छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जुलाई। जिला के भलपहरी गिट्टी खदान विगत दो महीने से बंद है। जिसके चलते स्थानीय विकास कार्य व प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रुकावट आ गई है।
यह गिट्टी खदान संचालित करने के लिए आशा मिनरल्स के द्वारा शासन से लीज में लिया गया है। गिट्टी खदान संचालित को लेकर कुछ ग्रामीण गांव में जल स्तर को लेकर शिकायत किये थे, जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा खदान को बंद कराकर जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। गिट्टी के अभाव में 50 किलोमीटर दूर से अधिक दाम पर गिट्टी खरीदना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सरपंचों का कहना है कि पंचायत में होने वाले निर्माण कार्य में भारी मात्रा में गिट्टी की जरूरत होती है, इसके अभाव में विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हंै। इनका कहना है अब बरसात लग चुका है। गांव में वाटर लेबल की कोई समस्या नहीं है। गिट्टी खदान को चालू कराना चाहिए।
3 नए कानूनों के लागू होने का उत्सव मनाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जुलाई। जिला कबीरधाम के थाना सहसपुर लोहरा में सोमवार को एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नव निर्मित थाना भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी, और क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
तीन नए आपराधिक कानून की शुरुआत होते ही जिला कबीरधाम के थाना रेंगाखार में एक एफआईआर दर्ज किया गया, जिसे बीएनएस के तहत दर्ज किया गया, जो पीडि़त के आवेदन पर नए कानून के तहत दर्ज होने वाला देश का पहला एफआईआर है।
स्वागत भाषण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने नए थाना भवन के बारे में जानकारी दी कि यह भवन पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा मानकों का पालन करते हुए बनाया गया है। उन्होंने कहा-नया थाना भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है बल्कि इससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आज से लागू होने वाले तीन नए महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में कहा, ये नए कानून हमारी न्याय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएंगे, जिससे आम नागरिकों को न्याय मिलने में और भी आसानी होगी।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, नव निर्मित थाना भवन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। इससे पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवा प्रदान की जा सकेगी।
उप मुख्यमंत्री ने इन नए कानूनों के लागू होने पर खुशी जताते हुए कहा, ये कानून भारतीय न्याय प्रणाली में एक नई क्रांति लाएंगे। इससे न केवल अपराधों की जांच में तेजी आएगी बल्कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा भी मिल सकेगी। नए कानूनों के माध्यम से आम नागरिकों को न्याय पाना और भी आसान होगा।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा में सुधार लाना है। इसके तहत नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है, जिससे कानून का पालन करना और उसकी रक्षा करना आसान होगा।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) का मुख्य उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी और त्वरित बनाना है। इससे मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी और न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या कम होगी।
भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के तहत साक्ष्य प्रस्तुत करने के नियमों में सुधार किया गया है, जिससे न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करना और उसका मूल्यांकन करना अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत होगा।
उपमुख्यमंत्री ने दी कानून के विशेष प्रावधानों की जानकारी
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नए कानूनों की विशेष प्रावधानों को जनता के समक्ष एक कानूनविद की भांति स्पष्ट किया। खास बात यह रही कि उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लोगों को इस बारे में बताया, जिससे सभी उपस्थित लोगों को कानून की बारीकियों को समझने में आसानी हुई।
श्री शर्मा ने कहा, मोर छत्तीसगढ़ के भैया-बहिनी मन ला ये कानून के विशेष प्रावधान ला समझना जरूरी हे, ताकि ओमन अपन अधिकार अउ कर्तव्य ला जान सके। उन्होंने सरल और सुलभ भाषा में नए कानून के महत्वपूर्ण परिवर्तनों और संशोधनों को स्पष्ट किया, जिससे सभी लोगों को समझ में आ सके।
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अनारा मुखी, नगर पंचायत अध्यक्ष स. लोहरा, संतोष मिश्र, जनप्रतिनिधि लोहारा के साथ साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे व आम जनता ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खुशी जताई। एक स्थानीय निवासी ने कहा, यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि यहां का थाना भवन अब और भी आधुनिक और सुविधाजनक हो गया है। साथ ही, नए कानूनों से हमें न्याय मिलने में और भी आसानी होगी।
