छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष पूरे प्रदेशभर दिसंबर माह में स्वयंसेवकों को संघ दर्शन कराने के नाते सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। जिसमें भाग लेने वाले शिक्षार्थियों को योग,व्यायाम,डंड चलाना, कराटे का अभ्यास, विविध प्रकार के खेल, देश भक्ति गीत, अमृतवचन, प्रेरक प्रसंग और हिंदू संस्कृति के संबंध में बौद्धिक दिया जाता है।
प्रतिदिन शिक्षार्थियों को सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेना होता है, और इस प्रकार 7 दिनों में संघ द्वारा समाज के संगठन के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को होता है। विगत दिनों ऐसा ही कार्यक्रम रायपुर ग्रामीण जिले के द्वारा नवसृजन पब्लिक स्कूल समोदा में आयोजित किया गया था। जो 62 शिक्षार्थी, 12 शिक्षक और 10 व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का समापन 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हुआ जिसमें सर्वप्रथम शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन कर नगर का भ्रमण किया गया पश्चात व्यायाम योग और सांघीक गीत का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबीर आश्रम सकरी के संरक्षक श्री गुरु जतन साहेब जी थे उनके द्वारा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज का कार्य करने वाला व्यक्ति जब तक अपना कार्य व्यवसाय करते करते समाज के लिए समय नहीं देगा तब तक समाज में अपेक्षित परिवर्तन नहीं हो सकता।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है। इस निमित संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक इस कार्य में लगा है कि अपना कार्य प्रत्येक मंडल में प्रारंभ हो। प्रत्येक मंडल में शाखा, मिलन, मंडली का कार्य प्रारंभ हो। सभी गांवों में स्वयंसेवक हो। प्रत्येक गांव में ग्राम विकास कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, गो सेवा एवं संवर्धन, किसन कार्य, पर्यावरण के बारे में चिंता करने वाले कार्यकर्ता खड़ा हो।
समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक देवेंद्र सिंह ठाकुर, जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू, सह कार्यवाह गरोतम मदरिया, मनीष निर्मलकर, संतोष शेख, लोमस देवांगन, मुनेश्वर सरथी,बृजेश सोनी,उमेश साहू, शैलेंद्र साहू,सुरेंद्र नसीने, सीताराम यादव, रामू मिर्धा, आनंद वर्मा, श्रवण साहू, पवन पांडे, किशन पांडे लुकेश साहू, गीतांशु साहू, ओकेश नारंगे, पोषण पटेल, मुकेश निर्मलकर, जागेश्वर साहू, निशिय अग्रवाल, हेमंत सोनी, दीपक साहू, रामबाखू वैष्णव, नारायण पाठक आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में 20 लाख की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का भूमिपूजन सांसद सुनील सोनी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छग सरकार ने ग्रामीण आवास योजना बंद करके गरीबों से अन्याय किया है। इसी प्रकार राशन में प्लास्टिकयुक्त चावल मिला कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी से नहीं हो रहा है।
सभा को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनाकर नया इतिहास बनाना हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ध्रुव,मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी साहू, नवलकिशोर साहू, मयाराम साहू, मनीष देवांगन, टिंकू सोनी, जनपद सदस्य प्रेमिन साहू,सरपंच दिनेश्वरी साहू, उपसरपंच भुनेश्वरी साहू, दिनेश साहू, दिलीप देवांगन, चिंताराम देवांगन, उमेश साहू, भुखन यादव, पुनाराम साहू, गोविन्द देवांगन, रामानंद साहू, भुवनलाल तारक, विजय साहू, रानू वर्मा, शेषनारायण साहू, राजेंद्र देवांगन, केवल साहू, पूरनलाल साहू, दीनदयाल वर्मा, केशव देवांगन, सुखेन पटेल, पालेश्वर साहू, वेनकुमार साहू, कार्तिक साहू, सुखनंदन देवांगन, संतोष देवांगन एवं राधेश्याम विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। आगामी 7 जनवरी को राजिम में मांस मदिरा बंद रहे इसके लिए साहू समाज राजिम भक्तिन समिति युवा प्रकोष्ठ के तत्वधान में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं प्रदेश साहू संघ द्वारा भव्य रूप से 7 जनवरी को राजिम माता की जयंती मनाने जा रही है जिसमें प्रदेश भर से तथा अन्य प्रदेश से भी लाखों की संख्या में साहू समाज से जुड़े तथा अन्य समाज के भी लोग तथा राजिम भक्तिन माता के भक्त एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू के दिशा निर्देश में राजिम भक्तिन माता समिति के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में एवं पूरे युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से राजिम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें 7 जनवरी को पूरे राजिम नगर में मांस मदिरा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किया जाए ताकि कार्यक्रम शांति,भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ धर्म नगरी राजिम में सफल हो, इससे दूरदराज एवं अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों को बहुत ही अच्छा संदेश जाएगा इसके लिए युवा प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के लोगों ने सहमति जताई।
मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में अनुभाग अधिकारी के प्रतिनिधि वर्मा बाबू को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ से रोशनलाल साहू, हीरालाल साहू, ओंकार साहू, जिनेन्द्र कुमार साहू, प्रेमलाल साहू, शुभम साहू, अमित साहू, केशोराम साहू,भोज राम साहू, दुलेश्वर साहू,नीलकंठ साहू, राकेश साहू, तुलाराम साहू, प्रदीप साहू, टिकेश कुमार साहू,सोनू कुमार साहू, जागेश साहू, खोवा राम साहू, पोखराज साहू, सुरेंद्र कुमार साहू, भूपेश कुमार साहू, तुकेश कुमार साहू, वेदप्रकाश साहू, नेमीचंद साहू,विजय कुमार साहू, यादराम साहू, तिरिथ राम साहू, चम्पेश्वर साहू, दीपक कुमार साहू, रितु राज साहू, जागेश्वर साहू, लवकुश साहू, विश्वनाथ साहू, विक्रम साहू, प्रेमचंद साहू, झालेंद्र साहू, दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा ने मैनपुर के युवा शिवसेना नेता मोहन कुशवाह को गरियाबंद जिले का जिला महासचिव नियुक्त किया है, जिससे इलाके के शिवसैनिकों में हर्ष व्याप्त है।
अपनी नियुक्ति पर मोहन कुशवाह ने प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर गरियाबंद छुरा देवभोग फिंगेश्वर में शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सदस्यता अभियान को तेज करते हुए गरियाबंद जिले में संगठन को पहले से अधिक मजबूत किया जाएगा।
पूरे क्षेत्र में शिवसेना को और अधिक मजबूत बनाने लगातार कार्य करूंगा और शिवसेना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। मोहन कुशवाह के शिवसेना जिला महासचिव बनने पर विकास ठाकुर, टीकम पटेल, प्रबल कश्यप, भूपेंद्र पटेल, उग्रसेन बघेल, महेंद्र पटेल, करण नागेश, दीपक यादव, सुशील सिन्हा, जीवन यादव, किशन ध्रुव, प्रेम पटेल, हेमलाल पटेल, चेतन निर्मलकर, शक्ति सिंह कुशवाह आदि शिवसैनिकों ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। यातायात को सुगम, शहर को सुंदर बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है जिससे व्यापारियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुर्रा से राजिम के पंडित जवाहरलाल नेहरू पुल तक फोरलेन का काम 6 माह पहले 21 जून 2022 को बहुत ही विधिवत रूप से विधायक धनेंद्र साहू के शिलान्यास और भूमिपूजन करने के बाद शुरू तो किया गया परंतु ये काम बीते 6 माह में न के बराबर हुआ है। कछुआ चाल से हो रहे काम को लेकर शहर के नागरिकों में बहुत ज्यादा आक्रोश का वातावरण बन चुका हैं।
