छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 दिसंबर। संत गुरु घासीदास बाबा की 266वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर सतनाम पंथ द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों गौरभाट, छटेरा, तेंदुवा, हाट चरौदा,में भव्य पंथी नृत्य का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला पंचायत सदस्य रानि पटेल ने शामिल होकर जैतखाम में पूजा अर्चना कर समस्त समाज एवं क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर रानी पटेल ने कहा की घासीदास बाबा ने सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी उन्होंने स्वयं समाधि लेकर तपस्या प्राप्त की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान को मानव की सेवा में समर्पित कर दिया बाबा जी का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब समाज में सामाजिक विषमताओं की कुरीति थी।
उन्होंने कहा, घासीदास बाबा ने इसे दूर करने के लिए बहुत ही संघर्ष किए और जातिवाद छल कपट छुवाछूत को दूर करके मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया,आज भी गिरौदपुरी धाम में बाबा जी के अमृत कुंड और चरण कुंड देखने को मिलता है गिरौदपुरी धाम बाबा के जन्मस्थली और कर्मभूमि है वहा कुतुबमीनार से भी ऊंचा जैतखाम का निर्माण किया गया है।
इस प्रकार बाबा जी का जीवन छत्तीसगढ़ की धरती के लिए ही नहीं पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए प्रेरक संदेश देती है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद सदस्य किशोर साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र चंद्राकर,सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र चंद्राकर , भाजपा नेता केजूराम पटेल, कार्यवाहक सरपंच भागवत निषाद ,पूर्व सरपंच चिम्मन साहू ,उपसरपंच ओंकार साहू , ज्ञानेश्वेर माहेश्वरी,चरौदा से विष्णु साहू,तोषण साहू, जित्तू साहू ,सरपंच दया लोचन साहू ,जनपद प्रतिनिधि ईशान चंद्राकर, हेमा परमार ,कांति परमार, संतोष कोशरिया, इंदरमन नारंग, तेंदुवा से दिलीप बंजारे, समीर बंजारे, भानु बंजारे, बलराम तारक,नरोत्तम भारती, सतीश बंजारे समस्त सतनामी समाज के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर। एड्स नियंत्रण, शाखा रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता विषयान्तर्गत भाषण, पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन में भावना साहू, पूजा साहू, किरण झा, विभा गौवकर, ईश यादव, भारत भूषण, दीक्षा श्रीवास एवं हिमांशी त्रिपाठी प्रथम रहे तथा रेशमी साहू, श्वेता विश्वकर्मा, तुलेश्वर साहू, ओमप्रकाश साहू, पीयूष यादव, भास्कर साहू एवं हिमांशी त्रिपाठी द्वितीय रहे। विजयी प्रत्याशी विजेताओं को शासी निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, रमेश पहाडिय़ा (उपाध्यक्ष) एवं भावना यश अग्रवाल (संचालिका) ने अनेक शुभकामनाएं दी।
इन सभी विधाओं में महाविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का यह जनजागरुकता निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी पहल होगी।
वर्तमान में एड्स जागरूकता पर युवाओं को संज्ञान में लाना बहुत जरूरी है। ये युवा भविष्य में पारिवारिक माहौल में जुड़ेगें। डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि एड्स नियंत्रण, शाखा रायपुर की यह योजना बहुआयामी पहल होगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया कि एच. आई. वी. एवं एड्स संक्रमण नहीं है, बल्कि यह एक जानलेवा बीमारी है। अभी तक इसके उचित उपचार नहीं मिले हैं। जागरुकता ही निदान है। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के सम्मानीय प्राध्यापकों को दायित्व दिया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 दिसंबर। नगर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से बेचा ज रहा था, जिसकी जानकारी होने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के दुकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर 3300 रु का जुर्माना कर समझाइश दिया।
बीते दिनों प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के निर्देश पर पालिका कर्मियों एक टीम गठित कर द्वारा नगर के विभिन्न दुकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों में जांच उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर उक्त व्यवसाइयों से 3300 रु का वसूली किया गया। उक्त टीम में सपना मिश्रा राजस्व प्रभारी, अश्वनी वर्मा उप अभियंता, अजय ध्रुव, गणेश चक्रधारी, सुरेन्द्र बेलगहे, पीयूष साहू , धरम वर्मा शामिल थे।
राज्य में किसी भी तरह के एकल उपयोग प्लास्टिक के क्रय भण्डारण एवं विक्रय को 1 जुलाई से पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। यद्यपि यह पाया गया है कि सामान्य बाजार में तथा स्थानीय संग्रहकर्ताओं द्वारा अभी भी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग स्ट्रीट वेंडर, सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया जाता है।
नगर पालिका सीएमओ ने कहा राज्य प्रदूषण नियंत्रण के निर्देशानुसार प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर विशेष अभियान समय समय पर लगातार जारी रहेगा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर। लोमश ऋषि मैदान पर दिवंगत सूर्यमोहन निषाद की स्मृति में हे नाथ टीम द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में मटरू 11,आरंग ने हे नाथ ,नवापारा को हराकर चैपियन बना।
आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन आसीन हुए। देवांगन ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जैसे मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं ।
देवांगन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। सबसे बड़ा खिलाड़ी वो नहीं होता जो कभी नहीं हारता बल्कि वो होता है जो कभी हार नहीं मानता। हम लोगों को हमेशा अपनी गलती से सीखकर, अगले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए।