इस कार्यक्रम ने जिला कबीरधाम और विशेष रूप से थाना सहसपुर लोहरा के निवासियों के लिए एक नई दिशा प्रदान की है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि राज्य सरकार और कबीरधाम पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 जुलाई। एक संपादक पर सायबर सेल, आईटी एक्ट के उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने शिकायत दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी से शीघ्र अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञात हो कि 26 जून को मिलन यादव द्वारा इच्छा मृत्यु एवं यादव समाज द्वारा प्रताडि़त करने के आरोप पर कलेक्टर को ज्ञापन का समाचार न्यूज प्लस 36 ने खबर प्रकाशन किया और उक्त घटना को संज्ञान लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी की और मिलन यादव के आवेदन पर विचार कर अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा द्वारा स्थगन आदेश दिया है।
कोतवाली कवर्धा में लिखित आवेदन देकर बताया गया कि उक्त समाचार को टेग कर यूएनए न्यूज नेटवर्क के संपादक सौरभ नामदेव ने फेक बताते हुए आईटी एक्ट का उल्लघंन किया है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इसकी निंदा करते नाराजग़ी ज़ाहिर की और आवश्यक बैठक जिला प्रेस क्लब में बुलाई गई, जिसमें पत्रकारों ने किसी भी न्यूज चैनल या पोर्टल के समाचार को टेग कर फेक बताना अपराध बताया और दंडित किया जाना उचित बताया। सौरभ नामदेव के खिलाफ कोतवाली कवर्धा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने आवेदक न्यूज प्लस 36 के संपादक डॉ. एम.डी.मिर्जा के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव, जिला प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया है।
बोड़ला,1 जुलाई। सोमवार एक जुलाई से देश में लागू हुए तीन आपराधिक कानून के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक करने की कवायद पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है। आज थाना परिसर में संगोष्ठी आयोजित कर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा नए कानून के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
संगोष्ठी में अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी एवं टीआई नितिन तिवारी ने जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार भट्ट पुरी जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुरवे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर रूपनाथ मानिकपुरी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों को तीनों नए कानून के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यह नए कानून आम लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं। नए आपराधिक कानून के लागू होने से न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव की शुरुआत हो रही है।
बोड़ला अनुभाग के डीएसपी संजय तिवारी व टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि ये नए कानून न्याय परदर्शिता और निष्पक्षता पर आधारित है।
संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे, सभी लोगों ने बारी-बारी से लागु हुए तीन कानूनों पर अधिकारियों से चर्चा भी की। जिनमें प्रमुख रूप से नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य विसर्जन धुरवे हरि प्रसाद बंजारे पार्षद, नए पुराने जनप्रतिनिधियों में नरेश जायसवाल चंद्र प्रकाश त्रिवेदी राम जी दास मानिकपुरी, सुनील मानिकपुरी, लोकेश गुप्ता लव निर्मलकर बडक़ू पत्रकारों में मोहन कश्यप दीपक मागरे आशू चंद्रवंशी जीवन यदु मुकेश अवस्थी, गणमान्य नागरिकों व विभिन्न दलों से पहुंचे लोगों में मनमोहन अवस्थी सुरेश अवस्थी ईश्वर प्रसाद शर्मा और राजेंद्र तिलकवार, ललित गुप्ता, संजू गुप्ता, चंदन दास मानिकपुरी, लक्ष्मण दास, शिवम केशरवानी, अरविंद अवस्थी, कैलाश झरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
तहसीलदार-पटवारी पर प्रताडऩा का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 जून। दुल्लापुर सोनपुरी (रानी) में यादव परिवार ने तहसीलदार और पटवारी पर मानसिक रूप से प्रताडऩा का आरोप लगाया है। आरोप है कि सराफा व्यापारी के पैसे के दम पर दोनों अफसर प्रताडि़त कर रहे हैं। पीडि़त ने परिवार संग कलेक्टर से इच्छा मृत्यु मांगी है। इसी मांग को लेकर मिलन यादव परिवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा को भी आवेदन सौंपे हैं।
जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर पर दुल्लापुर सोनपुरी (रानीसागर) में एक यादव परिवार कई पीढिय़ों से निवासरत है। मिलन यादव अपने गांव दुल्लापुर में आपसी प्रेम से रहता है।
दुल्लापुर सोनपुरी (रानीसागर) नेशनल हाइवे से नहर नाली निकला है, जिससे ग्रामीणों को निस्तारी करने में सुविधा होती है। दुल्लापुर निवासी मिलन यादव की जमीन भी नेशनल हाइवे से लगी हुई है और उसके पीछे भाग में कवर्धा के सराफा व्यापारी विनय बोथरा की भी जमीन लगी हुई है।
मिलन यादव ने आरोप लगाया कि सराफा व्यापारी विनय बोथरा के इशारे पर मिलन यादव को तहसीलदार हुलेश्वर पटेल व पटवारी निर्मल साहू हमेशा प्रताडि़त करते हैं। कवर्धा तहसील कार्यालय में जो भी तहसीलदार पदस्थ होता है, हमेशा उसे कार्यालय बुलाकर प्रताडि़त करता है। पटवारी को भेजकर हमेशा उसके जमीन को नाप किया जाता है, ऐसा करते ये तीसरा तहसीलदार हो गया।
जमीन पर 50 बरस से काबिज
राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार मिलन यादव के पिता और स्वयं मिलन यादव इस जमीन पर रजिस्ट्री कराकर लगभग 50 वर्षों से जमीन पर काबिज हैं। इनके ठीक जमीन के पीछे सर्राफा व्यापारी विनय बोथरा की जमीन है। बताया जाता है कि विनय ने पीछे की जमीन ऊंचे दाम में खरीदा और दलालों ने यह बताया कि सामने पूरी सरकारी जमीन है और यह सब आपका है, ऐसे में बिना आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ किए बिना विनय बोथरा ने जमीन को खरीद लिया और खरीदने के बाद अब जब पता चला कि सामने की जमीन में कोई यादव परिवार का कब्जा है तो अपने रसूखदारी राजनीति और नेतागिरी के चलते बड़े से बड़े लोगों को यादव के जमीन पर कब्जा करने या उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करना चालू कर दिया। अतिक्रमण बताकर हटाने का प्रयास किया गया, जिससे गांव वालों में नाराजगी है।
ज्ञात हो कि रायपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम दुल्लापुर चौक से नहर नाली निकाला गया है, उसमें 35 से 40 किसान की जमीन सामने आता है, जिनका जमीन सिंचाई विभाग में भू-अर्जन में मर्ज दिखाया जाता है लेकिन केवल एक ही मिलन यादव के खसरा को ही अतिक्रमण बताया जा रहा है।
आरोप है कि आवेदक केवल पटवारी के आवेदन और जांच से पैसे का मोटा रकम लेनदेन कर तहसीलदार मिलन यादव व उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं ।
न्याय की मांग के लिए मिलन यादव और उसके परिवार कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग करने जा रहे हैं क्योंकि लगभग तीन तहसीलदार और कई पटवारी के प्रताडऩा से वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो गया है। वह कलेक्टर के पास इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर आवेदन भी दिया गया।
इसी मांग को लेकर मिलन यादव परिवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय औरउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को भी आवेदन ज्ञापन सौंपे हैं।
कवर्धा, 28 जून। घर में घुस कर महिला को डंडे से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में प्रार्थियां एकता मानिकपुरी पति स्व मखनदास मानिकपुरी (33) थाना कुकदुर जिला कबीरधाम हम ग्रामीणों के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जून करीब 4.30 बजे आरोपी कमलेश मरकाम ग्राम टिकरापारा कुकदूर द्वारा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते, घर के दरवाजा को तोड़ कर घर अंदर घुस कर, बास के डंडे से मारपीट कर चोट पहुंचाया है और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया है कि रिपोर्ट पार थाना कुकदुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश मरकाम द्वारा प्रार्थिया एवं गवाहों को धमकी दिया जा रहा था व एक अन्य गवाह के साथ मां बहन की गाली गलौच कर, जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट कर चोट पहुंचाया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294,323,506 भादवि कायम किया गया है।
मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। मामले में विवेचना कर आरोपी कमलेश मरकाम उर्फ छोटू (30) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया।
कवर्धा, 26 जून। शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मामला थाना कुंडा क्षेत्रातंर्गत का है ,पीडि़ता 25 जून 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू चंद्राकर निवासी बांधा द्वारा मार्च 2021 से मई 2024 तक पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने कि रिपोर्ट पर थाना कुंडा में 24 धारा 376,(2)(एन) भादवि 06 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।अपराध दर्ज होने के कुछ ही घंटों में आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार और घटना में प्रयुक्त कार को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू चंद्राकर (24) बांधा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 जून। नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम पालक के जीवमार नाला के पास मोड़ में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यदि युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
बोड़ला थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि मातुराम यादव पिता बहल यादव बाइक से अपने ससुराल खड़ोदा कला से वापस चिल्फी के पास अपने पुराने गांव पागवाही की ओर जा रहा था, उसी दौरान जीवमार नाला के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
छ: माह में 10वीं मौत
थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि पिछले छ: महीने में थाना क्षेत्र में ही जनवरी 2024 से जून की आज की तारीख तक 17 अलग-अलग हादसों में 10 लोगों ने अपनी जाने गंवा दी है।
अप्रैल में ही नगर के दो युवकों की मौत मिलन चौक के पास हुई थी। यह तो सिर्फ एक थाने की बात है। पिछले छ: महीने में आसपास के चिल्फी, तरेगांव जंगल, रेंगाखार जंगल आदि थानों की बात किए जाए तो हादसों और मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
हेलमेट लगाते तो बच जाती जान
पालक के जीवमार नाला में अज्ञात वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार कर घटना स्थल से फरार है। यदि युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। युवक अपनी मोटरसाइकिल सीजी09 जेसी 3682 में अपने गांव पगवाही की ओर वापस आ रहा था।
थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि लोगों को बार-बार हेलमेट पहनने की समझाईश दिए जाने के बाद भी मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। लोग स्वयं से ही जागरूक होकर यातायात के नियमों के पालन करें तो सडक़ दुर्घटनाओं में काफी हद तक के राहत मिल सकती है।
यातायात के नियमों की अनदेखी