शहर में लगातार ट्रेफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा हैं। बढ़ते ट्रैफिक के हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने शासन स्तर में पहल किया और 29 करोड़ रूपए स्वीकृत कराके इस काम को बहुत जल्द पूरा करने के लिए भूमिपूजन भी किया।
सात जनवरी को राजिम भक्तिन माता की जयंती हैं पूरे प्रदेश भर के साहू समाज के लोग हजारो गाडिय़ों में यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही फरवरी में होने वाले 15 दिवसीय माघी पुन्नी राजिम मेला की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक गाडिय़ों का दबाव और बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
नागरिकों ने इस ठेकेदार को निलंबित कर फिर से नए ठेके देने के लिए मांग की है। इधर विधायक धनेंद्र साहू भी कछुआ चाल से हो रहे काम को देखकर गहरी नाराजगी जताई है।
स्टाफ द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त सामग्री हैं और न ही पर्याप्त मिस्त्री और मजदूर। 10-12 लोगों के भरोसे इस भारी भरकम 29 करोड़ के काम को ले लिया गया हैं।
उल्लेखनीय हैं कि शहर की यह बहुप्रतिक्षित मांग थी। जिसे विधायक धनेंद्र साहू ने अथक प्रयास कर मंजूरी दिलाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम देवगांव में भाजपा मंडल फिंगेश्वर के आह्वान पर मोर अवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रूपसिंग साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के साथ घोर अन्याय करते हुए गरीबों को मकान से वंचित करने का पाप किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने आवास योजना के अलावा किसान के किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना और गांव में हर घर में हर शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक जनहित योजनाओं को रोक दिया है। इसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ रहा है। श्री साहू ने कहा कि राज्य के लाखों गरीबों को अपने मकान से वंचित होना पड़ रहा है। इससे न तो स्वीकृत मकानों का निर्माण किया जा रहा है और न ही राज्यांश राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदेश के लाखों गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार के बार-बार आग्रह और निर्देश के बाद भी राज्य के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार घोर उपेक्षा करते हुए न तो नए आवास का पंजीयन कर रही है और न ही स्वीकृति दी जा रही है। वहीं लगभग 4 लाख पुराने स्वीकृत आवासों का भी काम अधूरा है जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही है और हितग्राही दर-दर ठोकर खा रहा है। प्रदेश की जनता परेशान हैं। भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। जनपद सदस्य आसाराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवास विहीन परिवारों को आवास बनाकर देने की योजना में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लापरवाही और असंवेदनशीलता बरती है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 8 लाख गरीब परिवारों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11.50 हजार करोड़ राशि स्वीकृत किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश का बहाना बनाकर बंद कर दिया। कार्यक्रम को ग्राम चरभ_ी सरपंच ओम प्रकाश साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गंगादीन साहू, रूपेश साहू, कमल साहू, जीवान साहू, सियाराम साहू, उदयराम साहू, पोलाराम साहू, बिहारी साहू, हेमूराम साहू, संतोष मार्कंडेय, प्रेमसिंग नागारची, भूखेलाल नागारची, सुरेश मतावले, रोहित पटेल, गेंद राम ध्रुव, त्रिलोक साहू, गोपेश साहू, श्रीमती गुपिन साहू, सत्यवती, चंद्रिका साहू, दूज बाई साहू, मोगरा साहू, जोधू राम साहू, चुमेश्वर साहू, हेमनारायण, महेंद्र ध्रुव, मनीराम साहू, यादराम साहू, गोपी साहू, भुवन साहू, सेवक साहू, नानक साहू, चंदूलाल साहू, अजय राय, मदन साहू, मोनू साहू, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र पाण्डुका में छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा योजनांतर्गत वन मितान प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर ‘‘जागृति’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू उपस्थित थी।
विशेष अतिथि श्रीमती रजनी सतीश चौरे जनपद पंचायत सदस्य सभापति वन स्थायी समिति छुरा, बुलाकी साहू उप सरपंच पोंड़, मेवाराम साहू अध्यक्ष संयुक्त वन प्रबंधन समिति कुकदा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पाण्डुका और सरकड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण तिवारी ने कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य से अवगत कराया और अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी साहू ने छात्र-छात्राओं को वन मितान के रूप में परिभाषित करते हुए फलदार पौधों के रोपण के लिए बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने गाँव के तालाबों एवं आसपास बहने वाले नालों और नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि श्रीमती रजनी चौरे ने वनों के दैनिक जीवन में महत्व, वन संरक्षण एवं वनों पर निर्भरता, लघु वनोपज से ग्रामीणों को अर्थिक लाभ एवं जीवन स्तर में सुधार आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण की शपथ दिलाई।
इस दौरान विद्यार्थियों को वन भ्रमण के लिए ऑक्सीवन वृक्षारोपण ले जाया गया। जहां विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधों जिसमें नीम, जामुन, बेर, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, पीपल, बरगद, मीठी तुलसी, शतावर, बज्रदंती आदि के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया। भारत में पाए जाने वाले सर्प की प्रजातियों, खाद्य श्रृंखला, जल चक्र, मृदा जल संरक्षण, जंगली हाथियों या वन्यप्राणियों से बचाव के उपाय, उनके रहवास एवं सुरक्षा के विषय में विस्तार से बताया गया। मंच संचालन उप वनक्षेक्षपाल साखाराम नवरंगे द्वारा कियाग या। उन्होंने विभिन्न वृक्षों का औषधीय महत्व बताया। इस अवसर पर वीरेंद्र ध्रुव उप वनक्षेत्रपाल, ललित साहू वनरक्षक, राहुल श्रीवास वनरक्षक, लोकेश श्रीवास वनरक्षक, बनारसी लाल जांगड़े वनरक्षक सहित पाण्डुका परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केएल. मतावले एवं वाईआर साहू संकुल प्रभारी व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
अंत में विद्यार्थियों ने वन एवं प्रकृति के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं वन संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर पुरुस्कार वितरण किया गया।
