छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 मार्च। नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया में अपलोड व रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने महिला संबधी गंभीर अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया था, जो आरोपी बिहार का होना एवं दक्षिण भारत की ओर होना पता चला था। पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी दक्षिण भारत से राजनांदगांव होते हुए कवर्धा की ओर आ रहा है, तो पीछा करते हुए आरोपी को गंडई के पास पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार, पीडि़ता एवं आरोपी के बीच जान पहचान थी बातचीत करते थे। मोबाइल में बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता के बातों को रिकॉर्डिंग कर घर वालों को बताने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया और कई बार वीडियो कॉल में आपत्तिजनक फोटो का स्क्रीनशॉट रखा था, जिसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीडि़ता को साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा पीडि़ता के द्वारा मना करने पर पीडि़ता के निजी एवं आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम में पीडि़ता का नाम का आईडी बनाकर अपलोड कर दिया था जिससे पीडि़ता के द्वारा शिकायत करने पर थाना कुंडा में धारा 376, 509 आईपीसी 04, 11 पॉक्सो एक्ट, 66ई, 67ए, 67बी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया और विवेचना में लिया गया था। आरोपी बिहार का रहने वाला है जिससे अपराध में प्रयुक्त किया गया मोबाइल जिसमें वीडियो अपलोड किया था को जब्त किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा 16 मार्च को हो चुकी है। घोषणा दिनांक से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर ने आयोग द्वारा घोषित लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए घोषित समय सारणी की पूरी जानकारी दी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 राजनांदगांव के अंतर्गत कबीरधाम जिले में विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा के संपूर्ण क्षेत्र शामिल है।
श्री महोबे ने मीडिया प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों और विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी दी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा का लोकसभा निर्वाचन दूसरा चरण में संपन्न होगा। जारी समय सारणी अनुसार नाम निर्देशन की प्राक्रिया इस प्रकार होगी। आयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, नामांकन पत्र की संवीक्षा 05 अप्रैल, नामांकन पत्र की वापसी 08 अप्रैल, मतदान की तिथि 26 अप्रैल और मतगणना की तिथि 04 जून 2024 और निर्वाचन प्राक्रिया समाप्ति तिथ 06 जून 2024 निर्धारित है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 52 हजार 660 है। इसमें 3 लाख 24 हजार 953 पुरूष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 705 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 6 हजार 510 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के 23 हजार 312 युवा मतदाता और 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 668 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008 है। 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 88 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और विभाग प्रमुखों की अलग-अलग बैठक लेकर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया के प्रतिनिधि और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 144(1) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए है। चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव के दौरान भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित नहीं हो सके तथा शस्त्रों का दुरूपयोग होने से रोके जाने के लिए शस्त्र लाईसेंसधारियों का शस्त्र थाना में जमा कराने के आदेश जारी कर दिया गया है।
इसी तरह निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टर चिपकाकर, नारे लिखकर प्रतीकों की पेंटिंग आदि से निजी अथवा सार्वजनिक संपत्ति की विरूपण करने, अवांछित गतिविधियों को निर्वाचन के पूर्व से रोके जाने के लिए निर्देशों तथा विधिक प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जा चुका है।
निर्वाचन प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से वाहनों पर रखे लाउडस्पीकर एवं पूर्ण रूप से स्थिर लाउडस्पीकर के अनुमति जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी जाएगी। जिले में सभायें, जुलूस आदि के आयोजन को प्रतिबंधित आदेश जारी किया जा चुका है। इसका उपयोग किए जाने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी से अभिमत प्राप्त करने के पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनुमति दी जाएगी। सभायें, जुलूस के लिए एक ही स्थान के लिए दो-तीन आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पहले आए, पहले पाये की शर्त पर अनुमति दी जाएगी। यदि एक साथ दो-तीन आवेदन प्राप्त होता है, उस स्थिति में लाटरी सिस्टम से अनुमति दी जायेगी।
बैठक में बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता में यह प्रावधान है कि राजनैतिक दल और अभ्यर्थी निजी जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना करने से बचेंगे जो अन्य किसी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक गतिविधियों से नहीं जुड़ा है कोई भी अभ्यर्थी किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ाए या विभिन्न जातियों, समुदायों के बीच तनाव पैदा करे, वोट हासिल करने के लिए जाति या साम्प्रदायिक आधार पर कोई अपील नहीं करेगा।
चेकपोस्ट के माध्यम से रखी जाएगी निगरानी
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि स्वत्रंत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में जिले में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी और ईईएम निगरानी दल का गठन कर लिया गया है। जिले में एसएसटी के चेकपोस्ट बनाएं जा रहे है। सभी चेकपोस्टों के माध्यम से टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
पॉम्पलेट एवं पोस्टर्स का मुद्रण के संबंध में
पॉम्पलेट एवं पोस्टर्स का मुद्रण लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क में मुद्रण पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन परिचय या पोस्टर मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा जिस पर इसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता ना दिया गया हो। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन परिचय या पोस्टर मुद्रित नहीं करेगा या करवाएगा जब तक की उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से जानता है उनके द्वारा सत्यापित इस आशय की घोषणा की दो प्रति मुद्रक को प्रदान नहीं की जाती, की प्रकाशक की पहचान क्या है। जब तक दस्तावेज के मुद्रण के बाद उपयुक्त समय अवधि के भीतर घोषणा की एक प्रति पोस्टर की एक प्रति सहित मुद्रित द्वारा नहीं भेज दी जाती।
शराब के बिक्री के संबंध में प्रतिबंध
बैठक में बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ग में किसी भी मतदान क्षेत्र के भीतर किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय से पहले के 48 घंटे की समयावधि के भीतर कोई भी स्पिरिट वाली शराब या इस प्रकृति वाले अन्य पदार्थ को किसी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान में बिक्री परिदान या वितरण नहीं किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए शराब के उपयोग के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाते हुए शराब बनाने वाले अवैध कारखानों तथा अवैध बिक्री के संबंध में पता लगाने तथा निर्वाचन अवधि में अधिकृत दुकानों के द्वारा भी शराब की बिक्री पर विशेष नजर रखनी चाहिए। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा में यह प्रावधान है कि मतदान केन्द्र से मतदाताओं को नि:शुल्क रूप से लाने ले जाने के लिए अभ्यर्थी एवं उसके अभिकर्ता या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा अभ्यर्थि या अन्य निर्वाचक अभिकर्ता की सहमति से वाहनों को किराये पर लेना या खरीदना या इस्तेमाल करना एक दण्डनीय अपराध होगा।