तहसील क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के पीछे प्रमुख कारणों में मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा नियमों की अनदेखी किया जाना भी है। शासन-प्रशासन के द्वारा शिविर लगाकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। समय-समय पर पुलिस के द्वारा चालन आदि काटकर भी लोगों को नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोगों के द्वारा नियमों के प्रति ध्यान नहीं दिया जाना भी हादसों का प्रमुख कारण है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 जून। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा केपीजी कॉलेज मैदान में जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। इस शिविर का आयोजन आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से किया गया है। शिविर में उप मुख्यमंत्री ने नागरिकों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं, और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पहल का उद्देश्य जनता की शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निवारण सुनिश्चित करना है, जिससे नागरिकों को राहत मिले और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े। उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।
जन समस्या निवारण शिविर में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा ताकि जनता को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रखने का मौका मिल सके और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान के डोम में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वामी विवेकानंद एकेडमी के खिलाडिय़ों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। योग कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने निर्धारित समय 6.30 बजे से योगासन के सभी आसन, कपालभारती, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प आदि का अभ्यास कराया। जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय, जनपद पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि ऋषि मुनियों ने आदिकाल से योग को बहुत बड़ा महत्व दिया है। पूर्व में जब चिकित्सा की सुविधा नहीं थी तब योग के माध्यम से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहे इसके लिए कार्य किया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर विशेष स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में पहल करके 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवाया।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि योग न केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह पूरे विश्व को शांति और सद्भावना का संदेश भी देता है। उन्होंने सभी लोगों से नियमित योगाभ्यास करने का आग्रह किया है ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य और सुखमय जीवन का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि योग, जो प्राचीन भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, शरीर और मन को संतुलित करने के लिए आसनों, प्राणायाम और ध्यान का समन्वय करता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, दुनियाभर में योग सत्रों, कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित जिले के गणमान्य नागरिकों ने किया योगाभ्यास
पीजी कॉलेज मैदान के डोम में आयोजित जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, मोतिराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अशोक साहू, कवर्धा जनपद अध्यक्ष इंद्रणी दिनेश चंद्रवशी, उपाध्यक्ष बीरेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, तुकाराम चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकांत उपाध्याय, रामबिलास चंद्रवंशी, पार्षद रिंकेश वैष्णव, श्री मनिराम साहू, खिलेश्वर साहू, सुनील दोशी, सनत साहू, रघुनाथ योगी, अजय ठाकुर सहित कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, समाज कल्याण विभाग एवं जिला आयुर्वेद विभाग सहित जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वामी विवेकानंद एकेडमी के खिलाडिय़ों ने योगा अभ्यास किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 जून। मानसून के आगमन के साथ कबीरधाम जिले के जंगलों में राजस्थान, गुजरात की भेड़-बकरियां भी दिखाई दे रही हैं। यह वनस्पति को चट कर जाते हैं। चरवाहे भी भेड़-बकरियों को खिलाने के नाम पर हरे-भरे पौधे को काट देते हंै। जिससे वनों का रकबा भी प्रति वर्ष कम हो रहा है ।
जंगलों और मैदानी इलाकों में राजस्थान, गुजरात के ऊंट-भेड़ों का डेरा यहां कई साल से हैं। जहां चरवाहे अपने पशुओं को खिलाने के नाम पर हरे-पौधे वनस्पति को काट रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहा है।
जंगल ठूठ में हो रहा है तब्दील
जिले के बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखंड के वन परिक्षेत्र में कुछ दिनों बाद बड़ी संख्या में राजस्थानी ऊंट देखे जा सकते हंै। ऊंचाई अधिक होने के कारण ऊंट बड़े पेड़ों की हरियाली चट कर देते हैं और भेड़ बकरी छोटे पेड़ों की हरियाली। इन ऊंटों और भेड़ों का झुंड जहां से निकला जाता है, वहां पेड़ों में ठूंठ और जमीन पर बिना पत्तों की डंगाल नजर आती है। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इसे रोकने में के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाते। जंगलों में वनस्पतियां बड़ी तेजी से नष्ट होती जा रही है। जिस स्थान से इन ऊंटों और भेड़ों का झुंड गुजरता है वहां हरियाली दिखाई नहीं देती है।