नवापारा राजिम, 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविंद्र चौबे का गरियाबंद जिला का एक दिवसीय प्रवास रहा, जिसका सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू के नेतृत्व में मंडी प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया साथ ही फिंगेश्वर ब्लॉक के सभी उपार्जन (खरीदी)केंद्रों के अध्यक्षगण भी मौजूद रहे सभी सोसायटी अध्यक्ष गणों के आग्रह पर धान खरीदी में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए मांग रखी कि सभी खरीदी केंद्रों में धर्म कांटा होना चाहिए ताकि संग्रहण केंद्र ले जाते समय उपार्जन केंद्र से कांटा होकर जाए। संग्रहण केंद्र में पुणे कांटा हो और दोनों की कांटा के मिलान हो वर्तमान में उपार्जन केंद्र से जाने के बाद वजन की कमी की बात कही, मंत्री जी सारी बातों को गंभीरता से सुनते हुए भविष्य में अमल करने की बात कही। उक्त अवसर पर जाकिर खान लचकेरा, बलदाऊ साहू, भीम साहू, लोकनाथ साहू, रूमान यादव, ऊधोराम साहू,रामविशाल ओगरे, डॉ.नारद साहू, आनंद राम एवं सभी सोसाइटी के अध्यक्षगण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 जनवरी। स्थानीय शीतलापारा वार्ड 20-21 में सतनामी समाज के तत्वाधान में शनिवार को सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरू घासीदास जी का 266 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाजिकजनों द्वारा शाम 5 बजे पालो चढ़ाने व गद्दी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष, बच्चे पंथी नर्तक दल के साथ सतनाम धर्मशाला से बाबा की गद्दी व पालो को लेकर मुख्य मंदिर तक लाये और फिर पालो चढ़ाया गया। वहीं शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन,वार्ड पार्षद अजय साहू व पार्षद पदमिनी सोनी कर रही थी।
धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि संत महात्माओं की भूमि है। संत गुरु घासीदास बाबा ने सत्य की महिमा को जन-जन तक पहुँचाया, लोगों को छुआछूत, जातिपाती, भेदभाव व बाह्य आडम्बर को लेकर जागृत किया था। उन्होंने कहा कि बाबा की महिमा का बखान करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर मनुष्य अपने जीवन मे उनके बताये मार्ग को आत्मसात करें तो जीवन सफल हो सकता है।
पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभी को बाबा के बताये मार्ग का अनुशरण करने का संदेश दिया। रामा यादव व भूपेंद्र सोनी ने कहाकि बाबा गुरु घासीदास जी कोई जाति विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के गुरु है। उनके अनुयायी कोई एक जाति का ही नहीं कोई भी जाति का हो सकता है।
उन्होंने गिरौदपूरी को एक पवित्र धाम बताया, बाबाजी के मनखे मनखे एक समान के विचार हमें हमेशा नेक कार्यों के लिए प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने सभी को नशापान से दूर रहकर बाबा के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने बाबा की महिमा सहित उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए समाज को बाबाजी के बताये शिक्षा से जुडऩे की अपील की। उन्होंने समाज के युवाओ को इसके लिए आगे आने का निवेदन किया। मंदिर उन्नयन कार्य के लिए किये कार्यों हेतु समाज की ओर से पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. साथ ही साथ वार्ड की महिला कमांडो व शानदार पंथी का प्रदर्शन करने वाले मोंगरा के फूल पंथी पार्टी के सभी कलाकारो का सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अजय साहू, पद्मिनी सोनी, अनिता रामेश्वर देवांगन, जुगा बाई गिलहरे, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरे, मेघनाथ साहू, रामा यादव, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन,उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, सरपंच गोतियारडीह मुकेश डीढ़ी, अखिलेश निराला, मुन्ना बंधे, बीरबल सिंह राजपूत, घनश्याम साहू, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष रुखमणी साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद व पालिका सभापति अजय साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने बिशेषर हिरवानी, कमलेश बघेल,यारबल लहरे, गोपाल लहरे, सत्यप्रकाश बघेल, कामिनी बघेल,पूर्णिमा लहरे, दिव्या हिरवानी, चुम्मन,अश्वनी हिरवानी, कन्हैया बंजारे,रुपलाल बघेल, श्रीराम बंजारे, सतीश टंडन, जीतेन्द्र कोसरे, टिकेश्वर गिलहरे, बालाराम चेलक , ढाकेश्वर, प्रहलाद सहित अन्य समाजिकजनों का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 जनवरी। ग्राम तर्री में नववर्ष के अवसर पर मड़ाई उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मड़ाई में पहुंचे अतिथियों ने पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में जनपद सदस्य संगीता शर्मा, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए।
युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि मड़ाई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है, बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। आजकल शहरों में लोगों को मनोरंजन के लिए मड़ाई का आयोजन करते हैं, जिससे शहर के लोग अपनी चिंता भरी जिंदगी से मुक्त होकर मनोरंजन कर सकें।
देवांगन ने कहा कि हमारे राज्य में प्राचीन काल से ही मड़ाई-मेला का विशेष आयोजन होता रहा है। मड़ाई के माध्यम से हम एक-दूसरे से मिलकर अपने जीवन की समस्याओं को भुलाते हुए जीवन का आनंद ले सकते हैं। मड़ाई का मुख्य उद्देश्य फसल की कटाई के बाद अपने देवी देवता का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से मेल मिलाप बढ़ाना है।
जनपद सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि मड़ाई हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन की विशिष्ट पहचान है। हमारे तर्री का मड़ाई उत्सव अंचल में बहुत ही प्रसिद्ध है। ऐसा आयोजन हमारे बचपने को ताजा कर देती है। वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में मड़ाई हमारे परिवारिक मेल मिलाप का माध्यम है।
भाजपा नेता ईश्वर देवांगन ने कहा कि मड़ाई के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ी के सामने लाते हैं तथा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट लोक परंपरा व संस्कृति को देश दुनिया में अलग पहचान दिलाते हैं।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य संगीता शर्मा, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, सरपंच ओमीन बाई रात्रे, उपसरपंच वर्षा मिश्रा, जिला देवांगन अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, रजऊ राम साहू, विजय रात्रे,परमेश्वर देवांगन एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 3 जनवरी। अभनपुर के ग्राम कोलर में जनजागरण मंड़ई समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मड़ई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गांव के देवी देवताओं का पूजा अर्चना यादव समाज के द्वारा झांकी निकाला गया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं समाजसेवी नेहरू लाल साहू ने सभा को संबोधित करते हुए नूतन वर्ष की बधाई देकर सबके सुख समृद्धि की कामना किया।