निर्वाचन के दौरान रोड शो के संबंध में
बैठक में बताया कि रोड़ शो से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति ली जायेगी। रोड़ शो में शामील होने वाले वाहनों और व्यक्तियों की संख्या पहले से सूचित की जायेगी। रोड़ शो से सडक़ के आधे से ज्यादा चौड़ाई को नहीं घेरा जायेगा। इसके अलावा ई-रिक्शा सहित सडक़ पर वाहनों की संख्या 10 तक सीमित रहेगी यदि संख्या 10 वाहनों की सीमा से अधिक है तो प्रत्येक 10 वाहनों के बाद काफिले में 100 मीटर का फासला रखा जायेगा। सार्वजनिक शो में पटाखे फोडऩा और हथियार ले जाने की अनुमति किसी परिस्थति में नहीं दी जायेगी। निर्वाचन आयोग के मौजूदा निर्देश के अनुसार और स्थानिय कानूनों और अदालति अदेशों यदि कोई हो के अधीन लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा सकता है। रोड़ शो में जानवरों का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बच्चों विशेष रूप से स्कूली बच्चों को स्कूल की वर्दी में रोड़ शो में भाग नहीं लेना चाहिए।
आयोग ने राजनैतिक दलों और निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन की घोषणा के बाद से प्रक्रिया पूरी होने तक क्या करें और ना करें की सूची तैयार की है, जिसकी जानकारी दी गई
क्या करें -
बैठक में बताया गया कि सभी दलों, अभ्यर्थीयों को निर्वाचन के समान अवसर सुनिश्चित करना तथा इन्हें सार्वजनिक स्थान जैसे मैदान, हेलीपेड, निष्पक्ष रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए। निर्वाचन के दौरान अन्य राजैतिक दलों और अभ्यर्थीयों की आलोचना केवल उनकी नितियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकार्ड और कार्यां तक सीमित रहना चाहिए। प्रस्तावित सभाओं के स्थान पर लागू प्रतिबंध या निषेध आदेश यदि कोई हो तो उसका पूर्ण सम्मान किया जायेगा छूट यदि आवश्यक हो, के लिए, समय रहते आवेदन किया जाना चाहिए प्राप्त किया जाना चाहिए। प्रस्तावित सभाओं के लिए लाउड स्पीकर या किसी अन्य सुविधा के लिए अन्य किसी सुविधा के प्रयोग के लिए किया जाना चाहिए। सभाओं में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए पुलिस की सहायता ली जानी चाहिए। किसी भी जुलूस की शुरूआत और समाप्ति का समय और स्थान पहले से ही तय किया जाना चाहिए और अनुमति ली जानी चाहिए। जिन स्थानों से जुलूस गुजरना है में लागू यातायात विनियमों और प्रतिबंध आदेशों का पता लगाकर पूर्णत: पालन किया जाना चाहिए। शांतिपूर्ण और व्यस्थित मतदान सुनिश्चित करनें के लिए सभी अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। निर्वाचन अभियान में लगें सभी राजनितिक कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र लगाना चाहिए। अभियान अवधि के दौरान मतदान के दिन वाहनों के चलन का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। निर्वाचन संचालन संबंधित कोई भी शिकायत या समस्या निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की संज्ञान में लाना चाहिए। यदि आप निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता या अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता नहीं हैं तो अभियान अवधि समाप्त होने के बाद तत्काल निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें। राजनैतिक दल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति संस्था, कम्पनी को एक दिन में 10 हजार रूपये से अधिक का कोई भुगतान न किया जाये।
क्या न करें -
किसी भी सरकारी कामकाज में प्रचार अभियान, निर्वाचन अभियान नहीं किया जाना चाहिए। मतदाता को कोई प्रलोभन, वित्तीय लाभ या अन्यथा कुछ नहीं दिया जाऐगा। निर्वाचकों की जाति/सम्प्रदाय के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी। ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं की जाएगी, जिससे विभिन्न जातियों/समुदायों/धार्मिक/भाषाई समूहों के बीच मौजूदा मतभेद बढ़ सकते हों अथवा उनके बीच आपसी घृणा या तनाव पैदा हो सकते हों। दूसरे दल के किसी भी नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू पर, जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़े नहीं हैं, के बारे में अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं को आलोचना नहीं करने दी जाएगी। असत्यापित आरोपों के आधार पर या बयान को तोड़-मरोडक़र अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना करने की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों/मस्जिदों/चर्चों/गुरूद्वारों या किसी भी पूजा स्थल का भाषण, पोस्टर, संगीत आदि या निर्वाचन संबंधी कार्यों सहित निर्वाचन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मतदान में ऐसी गतिविधियां निषिद्ध है जिन्हें भ्रष्ट आचरण या निर्वाचन अपराध माना गया है जैसे रिश्वत देना, अनुचित प्रभाव डालना मतदाताओं को धमकाना, किसी अन्य मतदाता का मत डालना, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में प्रचार करना मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय को समाप्त 48 घन्टे की अवधि के दौरान जनसभा करना और मतदाताओं को मतदान केन्द्र ले जाना और लाना। किसी व्यक्ति के मत के विरोध स्वरूप उसके घर के समक्ष प्रदर्शन या धरना या कोई गतिविधि नहीं की जाएगी। निर्वाचन के दौरान निर्वाचनों की सूचिता बनाए रखने और निर्वाचन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए, राजनीतिक दलों को सलाह दी जाती है कि वे नकद लेनदेन से बचें और अपने पदाधिकारियों, अधिकारियों, अभिकर्ताओं और अभ्यर्थियों को भारी मात्रा में नकदी न ले जाने का निर्देश दें। अन्य राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभाओं या जुलूसों में कोई गड़बड़ी नहीं की जाएगी। जहाँ अन्य दल सभाएं कर रहे हों उस स्थान पर जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। जुलूस में शामिल व्यक्तियों को ऐसी कोई भी वस्तु साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी जिनका मिसाईल या हथियार के रूप में दुरूपयोग हो सकता है। अन्य दलों और अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों को हटाया या खराब नहीं किया जाएगा। मतदान के दिन, मतदान स्थल पर या मतदान केन्द्रों के पास पहचान पर्ची वितरण के रूप में पोस्टर, ध्वज, प्रतीक या किसी भी अन्य प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। लाउडस्पीकर, चाहे स्थिर हों या चले वाहनों पर हों, का इस्तेमाल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नहीं किया जाएगा। संबंधित प्राधिकारियों की पूर्व लिखित अनुमति के बिना, सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। आम तौर पर, ऐसी सभाओं/जुलूसों को रात में 10:00 बजे के बाद जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और ये स्थानीय कानूनों, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की स्थानीय अपेक्षाओं और मौसम, त्योहारों, परीक्षा अवधि आदि जैसे अन्य प्रासंगिक बातों के अधीन होगी। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की शराब का वितरण नहीं किया जाना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 मार्च। पुलिस टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। घटमुड़ा जंगल में मिले मानव कंकाल की शिनाख्त करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या कर शव को घटमुड़ा जंगल की झाडिय़ों में छिपा दिये थे।
पुलिस के अनुसार थाना तरेगांव जंगल में 22 नवंबर 23 को पांचोबाई बांटीपयरा ने थाना आकर अपने बेटे भंवरसिंह उर्फ जोगी यादव के गुम होने की सूचना दी तथा बताया कि ग्राम लारी में अंजोरी धुर्वे, जयसिंह, देवी धुर्वे एवं अन्य लोगों ने भंवरसिंह के साथ मारपीट किये हैं, जिससे वह डरकर कहीं चला गया है। थाना में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।