प्रतिवर्ष रहता है डेरा
बीते कुछ साल से राजस्थान और गुजराज से आने वाले ऊंट और भेड़ वालों यहां जमे हुए हंै। बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पंडरिया, अंचलों में भेड़ वालों के चलते वनों और वनस्पतियों को काफी नुकसान हो रहा है। वनवासी अंचलों में जहां-तहां उनके डेरे दिखाई देने लगे हैं। एक-एक डेरे में हजारों की संख्या में भेड़ें रहती हंै।
वनवासियों के अनुसार जिन स्थानों पर इनके डेरे ठहरते हैं और भेड़ें बैठती है, वहां घास तक नहीं जमती। दूसरी ओर भेड़ों को खिलाने के लिए उनके चरवाहे जंगल के झाड़ों को काट देते हैं, इससे जंगलों में कर्रा, धवड़ा, बबूल जैसे झाड़ों के ठूंठ दिखाई देने लगे हैं।
औषधि पौधे हो रहे हैं विलुप्त
वनवासी आज भी अस्पताल बहुत कम जाते हैं। वे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज जड़ी-बूटियों से ही ठीक कर लेते हैं, लेकिन भेड़-बकरियों, ऊंट के चलते कई महत्वपूर्ण वनस्पतियां विलुप्त होने के कगार पर है। कुछ साल पहले चरौहा नामक झाडिय़ों की भरमार रहती थी, जो अब समाप्ति की ओर है।
वनवासियों का कहना है कि यदि ऊंट-भेड़ वालों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो आने वाले कुछ वर्षों में वन और वनस्पतियां नष्ट हो जाएगी।
जंगल क्षेत्रों में वन विभाग के रेंजर और अनुविभागीय अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारी रहते हैं, लेकिन अंचल के लोगों को कभी भी इन अधिकारियों की सक्रियता जंगलों की सुरक्षा के लिए दिखाई नहीं देती। इसी का फायदा उठाते हुए चरवाहों ने वनांचल में अपना डेरा जमाना प्रारंभ कर दिया है। वे बेखौफ होकर जंगलों में घुसकर पेड़-पौधों को चारागाह बनाकर नष्ट कर रहे हैं। वनांचलवासी जब इसका विरोध करते हैं तो उनके द्वारा भी धौंस जमाते हुए विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/कवर्धा, 17 जून। उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने ग्राम-बिरकोना, थाना-पिपरिया, जिला-कबीरधाम निवासी मृतक कोमल साहू पिता स्व.प्रेमलाल साहू की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच के लिए एस.आई.टी. गठित किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव को दिए थे।
गृहमंत्री ने प्रकरण की विशिष्टता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशिष्ट जांच दल तत्काल गठित करने हेतु निर्देशित किया था जिस पर जांच कमेटी गठित किया गया है।जाँच समिति को त्वरित जाँच करने निर्देशित किया गया है।
एसआईटी में निम्न अधिकारी रहेंगे-
रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा, नेहा पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़, मोहन पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, प्रभारी सीन ऑफ काईम यूनिट, जिला-दुर्ग, तनुप्रिया ठाकुर, उपुअ (अजाक), जिला-राजनांदगांव, विजय मिश्रा, निरीक्षक जिला-राजनांदगांव, मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक जिला-बेमेतरा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15 जून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विगत 20 मई को कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाहपानी में हुई सडक़ दुर्घटना में मृतकों के दशगात्र में शामिल हुए थे।
मृतकों के परिजन को प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए एवं घायलों को प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदाय करने की घोषणा की थी। इसके लिए सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 35 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से 1 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ग्राम सेमरहा में मृतकों के परिजनों तथा घायलों के घर पहुंचकर 19 मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपए के मान से 95 लाख रूपए तथा इस घटना में 16 घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से कुल 8 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाहपानी में 20 मई को हुई सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 35 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से कुल 1 करोड़ 3 लाख की राशि स्वीकृत की थी। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपानी की सडक़ दुर्घटना में मृतक प्यारी बाई, कुमारी सोनम बाई धुर्वे, धनैया बाई धुर्वे, सिरदारी राम धुर्वे, कुमारी किरण, शांति बाई, तिको बाई, मीला बाई, जनिया बाई, मुंगिया बाई, झंगलो बाई धुर्वे, सियाबाई, पैंटोरिन बाई मेरावी, बिस्मत बाई मेरवी, लीला बाई, परसदिया देवी, भारती बाई, कुनती बाई, धानबाई धुर्वे के परिजन को 5-5 लाख रूपए की राशि तथा 16 घायलों ममता, मुन्नी बाई, गुलाब सिंह, दयाराम, शिवनाथ, महावीर, कार्तिक, धन्नू, इन्द्राणी, जोधीराम, अनिल, फूलचंद, मानसिंह, श्रीराम, रम्हउ, बजरू को 50-50 हजार की सहायता राशि मंजूर की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 जून। कुंडा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पत्नी द्वारा बच्चा न होने पर पति को ताना मारती थी,जिससे पति ने गुस्से में आकर कर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने झूठी कहानी गढ़ी। घटना थाना कुण्डा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेन्हाभाठा की है।
पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को डायल 112 के जरिये सूचना मिली कि ग्राम सेन्हाभाठा में कंचन उर्फ लता की घर में मौत हो गई है। प्रार्थी दुर्गेश मल्लाह की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच जांच में लिया।
थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में टीम बनाकर संदेही दुर्गेश मल्लाह से पूछताछ की। वह बार-बार पुलिस को गुमराह करते रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश ने हत्या करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या करने के लिए प्रयुक्त तकिया को जब्त किया गया।
आरोपी ने संतान न होने की बात को लेकर हमेशा पति-पत्नी में वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा करना बताया। आरोपी पति दुर्गेश में ही कमी होना बोलकर लगातार ताने मारना गाली-गलौज करना और संबंध बनाने से इंकार करने के कारण घटना दिनांक की रात को भी आरोपी और कंचन बाई के साथ आपस में विवाद हुआ था।
आरोपी द्वारा पत्नी को शराब पीलाकर उसके मुंह नांक को तकिया से दबाकर हत्या कर दी और घर वालों को भूत प्रेत का बांधा होना झटके मारना कहकर गुमराह किया था तथा मृतिका के चेहरे में आई चोट को भी झटका लगने से होना बताया था। गवाहों का कथन व विवेचना साक्ष्य एवं पीएम रिपेार्ट के आधार पर आरोपी दुर्गेश मल्लाह सेन्हाभाठा को 6 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कवर्धा, 7 जून। जिले के सभी 34 निजी स्कूल बसों की फिटनेस जांच की गई। जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने पीजी कॉलेज मैदान में शिविर लगा कर 118 स्कूल बसों की फिटनेस जांच की। परिवहन विभाग की इस जांच में विभाग को 106 बस सही पाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने अनफिट बसों को सुधार कर फिर से 13 जून को फिटनेस जांच कराने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परिवहन विभाग को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे।
ाी साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में शिविर लगाकर स्कूल बसों की माननीय उच्चतम न्यायलय के गाइडलाईन के अनुसार फिटनेस संबंधी जांच की गई। इसमे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
जांच के दौरान यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि 6 जून को स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व कबीरधाम जिले के अंतर्गत माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के अनुसार स्कूल बसों को पीजी कॉलेज मैदान में जांच किया गया। जांच के लिए 34 स्कूलों से कुल 118 स्कूल बस उपस्थित हुए, जिसमें 106 बस सही पाया गया।
उन्होंने बताया कि 7 बस में कैमरा, स्पीड गवर्नर तथा अन्य कमियों के कारण ठीक कराकर 7 दिवस के भीतर पुन: जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। जांच के दौरान 5 बस का परमिट समाप्त पाया गया, जिसे नवीनीकरण कराने के पश्चात संचालन करने के संबंध में निर्देश दिए।
स्कूल बस जांच करने के साथ-साथ चालक परिचालक को यातायात नियम के संबंध में जानकारी दी गई तथा अन्य सुरक्षा उपाय के साथ नियमों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण दस्तावेज के साथ सुरक्षित वाहन चलाने संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कमी पाए गए स्कूल बस और उपस्थित नहीं हुए स्कूल बसों को 13 जून को पीजी कॉलेज मैदान में जांच किया जाएगा।
धान उठाव और भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी, 69 धान खरीदी केन्द्र को नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 जून। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर उप पंजीयक सहकारी सेवा संस्था ने कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र में भौतिक सत्यापन करने पर 4 हजार 160 क्विंटल धान कम पाई गई, जिसकी लागत 90 लाख 81 हजार 829 रूपए आंकी गई।
भौतिक सत्यापन के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कुकदूर थाना में एफआईआर पंजीबद्ध किया गया है और आगे निलंबन, बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री महोबे ने खाद विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और उप पंजीयक सहकारी सेवा संस्था की संयुक्त दल को जिले में संचालित सभी 108 धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर धान के उठाव, भौतिक सत्यापन एवं सुरक्षा का जांच किया गया। इसमें गड़बडी पाए जाने पर 69 धान खरीदी केन्द्र को नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान जिस भी उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उप पंजीयक सहकारी सेवा संस्था सतीष पाटले ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र में निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन और धान के उठाव का जांच किया गया। जांच में कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र में अब तक 10 हजार 562 मी. टन धान की खरीदी की गई है। इसमें 10 हजार 97 मी. टन धान का उठाव किया गया है तथा शेष स्टॉक ऑनलाईन 465 मी. टन पाई गई।