नेहरू साहू ने कहा मड़ई मिलन समारोह छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल की धरोहर है। गांव के सभी देवी देवताओं पूजा कर पूरे साल भर गांव की समृद्धि सुख, विकास एवं उत्थान की प्रार्थना किया जाता है। फसल कट जाने के बाद वार्षिक उत्सव के रूप में ग्रामीण जनों के द्वारा उत्सव का सुखमय रुप ही मड़ई है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, सरपंच इंद्र कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष पारस मनी साहू, पूर्व जनपद सदस्य राघवेन्द्र साहू, दुलेन्द साहू ने भी संबोधित करते हुए मड़ई को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल मैं संस्कृति का केंद्र बिंदु कहा।
इस अवसर पर हेमंत साहू, नरोत्तम साहू, रामाधार पाल, अजय कुमार साहू, चोवाराम पटेल, धनेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू, राम स्वरूप यादव, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश साहू ने किया। रात्रि कालीन कार्यक्रम के रूप में मां धरती के मनमोहिनी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाभ कोलर सहित आसपास के गांव के लोगों ने लिया।
पीएम आवास राशि रोके जाने पर भूपेश सरकार पर बोला हमला
राजिम, 3 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोडरा बांधा, परसदा खुर्द, जामली तथा मुड़ागांव में भाजपा द्वारा ‘‘मोर आवास-मोर अधिकार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू बतौर अतिथि शामिल हुए। केंद्र सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि रोके जाने पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर बरसे।
श्री साहू ने कहा कि हर परिवार का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, दूर दृष्टा मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रधानमन्त्री आवास योजना लागू किया और एक आम आदमी के सिर पर छत हो चिन्ता किया। किन्तु कांग्रेस सरकार ने उस पर भी गरीबों का हक छीनने का काम कर रही है। 16 लाख आवास स्वीकृत होने के बाद भी उसे वापस कर दिया, किसी परिवार को एक किस्त जमा हुआ है, किसी को दो किस्त जमा हुआ है आधे अधूरे पड़े हुए मकान को बनाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। 16 लाख परिवारों का आवास का अधिकार को छीनने का काम किया है, जिसे जनता माफ नहीं करेगी। झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में रोड़ा बन गई है जिसे आप लोगों को उखाड़ फेंकना है आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लें। पूर्व सांसद ने कहा कि इसी तरह केन्द्र सरकार की नल जल योजना बनाई गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों दूरस्थ इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो सके, लेकिन यह योजना छत्तीसगढ़ के धरातल से गायब हो चुका है। भूपेश सरकार भाजपा के विरोध में योजनाओं को फेल करने में लगी हुई है और गरीबों के अधिकार को भी छीनने का काम कर रही है। श्री साहू ने कहा कि भौंरा बाटी, गेड़ी चढने से डुबकी लगाने से लोगों का विकास नहीं होने वाला है। सभी पीडि़त ,वंचितों, शोषित वर्गों के लिए काम करना होगा तभी छत्तीसगढ़ का विकास संभव होगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष पीलू राम यादव, रमेश सिंहा, जनपद अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी, नपा अध्यक्ष खोमान चंद्राकार, मोहन नेताम, रूपसिंह पटेल, भीखम नेताम, राधे यादव, ललिता बाई, तेमन पटेल, डोमन पटेल, संतोष पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र पाण्डुका में छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा योजनांतर्गत वन मितान प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर ‘‘जागृति’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू उपस्थित थी। विशेष अतिथि श्रीमती रजनी सतीश चौरे जनपद पंचायत सदस्य सभापति वन स्थायी समिति छुरा, बुलाकी साहू उप सरपंच पोंड़, मेवाराम साहू अध्यक्ष संयुक्त वन प्रबंधन समिति कुकदा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पाण्डुका और सरकड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण तिवारी ने कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य से अवगत कराया और अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी साहू ने छात्र-छात्राओं को वन मितान के रूप में परिभाषित करते हुए फलदार पौधों के रोपण के लिए बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने गाँव के तालाबों एवं आसपास बहने वाले नालों और नदियों के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि श्रीमती रजनी चौरे ने वनों के दैनिक जीवन में महत्व, वन संरक्षण एवं वनों पर निर्भरता, लघु वनोपज से ग्रामीणों को अर्थिक लाभ एवं जीवन स्तर में सुधार आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण की शपथ दिलाई।
इस दौरान विद्यार्थियों को वन भ्रमण के लिए ऑक्सीवन वृक्षारोपण ले जाया गया। जहां विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधों जिसमें नीम, जामुन, बेर, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, पीपल, बरगद, मीठी तुलसी, शतावर, बज्रदंती आदि के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया। भारत में पाए जाने वाले सर्प की प्रजातियों, खाद्य श्रृंखला, जल चक्र, मृदा जल संरक्षण, जंगली हाथियों या वन्यप्राणियों से बचाव के उपाय, उनके रहवास एवं सुरक्षा के विषय में विस्तार से बताया गया। मंच संचालन उप वनक्षेक्षपाल साखाराम नवरंगे द्वारा कियाग या। उन्होंने विभिन्न वृक्षों का औषधीय महत्व बताया। इस अवसर पर वीरेंद्र ध्रुव उप वनक्षेत्रपाल, ललित साहू वनरक्षक, राहुल श्रीवास वनरक्षक, लोकेश श्रीवास वनरक्षक, बनारसी लाल जांगड़े वनरक्षक सहित पाण्डुका परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केएल. मतावले एवं वाईआर साहू संकुल प्रभारी व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
अंत में विद्यार्थियों ने वन एवं प्रकृति के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं वन संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर पुरुस्कार वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम देवगांव में भाजपा मंडल फिंगेश्वर के आह्वान पर मोर अवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रूपसिंग साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के साथ घोर अन्याय करते हुए गरीबों को मकान से वंचित करने का पाप किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने आवास योजना के अलावा किसान के किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना और गांव में हर घर में हर शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक जनहित योजनाओं को रोक दिया है। इसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ रहा है। श्री साहू ने कहा कि राज्य के लाखों गरीबों को अपने मकान से वंचित होना पड़ रहा है। इससे न तो स्वीकृत मकानों का निर्माण किया जा रहा है और न ही राज्यांश राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदेश के लाखों गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार के बार-बार आग्रह और निर्देश के बाद भी राज्य के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार घोर उपेक्षा करते हुए न तो नए आवास का पंजीयन कर रही है और न ही स्वीकृति दी जा रही है। वहीं लगभग 4 लाख पुराने स्वीकृत आवासों का भी काम अधूरा है जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही है और हितग्राही दर-दर ठोकर खा रहा है। प्रदेश की जनता परेशान हैं। भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। जनपद सदस्य आसाराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवास विहीन परिवारों को आवास बनाकर देने की योजना में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लापरवाही और असंवेदनशीलता बरती है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 8 लाख गरीब परिवारों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11.50 हजार करोड़ राशि स्वीकृत किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश का बहाना बनाकर बंद कर दिया। कार्यक्रम को ग्राम चरभ_ी सरपंच ओम प्रकाश साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गंगादीन साहू, रूपेश साहू, कमल साहू, जीवान साहू, सियाराम साहू, उदयराम साहू, पोलाराम साहू, बिहारी साहू, हेमूराम साहू, संतोष मार्कंडेय, प्रेमसिंग नागारची, भूखेलाल नागारची, सुरेश मतावले, रोहित पटेल, गेंद राम ध्रुव, त्रिलोक साहू, गोपेश साहू, श्रीमती गुपिन साहू, सत्यवती, चंद्रिका साहू, दूज बाई साहू, मोगरा साहू, जोधू राम साहू, चुमेश्वर साहू, हेमनारायण, महेंद्र ध्रुव, मनीराम साहू, यादराम साहू, गोपी साहू, भुवन साहू, सेवक साहू, नानक साहू, चंदूलाल साहू, अजय राय, मदन साहू, मोनू साहू, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गंगादीन साहू द्वारा किया गया।
नवापारा-राजिम, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नववर्ष पर श्रमिकों को तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा किया है, जिसमें मुख्यमंत्री आधारभूत शिक्षा प्रशिक्षण सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा योजना, नि:कोचिंग योजना शामिल।
भूपेश सरकार के इस घोषणा का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के उत्थान और उनकी सहायता के लिए भूपेश सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के मध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचा रही है। इसीलिए भूपेश सरकार श्रमिकों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का संचालन व क्रियान्वयन किया है।
श्री ठाकुर ने कहा कि मजदूर के बच्चों का सपना अब आसानी से पूरा होगा। मुख्यमंत्री जी श्रमिकों को लेकर काफी संवेदनशील है। इसीलिए कांग्रेस सरकार ने सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के श्रमिकों के हितों के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिकों एवं उनके बच्चों को नई सौगातें देते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों हेतु संचालित मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना की राशि को 10 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये एक मुश्त देने की घोषणा की है। इसके साथ ही बघेल ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है, ताकि श्रमिकों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा- राजिम, 2 जनवरी। नगर की जनकल्याण कारी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि वर्ष के अंतिम दिवस 31 दिसम्बर शनिवार के दिन 9 बेटियों का आदर्श सामूहिक विवाह कर 2022 को विदा किया। वहीं 2023 के आगमन पर 1 जनवरी रविवार को ऐतिहासिक 3 घंटे में हजारों हनुमत भक्तों की उपस्थिति में 27 हजार हनुमान चालीसा एक ही स्थान पर बैठकर हवन वेदी में प्रत्येक पाठ के साथ स्वाहा स्वाहा उच्चारण के साथ घी एवं नारियल की आहुति दी गई।
अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि यह पाठ हर परिवार के सुख शांति के लिए, व्यापार, नगर, गांव के खुशहाली के लिए किया गया। पूरे अंचल में इस आयोजन की जबरदस्त चर्चा है।
समिति के सदस्य पवन यदु, मोहन पंजवानी,नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चंद्राकर,ओमली शर्मा , सुमित पंजवानी,नेमी, गुलाब, पप्पू पंछी,कुलेश्वर, संतोष, धनराज, हनुमान चालीसा समिति की कविता इसरानी, आरती काबरा, तारणी शर्मा, गीता साहू, भारती, डॉली, पिंकी, मोहिनी,मुसकान, तुलसी, वासनी, छाया, यामिनी, केके, साच्छी , ईशा, दीपांजलि, चंचल, तनिसा, अन्नू आदि सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने दिन रात लगे रहे।
समिति ने समस्त नगरवासियों एवं अंचल के लोगों के प्रति आभार प्रगट किया और कहा आपके बिना सहयोग के इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। एक बेटी के विवाह के लिए पिता कितना चिंतित रहता है यहां तो 9 बेटियों का विवाह बड़े ही सुंदर भाव से संपन्न हुआ, यह बालाजी की कृपा एवं भगवत भक्तों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकली में माँ शीतला युवा संगठन ग्राम बकली भाठापारा व ग्रामवासियों के तत्वावधान में मड़ई मेले का भव्य आयोजन किया गया।
मड़ई मेले के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्यद्वय चंद्रशेखर साहू एवं रोहित साहू उपस्थित हुए। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव चंद्राकर, भाजपा मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव, उपसरपंच मणिराम मिरी, जनपद सदस्य शशिकला गौतम रात्रे, भाजपा मंडल राजिम उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सेन शामिल हुए। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख त्यौहार है जिसमें जीवन की तमाम खुशियां प्रतिबिंब की तरह दिखाई देते हैं।
मड़ई में रिश्तेदार, सगा-संबंधी, मित्र निमंत्रण मिलने पर आते हैं और अपने रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जानते हुए खुशियां बांटते हैं। इस प्रकार के मेला मड़ई को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। पुराने लोग प्रतिवर्ष चार माह की खेती किसानी की मेहनत के बाद सामूहिक उत्सव के रूप में गांव में मड़ई का आयोजन किया जाता है। इन दिनों आधुनिकता की दौड़ में ऐसे त्योहारों का महत्व कम हो रहा है। यह खुशियों का सामूहिक उत्सव है।
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छग की पहचान व संस्कृति की झलक दिखाई देती है। छोटे-छोटे गांव में मेला जैसा दृष्य दिखाई देता है। अंचल में भीड़ भरा कार्यक्रम ग्रामीणों के उत्साह व भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे ही आयोजन से हमें छग की संस्कृति को युवाओं के बीच परिचय कराने का सर्वोत्तम मार्ग है। संजीव चंद्राकर ने कहा मड़ाई के माध्यम से गावो में भाईचारा समरस्ता की भाव बढ़ता है। एक स्थान पर एक साथ हजारो लोग इक_ा होकर मेला मड़ई का आनंद लेते है।
सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे ने स्वागत उद्बोधन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालय टीकम सेन ने किया।