23 नवंबर को ग्राम घटमुडा के जंगल में कटीली झाडिय़ों के बीच नरकंकाल देखे जाने की सूचना मिली तथा कंकाल के पास ही थाने के गुम इंसान भंवरसिंह के पहने हुये कपड़े के टुकड़े एवं चप्पल मिला, जिसकी पहचान परिजनों से करा कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच दौरान कंकाल का पंचनामा कर हड्डियों को मेकाहारा रायपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में जंगल में मिले कंकाल को नर कंकाल उम्र करीब 26-30 वर्ष का ज्ञात होने पर कंकाल एवं गुम इंसान भंवरसिंह यादव के परिजनों का डीएनए परीक्षण कराया गया जो समान डीएनए होना पाये जाने पर थाना में धारा 302,201,120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं डीएनए परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि मृतक भंवरसिंह उर्फ जोगी को मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर 10 अक्टूबर 2023 को आरोपी अंजोरी धुर्वे, प्रेम सिंग धुर्वे बोल्दाखुर्द, शिवकुमार परते छुई, अनिल मेरावी चेन्दरादादर, देवीचंद धुर्वे राली, जयसिंग धुर्वे राली, रतन सिंह धुर्वे गुडली, सोनसिंह यादव राली, तिजउ पंद्राम राली, विजउराम राली, घुरूवा यादव बांटीपयरा, सुसेन्द्र मरकाम राली, लालसिंह धुर्वे राली, श्री राम धुर्वे राली द्वारा हाथ मुक्का लाठी उण्डा से मारपीट कर हत्या कर दी तथा उसके शव को घटमुडा जंगल में लेजाकर झाड़ी में छिपा दिये।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा को जब्त कर उक्त आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,15 मार्च। विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम दलदली बोक्करखार सहित अन्य स्थानों पर प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय नेताओं व लोगों की तथा मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में दलदली से विभिन्न पंचायत को जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की योजना के अंतर्गत सडक़ों का भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन में काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
मोदी सरकार द्वारा देश के सभी वर्गों के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा योजना जिसे प्रधानमंत्री जन मन योजना कहा जाता है, इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गई थी जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता विदेशी राम धुर्वे जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सुनील मानिकपुरी नंदराम उईके के के अलावा भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
पीएम जन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे ने दलदली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बताया पीएम जन योजना मोदी सरकार की योजना है जो कि विशेष कर वनांचल में रहने वाले जनजाति परिवार के आदिवासी गरीब और पिछड़ी बस्तियों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदल जाएगा लाभार्थी के लिए स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा एवं गरीब जनजाति के लिए शिक्षा बिजली सडक़ स्वास्थ्य पोषण दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे साथ ही धन विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
मुख्य रूप से विदेशी राम धुर्वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कबीरधाम नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोङला मोहन धुर्व झमन चंद्रवंशी महामंत्री भाजपा मनोज नायक टेकराम चंद्रवंशी नंदराज उइके अध्यक्ष नानू बैगा मंत्री युवा मोर्चा मंडल बोङला घुरवाराम नागेश पूर्व रसपंच बंटीपथरा तिहारी सकात दलदली शक्ति केंद्र प्रभारी नारायण यादव बुधसिहं बैगा अशोक यादव संतोष यादव कलेक्टर बैगा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,15 मार्च। गुरुवार दोपहर ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में युवक की मौके मौत हो गई।
घटना नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग की है, जहां पोंड़ी की ओर से बोड़ला की ओर आ रहे बाइक सवार युवक हेमराज पिता बुध सिंह निवासी लरबक्की चौकी बैजलपुर अपने मोटरसाइकिल से जबलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे थे। तभी ट्रक क्रमांक आर जे 11जी सी 4225 ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना तत्काल राहगीरों ने डायल 112 टीम को दी। सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर डायल 112 के उमेश राजपूत व गीता तिलकवार कृष्णा की टीम पहुंच गई और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
पति-पत्नी साथ आए थे बैंक
ग्राम लरबक्की से हेमराज मरावी अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक पैसा निकालने के लिए आया हुआ था, अपनी पत्नी को बैंक में छोडक़र वह किसी कार्य से पोंडी राजमहल कॉलोनी क्षेत्र की ओर गया हुआ था, वापस आते समय ही यह हादसा हुआ।
पत्नी को नहीं थी जानकारी
हेमराज की पत्नी बैंक में रुक कर अपने पति का काफी समय से इंतजार कर रही थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी पति के नहीं आने पर वह रो रही थी। इस दौरान बैंक में खाता खुलवाने आई अन्य महिलाओं ने बताया कि पास ही दुर्घटना घटी है और उनके साथ अस्पताल आई, तब जाकर उसे पता चला कि वह उसके पति की दुर्घटना में मौत हो गई है
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया ट्रक
नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक भाग निकला था, जिसे पुलिस के द्वारा टोल बैरियर के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कवर्धा पुलिस को जानकारी देकर ट्रक को पकड़ा गया और उसे थाना लाया गया है। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया था।
नहीं है कोई संकेतक
दुर्घटना के कारण में संबंधित विभाग की घोर लापरवाही समझ में आती है। दुर्घटना स्थल के पास किसी प्रकार का संकेतक नगर के अंदर जाने के लिए नहीं है, आए दिन इन क्षेत्रों में दुर्घटनाएं घटती रहती है घटनास्थल पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं और लोग हताहत हो चुके हैं। यह नगर का सबसे प्रमुख डेंजर पॉइंट है, जहां पर अक्सर आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है। पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से नगर पंचायत के दुर्घटना के लिए संभावित डेंजर प्वाइंटों को बार-बार बताया जा रहा है लेकिन संबंधित विभागों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
डेंजर जोन में नहीं है कोई व्यवस्था
नगर पंचायत क्षेत्र में एन एच 30 की सडक़ 4 किलोमीटर के लगभग नगर के बीचों-बीच होकर गुजरती है जहां लगभग सात डेजर पॉइंट है जिनमें सबसे पहले वन विभाग की बैरियर के पास आरटीओ के खड़े होने वाला स्थान पहला डेंजर पॉइंट है, दूसरा कॉलेज गेट के पास, तीसरा हाई स्कूल के पास, चौथा पंजाब नेशनल बैंक के पास, पांचवा भोरमदेव रोड चौक और छठवाँ जहां घटना घटी है। इसके अलावा सातवां तहसील ऑफिस के पास। आए दिन इन डेंजर जोनों में घटनाएं घटती रहती है, लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा न ही कोई संकेतक का प्रयोग किया जा रहा है और न ही कोई दुर्घटना से बचने के लिए किसी प्रकार का उपक्रम किया जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। नाम मात्र के बैरिकेड्स इन क्षेत्रों में लगाए गए हैं, जो कि दुर्घटनाओं को रोकने में नाकाफी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 मार्च। आज शाम नगर पंचायत क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूर मोहगांव रोड में शराब भट्टी के ठीक आगे तरेगांव नहर पार पर कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई है।
घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना के डायल 112 ने मौके पर पहुंच घायल मोटरसाइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉ. कुजूर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
डॉयल 112 के आरक्षक घनश्याम पटेल रतिराम यादव एवं चालक गीता पटेल ने बताया किआज शाम 6 से 7 बजे के दरमियान जबलपुर की ओर से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। नगर पंचायत बोड़ला में भोरमदेव रोड के पास पानी की टंकी में मिस्त्री का काम करने जैन लाल चंद्रवंशीप्रतिदिन बोड़ला आता था और शाम को घर लौट जाता है।
प्रतिदिन अनुसार वह काम कर शाम को बाजार से सब्जी लेकर वह अपने घर सारंगपुर जा रहा था, इस दौरान कर में सवार लोगों के द्वारा उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे घटना का संज्ञान लेते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया कार के सामने का हिस्सा मोटरसाइकिल टक्कर से बुरी तरीके से खराब हो गया वही मोटरसाइकिल का भी सामने का हिस्सा खराब हो गया है।
मोटरसाइकिल को बचाते बचाते कार पेड़ से टकराई