भौतिक रूप से जांच के दौरान सत्यापन में खराब मिट्टी धान 78 मी. टन, वजन सॉटेज 169 मी. टन कम पाया गया। भौतिक रूप से 168 मी. टन लागत अनुपलब्ध पाया गया। इस प्रकार कुल 416 मी. टन लागत 90 लाख 81 हजार 829 रूपए धान की अनियमितता पाई गई। भौतिक सत्यापन के रिपोर्ट के आधार पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जून। रविवार को थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम बदना में आदिवासी दंपत्ति शराब पीकर आपस में वाद विवाद के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 2 जून की सुबह थाना कुकदूर के ग्राम बदना में हत्या की सूचना मिली। घटना स्थल पर पुलिस टीम जाकर मामले में जांच की गई। बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे, जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट पर पटक दिया। सिर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जून। बीती रात ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मोटरसाइकल क्र. सीजी 09 जे जी 8671 से 2 युवक विनय कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 वर्ष व गजानंद साहू पिता जगनू साहू उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी दसरंगपुर बीती रात जा रहे थे। ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
पिपरिया पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जून। परिवहन विभाग ने मालवाहक, यात्री बस सहित अन्य वाहनों पर 3 लाख 20 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की।
कबीरधाम जिले में सडक़ हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक्शन मोड पर कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के अंर्तगत माल वाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे वाहनों पर, यात्री बस जो परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले सहित नियमों का पालन नहीं करने वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिला के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के दौरान 45 मालवाहन पर सवारी परिवहन करते वाहन, 21 यात्री बसों पर परमिट शर्तों के उलंघन करते पाए जाने पर 23 मुख्य मार्ग पर ढाबा के सामने या अन्य जगह पर मार्ग में अवैध पार्किंग कर खड़े वाहनों पर तथा 15 अन्य वाहनों पर उलंघन करने पर कुल 3 लाख 20 हजार रुपए की मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर लगातार परिवहन विभाग के माध्यम से लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही मालवाहन में यात्री का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर कार्यवाही जारी है। जन जागरूकता के लिए लोगों को भी समझने की जरूरत है।
कवर्धा, 31 मई। शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तारकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी बाजार चारभाठा, थाना कवर्धा में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लडक़ी 27 मई की शाम करीब 6 बजे से घर में नहीं है। मेरी लडक़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में धारा 363 भादवी कायम कर अज्ञात आरोपी एवं अपहृता की पतासाजी की जा रही थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर अपहृता को सेमरिया के धर्मेंद्र कौशिक के साथ देखा गया है तथा दोनों के रायपुर से दीगर राज्य की ओर जाने की सूचना मिली।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस चौकी बाज़ार चारभाठा से टीम गठित कर रायपुर के चौक चौराहों एवं बस स्टैण्ड की सघन तलाश करने पर अपहृता एवं संदेही धर्मेंद्र कौशिक दीगर राज्य जाने यातायात थाना पुराना बस स्टैंड रायपुर पंडरी में मिले।
आरोपी धर्मेंद्र कौशिक ग्राम सेमरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से अपहृता की विधिसंगत् दस्तयाबी कर आरोपी धर्मेंद्र कौशिक को गिरफ्तार किया गया।
अपहृता से पूछताछ करने आरोपी धर्मेंद्र कौशिक द्वारा शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाये, बताये जाने पर मामले में धारा 366, 376 (3),376 (2) (एन) भादवि एवं 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर 30 मई को आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 मई। कबीरधाम जिले में सडक़ हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन मोड पर कार्रवाई जारी है। कलेक्टर ने मालवाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिला के अंतर्गत परिवहन विभाग के द्वारा मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे वाहनों पर कुल 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालक और सवार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि इस प्रकार मालवाहन का उपयोग कर यात्रा न करें।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के कुकदूर तहसील के अंर्तगत ग्राम बाहपानी घाट में यात्रियों से भरी मालवाहक पिकअप वाहन खाई में गिर गई थी, जिसमे 19 ग्रामीणों मृत्यु हो गई थी तथा 16 ग्रामीण घायल हो गए है, घायलों का उपचार चल रहा है।
परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि जिले के अंतर्गत इस तरह की घटना, दुर्घटनाओं एवं हादसे फिर से न हो इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर लगातार परिवहन विभाग के माध्यम से लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही माल वाहन में यात्री का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर कार्यवाही जारी है। जन जागरूकता के लिए लोगों को भी समझने की जरूरत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 मई। नगदी लूट और गाली गलौज करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद सना ने थाना भोरमदेव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 21 मई को आरोपी मनोहर राय ने प्रार्थी मोहम्मद सना निवासी कुंडा को परिचित होने से फोन करके राजा नवागांव पार्टी मनाएंगे कहकर बुलाया था एवं शाम को करीब 6 बजे प्रार्थी एवं एक अन्य बाजार के पास मनोहर राय से मिले। मनोहर राय ने तालाब के पास बकरा बनाए हैं कहकर ले गया, वहां पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे।
