133 सदस्य श्रम विभाग में पंजीकृत 155 सदस्यों को मनरेगा जॉब कार्ड, 151 सदस्यों के बैंक खाता, 80 सदस्यों को स्वयं सहायता समूह में जुड़ाव 62 का क्रेडिट लिंकेज 50 सदस्यों का बीमा 49 व्यक्तियों को पेंशन का लाभ 106 सदस्यों का परिचय प्रमाणपत्र, 44 सदस्यों का वन अधिकार प्रमाण पत्र, 81 परिवार के घर में विद्युतीकरण, 114 बच्चों का नाम स्कूलों में दर्ज 81 सदस्यों को प्रतिरक्षण टीका।
165 सदस्यों को कृषि विभाग की योजनाओं में लाभ 7 व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु ऋण, 87 परिवार को 50 प्रतिशत यात्री किराये में छूट का बस पास जारी किया गया है, यह कार्यवाही निरन्तर प्रक्रियाधीन है।
58 बच्चों को आवासीय स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा, 54 बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ 69 सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति तथा नक्सल पीडि़त परिवार के 114 बच्चों का वित्तीय सहायता राशि स्वीकृति का प्रस्ताव राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली को प्रेषित किया गया है।
इस प्रकार नक्सल पीडि़त परिवार को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर जिला पुनर्वास समिति की बैठक के माध्यम से प्रकरणों की समीक्षा किया जाकर प्रकरणों का निराकरण एवं नक्सल पीडि़त परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। शासन, प्रशासन की पहल से नक्सल पीडि़त को मुख्यधारा में जोडऩे एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 अप्रैल। नेशनल कैडेट कॉप्र्स स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। बचेली नगर में भी डी.ए.वी.प.स्कूल के एनसीसी के बच्चों के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणाम की जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
छात्रों ने विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली और पूरे नगर का भ्रमण किया तथा बचेली बाज़ार और घड़ी चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अपनी प्रस्तुति में छात्रों ने बताया कि प्लास्टिक कितना खतरनाक है, जो हमारे पर्यावरण के लिए तो खतरनाक है ही, साथ ही उसके उपयोग से गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है ।
इस प्रस्तुति की दर्शकों ने काफी सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. चेतना शर्मा ने दिया। कार्यक्रम प्रभारी जॉलीथॉमस और कविता दास थीं, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 7 अप्रैल। किरंदुल में संचालित निजी विद्यालय के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कूली बस से अंबेडकर चौक के समीप सातवीं क्लास के दो बच्चे इमरजेंसी डोर खुल जाने से गिर गए। वहां पर मौजूद नागरिकों ने तत्काल दोनों बच्चों को किरंदुल परियोजना अस्पताल पहुँचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों छात्रों के बस से गिर जाने के पश्चात भी बस चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी और बस को लेकर चालक बसस्टैंड की ओर बढ़ गया। मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकार ने तत्काल दोनों छात्रों को उठाकर अपनी गाड़ी पर उक्त निजी स्कूली बस का पीछा करते हुए निजी स्कूल बस को रोककर तत्काल किरंदुल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर बस में बैठे बाकी स्कूली छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाया।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूली बसों में गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, खिड़कियों में जाली, जीपीएस, कंडक्टर की व्यवस्था अनिवार्य है।
इस संबंध में चर्चा करते हुए किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि प्राथमिक सूचना एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दंतेवाड़ा आरटीओ पाटले ने कहा कि ये काफी गंभीर विषय है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है।
कम समय और मेहनत भी कम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल। दंतेवाड़ा में इस सत्र में महुआ फूल की बंपर फसल हुई है। महुआ को बीनने ग्रामीणों को रात और दिन जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस समस्या से निपटने ग्रामीणों ने नए युक्ति की खोज निकाली। विकासखंड मुख्यालय कुआकोंडा की दो युवतियों ने महुआ पेड़ के नीचे तिरपाल बिछाया। युवतियों ने बताया कि इस तरह से महुआ बीनने में कम समय लगता है और मेहनत भी कम।
वन विभाग द्वारा महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रूपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है, वहीं व्यापारियों द्वारा उक्त मूल्य से अधिक कीमत पर महुआ की खरीदी की जा रही है। बहरहाल ग्रामीण संग्रह को हेतु महुआ आय का मुख्य स्रोत बन चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 6 अप्रैल। किरंदुल में संचालित निजी विद्यालय के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कूली बस से अंबेडकर चौक के समीप सातवीं क्लास के दो बच्चे इमरजेंसी डोर खुल जाने से गिर गए। वहां पर मौजूद नागरिकों ने तत्काल दोनों बच्चों को किरंदुल परियोजना अस्पताल पहुँचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों छात्रों के बस से गिर जाने के पश्चात भी बस चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी और बस को लेकर चालक बसस्टैंड की ओर बढ़ गया।
मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकार ने तत्काल दोनों छात्रों को उठाकर अपनी गाड़ी पर उक्त निजी स्कूली बस का पीछा करते हुए निजी स्कूल बस को रोककर तत्काल किरंदुल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर बस में बैठे बाकी स्कूली छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाया।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूली बसों में गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, खिड़कियों में जाली, जीपीएस, कंडक्टर की व्यवस्था अनिवार्य है।
इस संबंध में चर्चा करते हुए किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि प्राथमिक सूचना एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दंतेवाड़ा आरटीओ पाटले ने कहा कि ये काफी गंभीर विषय है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल। दंतेवाड़ा में भाजपा द्वारा विभिन्न मंडलों में क्रमबद्ध रूप से रैली और धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा के कुआकोण्डा मंडल द्वारा मंगलवार को नकुलनार में रैली आयोजित की गई, इसके बाद तहसीलदार कुआकोंडा को राज्यपाल के नाम 4 सूत्रीट मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमड़ू कोर्राम ने बताया कि भाजपा द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य के लंबित भुगतान, जिला खनिज न्यास निधि में विसंगति को दूर करने, बेरोजगारी भत्ता प्रदान करनें और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों के बकाया भुगतान करने की मांगें शामिल हंै। उक्त मांगों संबंधित ज्ञापन तहसीलदार कुआकोंडा को सौंपा गया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित ग्रामीणों को कांग्रेसी सरकार की विफलताओं से अवगत कराया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी की आलोचना की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, संतोष गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामबाबू गौतम ओजस्वी मंडावी और कमला नाग प्रमुख रूप से मौजूद थे।