मोटरसाइकिल को बचाने के फेर में कार जाकर सडक़ किनारे उतरकर पेड़ से टकराई, जिससे उसके सामने का भाग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पेड़ से टक्कर सामान्य रही, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। मोटरसाइकिल सवार को भी ज्यादा कोई चोट नहीं लगी है। कार सवार को भी चोट नहीं लगी।
पिकनिक मनाने रानीदहरा आए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 मार्च। विकासखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल में शुमार रानी डाला जलप्रपात में आज रायपुर से घूमने पहुंचे सैलानियों को मधुमक्खियों ने काट लिया। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से कार क्रमांक सीजी 04 2515 में सवार होकर गोरखनाथ सिंह व अमरदीप सिंह अपने साथियों के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने पहुंचे थे। घूमने के दौरान धुएं के चलते मधुमक्खियां ने उन पर अचानक हमला कर दिया जिससे उनके अन्य साथी तो मधुमक्खी के हमले करने के बाद भाग कर अपने आप को बचा लिया, लेकिन गोरखनाथ सिंह व अमरदीप सिंह को मधुमक्खियों ने काटा।
उनके साथियों ने कार में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉ. कुजूर ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति ठीक है और इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 मार्च। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित राष्ट्र-विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री के संकल्पों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरूण साव के नेतृत्व में राज्य सरकार कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश सहित हमारे छत्तीसगढ़ की महिला स्वसहायता समूहों को लखपति बनाने को भी अह्वान किया हैं।
कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आायेजित दस दिवसीय सरस मेले के सातवें दिन के मुख्य अतिथि जसविंदर बग्गा ने संबोधित करते हुए कवर्धा के इतिहास में पहली बार दस दिवसीय सरस मेले के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन के लिए पूरे कबीरधाम जिले की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रगट किया।
मुख्य अतिथि श्री बग्गा सहित अन्य अतिथयों ने सरस मेले के सातवें दिन के सांस्कृतिक आयोजन को दीप प्रज्जवलित कर विविधत शुभारंभ किया।
महिला स्व सहायता समूहों को उनके द्वारा उत्पाद समाग्रियों को कैसे समूचित बाजार उपलब्ध कराया जाए, इस दिशा में काम करने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सरस मेला का यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में भी सार्थक साबित होते दिखाई दे रही है। सरस मेला इस मंच का जीवंत उदाहरण भी है। इस मंच से देश के अलग अलग राज्यो सहित छत्तीसगढ़ की समूह की दीदियों को आर्थिक रूप से शसक्त और मजबूत बनाने एक सशक्त माध्यम है।
सरस मेले में हर रोज शाम सात बजे से अर्धरात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन शहर के समाजसेवी, जनप्रनिधियों और प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यअतिथि के तौर पर आंमंत्रित किया जा रहा है। यह भी अच्छी पहल हैं। सरल मेले में सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया हैं। सरस मेले में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और रीति रिवाजों सहित छत्तीसगढ़ की प्रमुख व्यंजनों की ख्याति का दूर-दूर तक पहुंचाने और उन्हे सहेजने का काम भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष कवर्धा जिले में होनी चाहिए।
सरस मेले के सातवें दिन के मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में सतविंदर पाहुजा, सविता ठाकुर, संतोषी जायसवाल, रवि राजपूत, खिलेश्वर साहू, रघुनाथ योगी, पन्ना चन्द्रवंशी, जितेन्द्र दुबे, सुनिल दोशी, श्री मोती बैगा, बलविंदर सिंह खनुजा, राजेन्द्र सलुजा सहित अन्य समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने अतिथियों को स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। मंच संचालन अभिषेक पाडेय और मीरा देवागंन ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 मार्च। विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी से गुजरने वाले रायपुर से जबलपुर एन-एच 30 के नागमोड़ी घाटी में मोड़ पर ट्रक पलट गया, जिसे उठाने के लिए क्रेन बुलाया गया, जिसके कारण घंटों जाम रहा। सात घंटे के बाद जाम खुला और गाडिय़ों का आवागमन शुरू हुआ।
रायपुर से जबलपुर एन-एच 30 पर ट्रक पलटने से घाटी में जाम की स्थिति सवेरे 7 बजे से बनी थी। जाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से मोटरसाइकिलों को भी आने-जाने में दिक्कतें होती रही। यात्री बसें भी जाम में फंसी रही, इसके अलावा जीप, कार, टैक्सी भी नहीं निकल पा रहे थे, जिससे लोग काफी परेशान रहे। वाहनों की लाइन बीच घाट से लेकर चिल्फी तक दोनों और लगी रही। लगभग 7 घंटे के बाद दोपहर 2.30 बजे के बाद जाम खुला है, जिससे गाडिय़ों का आवागमन प्रारंभ हुआ।
प्रतिदिन बन रही है जाम की स्थिति
चिल्फी नागमोणि घाट क्षेत्र में लगातार जाम लगने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। आए दिन जम के चलते लोगों को इस मार्ग पर सफर करना दूभर हो रहा है 24 घंटे में किसी भी समय सडक़ में वाहनों के खराब होने से साइड लेते वक्त अचानक जाम की स्थिति बन जाती है, फिर घंटों घाटी क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो जाती है। जाम के चलते चिल्फी एवं बोड़ला थाना से 112 के जवानों के द्वारा यातायात को बहाल करने के लिए सारा कार्य छोडक़र घाटी क्षेत्र में पहुंच कर यातायात को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे पुलिस विभाग के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
घंटों लगी रहती है जाम
सडक़ किनारे बनी नालियों के कारण घाटी क्षेत्र में आए दिन घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। सडक़ पर गाडिय़ों के खराब होने से जब तक गाड़ी नहीं बन जाती, जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस विषय में मध्यप्रदेश के ग्राम मंगली के छोटू मानिकपुरी मंगल यादव ने बताया कि अब इस मार्ग पर सफर करना चुनौती पूर्ण हो गया है रात-रात भर जाम में लोग फंसे रहते हैं। यात्री बस में सफर कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी होती है। जाम के चलते घाटी क्षेत्र में भूख और प्यास से लोग परेशान रहते हैं।
सडक़ किनारे बनी नालियों के कारण लग रहा है जाम
चिल्फी के नागोमोड़ी घाटी क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक सडक़ के एक ओर पहाड़ी व एक ओर खाई है। पहाड़ी एरिया की ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 2 से 3 फीट गहरी व चौड़ी नाली दिया गया है, जिसके चलते सडक़ कुछ सकरी हो गई है। फलस्वरुप घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है। पहले सकरी व उथली नाली बने होने के कारण रोड चौड़ी थी, जिससे जाम की समस्या नहीं के बराबर थी। आजकल तो घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है जिससे रायपुर जबलपुर मार्ग पर सफर करने वाली सभी वाहनों में चलने वाले लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान
चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग और न न प्रशासन आंखें मूंदे हुए नजर आ रहा है, जाम के कारण साल भर से ऊपर हो चले हैं कि इन सडक़ों में यात्रियों को सफल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रात-रात भर जाम में फंसे रहने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से भी योजना पड़ता है नालियों के विषय में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ खबर छप जाता है, लेकिन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 फरवरी। लोकसभा चुनावों की अपनी तैयारियों को जमीन पर उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बैठकों का क्रम प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में आज राजनांदगांव -कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नारायण चंदेल, संयोजक मधुसूदन यादव, जिला संगठन प्रभारी दिनेश गांधी, सह संयोजक नीलू शर्मा, सह प्रभारी अंजू राजपूत जिले के प्रवास पर कवर्धा पहुंचे और जिले की दोनों विधानसभाओं की चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठकें लीं।