इस अवसर पर रामभगत ध्रुव, इंदरमन तारक, जुगराम यादव, बहुर साहू, चेतन यादव, केशो ध्रुव, विष्णु मन्नाडे, विकास साहू सचिव, तुलस साहू, गणपत तारक, विजय भारती, प्रीतम बंजारे, सहदेव साहू, मन्नू साहू, सरतु साहू, हेमू साहू, माँ शीतला युवा संगठन से दिनेश साहू, शेखर साहू, रामजी साहू, हेमंत साहू, तामेश्वर साहू, भुवन साहू, तुलस साहू, कुशाल साहू, यशवंत कोसले, तोरण साहू, टीकम साहू, शीतल तारक, हरिश तारक, लक्ष्मण यादव, शेखर तारक, महिला कमांडो के सदस्य व राजीव युवा मितान क्लब के सभी साथी सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी। एक जनवरी को ब्रम्हलीन संत कवि पवन दीवान के जयंती के अवसर पर उनके गृह ग्राम किरवई में आयोजित संत कवि पवन दीवान जी के मूर्ति अनावरण के भव्य कार्यक्रम के अवसर पर साहित्यिक संगोष्ठि एवं कवि सम्मेलन का आयोजन त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के साहित्यकारों द्वारा किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवींद्र चौबे मंत्री छत्तीसगढ़ शासन संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास मछली पालन जल संसाधन एवं आयाकट पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमितेश शुक्ल विधायक राजिम ने किया।
विशेष आतिथि के रूप में बैशाखू राम साहू पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, राम कुमार गोस्वामी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजिम, दाणेश्वर साहू अध्यक्ष योग आयोग छ ग शासन, पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर एवं आनंद मतावले सामाजिक कार्यकर्ता ने किया।
इस अवसर पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं विचार संगोष्ठि का वृहत रूप से आयोजन किया गया,जिसमें उपस्थित साहित्यकारों ने संत कवि पवन दीवान के व्यक्तित्व एवं कृतित्वत पर लाजवाब एवं उत्कृष्ट काव्य पाठ करते हुए मंच को ऊँचाई प्रदान किया।
इस अवसर पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम की ओर से प्रदान किया जाने वाला संत कवि पवन दीवान स्मृति साहित्य सम्मान 2023 से अंचल के ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवं साहित्यकार श्रवण कुमार साहू, प्रखर एवं वरिष्ठ कवि मकसुदन साहू, बरिवाला को शाल श्रीफल, प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में त्रिवेणी संगम साहित्य सम्मान 2023 से वरिष्ठ कवि मोहन लाल मानिकपन,भावुक एवं गीतकार किशोर निर्मलकर को उनके द्वारा किए गए आंचलिक साहित्य के क्षेत्र किए गए कार्य हेतु शाल श्रीफल,स्मृति चिन्ह् एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा प्रतिवर्ष किरवई में साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन संत कवि पवन दीवान के स्मृति में किया जाता है। साहित्यकारों की इस उपलब्धि हेतु अंचल के अनेक साहित्यिक,सामाजिक एवं मानस संगठनों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है, जिसमें रोहित साहू, माधुर्य, केवरा यदु, भारत साहू, संतोष साहू प्रकृति, नरेंद्र साहू, पार्थ, रामेश्वर रंगीला, छग्गु यास अडिल, प्रिया देवांगन, तुषार शर्मा, रमेश सोनसायटी, युगल किशोर जिज्ञासु, भारत प्रभु प्रमुख रूप से हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा- राजिम, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के खातिर अपने तन मन और जीवन समर्पित करने वाले छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के प्रतीक पूर्व सांसद दिवंगत ताराचंद साहू की जयंती समारोह का आयोजन साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा साहू छात्रावास राजिम में कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत ताराचंद साहू छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान एवं अस्मिता के खातिर अपना सर्वस्व बलिदान किया छत्तीसगढिय़ा में छत्तीसगढिय़ा भाव जगाने का सार्थक प्रयास किए उनके ही प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति का प्रादुर्भाव हुआ है। स्वर्गीय साहू सिर्फ साहू समाज नहीं बल्कि सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे छत्तीसगढ़ के ऐसे महान सपूत की याद सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू साहू ने कहा, साहू जी ऐसे शख्स थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ीयों की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे और गरीब बेसहारा वर्ग के लोगों के जीवन के उत्थान के लिए कार्य करते रहे और पहली बार उन्होंने यह ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ों का है इसलिए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ो का राज होना चाहिए उनका यह विचार छत्तीसगढ़ के जन जन के दिलो-दिमाग में घर कर गया और सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढिय़ा लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को तत्पर हुए स्व.ताराचंद जी साहू को छत्तीसगढ़ के इतिहास में सदैव याद किया जाएगा।
सभा को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सनद (बंटी) साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू,भक्तिन माता समिति के संरक्षक डा.महेंद्र साहू, डॉ रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने किया जयंती समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू,उपाध्यक्ष मालकराम साहू,जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू,जिलाध्यक्ष नारायण साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक रुपेंद्र साहू,कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू,पुर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव मिंजून साहू, डॉ.लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू,श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू,डॉ दिलीप साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू,संगठन मंत्री मिश्री लाल साहू,धीरज साहू,विष्णु साहू, अंकेक्षक उमेंद्र साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री नेहरू साहू,कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू,चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.ओंकार साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, झाड़ूराम साहू, कुंज बिहारी साहू, चोवाराम साहू,महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका अर्चना-दिलीप साहू, प्रचार मंत्री गजानन साहू, हेमराज साहू, नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, योगेश साहू, किशन साहू, राजू साहू, जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक अनुशासन साहू।
प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रवीण साहू, हरीश साहू, रिकेश साहू, ऋषि साहू, अमित साहू, शुभम साहू, नेपाल साहू,किशोर साहू, आदित्य साहू,साहित्य प्रकोष्ठ के संयोजक वीरेंद्र साहू,जिला साहू संघ गरियाबंद के पूर्व उपाध्यक्ष टीकम साहू, कृषि विस्तार अधिकारी आनंद साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा धर्म नगरी राजिम में आयोजित 7 जनवरी को भक्त माता राजिम जयंती समारोह का प्रचार रथ राजिम भक्तिन माता चौक से प्रारंभ हुई। रथ को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू द्वारा सामाजिक झंडा दिखाकर रवाना किया।