विशेष अतिथि भागवत सोनकर ने खिलाडिय़ों को हर संभव मदद करने की बात कही तथा इस प्रकार का भव्य आयोजन के लिए नगरवासियों को बधाई दिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11001 की राशि एवं ट्रॉफी आयोजक समिति द्वारा प्रदान किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार 6001 जय महाकाल ट्रेडर्स की ओर से प्रदान किया गया।
इस आयोजन में गतिमान राजीव लोचन हॉस्पिटल, ए.के.फोर्टी सेवन स्पोर्ट्स तथा राघव वस्त्रालय का विशेष योगदान रहा। उक्त टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से मोहन नाथ योगी, रोशन काहार ,आशीष यादव ,राकेश कंसारी ,भागवत सोनकर, तुलसी निषाद, सुरेंद्र सोनी विक्की देवांगन, राजा ध्रुव, बजरंगी कंसारी, संतोष कहार, सर्वेश बाफना, सुनील निषाद, युवराज, तरुण निषाद, राहुल धीवर, वासु राजपूत, राहुल नूतन ताम्रकार, सागर नवरंगे, धन्नू देवांगन, दिलीप कंसारी, सोनू कंसारी, मुकेश इत्यादि शामिल थे।
हरिहर शाला में दो दिवसीय लईका मड़ाई के आयोजन में विधायक हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 दिसंबर। गांव की संस्कृति ,परंपरा को प्रदर्शित करते हुए हरिहर शाला में दो दिवसीय लइका मड़ई का आयोजन आज प्रारंभ हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेंद्र साहू ने भी बच्चों के साथ मेले का आनंद लिया। लइका मड़ई कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पारंपरिक गड़वा बाजा, मड़ई बैरक से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान गांव की संस्कृति परंपरा को दर्शाते हुए व्यवसायिक शिक्षा मीडिया के छात्रों द्वारा बैलगाड़ी, मिट्टी के बर्तन ,पैरा से तैयार किए गए सेल्फी जोन में विधायक ने छात्रों के साथ सेल्फी, फोटो मेले में छात्रों द्वारा लगाए गए पारंपरिक व्यंजन सहित सभी व्यंजनों का स्वाद विधायक ने चखा, साथ ही छात्रों को नगद राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों के स्टाल भी लगाए गए थे जहा पर भी बॉल मारकर,निशाना लगाकर शाला के इस लइका मड़ई का लुफ्त विधायक ने उठाया।
इस इस भव्य आयोजन की तारीफ करते हुए शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा सहित शाला परिवार को भी बधाई दी।
कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा, यादव हेमन्त साहनी,दीपाली राजपूत, संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा, एफकेदानी, विजय गिलहरे,रमेश तिवारी,शिवनंदन देवांगन,राजा चावला,अजय गाडा, तरुण कंसारी,टिकेश्वर गिलहरे,लक्ष्मी निषाद सहित बड़ी संख्या में बच्चे पालक शिक्षक कार्यक्रम में शामिल रहे कल गुरुवार को कार्यक्रम समापन होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 दिसंबर। धर्म नगरी राजिम में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पुरोधा पण्डित सुंदर लाल शर्मा की जयन्ती महोत्सव साहित्य उत्सव के रूप में राजिम के मंगल भवन में गरिमामय तरीके से मनाया गया।
कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा करते हुए समिति सदस्य किशोर निर्मलकर एवं श्रवण कुमार साहू ने बताया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेखा-जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम थे अध्यक्षता रोहित साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेखा-कुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, लाला साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति, रामेश्वर वैष्णव वरिष्ठ गीतकार रायपुर एवं मीर अली मीर गीतकार रायपुर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों एवं साहित्यकारों द्वारा माँ शारदे एवं पण्डित सुंदर लाल शर्मा के तैलचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके एवम पूजा अर्चना के साथ हुआ,कवि रोहित साहू,माधुर्य ने माँ शारदे की वन्दना प्रस्तुत किया, तत्पश्चात डॉ. श्वेता शर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से सात जिलों से उपस्थित पचास साहित्यकारों ने अपने अपने लाजवाब गीत, गजल एवं शेरो शायरी की लाजवाब प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान किया, जिसमें डॉ गुरप्रीत कौर ने बेटी पर लाजवाब कविता पढक़र माहौल को ऊँचाई प्रदान किया।
राज्य स्तरीय इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में भैसबोड कुरुद् से पधारे कवि बृजलाल, दावना को प्रथम स्थान, रायपुर से पधारे गजलकार मोहम्मद हुसैन ने द्वितीय स्थान, एवं कनकी खरोरा से संतोष कुमार धीवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता साहित्यकारों को क्रमश प्रथम1001,द्वितीय 701एवं तृतीय501 स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके आयोजक समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में समाज के अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे विभिन्न हस्तियों को समाज गौरव सम्मान 2022से सम्मानित किया गया जिसमें डॉ राजेंद्र गदिया एवं डॉ गुरप्रीत कौर चिकित्सा, वीरेंद्र साहू कृषि, पन्ना लाल साहू मानस सेवा,पत्रकार लीलाराम साहू,खुशबु चंद्राक्रर खेल, अश्वनी चक्रधारी मूर्तिकार, जितेंद्र सिन्हा बालिका शिक्षा, वक्ता मंच रायपुर साहित्यिक सांस्कृतिक एवम रचनात्मक गतिविधि, माखन भारती सतनाम संदेश एवम सरस्वती साहनी शव परिक्षक को शाल श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 दिसंबर। जिले के पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक (एल.बी.) टी. व ई संवर्ग पदांकन के मामले में आये गतिरोध को त्वरित निराकृत व विकासखण्ड स्तर पर पारदर्शिता पूर्वक कांऊसिलिंग की प्रक्रिया कर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदांकन किये जाने को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में गरियाबंद जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर सहित प्रतिनिधिमंडल द्वारा रायपुर संभाग संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपे ।