जिला भाजपा कार्यालय में कवर्धा विधानसभा स्तरीय बैठक हुई जबकि पंडरिया विधानसभा की बैठक ग्राम मोहतरा में संपन्न हुई। बैठक की शुरुवात करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने अपने स्वागत भाषण में जिले के कार्यकर्ताओं को दोनों विधानसभाओं में ऐतिहासिक जीत के शिल्पी बताते हुए बधाई दी।
जिला संगठन प्रभारी दिनेश गांधी ने अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में दोनों विधानसभाओं में बढ़त दिलाने का आव्हान भी किया।
उन्होंने कहा कि कवर्धा के कार्यकर्ताओं की ताकत को पिछले चुनाव में प्रदेश भर के लोगों ने महसूस किया है, अब उसी ताकत के साथ मोदी जी के चुनाव में भी काम करना है।
लोकसभा के चुनाव संयोजक मधुसूदन यादव ने विधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति की घोषणा करते हुए तीस विभागों के प्रभारियों के नामों की घोषणा की। उन्होंने जल्द ही विधानसभा चुनाव कार्यालय खोलने की बात भी कही। लोकसभा चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल ने विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुए हैं लेकिन पार्टी की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है.सभी क्षेत्रों में लोकसभा स्तरीय चुनाव कार्यालयों ने काम करना भी प्रारंभ कर दिया है।
उन्होंने मोदीजी के उस आग्रह को भी कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि इस चुनाव में हमें हर बूथ में तीन सौ सत्तर वोट बढ़ाने हैं. उन्होंने सभी सातों मोर्चों को भी मोर्चे पे डट जाने को कहा। लोकसभा चुनाव तक सक्रिय रहने का मंत्र भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिया।
इस बैठक का संचालन संतोष पटेल और आभार जसविंदर बग्गा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, रामकुमार भट्ट, अनिल सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, नितेश अग्रवाल, अजीत चंद्रवंशी, सीताराम साहू, सुरेश दुबे सहित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चे के जिला अध्यक्ष , महामंत्री, मंडल अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 फरवरी। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत तीन दिवसीय महिला सुरक्षा कार्यक्रम करके प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवम स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित हुए। जिन्होंने छात्राओं को इस दौरान स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं एवम अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिन्हें कलेक्टर श्री महोबे मतदान करने के महत्व को विस्तार से बताते हुए उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष लोकसभा आम चुनाव होने वाला है जिसमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उल्लेखनीय है कि शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय बोड़ला में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 200 से अधिक छात्राएं भाग ले रही हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने भी महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित किया एवम शत प्रतिशत मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया।
विदित हो कि जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार अपील की जा रही है ।
आत्मरक्षा कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत मनीष भारती, निकिता डढ़सेना, , सविता तिवारी , डालेश्वरी साहू, राकेश गौतम, उमेश पाठक, आदि उपस्थित थे। आकाश राजपूत, मनीष निषाद एवम कुमुद मिश्रा ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया।
जांच करने अफसरों को विशेष प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 फरवरी। कलेक्टर जनमेजय महोबे की विशेष उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रारंभ किए गए महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त ओवदनों का जांच-परीक्षण और आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए विशेष प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
श्री महोबे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना राज्य शासन की सर्वप्राथमिकता में शामिल वाली योजना है। इस योजना के लाभ के लिए प्राप्त आवेदनों का जांच-परीक्षण और स्कूटरी पूरी गंभीरता से करें। जांच के दौरान अगर किसी आवेदन में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना भूल गए है या संलग्न दस्तावेज साफ-सुधरने नहीं है तो संबंधित आवेदिका के फार्म में दिए गए उनके मोबाईल नम्बर से संपर्क पर आवेदन जांच पूरी करे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आवेदिका ने जो अपने बैक एकाउंटर नम्बर दिए है, उस बैंक एकांउट से उनके आधार नम्बर लिंक अर्थात आधार सीडिंग होनी चाहिए।
पात्र हितग्राही को योजना की राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा।
प्रशिक्षण में यह भी बात सामने आई है कि महतारी वंदन योजना के लिए जो पूर्व में आपत्रता की श्रेणी में आते है, ऐसे व्यक्ति अथवा उनके परिवार के लोग भी आवेदन किए गए है। कलेक्टर श्री महोबे ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए राज्य शासन से पात्र, अपात्र और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बहुत सरल और सहज भाषा में निर्देशित है। अगर अपात्रता की श्रेणी में आने वाले आवेदन प्राप्त हुए है तो ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार करें और नियमानुसार आवेदन की स्कूटनी करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन आवेदन विभाग को दो प्रकार से प्राप्त हुए है। पहला प्रकार सीधे ऑनलाईन के माध्य से और दूसरा ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी-पंचायत के माध्यम से। लॉन लाईन से प्राप्त आवेदन संबंधित निवारसरत ग्राम की आंगनबाड़ी की लॉगिन आईडी में प्रदशित होगी। वहीं आफ लाईन से प्राप्त आवेदन पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर जांच की जाएगी। पंचायत और आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर प्राप्त होने वाले क्षेत्र बहुत छोटी ईकाई है, यहां की आंगनबाड़ी और पंचायत सचिव अपने ग्राम के सभी लोगों की परिचित रहते है,ऐसी स्थिति में योजना के तहत जारी हुए आपत्रता की श्रेणी की जांच बहुत आसानी से की जा सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बतया कि कबीरधाम जिले में महतारी वंदन योजना के तहत 16 फरवरी की स्थिति में 2 लाख 40 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके है, जिसमें लगभग 37 हजार आवेदन सीधे ऑनलाईन प्राप्त हुए है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ हुआ है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा
महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता
महतारी वंदन योजना के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल विवाहित महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 से 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी पात्र होंगी।
कौन-कौन होगे इस योजना के आपत्र
राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत अपात्रता की श्रेणी में ऐसे महिलाओं को रखा गया है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदता हो। इसके अलावा उनके परिवार का कोई भ्ज्ञी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार, के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय के स्थायी, अस्थायी,संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी हो।
हितग्राही को दी जाने वाली सहायता
महतारी वंदन योजना के तहत हर पात्र महिला को 1000 रुपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। सामाजिक पेंशन योजनाओं तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहे पेंशन से लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपये मासिक राशि मिल सकेगी।
आपत्तियों पर निराकरण