आरोपी भी ताश खेला रुपए हार गया, तब प्रार्थी मोहम्मद सना के पास आकर रुपए मांगने लगा। रुपए न देने पर आरोपी द्वारा गाली गलौज कर प्रार्थी के हाथ को जबरन पकड़ा और प्रार्थी के पहने शर्ट जेब से 30 हजार को खींचकर लूट लिया और फरार हो गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भोरमदेव में धारा 392, 294 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने फरार आरोपी मनोहर राय राजा नवागांव को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। उसने अपराध करना कबूल किया। आरोपी के द्वारा लूट के20 हजार पेश करने पर जब्त किया गया एवं 10 हजार को खाने-पीने एवं शराब पीने में खर्च होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर 23 मई को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 मई। बेटा कोई काम नहीं करता था और जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए की मांग करता था एवं नहीं देने पर मारपीट करता था, जिससे तंग आकर माता-पिता ने मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कल सुबह ग्राम घुघरीकला निवासी राजू राजपूत की संदिग्ध हालत में उनके स्वयं के खेत बोर बाड़ी में लाश मिली थी। सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई।
जांच दौरान परिजनों द्वारा हत्या करने की शंका होने पर मृतक की माता कुमारी राजपूत और पिता जगदीश राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बेटा कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए की मांग करता था एवं नहीं देने पर परिवार वालों के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर माता-पिता दोनों मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवं गला दबा कर हत्या कर दी।
अपराध कबूल करन पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 मई । कबीरधाम के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को पिकअप के खाई में गिरने से 19 लोगों की मृत्यु एवं 4 लोग घायल हुए। हादसे के मद्देनजर 21 मई को पुलिस/परिवहन/रोड एजेंसी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक प्रयास किया जाना है। निरीक्षण में पाया गया कि दुर्घटना का वास्तविक कारण माला वाहक गाड़ी में सवारियों को भर कर ले जाना, एवं पिकअप के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से दुर्घटना घटित हुई है।
भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निर्णय लिया गया कि मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन करने वाले वाहन चालकों एवं मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई कर आरोपी वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही घटना स्थल एवं आस पास संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रक बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त टीम के द्वारा कुकदूर के आगरपानी घाटी में जाकर ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान अंतर विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष एआईजी संजय शर्मा पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं आरटीओ अधिकारी मोहन साहू, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारी एसडीओ ओ पी उपाध्याय, यातायात से एएसआई विक्रांत गुप्ता, प्रधानआरक्षक 119 राजेश गौतम, आरक्षक 496 राजकुमार तिवारी, आईरेड से महेंद्र कौशिक एवं थाना कुकदूर के एएसआई प्रहलाद चंद्रवंशी एवं स्टाफ द्वारा थाना कुकदूर क्षेत्र के बाहपानी घाटी में हुए पिकअप द्वारा सडक़ दुर्घटना का घटनास्थल के संयुक्त निरीक्षण में उपस्थित रहे।
कवर्धा, 22 मई। कबीरधाम जिले में कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को एक मालवाहक के 30-40 फीट खाई में गिर जाने से 19 लोगों की मौत के बाद वाहन मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 20 मई को एक पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 में करीब 30-35 लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर बंजारी घाट बाहपानी में करीब 30-40 फीट खाई में गिरी है, जिसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाकर घाट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर क्षमता से अधिक बैठाये जाने पर मालवाहक खाई में गिरा।
चालक द्वारा मालवाहक गाड़ी का प्रयोग लोगों को लाने ले जाने के लिए किया जा रहा था। हादसे वाले दिन भी बंजारी घाट में रास्ता काफी संकरा और घुमावदार व खतरनाक है जानते हुये भी भार अधिक होने से नियंत्रण से बाहर हो जाएगा फिर भी उक्त मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक 35 लोगों को बैठाकर जानबूझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप दुर्घटना हुई।
मालवाहक को लोगों को परिवहन करने में प्रयोग करना पाये जाने से आरोपी चालक दिनेश यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदुर एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू ग्राम कुई थाना कुकदुर के खिलाफ धारा 279, 337, 304 भादवि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 68/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के आरोपी चालक दिनेश यादव दमगढ एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।