कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 दिसंबर। थाना चिल्फी और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 12.130 किलोग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को सायबर सेल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रेंगाखार-चिल्फी तिराहे पर दो व्यक्ति संदिग्ध बैग लेकर ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। उनके बैग से खाकी टेप से लिपटे 6 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 12.130 किलोग्राम गांजा पाया गया।
आरोपियों ने बताया कि वे इसे बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में खड़े थे। दोनों आरोपियों नरेन्द्र कामड़े मध्यप्रदेश, और नारायण यादव खैरागढ़ (वर्तमान पता मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर थाना चिल्फी में विधिसंगत कार्रवाई की गई। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,20,000 रु. है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस को ऐसे प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, ताकि समाज को नशे और अपराधों से मुक्त किया जा सके।