योजना के तहत निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियों को प्राप्त एवं आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। आपत्तियों का निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी किया जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा। यह सूची पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। पात्र हितग्राही को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा भविष्य में हितग्राही के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में अपात्र होने की दशा में संबंधित हितग्राही का नाम सूची से विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई किया जाएगा। मृतक हितग्राहियों के नाम भी समय-समय पर जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापन पश्चात अंतिम सूची से विलोपित किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के महराजपुर स्थित नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का वचुअर्ल लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय भवन एवं कर्मचारी आवासीय भवन सहित अन्य निर्माण कार्यो की लागत 20.56 करोड़ रूपए बताई गई है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने केन्द्रीय विद्यालय भवन के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री महोबे और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय के अथक प्रयासों से कबीरधाम जिले को केन्द्रीय विद्यालय का एक नया संयुक्त परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है।
प्राचार्य सुशील कुमार ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्यो की आधारशीला वर्ष 2017 में रखी गई थी। वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 11वीं तक संचालित है। जिसमें 486 विद्यार्थी अध्यनरत है। अध्यनरत विद्यार्थियों में 248 छात्र और 238 छात्राएं शामिल है। नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय तरीके से बनाएं गए है। परिसर में खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह तैयार किए गए है। केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में आउटडोर स्टेडियम परिसर में संचालित हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 फरवरी। चिल्फी पुलिस ने ट्रक से 41 बोरी में 10 क्विंटल 32.700 कि.ग्रा. गांजा जब्त कर राजस्थान के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 2 करोड़ 6 लाख 54 हजार रु. आंकी गई है।
पुलिस के अनुासार थाना चिल्फी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से एक सफेद रंग के ट्रक को रोका गया। उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे।
ट्रक की तलाशी ली गई। वाहन के उपर भाग में अरहर दाल के छिलका को बोरी में भरकर पैक कर उपर से ढक दिया गया था एवं उसके अंदर में भारी मात्रा में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा 41 बोरी बरामद हुआ
उक्त 41 बोरी गांजा को तौल कराया गया जिसका वजन 10 क्विंटल 32.700 किलोग्राम कीमती 2,06,54,000 रु. होना पाया गया एवं आरोपियों के कब्जे से एकमोबाईल कीमती 5000 रू. एवं एक सफेद रंग का टाटा ट्रक कीमती करीबन 800000 रू. कुल जुमला कीमती 2,1459000 रू. को जब्त किया गया।
प्रकरण में आरोपी अनिल चौधरी (29), अतेन्द्र जाट (45) दोनों निवासी राजस्थान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 फरवरी। पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत महली में बसंत पंचमी पर ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ और प्रसाद वितरण किया गया। शासन के आदेशानुसार 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन विद्यालय में किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता के आरती पूजा कर आशीर्वाद लिया। बच्चो और पालकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि रघुराई चंद्राकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश चंद्राकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी पूर्व माध्यमिक शाला महली के प्रधान पाठक सोमनाथ साहू पूर्व माध्यमिक शाला कुंडा के प्रधान पाठक मोहन राजपूत पूर्व माध्यमिक शाला हथमुड़ी की प्रधाम पाठक स्मृति द्विवेदी पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका उमा पाठक प्राथमिक शाला महली के प्रधान पाठक पवन पाठक शिक्षक सुरेश देवांगन बिंदु राजपूत सुधा क्षत्रिय इन्द्राणी सत्यम प्रहलाद चंद्राकर बद्री यादव सहित पालक ग्रामवासी और विद्यालय के समस्त बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कवर्धा, 13 फरवरी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने समय-सीमा की बैठक में कबीरधाम जिले में हुए ओलावृष्टिऔर बेमौसमबारिश की गहन समीक्षाकी। कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी से तहसीलवार ओलावृष्टि और बारिश की जानकारी ली।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों,कृषि विभाग और उद्यानिकीय विभाग के अधिकारियों को ओलावृष्टि से फसलों की क्षति को सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक में बाताया कि चालू रबि फसल में जिले में चना,गेहू, सब्जी फसल और उद्यानिकीय फसल केला-पपिता की फसल किसानों द्वारा ली जा रही है।
कलेक्टर ने ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति का रिपोर्ट शीघ्रता से पूरा तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित धान की स्थित की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि धान उर्पाजन केन्द्रों में रखे धान की सुरक्षा की जिम्मेदारी समितियों की है। संग्रहित धान को किसी भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होनी चाहिए। इसकी चिंता समिति प्रबंधक करें और सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करें।
कवर्धा, 13 फरवरी। कृषि विभाग तथा पशुधन विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कवर्धा विकासखंड के ग्राम दौजरी में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला एवं पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी मुख्य आतिथ्य जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, अध्यक्षता जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता का पूजा-अर्चना कर किसान मेला एवं पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पशु मेला में ग्राम दौजरी सहित अनेक गांवों से कृषक व पशुपालक गण पधारे थे एवं पशुधन प्रदर्शनी के लिए विभिन्न प्रकार के पशु लाए थे।
किसान मेला एवं पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी में समस्त पशुओं का समिति के द्वारा पंजीयन कर निरीक्षण उपरांत दुधारू गाय, उन्नत भैंस, उन्नत वत्स, बकरा-बकरी, बैल जोड़ी, और मुर्गा-मुर्गी इत्यादि वर्गों में अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पशुओं में सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए पैरा का यूरिया उपचार अजोला नेपियर घास तथा बरसीम घास का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
डॉ. प्रशांत सागर शर्मा द्वारा पशुधन विकास विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजनाओं, टीकाकरण की महत्ता तथा विभाग की प्रगति के संबंध में सभी को जानकारी दी गई। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. त्रिपाठी के द्वारा प्राकृतिक खेती को समय की जरूरत बताते हुए, प्राकृतिक खेती के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया गया। दिनेश खरे के द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। अतिथियों के द्वारा पशुधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आजीविका के लिए उन्नत पशुपालन अपनाने तथा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। किसान मेला एवं पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी में जिला पंचायत सदस्यरामकुमार भट्ट, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धावीरेन्द्र साहू, उपसंचालक कृषिराकेश शर्मा, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. एस.के.मिश्रा, वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, दोनों विभागों के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट के अधिकारी, आत्मा परियोजना के अधिकारी कर्मचारी, जनपद सदस्य एवं सरपंच, पत्रकारगण तथा ग्राम दौजरी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 13 फरवरी। पत्नी, ससुर व मृतक के पत्नी के दूसरे पति ने मिलकर पहले पति की हत्या कर गड्ढा खोदकर शव को दफना दिये थे। पुलिस ने जिले को छोडक़र फरार होने से पहले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में 12 फरवरी को पंडरीपानी से सूचना मिली कि पंडरीपानी में सुरेश मरावी (40) पंडरीपानी जिला कबीरधाम को गांँव में पता तलाश कराने पर कोई पता नहीं चला, तब उसके ससुर बुधवाराम के घर अपने पहचान के व्यक्ति को भेजकर पता कराया गया। पता करने गये व्यक्ति द्वारा ससुर बुधवाराम मरकाम के घर गया, जहां बुधवराम के घर के आंगन व दीवार में खून के छींटे लगा होना दिखाई देना व बुधवाराम के घर में नहीं होना बताने की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र द्वारा े तत्काल थाना स्टॉफ को लेकर ग्राम पंडरीपानी की ओर रवाना हुये। संदेही सदर बुधवाराम मरकाम, सुखबती मरकाम एवं अमरदयाल मरकाम निवासी फिटारी म.प्र. को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिसे साथ लेकर ग्राम पंडरीपानी पहुंचे जहां बुधवाराम मरकाम के घर के आंगन का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में बुधवाराम के घर आंगन व दीवार में खून के छींटे दिखाई दी। बुधवाराम, सुखबती एवं अमरदयाल से लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान बताया कि सुरेश अपनी पत्नी सुखबती को ले जाने की बात को लेकर विवाद लड़ाई झगड़ा करने लगा, तब हम तीनों एक साथ मिलकर सुरेश मरावी के सिर को लोहे के सब्बलनुमा सरिया, लकड़ी के मुसल एवं डण्डा से लगातार वार करते हुये हत्या कर दिये।