बुधवार को गरियाबंद जिले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में एसोसिएशन व गरियाबंद जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर जिला प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 31 अक्टूबर को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद हेतु टी. व ई संवर्ग की पदोन्नति आदेश की सूची जारी गई, किन्तु एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी पदांकन नहीं किया गया है, जिसमें कांऊसिलिंग प्रक्रिया से पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक टी.व ई. संवर्ग का पदाकंन होना है। जो आज पर्यन्त तक पदांकन नहीं किया गया है।
अगर पदांकन प्रक्रिया पूर्ण कि जाती है तो वेतन वृद्धि का लाभ जुलाई 2023 में न लगकर जनवरी 2024 में मिलेगा। इस तरह हमें पूरे सेवाकाल में आर्थिक हानि होने की संभावना बन रही है। जिसे लेकर प्रतिनिधिमंडल ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन आईएएस को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूरन लाल साहू प्रांतीय संयुक्त मंत्री, जितेंद्र मिश्रा प्रांतीय प्रदेश मंत्री, परमेश्वर निर्मलकर जिलाध्यक्ष गरियाबंद, संयोजक भुवन यादव, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके, रायपुर जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टिकेश्वरी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष हुलाश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष कुरुद दिनेश साहू,नरेश साहू,मुकुंद कूटारे,डाकेश्वर धु्रव, तृप्ति वैद्य,योगेंद्र साहू, अमृतलाल साहू, जीवन लाल साहू, चंद्र प्रकाश साहू, सहित पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण तथा शिक्षक गण उपस्थित थे।
नवापारा राजिम, 22 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम बरभाठा (बासीन) में दिवंगत रामजी साहू एवं अंजू देवी साहू की स्मृति में आत्माराम साहू (शिक्षक) बरभाठा वाले एवं सहपरिवार के तत्वधान में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 19 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। मंगलवार को गीता हवन पूजा कपिला तर्पण पूर्णाहुति एवं वार्षिक श्राद्ध के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जल-कलश यात्रा,गौकर्ण पूजा, भागवत स्थापना एवं वेदी पूजा कर प्रवचनकर्ता पंडित त्रिभुवन मिश्रा महाराज ग्राम बरूला वाले सिद्धिविनायक मंदिर फिंगेश्वर के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पंडित जी ने मंगलवार को प्रवचन के दौरान प्रथम दिवस परीक्षित जन्म एवं वाराह अवतार के विषय में विस्तार से उद्बोधन दिया। इस अवसर पर साहू परिवार सहित ग्राम एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जन कथा श्रवण करने कार्यक्रम स्थल में पहुंच रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 दिसंबर। जिला मुख्यालय गरियाबंद के आईटीआई कॉलेज में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर द्वारा 20 दिसम्बर को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित आईटीआई के छात्र-छात्राओं, एनआरएलएम से महिला एस.एच.जी.समूह, एनयूएलएम एसएचजी ग्रुप, पेंशन एसोसियन, बैंकर, व्यापारी संघ, शासकीय विभागी अधिकारी गण, मीडियाकर्मी को भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर द्वारा मुख्यत: ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव, यूपीआई भुगतान, क्रेडिट कार्ड, एनपीए, सिबिल स्कोर, बैकिंग लोकपाल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, शिक्षा ऋण, बचत योजना, बजट बनाना इत्यादि बैकिंग योजना का जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर से सत्यप्रकाश सोनी एजीएम, अदिति दुबे एजीएम, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा राजीव रंजन, आरबीआई रायपुर से मैनेजर चंदेर सोनी, गौरी देशपांडे, दिग्विजय राउत, कमल पंचपाल, प्रेमलाल साहू एफएलसी बैंक ऑफ बड़ौदा गरियाबंद, सर्वेश साहू प्राचार्य आईटीआई, सीएफएल भारत ओगरे, रोशन साहू, अजय उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 दिसंबर। जैन धर्म के सबसे पावन एवं शाश्वत तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी झारखंड को पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है, जिसके विरोध में सकल जैन समाज का पूरे भारत वर्ष में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में नवापारा राजिंम सहित आसपास के सामाजिक जन एकत्रित हुए उनमें बुजुर्ग, माताएं, बहनें, बच्चे बुधवार को गांधी चौक में एकत्रित होकर एक विशाल रैली के रूप में निकले ,यह रैली गांधी चौक से हटरी बाजार, सदर रोड होते हुए सुभाष चौक ,बस स्टैंड से गंज रोड होते हुए वापस गांधी चौक पहुंची जहां समाज प्रमुखों ने सीएम के नाम तहसीलदार रीमा मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर समाज प्रमुख रिखब चंद बोथरा,सुरक्षित जैन, शिखर बाफना, डॉ.राजेन्द्र गदिया,अशोक गोलछा, अजय कोचर, संदीप पारख,पं ऋषभ चंद शास्त्री सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
भारत बंद के समर्थन में जैन कर्मचारियों ने अवकाश लेकर बंद के समर्थन में शामिल हुए, वहीं छात्रों ने भी स्कूलों से अवकाश लेकर जुलूस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज में यह पहला मौका है जब सकल जैन समाज के प्रत्येक घर से बच्चे से लेकर बूढ़े और महिला पुरुष हजारों की संख्या में शामिल हुए। नगर में पहली बार देखा गया कि हड़ताल के दौरान जैन समाज का यह जुलूस लगभग एक किमी लम्बा था और मौन होकर चल रहे थे।
