गरियाबंद

दो क्लीनिक सील
30-Aug-2024 2:28 PM
दो क्लीनिक सील

गरियाबंद, 30 अगस्त। देवभोग में नर्सिंग एक्ट के तहत एसडीएम  तुलसी दास मरकाम के नेतृत्व में बीएमओ, नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम देवभोग मुख्यालय में संचालित क्लीनिक पर आभियान चला कर छापेमारी के दौरान दो अवैध संचालित क्लीनिक सील। इस छापेमारी से अवैध संचालित  क्लीनिक संचालकों मचा हडक़ंप से क्लिनिक बंद कर भागे। 
 


अन्य पोस्ट