घटना को छिपाने के लिये मृतक सुरेश के सिर एवं पैर को दो अलग-अलग बोरीयों में भरकर रस्सी बांधकर लकड़ी की बल्ली में फंसाकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये, गाँव के धोबा नदी तालाब पास कीचड़ दलदल मिट्टी को हटाकर लाश को छिपा कर सुबह सुबह गाँव छोडक़र चुपके से भाग रहे थे।
मौके पर उपस्थित नियुक्त किये गये कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार की उपस्थित में बुधवाराम मरकाम, सुखबती एवं अमरदयाल की निशानदेही पर बताये स्थान का उत्खनन कराया गया।
उत्खनन दौरान एक पुरूष का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान पंचनामा परिजनों एवं गवाहों से कराया जाकर मौके पर विधिवत् सम्पूर्ण पंचनामा कार्यवाही मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मौके पर देहाती अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी बुधवा राम मरकाम (65), सुखबती मरावी (35) दोनों निवासी पंडरीपानी, अमरदयाल (25) फिटारी म.प्र. से सघन पूछताछ कर पृचक पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपियों के जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया है। मामला अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 फरवरी। एनएच 30 पर रविवार शाम हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी इमरजेंसी सेवा डायल 112 को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच घायलों को तत्काल मदद पहुंचाई गई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी व घटना में घायल चश्मदीद राकेश धुर्वे पिता पुसउ धुर्वे (19 वर्ष) ने बताया कि वह अपने मामा गांव मध्यप्रदेश के मनोरी मंगली से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकरअपने माता पिता के साथ वापस अपने घर बोड़ला वार्ड नंबर 15 अमलीटोला की ओर आ रहे थे, आते समय चोरभट्टी के पास मोड़ पर उनकी मोटरसाइकिल के सामने दो मालवाहक ट्रकें जा रही थी। इस दौरान ओवरटेक करते समय बिलासपुर की ओर से आ रही कार ट्रक से टकरा गई और टकराकर मोटरसाइकिल के ऊपर ही पलट गई, जिससे उसकी मां कलीबाई की मौत हो गई और पिता पुसउ के कमर में गंभीर चोंटे आई हैं।
कार में सवार घायल प्रत्यक्षदर्शी सुमित ढिढोर ने बताया कि वे चार लोग हिररी माइंस बिलासपुर से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे, इस दौरान मोड़ पर इनकी कार ओवरटेक के दौरान सीधे-सीधे ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी चला रहे राजू साहू (30 वर्ष) बिलासपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उनके अन्य साथी अजय ठाकुर व लक्ष्मण साहू भी सामान्य रूप से घायल है।
सुमित ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उनकी कार तीन बार पलटी। ट्रक के टक्कर से कार का सामने का चक्का भी दूर फेंका गया है।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कलीबाई की मौत हो गई, वहीं राजू साहू कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 फरवरी। पैतृक संपत्ति बंटवारा के मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को थाना तारेगाँव जंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिला के थाना तारेगाँव जंगल पुलिस को 7 फरवरी को सूचना मिली कि ग्राम गाड़ाघाट थाना-तरेगाँव जंगल, कबीरधाम में दो भाइयों के आपसी मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।
उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तरेगाँव जंगल उप.निरीक्षक चिंताराम देशमुख द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मत्तेसिंह बैगा ग्राम बोक्करखार में रहता है, जो 6 फरवरी को अपने छोटे भाई नन्हे सिंह बैगा के घर आया था। रात्रि में ये दोनों भाई अपनी माता हिरवती बाई, और भाभी के साथ खाना खाने बैठे थे।
इसी दौरान मत्तेसिंह बैगा अपने छोटे भाई नन्हे सिंह को बोलने लगा कि तुम मेरे पिता के सम्पत्ति को अकेले खा रहे हो, मुझे बंटवारा नहीं दे रहे हो, कहते हुये गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट कर नन्हेसिंह बैगा को जमीन में पटक कर उसके सीना में बैठकर गले को दबाकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों के बीच पूर्व में भी 3-4 बार जमीन बंटवारा की बात को लेकर काफी विवाद हो चुका था।
आरोपी मत्तेसिंह बैगा (40 वर्ष) बोक्करखार थाना चिल्फी से विधिवत पूछताछ करने पर आरोपी मत्तेसिंह बैगा द्वारा अपने भाई की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
बोड़ला, 9 फरवरी। भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस के अनुसार जिला कबीरधाम के थाना भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली।
सायबर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी ने सायबर टीम को रवाना किया। टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे तथा मौके पर 9 जुआरी नाम क्रमश: रोहित जांगड़े कवर्धा, यशवंत चंद्रवंशी कोठार थाना पिपरिया, मोहनलाल साहू बेमेतरा, धमेन्द्र जांगड़े पण्डरिया , दिपेश कुमार सोनी कवर्धा, सुनील कुमार बेधानी तिल्दा नेवरा, घनश्याम ताम्रकार बेमेतरा, आशाराम पटेल बाघुटोला थाना भोरमदेव, सुदामा बारमते पण्डरिया उपस्थित मिले। फड़ एवं उनके पास से 1,48,120 रुपये जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 फरवरी। पशुधन विकास विभाग जिला कबीरधाम के तत्वावधान में सुशीला भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य आतिथ्य एवं इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्षता में ग्राम झलमला विकासखंड कवर्धा में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गौ माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजन अर्चना कर पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम झलमला, घोरेवारा, घिरघोसा, गोपाल भवना सहित अनेक गांवों से विभिन्न पशुधन प्रदर्शनी में लिए लाए गए थे। समस्त पशुओं का समिति के द्वारा पंजीयन कर निरीक्षण उपरांत दुधारू गाय, उन्नत भैंस, उन्नत वत्स, बकरा-बकरी, बैल जोड़ी, और मुर्गा–मुर्गी इत्यादि वर्गों में अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पशुओं में सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए पैरा का यूरिया उपचार अजोला नेपियर घास तथा बरसीम घास का जीवंत प्रदर्शन किया गया। डॉ. एस. के. मिश्रा, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के द्वारा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजनाओं तथा विभाग की प्रगति के संबंध में सभी को जानकारी दी गई।