रैली में सभी अनुशासन का पालन करते हुए दो दो की लाइन में क्रमबद्ध चल रहे थे। सभी प्राय: एक ही नारा लगा रहे थे कि हम सब ने ठाना है समवेत शिखर बचाना है। इनकी प्रमुख मांगों में 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्षस्थल श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज, गिरिडिह (झारखंड) की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण, पारसनाथ पर्वतराज को वन्य जीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन / धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाएँ। तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 2795 (ई)दि. 2अगस्त 2019 को अविलंब रद्द किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 दिसंबर। कोरोना काल के उस दौर में भी महात्मा गांधी मनरेंगा ने ग्रामीण मजदूरों का हाथ थामे रखा और काम दिया, जिससे योजना में श्रमिकों की निर्भरता बढ़ती जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में इस मनरेगा योजना से जुड़े श्रमिक प्रतिदिन तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण, डबरी निर्माण, मिट्टी सडक, नहर सफाई जैसे विकास कार्यों सहित अन्य मजदूरी मूलक कार्यों में, रोजगार प्राप्त करते हुए परि-संपत्तियो का निर्माण कर रहे हैं। 20 दिसंबर तक मनरेगा के 1902 कार्यों में 79 हजार 425 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया। मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है। किसान अब फसल कटाई के कार्य से धीरे-धीरे निवृत्त हो रहे हैं।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव ने बताया कि जिले में मनरेंगा जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में मनरेंगा का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि हर हाथ को काम मिले और मांग आधारित योजना के माध्यम से लोगो को रोजगार मिले। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यों को शुरू करते हुए जॉब कार्डधारी परिवार को रोजगार मुहैया कराया जाए ताकि गांव से पलायन की स्थिति निर्मित न हो।
उन्होंने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को नियमित रूप से मनरेगा के कार्यो की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
322 ग्राम पंचायतों में चल रहा है मनरेगा का काम -
जिले की 336 ग्राम पंचायतों में से 322 ग्राम पंचायतों में 1902 मनरेगा के कार्य चल रहे हैं, जिनमें 79 हजार 425 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जैसे-जैसे धान को बेचकर किसान फुर्सत हो रहे है, वैसे-वैसे मनरेगा कार्यों में सहभागिता बढ़ती जा रही है।
जिले की जनपद पंचायत छुरा में 69 ग्राम पंचायतों में 389 कार्यों में 13 हजार 953 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। इसी तरह जनपद पंचायत देवभोग में 53 ग्राम पंचायतों में 348 कार्यों में 12 हजार 945 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर में 65 ग्राम पंचायतों में 255 कार्यों में 12 हजार 612 श्रमिक काम करते हुए रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जनपद पंचायत गरियाबंद में 62 ग्राम पंचायतो मे 345 कार्यों में 18 हजार 811 श्रमिकों को कार्य दिया जा रहा है। जनपद पंचायत मैनपुर में 73 ग्राम पंचायतों में 565 कार्यों में 21 हजार 104 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 दिसंबर। छग प्रदेश साहू संघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय 7 जनवरी को माता राजिम जयंती प्रतिवर्षानुसार ऐतिहासिक एवं भब्य रुप से मनाने हेतु आवश्यक बैठक विश्राम गृह राजिम में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंग साहू द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलीन माता राजिम जो समस्त साहू वंश की कुलदेवी है जिनका पावन जयंती प्रतिवर्षानुसार धर्मनगरी राजिम में
7 जनवरी को भब्यरुप से मनाया जाना है चुंकि यह कार्यक्रम जिला गरियाबंद में सपन्न होना है तो हम सबका दायित्व बनता है कि अन्य जिला से आये साहू समाज एवं अन्य समाज के लोगों का स्वागत सम्मान यथोचित हो सके एवं माता की जयंती के दिन प्रत्येक साहू के घर मे माता के नाम से '5 दीपक जलाकर त्यौहार मनाऐ तथा आने वाला समय में हम प्रयास करे कि तेलीन माता राजिम जयंती अन्य जिला मुख्यालय में सपन्न हो ताकि माता राजिम की यशगाथा को वनांचल, दुरांचल के लोग भी जान पाए कि छग महतारी की गोद पावन धाम राजिम में तेलीन माता राजिम ने जन्म लिया और जिनकी भक्ति के आगे • स्वयं भगवान लोचन को आना पडा और उसी तैलिक कुलभुषण ईष्टदेवी राजिम के नाम से प्रयाग राज राजिम नगर का नाम पड़ा,
सभा को जिला साहू संघ अध्यक्ष नारायण साहू ने संबोधित करते हुए कहा हम सब साहू समाज के लोग हर घर से माता राजिम जयंती में सेवा भाव से आए और हमे यह भी समझना होगा कि जब कोई वृहद आयोजन हम करते है तो निश्चित हीअनेको गलतियां भी होती है जिसका समीक्षा कर सुधार की प्रयास करे। राजिम भक्तिन समिति अध्यक्ष लाला साहू, पुर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, श्रीमती मिलेश्वरी साहू, तहसील अध्यक्षगण बंसीलाल साहू गरियाबंद, अवधराम साहू छुरा, तथा परिक्षेत्र अध्यक्षगण कमलेश साहू कोपरा,जगदीश साहू कौंदकेरा, रामजी साहू बेलर, मनोहर साहू जामगांव ,भवानी शंकर साहू नगर राजिम, नरोत्तम साहू छुरा कुंजन साहू रामू साहू, प्रकाश साहू राजिम ने भी सभा को संबोधित करते हुए सुझाव दिये और कहा कि साहू समाज के शीर्ष नेतृत्व जो भी आदेश या प्रस्ताव लेगें जिसे हम सब मान्य करते हुये तन मन धन से माता राजिम जयंती को सफल बनाऐंगें उक्त एकदिवसीय बैठक में टहल साहू प्रदेश अध्यक्ष, सनद (बंटी) साहू कार्यकारी अध्यक्ष, हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू कार्यकारी अध्यक्ष, आनंद राम साहू , महामंत्री द्वय लखनलाल साहू,दयाराम साहू,श्रीमती चंन्दिका साहू, प्रदेश पूर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू, कुंजन लाल साहू, नेहरू साहू महासचिव जिला साहू संघ गरियाबंद, घनश्याम साहू कोषाध्यक्ष, अनुशासन साहू ,गेंदलाल साहू,अंजोर साहू, संजू साहू,रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य, महासचिव डॉ. लीलाराम साहू,रामाधार साहू ढेलऊ साहू,प्रेमलाल साहू नवापारा, मेघनाथ साहू नवापारा, ब्रह्मानंद साहू अभनपुर, राधेश्याम साहू कुरूद ,भेखराम साहू रायपुर, जागेश्वर साहू,महेंद्र साहू,हेमराज साहू, विष्णु साहू बेलर, रिकेश साहू हरीश साहू, राजू साहू,सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू साहू महासचिव जिला साहू संघ द्वारा किया गया।
