जशपुर के 1013 परीक्षा केन्द्रों में 15704 हुए सम्मिलित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 मार्च।। जशपुर जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जशपुर जिले के 8 विकास खण्डों में जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, फरसाबहार, पत्थलगांव एवं बगीचा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन जन साक्षर, अंतर्गत बीते रविवार को 10 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा आयोजित की गई।
घर-घर जाकर हल्दी चावल से दिया गया न्योता
जिला जशपुर को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा 19851 शिक्षार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे पूरा करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रभारीरियों (प्राधान पाठाको) द्वारा राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा (स्नरुहृ्रञ्ज) की सफल आयोजन एवं शिक्षार्थियों के रुझान बढ़ाने हेतु सभी ग्राम प्रभारियों द्वारा कोटवार से मुनादी करायी गई थी। साथ ही शिक्षार्थियों के घर-घर संपर्क कर हल्दी चावल देकर महापरीक्षा अभियान में सम्मितल होने हेतु प्रेरित करते हुए नेवता, दिया गया एवं अन्य प्रचार-प्रसार के गतिविधियों को भी अपनाई गई जैसे-दिवाल लेखन, पोष्टर, बेनर, लगाकर इत्यादि।
परीक्षा में बढ़ चढ़ कर लिया भाग
साथ ही शिक्षार्थियों के रुझान बढ़ाने के लिए पिंक केन्द्र, आदर्श केन्द्र, नेवता भोज आदि की व्यवस्था भी किया गया था। जिससे प्रेरित होकर जिला जशपुर के आठ विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम साक्षरता केन्द्रों से शिक्षार्थियों ने राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा (स्नरुहृ्रञ्ज) में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
तीन पीढ़ी के बुजुर्गों ने दिया परीक्षा
महापरीक्षा अभियान में कुल 1013 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें कुल 15704 शिक्षार्थियों ने महापरीक्षा अभियान में शामिल हुए। साथ ही एक ही परिवार के दो से तीन सदस्य जैसे सास-बहू, माँ-बेटी, तीन पीढ़ी, बुजुर्ग, विकलांग, छोटे बच्चे के साथ इत्यादि इस महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए।
सफलता पूर्वक गुणवत्ता पूर्वक संपादन
महापरीक्षा अभियान के सफलता पूर्वक एवं गुणवत्ता पूर्वक संपादन हेतु जिला स्तर से 8 निरीक्षण दल का गठन किया गया था। जिसमें नरेन्द्र कुमार सिन्हा जिला मिशन समन्वयक सह जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला-जशपुर, विकास खण्ड दुलदुला एवं कुनकुरी के दल प्रभारी, श्री एम. जेड यु सिद्दकी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर विकास खण्ड मनोरा के दल प्रभारी, श्रीमती सरोज संगीता भोई वरिष्ठ संकाय सदस्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर विकास खण्ड जशपुर के दल प्रभारी, श्री गोपाल राम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कांसाबेल विकास खण्ड कांसाबेल के दल प्रभारी, श्री दुर्गेश देवागन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरसाबहार विकास खण्ड-फरसाबहार के दल प्रभारी, श्री विनोद पैंकरा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, पत्थलगाव विकास खण्ड-के दल प्रभारी एवं मनीराम यादव के दल प्रभारी द्वारा महापरीक्षा अभियान का निरीक्षण किया गया।
एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था जो विकास खण्डों से राज्य द्वारा निर्धारित समय 10 बजे से 12 से 12 बजे से 2 एवं 2 बजे से 4 बजे में विकास खण्डों से डॉटा (उक्त समय में परीक्षा में उपस्थित होने वाले शिक्षार्थियों की जानकारी) कलेक्ट कर राज्य कार्यालय को समय से उपलब्ध करायी गई। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित महापरीक्षा अभियान सफलता पूर्वक संम्पन्न हुआ