अतिथियों के द्वारा पशुधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आजीविका के लिए उन्नत पशुपालन अपनाने तथा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु जन सामान्य को प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान चरवाहों को पशुपालन में उनके योगदान, प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को उत्कृष्ट कार्य तथा हनुमंत सेवा समिति, कवर्धा को दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की अनवरत सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुशीला भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम इंद्राणी चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा राम कुमार भट्ट सदस्य जिला पंचायत ठाकुर पीयूष सिंह सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत कवर्धा दिनेश चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि मनीराम नारंगे सरपंच ग्राम पंचायत झलमला सरपंच ग्राम पंचायत डेहरी बी.एस.चंद्रवंशी उपस्थित रहे। डॉ. एस.के.मिश्रा उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के निर्देशन में उपस्थित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों मैत्री प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ बहुत से पशु पालक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 फरवरी। पशुओं का तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को थाना तरेगाँव जंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक सीजी-10 आर- 0605 में मवेशियों को ग्राम बोदा से मध्यप्रदेश के कत्लखाना क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे हैं।
थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी दौरान उक्त वाहन थाना तरेगाँव जंगल की ओर आते हुए दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयत्न किया गया। वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास करते हुए वाहन की गति और तेज कर भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करते ग्राम कोटनापानी पहुंच कर घेराबंदी कर उक्त वाहन 407 मेटोडोर को रोके । चेक करने पर उक्त वाहन में बैठे लोगों का नाम पता पूछने पर अपना नाम- राजु धुर्वे (39), करणसिंह टेकाम (35 वर्ष), हरिलाल मेरावी (27 वर्ष), अनुप धुर्वे (22 वर्ष) सभी निवासी सुन्हेरा थाना मवई जिला मंडला का रहने वाले बताये।
वाहन में 2 गाय, 2 बैल, 6 बछवा व 3 बछिया कुल 13 मवेशियों को निर्दयता व क्र ूरता पूर्वक वाहन के डाला में भरकर बिना चारा पानी के कत्लखाना ले जाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना तारेगाँव जंगल में धारा 04, 06,10,11, छग कृषक पशु क्रू रता अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों के वाहन मेटाडोर में बरामद 2 गाय, 2 बैल, 6 बछवा, 3 बछिया कुल 13 मवेशी कीमती 1,56,000/ रुपये एवं परिवहन में इस्तेमाल पुरानी वाहन 407 मेटोडोर किमती 5,00,000/ रुपये, कुल जुमला किमती 6,56,000/ रुपये को मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दोनों पक्षों पर एफआईआर, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,7 फरवरी। नगर पंचायत बोड़ला के बांधा टोला में हिंदू संगम मेला में कल दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में चाकूबाजी की घटना घटी। घटना में दो युवक घायल हुए हैं।
राज्य स्तरीय मंच पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही थी। इस दौरान भरी सभा व राज्य स्तरीय मंच पर तहसील स्तर के प्रमुख जनप्रतिनिधि व लोगों की उपस्थिति में मंच पर दोनों पक्षों के द्वारा लड़ाई झगड़ा किया गया।
इस लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में सुरक्षा व्यवस्था में चूक का मामला बन रहा है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों पर एफआईआर की गई है और जांच जारी है
मेले में बड़ी घटना
बांधाटोला में स्टेडियम के पास वार्ड नंबर 10 में आयोजित हिंदू संगम स्थल में 2013 से हिंदू संगम मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज तक इस तरह की बड़ी घटना नहीं घटी है, लेकिन कल हुए चाकू बाजी की घटना नए लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस तरह भारी भीड़ में दो पक्षों के द्वारा मारपीट किए जाने से नगर के लोगों के द्वारा मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
मंच पर हुई हाथापाई
मेला स्थल के बाद दोनों पक्षों के द्वारा चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच में पहुंचकर हाथापाई किया जाने लगा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंच पर दोनों पक्षों के द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है और सिर्फ एक महिला पुलिस कर्मी ही लड़ाई झगड़ा में बीचबचाव कर रही हैं।
मंच पर बैठे थे सम्मानित लोग
हिंदू संगम मेले का मंच राज्य स्तरीय मंच है, जिसमें तहसील से लेकर जिले तक और प्रदेश तक के विशेष जनप्रतिनिधियों के अलावा मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहते हैं, उनकी उपस्थिति में दो पक्षों के द्वारा भरे मंच में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना सुरक्षा व्यवस्था की चूक को साफ प्रदर्शित करता है। इस विषय में समय रहते विचार किया जाना चाहिए, नहीं तो कभी भी विपरीत स्थिति बन सकती है।
एफआईआर दर्ज
हिंदू संगम मेले में सार्वजनिक मंच पर हुई हाथापाई के मामले में बोड़ला पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों एफआईआर किया गया है। एक पक्ष में प्रार्थी योगेश यादव निवासी बांधा टोला की आवेदन पर अपराध क्रमांक 16 पर धारा 294 324 506 बी 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया, वहीं अपराध क्रमांक 17 पर अरुण मानिकपुरी निवासी वार्ड नंबर 9 के आवेदन पर धारा 294 323 506 भी 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 फरवरी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देन के उद्देश्य से प्रदेश में ‘‘महतारी वंदन योजना’’ के तहत ऑनलाईन आवेदन भरना प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत कबीरधाम जिले के 5 हजार 796 महिलाओं ने आवेदन जमा किया है।
कवर्धा परियोजना में 563, दशरंगपुर में 248, सहसपुर लोहारा में 3980, बोड़ला में 249, तरेगावं में 47, चिल्फी में 228, कुण्डा में 121, कुकदूर में 310 और पंडरिया में 50 महिलाओं ने ‘‘महतारी वंदन योजना’’ के लिए आवेदन किया।
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मंजू ठाकुर ने महतारी वंदन योजना के तहत अपना फार्म भरा। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हर महीने एक हजार प्राप्त होने वाली राशि से घर की छोटी-मोटी तकलीफों से हमे निजात मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई, आर्थिक स्थिति में हम परिवार की मदद कर सकेंगे।
शारदा साहू ने कहा कि हम महिलाओं के लिए यह योजना बहुत अच्छी है। खासकर जो मध्यम वर्ग व छोटे परिवार के लिए यह सहयोग राशि बहुत ही लाभदायक है। इस राशि से हमें छोटे-छोटे परिवारिक खर्च करने में सहायता मिलेगी। इसी प्रकार कमला सतनामी ने भी अपना फार्म भरा। उन्होंने बताया कि इससे जो मुझे लाभ मिलेगा वह आने वाले भविष्य में बहुत लाभप्रद रहेगा। बच्चों की पढ़ाई, कापी-पुस्तकों एवं अन्य वस्तुओं के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग करेगी। इस दौरान सभी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये है।
हितग्राही संतोषी देवांगन ने बताया कि महतारी वंदन योजना से आर्थिक रूप से सहायक होगी। उन्होंने बताया कि बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसके लिए प्रति माह पैसे की जरूरत होती है। महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 01 हजार रूपए मिलने से राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
आंगनबाड़ी केन्द्र में फार्म भरने आई रंजना ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना से हम महिलाओं को संबल मिलेगा। प्रतिमाह 1 हजार रूपए मिलने से आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे हम इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे।
हितग्राही आरती झारिया ने बताया कि वह वार्ड 03 कैलाश नगर में निवास करती है। उन्होंने कहा कि साल में 12 हजार मिलने से हम अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते कहा कि महिलाओं के लिए मोदी की गारंटी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उम्मीद की नई किरण लाई है।
लक्ष्मी कंडरा, मीना साहू, लक्ष्मी सारथी ने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। इस योजना से महिलाओं को मिलने वाली लाभ से आर्थिक दशा मे सुधार आएगी और कुछ पैसे बचाकर आगामी भविष्य के लिए उपयोग कर सकते हैं।
ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कर सकते है ंआवेदन
महतारी वंदन योजना के लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हंै।