दिव्यांग जनों के सहायतार्थ हुआ आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,20 दिसंबर। नगर की सामाजिक संस्था महावीर इंटर कांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में शनिवार को नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन परिसर में दिव्यांगों के सहायतार्थ फ्लावर फेस्ट पुष्प प्रदर्शनी व सह विक्रय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
एक दिवसीय कार्यक्रम में संस्था की ओर से पुष्पों की प्रदर्शनी, ट्रे गार्डन के लिए मिनीएचर टॉयस व विभिन्न पॉट्स की बिक्री भी की हुई, वहीं पौधों में आउटडोर, इंडोर व सकूलेंटस तरह के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध थे, जिसमें सकूलेंट पौधे पर लोगो का झुकाव ज्यादा देखने को मिला, जिसकी मुख्य वजह कम जगह के आभाव वाले क्षेत्र में यह पौधा तेजी से विकसित होने में वरदान है।
आक्सीजन उत्पन्न करने वाले पौधों पर भी लोगों की भारी दिलचस्पी देखी गई। प्रकृति के प्रति प्रेम और पुष्प के प्रति दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए पांच पुष्प वाले पौधे, पत्तियों वाले पौधे, बोनसाई, मिनिएचर ट्रे गार्डन व बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट वाले पौधे की अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें पंचतत्व टीम, हरिहर हाई स्कूल टीम, संजना बाफना व गीता अग्रवाल अग्रवाल आदि ने भाग ले अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार सिरयादेवी द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में रायपुर में प्रकृति के लिए काम करने वाली जानी-मानी टीम प्रकृति की ओर से द्वारा वर्कशॉप लिया गया, जिसमें अध्यक्ष दलजीत बग्गा, सचिव मोहनलाल वलरयानी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक विजय जैन ने अलग-अलग विषयों पर अपनी जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने पौधों के लिए सही मिट्टी तैयार करने से दवा, खाद रखरखाव आदि की बाते शामिल हंै।
इस एक दिवसीय फ्लावर फेस्ट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे धनराज मध्यानी नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कोचर सभापति एवं चंदना विश्वास समाज सेविका थी। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने इस आयोजन की खुले दिल से सराहना करते हुए आयोजक दल को इसकी बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने लोगों को प्रकृति के करीब लाने में मजबूर कर दिया। सभी सांस की कीमत समझने लगे, निश्चित रूप से ऐसे आयोजन से लोगो में प्रकृति प्रेम के प्रति रूचि और बढ़ेगी।
आयोजन को सफल बनाने संस्था की अध्यक्ष अंजू पारख, उपाध्यक्ष सोनल बोथरा, सचिव पायल बाफना, कोषाध्यक्ष रुपाली अग्रवाल, संरक्षक ललिता अग्रवाल आदि लगी हुई है। इस दौरान संस्था की ओर से तामासिवनी के प्रसिद्ध रेत कलाकार हेमचंद साहू का भी सम्मान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,20 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा के ग्राम सोनेसिल्ली के दर्जनों किसानों ने अपने जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री परदेशीराम साहू के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे के जन चौपाल एवं अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम सोनेसिल्ली के किसान प्रेमलाल साहू,पन्चुराम, लोकनाथ,महेश साहू,छत्रपाल साहू भागवत मेहर,धनेंद्र साहू, छन्नूराम, समारू राम सहित अनेक लोग शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुर्रां से सोनेसिल्ली-जामगांव मार्ग चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। किसानों द्वारा विगत वर्षों से लगानी जमीन पर मकान, दुकान, बाउंड्रीवाल,खेत, खलिहान बनाकर रह रहे है, जिसे अनुविभागीय अधिकारी व लोक निर्माण विभाग उप संभाग अभनपुर द्वारा ग्राम कुर्रा से सोनेसिल्ली-जामगांव पहुंच मार्ग चौड़ीकरण कार्य हेतु अवैधअतिक्रमण भूमि बताकर 7 दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमें किसी प्रकार की सरकार द्वारा कोई मुआवजा राशि नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे के जनचौपाल कार्यक्रम एवं अभनपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुआवजा हेतु आवेदन पत्र दिया गया ।
जस पर उच्च अधिकारियों ने एक टीम बनाकर सर्वे हेतु गांव भेजने की आश्वासन दिया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 दिसंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का विस्तार करते हुए प्रदेश साहू संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के अनुशंसा में समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने सामाजिक पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी दी है जिसमें नवापारा नगर के युवा नेता धीरज साहू,पार्षद प्रतिनिधि संजय साहू को संगठन मंत्री एवं डां.ओमप्रकाश साहू खड़मा वाले को चिकित्सक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मनोनीत किया है।
इस अवसर पर संरक्षक मेघनाथ साहू, अध्यक्ष रमेश साहू, परदेशीराम साहू, महासचिव डॉ.लीलाराम साहू, संगठन मंत्री छन्नू साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, चंद्रिका साहू, एवं धनमती साहू सह संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी किशन साहू एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक पूरन साहू (शिक्षक) नवापारा नगर साहू समाज,तहसील साहू समाज, भक्तिन मंदिर समिति सहित भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने बधाई दी है, जिसमें प्रमुख रुप से मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गण रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य द्दय राजेश साहू, कमलनारायण साहू रविशंकर साहू,भागवत साहू,नवल साहू, पार्षद गण ओम कुमारी, मयाराम साहू, रवि साहू, कमल नारायण साहू, दीपक साहू, लखन साहू, कन्हैया (फेंकनू साहू)सुखराम साहू, गोपाल साहू, गेंद लाल साहू (गुरुजी) राज्जू साहू (गुरुजी) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं शुभचिंतकों ने बधाई दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया, जिसके तहत स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वाचन का उपस्थित जनों ने रेडियो से सवांद सुने। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल के कार्यक्रम, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, धान खरीदी, कर्ज माफी बिजली बिल हाफ जैसे अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं की बखान किया गया। मौके पर उपस्थित नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस 4 साल के कार्यकाल को उपलब्धि भरा व स्वर्णिम काल बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही किसान व मजदूर हित पर लिए फैसले ने उन्हें लोगों के दिल में बसा लिया। सेवा, जतन व सरोकार के साथ कार्य करते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने मजबूत सरकार चलाते हुए सभी वर्गों के लिए हितकारी कार्य किया। गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का मिशन सफल हुआ है।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा,जनहितैषी कार्यों ने भूपेश सरकार पर भरोशा बढ़ाया है। इस अल्पकाल में जो विकास छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा हित के लिए हुआ है वह आज तक छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं हुआ है। सीएम के एतेहासिक फैसलों और कुशल नेतृत्व का परिणाम ही है की आज छत्तीसगढ़ का नाम उभरते हुए राज्य के रूप में देश में जाना जा रहा है। यह मिशन इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, हेमन्त साहनी, जिला सचिव व एल्डरमैन रामा यादव, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, मनीष निषाद, देवचरन साहू, सुशीला साहू, किरण यादव, योगेश साहू, दिनेश साहू,पिंटू साहनी, निर्माण यादव, राकेश सोनकर, राजा चावला, माखन निषाद, अजय गाड़ा, मुरली राजपूत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,20 दिसंबर। रायपुर ग्रामीण के जिला केंद्र आरंग में 15 जनवरी को होने वाले वृहत पथ संचलन की तैयारी की दृष्टि से ग्राम हसदा मण्डल का पथ संचलन कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
यह कार्यक्रम ग्राम पिपरौद में रखा गया जिसमें जिसमें 9 गांव के पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवक इक_ा हुए और पथ संचलन के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किए, जिसमे ग्राम के माताओं,बहनो और गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर चौक- चौराहे में स्वागत किए। संचलन से पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि धनीराम साहू, अध्यक्षता अभनपुर खंड के संघचालक रूपचंद साहू, मुख्य वक्ता प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक रूपनारायण सिन्हा थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनीराम साहू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राष्ट्र एवं हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए प्रत्येक गांव, मोहल्ले में शाखा लगना चाहिए,जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा कि हिन्दु संस्कृति की रक्षा के लिए जो बलशाली संगठन तैयार करना है,उसका तात्पर्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं, अपितु समाज के लोगो में यह आत्मविश्वास बढ़ाना है कि हम यह कार्य कर सकेंगे।
इसी श्रेष्ठ भाव को समाज के प्रत्येक व्यक्ति में जगाने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 97 वर्षों से कर रहा है। राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। संघ की स्थापना परम पूज्य डॉक्टर जी ने 1925 में किया आज संघ कार्य नागपुर से निकलकर केवल भारत में ही नहीं विश्व के अनेकों देश में चल रहा है, और 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है। इस शताब्दी वर्ष में संघ कोई जलसा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करेगा संघ का केवल एक ही लक्ष्य है, हिंदू समाज का संगठन और इसके लिए अब गांव-गांव तक जाकर संघ कार्य खड़ा करने की जिम्मेदारी स्वयं सेवकों का है। इस कार्य में संघ अनवरत लगा हुआ है ताकि हिंदू समाज का एक बड़ा संगठित स्वरूप विश्व को देखने के लिए मिले और अपना ध्येय की पूर्ति हो सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड कार्यवाह हेमन्त साहू, मण्डल पालक कमलनारायण साहू, डॉ.किशोर सिन्हा नीरज सिन्हा, हेमराज साहू, मण्डल कार्यवाह चुम्मन साहू, मण्डल सह कार्यवाह पवन साहू , मुख्यशिक्षक इन्द्रकुमार साहू, बुधेश्वर साहू, डमरू तारक, गोपेन्द्र साहू,टेकराम साहू, प्रेम लाल साहू ,शाखा कार्यवाह पुष्पराज साहू,प्रीतम साहू, नवापारा नगर सह कार्यवाह पोखराज साहू, नगर विस्तारक रोहित प्रजापति, हेमेन्द्र साहू (पिपरौद), गीतेश साहू, सन्दीप साहू, पंकज साहू, देवराज साहू, वरुण साहू, हेमप्रकाश साहू, देवेंद्र साहू,रोशन साहू, रोहित साहू, टकेश साहू, नीरज साहू,(मानिकचौरी) चिंता यादव, गजेंद्र कुमार साहू, आश्वनी निर्मलकर, हितेश तारक, ऋषभ साहू, वेणुगोपाल साहू, फनेश साहू, (टोकरों) भारत साहू, एकांत साहू, (हसदा) टिकेश्वर साहू, तुकेंद्र साहू, (दादरछोरी)हिमेश कुमार साहू, गौरव साहू, लोमश साहू बड़ी सख्या स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,20 दिसंबर। श्री धान्या जैविक उत्पादक किसान संघ गरियाबंद व महिला स्व सहायता महासंघ गरियाबंद द्वारा सवीसएड पुणे इंडिया के सहयोग से संस्था प्रमुख रामगुलाल सिन्हा के मार्गदर्शन से राज्य स्तरीय बीज महोत्सव कार्यक्रम स्थान सामुदायिक भवन जनपद पंचायत गरियाबंद में आयोजित किया गया।
बीज महोत्सव में विलुप्त हो रहे हमारे देशी पारम्परिक बीजों को संरक्षित करने, उपयोगिता बढ़ाने व आत्मनिर्भर स्वावलंबी खेती के लिए लोगों को सभा के माध्यम से चर्चा पश्चात बीज संरक्षक किसान पारम्परिक देशी बीजों का स्टाल लगाए थे एवं उत्कृष्ट 30 महिला एवं पुरुष किसानों को श्री फल, साल, मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
गत दिनों स्थानीय जनपद सभाकक्ष में राज्य स्तरीय बीजोत्सव का किया गया आयोजन। गरियाबंद-प्रेरक स्वं सेवी संस्थाद्वारा आयोजित किया गया जिसमें दुर्ग,रायपुर, धमतरी,बालोद, राजनांदगांव,व गरियाबंद के बीज संरक्षक किसान पारम्परिक देशी बीजों का स्टाल लगाए थे।