विदित हो कि प्रचार रथ 1 जनवरी से 7 जनवरी तक गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद एवं रायपुर जिला के आसपास गांवों में पहुंचकर प्रचार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील किया जाएगा। प्रचार रथ के स्वागत के लिए समाज के सैकड़ों लोग राजिम भक्तिन माता चौक राजिम एकत्रित हुए।
इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ. महेन्द्र साहू, डॉ. रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जिलाध्यक्ष नारायण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू, ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव डॉ लीला राम साहू, मिंजून साहू, लोकनाथ साहू, श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू, संगठन मंत्री मिश्री लाल साहू, धीरज साहू, विष्णु साहू, अंकेक्षक उमेंद्र साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री नेहरू साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ ओंकार साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, झाडूराम साहू, कुंजबिहारी साहू, चोवाराम साहू, महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका श्रीमती अर्चना दिलीप साहू, प्रचार मंत्री गजानन साहू, हेमराज साहू, राजिम नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू, किशन साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक अनुशासन साहू, प्रवीण साहू, हरीश साहू, रिकेश साहू, ऋषि साहू, अमित साहू, शुभम साहू, नेपाल साहू, किशोर साहू, आदित्य साहू, वीरेंद्र साहू, टीकम साहू, कृषि विस्तार अधिकारी आनंद साहू मौजूद थे।
प्रचार रथ रवानगी के अवसर पर उपस्थित सामाजिक जनों का आभार साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी। छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के प्रतीक श्रद्धेय दिवंगत ताराचंद साहू की जयंती समारोह का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा साहू छात्रावास परिसर में आयोजित की गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत ताराचंद साहू जी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान एवं अस्मिता के खातिर अपना सर्वस्व बलिदान किया। उनके द्वारा छत्तीसगढिय़ा में छत्तीसगढिय़ा भाव जगाने का सार्थक प्रयास किए। उनके ही प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति का प्रादुर्भाव हुआ है। ताराचंद साहू सिर्फ साहू समाज नहीं बल्कि सर्व समाज विकास एवं उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे छत्तीसगढ़ के ऐसे महान सपूत की याद सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू साहू ने कहा कि रवि ताराचंद साहू जी ऐसे शख्स थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ीयों की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे और गरीब बेसहारा वर्ग के लोगों के जीवन के उत्थान के लिए कार्य करते रहें। पहली बार उन्होंने यह ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ों का है, इसलिए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का राज होना चाहिए। उनका यह विचार छत्तीसगढ़ के जन जन के दिलो-दिमाग में घर कर गया और सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढिय़ा लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को तत्पर हुए। स्व ताराचंद साहू को छत्तीसगढ़ के इतिहास में सदैव याद किया जाएगा।
सभा को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू, डॉ.रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने किया। इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जिलाध्यक्ष नारायण साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक रुपेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू, ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव डॉ.लीला राम साहू, मिंजून साहू, लोकनाथ साहू, श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ.दिलीप साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू, संगठन मंत्री मिश्री लाल साहू, धीरज साहू, विष्णु साहू, अंकेक्षक उमेंद्र साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री नेहरू साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.ओंकार साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, झाडूराम साहू, कुंजबिहारी साहू, चोवाराम साहू, महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका अर्चना दिलीप साहू, प्रचार मंत्री गजानन साहू, हेमराज साहू, राजिम नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू, किशन साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक अनुशासन साहू, प्रवीण साहू, हरीश साहू, रिकेश साहू, ऋषि साहू, अमित साहू, शुभम साहू, नेपाल साहू, किशोर साहू, आदित्य साहू, वीरेंद्र साहू, टीकम साहू, कृषि विस्तार अधिकारी आनंद साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। आम आदमी पार्टी अभनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर व जोगी कांग्रेस जनता के जिलाध्यक्ष रूखमणी साहू का पार्टी में प्रवेश होने की खुशी में कार्यकर्ताओं द्वारा 1 जनवरी को विशाल रैली निकाली है। आप नेता मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में निकली यह रैली में नवापारा नगर का भ्रमण किया।
इस दौरान आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कट्टर ईमानदारी व शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़, रोजगार, सुरक्षा के क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करके देश के सामने मॉडल प्रस्तुत किया है जिसके कारण पूरे देश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि इसी वर्ष मार्च में पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और गोवा में 2 विधायक के साथ 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर रहा, हाल ही में हुए दिल्ली एम.सी. डी. चुनाव में भी 134 सीट जीतकर सरकार बनाई और गुजरात में 5 विधायक व 14 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आम आदमी पार्टी को 42 लाख वोट मिले, चुनाव आयोग के अनुसार किसी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए 4 राज्यों में 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर होना चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है और अब वह राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। रूखमणी साहू ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए सडक़ों पर उतरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण सरकारी कर्मचारी और आम नागरिक अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर हैं।
