‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 सितंबर। शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों क्षेत्र में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोबरा नवापारा में भी स्वच्छता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, नगर के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी के अलावा स्वच्छता दीदी व पालिका स्टॉफ मौजूदगी रही।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अभियान के दूसरे दिवस 18 सितंबर को नगर के स्वामी आत्मानंद हरिहर स्कूल (सेजेस) में सफाई अभियान चलाया गया। स्कूल में फैली गंदगी, कचड़ा को सफाई किया गया। वहीं तीसरे दिवस 19 सितंबर गुरुवार को सुबह नगर पालिका कार्यालय से बस स्टैंड तक मैराथन दौड़ संपन्न हुआ। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ, नगर गणमान्य नागरिक, पालिका के स्टॉफ मौजूद थे। इसी तरह चौथे दिवस शुक्रवार 20 सितंबर को साइकिल रैली निकाली गई और आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र गदिया, शिक्षक एस देवांगन समेत स्कूली बच्चे व आम नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मध्यानी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी से अपने आसपास साफ-सफाई करने का आह्वान किया। डॉ. राजेंद्र गदिया ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होने से हम बीमारियों से बच सकते हैं।
नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 21 सितंबर शनिवार को नगर के विभिन्न सामुदायिक केन्द्र व शौचालयों के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा।
शहर को स्वच्छ बनाने अपना योगदान दे
सीएमओ मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। इसे एक बड़े स्तर पर देखने की जरूरत है ताकि हमारे नगर के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। सीएमओ मिश्रा ने बताया कि साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने घर के आसपास के साथ-साथ शहर को साफ और सुरक्षित रखें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और शहर को स्वच्छ बनाने अपना योगदान दे।