बीज महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के देशी पारम्परिक बीजों (धान,लघु धान्य) के साथ साथ गैर कृषि खाद्य सामाग्री (कंद, मूल) की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि स्मृति नीरज ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद विशिष्ट अतिथि रोहित साहु सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद चन्द्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत, लोकेश्वरी नेताम सभापति कृषि जिला पंचायत, फिरतूराम कंवर , कृषि स्थाई सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद , प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत , एस के भोई उपसंचालक कृषि शामिल हुए।
कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता श्रीपति दीवान परियोजना समन्वयक , रोहिदास यादव, भूपेशवरी यादव, रामेश्वर कपिल, जागेश्वर मरकाम, कलस्टर आजीविका फेसीलीटेटर, राहुल खत्री, कोमल साहू, लिलेश मरकाम, दिनेश साहू, महेंद्र परस, पूर्णिमा, तिलोत्मा, श्याम बाई, हेमलता व गिरेश्वर का योगदान रहा।
नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश में आतिशबाजी कर इसे गौरव दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा, भूपेश है तो भरोसा है यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि एक सच्चाई है। चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं। शहरी हो या ग्रामीण मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लिए काम किया है। कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में प्रदेश के गरीब, किसान, आदिवासी, मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं शुरू की है।
श्री ठाकुर ने भूपेश सरकार के अनेक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विगत चार वर्षों में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इन चार वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना, नरवा-गरवा-धुरवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कोटा शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनीक योजना, वन अधिकार पट्टा. तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, धौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन मोर-मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार, स्वामी आत्मनंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृष्ण कुज सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया गया है।
भूपेश सरकार की ये योजनाएं आमजनता को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई है, जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों से किए वादों को भी पूरा किया। कांग्रेस सरकार ने चार साल में आदिवासी वर्ग के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के और कानूनी अधिकार के लिए अनेक कार्य किया। आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल, जंगल, जमीन, उनके कानूनी अधिकारों के लिए काम किया गया है। यही कारण है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ के कार्यों को न केवल सराहा जा रहा है, बल्कि यहां के मॉडल को अपनाया भी जा रहा है। भूपेश सरकार के कार्यों ने छत्तीसगढ़ की जनता का दिल जीत लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,19 दिसंबर। भाजपा छग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल राजिम के अंतर्गत ग्राम चौबेबांधा (राजिम) में चौपाल लगाकर प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया गया।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है।
केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था, लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच दुलीचंद आण्डे, उप सरपंच धनेंद्र साहू, भाजपा नेता संतोष सोनकर, भाजयुमो कार्यकर्ता धर्मेंद्र साहू, होरीलाल साहू, प्रीतम साहू,डिगेश सिन्हा, नकछेड़ा साहू, अकालू सोनकर, चंद्रिका पाल, बीसहत राम साहू,पनचुराम पाल, इतवारी पटेल, उदय सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आवास योजना के 40 हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,19 दिसंबर। शहर के रामविशाल पांडे उत्कृष्ट आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राइमरी व मिडिल कक्षा के बच्चों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट का प्रदर्शन किया। किसी ने एटीएम मशीन का आविष्कार तो किसी ने पानी के महत्व व ग्रहों की चाल तथा सजावटी सामानों को शानदार रूप से प्रदर्शित किया था। वेस्ट हो रहे सामानों को इक_ा कर इन बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में शिक्षकगण योगिता देवांगन, कंचन चंद्राकर, जमील अहमद, कैलाश साहू, अंगेश गंगेले, पूर्णेद्र बाघमार, पुनेश्वर साहू, नीता यादव, उपासना भगत, दीपक निषाद आदि का विशेष मार्गदर्शन मिला।
शासकीय राम विशाल पांडे स्कूल के हिंदी प्रभाग के प्राचार्य बीएल वर्मा एवं संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा सहित शिक्षक द्वय बीएल ध्रुव, आरके यादव, एमके चंदन, एम एल सेन, सागर शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, कमल सोनकर, समीक्षा गायकवाड, शिखा महाडिक, अंजू मारकंडे, एवं अभिभावक समिति के सदस्य मनीष दुबे, मंजू साहू, कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के मेहनत पर खूब प्रशंसा की।
इस मौके पर अभिभावक समिति के सदस्य कामेश्वर गोस्वामी ने बच्चों के लिए किए जाने वाले ऐसे क्रिएटिव आयोजनों के लिए प्राचार्य एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई दिया एवं उनकी प्रशंसा की। प्राचार्य संजय एक्का प्रत्येक प्रदर्शनी पर गए और बच्चों के मेहनत पर उन्हें शाबाशी दी।