आज प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों के दैनिक वेतनभोगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं और यहां तक कि पेंशनभोगी भी अपनी मांगों के लिए सडक़ों पर हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को पूरा करने की क्षमता सिर्फ आम आदमी पार्टी में है और यह बात पंजाब और दिल्ली में साबित हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। लोगों ने आप को सत्ता में लाने का मन बना लिया है और अब इसे कोई रोक नहीं सकता। कार्यक्रम को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कमल नायक, शीत चंद्राकर, पूर्व महिला विंग अध्यक्ष कलावती मार्को, पूर्व युथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष राजा ठाकुर, सकुंतला मांडले, रुखमनी साहू, संजय विश्वकर्मा, सेवा राम साहू, रूद्र सिन्हा, टीकम साहू, राज यादव, नूनेश चक्रधारी, मस्तराम साहू, खोमेश सिन्हा, भोलू कहार, चमन यादव, पारस निषाद, जेठू सोनवानी, गौकरन साहू सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत उल्बा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, दवाई वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ एवं संकल्प युवा संगठन देवपुरी रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देने वाले संस्थान के रूप में साईं बाबा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर, रायपुर डेंटल क्लिनिक, छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक के डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद थे। इस दौरान बीपी, शुगर से लेकर जनरल चेकअप, नेत्र, दांत चेकअप कर उपचार किया गया।
कार्यक्रम में आसपास के गांव एवं उल्बा के सैकड़ों लोगों ने फ्री चेकअप करवाकर दवाई लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर को संत कर्मा माता के जीवन से जोडक़र परमार्थ सेवा बताया।
कार्यक्रम को न्याय प्रकोष्ठ के डॉक्टर दूजे राम साहू, जिला उपाध्यक्ष भेखराम साहू, मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू, छेड़ीखेड़ी परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश साहू, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू, त्रिलोचन साहू, देवप्रसाद साहू, धनेंद्र साहू, विनय साहू, देवेंद्र साहू, तुकेश साहू सहित समाज के पदाधिकारी ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं रक्तदान करने वालों में सरपंच प्रतिनिधि मनोज सोनवानी, सचिव देवेंद्र साहू, गोपी किशन साहू, परदेशी रिगरी, जितेश साहू, तुलसी साहू, मिथिलेश पाल, राजेंद्र कुमार, तुकेश साहू सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी। अंचल के प्रख्यात सन्त कवि, प्रवचनकर्ता, ब्रह्मलीन पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण जल संसाधन, कृषि एवं ग्रामीण पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने ब्रह्मलीन दीवान जी के जन्मस्थली ग्राम किरवई में किया। इस अवसर पर राजिम के विधायक अमितेश शुक्ल भी मौजूद थे। स्वामी अमृतानन्द सरस्वती के नाम से मशहूर संतकवि पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण शासकीय उमा विद्यालय किरवई प्रांगण में किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम किरवई में ही श्री दीवान का जन्म 1 जनवरी 1945 को हुआ था।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने उनकी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनके साहित्यिक, राजनीतिक, और सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। श्री दीवान एक प्रख्यात साहित्यकार के साथ साथ संत, प्रवचनकर्ता और कवि भी थे। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा कोई नही है कि जो उसे याद नहीं कर रहे है। उनका व्यक्तितव बहु आयामी था। अपनी मिट्टी से प्रेम करने वाले वे अलौकिक विभूति थे। हमें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उनका छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिये किया गया प्रयास को नहीं भुलाया जा सकता है। उनकी तपस्या से ही छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिवार को बधाई दी। केबिनेट मंत्री ने कहा कि नया राजधानी रायपुर में ब्रह्मलीन सन्त कवि पवन दीवान के नाम पर चौक का नामकरण किया जाएगा और उनकी प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजिम में राम वन गमन परिपथ का विकास किया जा रहा है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर मंत्री श्री चौबे ने शासकीय उ.मा. विद्यालय किरवई के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत अंतर्गत खेल मैदान, बाजार शेड, 500 मीटर सीसी रोड, पुलिया एवं पंचायत भवन की भी स्वीकृति दी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के विधायक एवं प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि पवन दीवान जी बिरले व्यक्तितव के धनी थे। पुराण, शास्त्रों के ज्ञाता थे। अंचल ही नही देश के अनोखे कवि थे। उनकी एक कविता मैं भी राख कालजयी था। इस अवसर पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी।
अमितेश शुक्ल ने किसानों की रबी फसल के लिए सिकासार बांध से पानी की मांग को मंत्री श्री चौबे के समक्ष रखा। कार्यक्रम में राजू दीवान, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे एवं लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, पुष्पा जग्गनाथ साहू, सरपंच यथार्थ शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, भावसिंह साहू, पदमा दुबे, बैशाखु राम साहू, विकास तिवारी, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी पूजा बंसल, शाला के प्राचार्य, शिक्षक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जनवरी। गरियाबंद जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बारुला में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां हमर संगवारी ग्रुप बारुला एवं ग्रामवासी के सहयोग से 30-31 दिसंबर तक किया गया था, खेल में प्रथम पुरस्कार 21,111 प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद, द्वितीय पुरस्कार 15,111 भावेश कृषि सेवा केन्द्र बारुला, तृतीय पुरस्कार 10,111 फिरतूराम कंवर सभापति संचार एवं संकर्म जिला पंचायत गरियाबंद, एवं चतुर्थ पुरस्कार 5,111 प्रमोद यादव बारुला (प्रबंधक- आ.जा.से.स.बारुला) द्वारा विजयी खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के माध्यम से प्रदान किया गया। वहीं नव वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम बारुला में 1 जनवरी को मड़ाई मेले का का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सभी प्रमुख देवी देवता मड़ाई मेले में शामिल होने पहुँचे।
इस अवसर पर सरपंच सोहन ध्रुव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, सभापति फिरतुराम कंवर, उपसरपंच भुखुराम कंवर, बोहरन दीवान, ओमप्रकाश कंवर, जनपद सदस्य श्यामा कंवर, सरपंच हितेश्वरी ठाकुर मैनपुर, सरपंच मोतीराम कंवर मदनपुर, सरपंच धनेश्वरी ठाकुर कौंदकेरा, प्रमोद यादव, तेनसिंह साहू, ग्राम पटेल कार्तिकराम यादव, तामेश कंवर, परमेश्वर निर्मलकर, नारायण दीवान, जीतेन्द यादव, सालिक विश्वकर्मा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आयोजन समिति हमर संगवारी ग्रुप बारुला एवं समस्त ग्रामवासी की सक्रिय भूमिका रही।