अभनपुर,19 दिसंबर। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी शिशुपाल शर्मा (88) का निधन रविवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार अभनपुर के मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें परिजन के अलावा सामाजिक लोग एवं नगरवासी मौजूद थे। वे सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के पिता और नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा के चाचा थे। उनके निधन पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, पूर्व जनपद सभापति टिकेंद्र ठाकुर, मुरारी वैष्णव, राधा कृष्ण, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, नारायण सोनी सहित अनेकों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,19 दिसंबर। ग्राम निसदा (चंपारण) में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित मितानिन एवं समस्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति जितनी सशक्त प्रभावशाली और सुदृढ़ होती है, समाज उतना अधिक उन्नत, सशक्त और प्रगतिशील होता है। अनेक ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कारणों से भारतीय समाज में महिलाओं विशेषकर ग्रामीण महिलाओं की स्थिति कमजोर बनी हुई है तथा शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं आर्थिक भागीदारी के क्षेत्र में भी उनकी स्थिति पुरुषों की तुलना में निम्नतर बनी हुई है।
देवांगन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों में अरुचि है तथा निजी अस्पताल में इलाज का खर्चा बहुत ज्यादा रहता है। इसके चलते गरीब परिवार ना तो सरकारी अस्पताल में और ना ही निजी अस्पताल में इलाज करा पाते हैं, इसलिए उनको छोटी- छोटी बीमारी में अपनी जान गंवानी पड़ती है। मितानिन दीदियों की सक्रियता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य की स्थिति में बहुत सुधार संभव हो पाया है। मितानिन दीदियों के कारण ग्रामीण शिशु मृत्यु दर में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का सम्मान करने से उनके अंदर उत्पादकता में सुधार होती है तथा संतुष्टि का स्तर विकसित होता है। एक बार जब वह सम्मान के महत्व को समझ जाते हैं, तो उनके कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता की एक मजबूत भावना विकसित होती है।
कर्मचारियों के अंदर पारदर्शिता की संस्कृति विकसित करने तथा उनका विश्वास बढ़ाने में उनका सम्मान मदद करता है।
सम्मान से अपनेपन की भावना विकसित होती है तथा गांव,समाज एवं देश का तीव्र गति से विकास होता है।
सरपंच महेश्वरी साहू ने कहा कि मितानिन पूर्ण रूप से स्वयंसेवी होती है उनका उत्तरदायित्व जन समुदाय के प्रति होता है। मितानिनों के सहयोग से लोगों तक स्वास्थ सुविधा आसानी से पहुंचाया जा सकता है तथा कर्मचारियों के सम्मान से गांव में उच्चतम स्तर का विकास संभव है।
सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार साहू ने कहा जिस गांव में कर्मचारी एवं जनता के बीच उत्तम संवाद होता है, वहां विकास के नित नए आयाम लिखे जाते हैं। सम्मान से अपनेपन की भावना विकसित होती है। सम्मान गांव में एक दूसरे के लिए प्रशंसा, विश्वास, दया और देखभाल की भावना को मजबूती प्रदान करती है।
सम्मान समारोह में भाजपा नेता किशोर देवांगन, सरपंच महेश्वरी साहू, उपसरपंच वेद राम साहू, सरपंच प्रतिनिधि देव साहू तथा समस्त विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी व अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में कांग्रेस पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 दिसंबर। ग्राम पंचायत जेंजरा में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बताया कि भूपेश सरकार ने गरीबों का हक छिनने का काम किया है। 16 लाख परिवारों का आवास (मकान) को वापस कर दिया है। केन्द्र सरकार की जितनी भी योजना हो उसमें बंदरबाट करने का काम कांग्रेस ने किया है। आज तक कोई ऐसी सरकार नहीं आई जो यह सोचें कि हर परिवार के लिए सिर पर एक छत जरूरी हो, शौचालय हो यहां तक की जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भी मिले यह तक अगर कोई सोंच सकती है तो वह है केन्द्र में बैठी मोदी सरकार।
श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 4 वर्ष का कार्यकाल भ्रष्ट्राचार, अवैध वसूली का रहा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 4 साल के भ्रष्ट्राचार वसूली को गौरव दिवस के रूप में मना रही है। कहा कि कांग्रेस सरकार में कलेक्टर, मंत्री यहां तक केक मुख्यमंत्री के सचिवालय तक अवैध वसूली, भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे हैं जिसकी जांच चल रही है।
श्री साहू ने यह भी बताया कि झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की बात हो या बुजुर्गों को 1000 से 1500 तक पेंशन देने की बात और शराब बंदी पर तो मुंह ही बंद है। चार साल तक केवल मंत्रिमंडल सदस्यों का टीम बनाकर अध्ययन ही चल रहा है। अब जनता के सामने परीक्षा देने का समय आ गया है, अध्ययन का समय समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट कर जनता बखूबी जवाब देगी।
इस दौरान ग्राम पंचायत जेंजरा के सरपंच हीरामणि साहू, डॉ. दिलीप साहू, पूर्व सरपंच नीलेश्वरी साहू, श्याम सुंदर साहू, शत्रुघ्न साहू, गोर्वधन साहू, झंगू साहू, भुवन साहू, विक्रम साहू, टीलू साहू, झालम साहू, हुलास साहू, पंच विदेश साहू, दादू साहू, गंगा साहू, चमेली साहू, गया साहू, दसमत साहू, भुवनेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 दिसंबर। साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के साहू छात्रावास परिसर में विधायक निधि से प्राप्त 5 लाख की राशि पेवर ब्लाक के लिए भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर साहू समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू, अध्यक्ष रमेश साहू ने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं वार्ड पार्षद अजय साहू का धन्यवाद ज्ञापित किया है। भूमि पूजन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, संरक्षक मेघनाथ साहू के अलावा समाज सचिव गैंदलाल साहू, अर्जुन साहू संयुक्त सचिव डॉ.लीलाराम साहू, फेंकनू साहू, रवि शंकर साहू पटवारी, धीरज साहू, पार्षदगण मंगराज सोनकर, अजय सहानी, रज्जू साहू, सुखराम साहू, भगत साहू, ठाकुरराम साहू, दीपक साहू, लक्की साहू एवं अन्य समाज के लोग भी शामिल थे। '