छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा राजिम, 3 जून। अभनपुर थाना अंतर्गत ग्राम गातापार में बीती रात्रि एक व्यक्ति की आपसी रंजिश के चलते हत्या हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 9 बजे के लगभग ग्राम गातापार के बड़ा तालाब मैदान में ग्राम के ही हरिश्चंद्र यादव की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी, वहीं मौके पर मौजूद उसके साथी अर्जुन पटले को भी हल्की चोटे आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हत्या के आरोप में ग्राम गातापार के राजू बंजारे की गिरफ्तारी के बाद अन्य साथियों की पतासाजी में पुलिस लगी है। पुलिस ने बताया कि मृतक एवं उसके साथी का पुलिस रिकॉर्ड में अपराधिक पृष्ठभूमि है। घटना के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। घटना की मुख्य वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपीगण गातापार के अलावा आसपास के गांव के हैं, समाचार लिखे जाने तक जिसकी तलाश जारी ह,ै वहीं दूसरी घटना अभनपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अन्य बुजुर्ग की किसी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
नवापारा राजिम, 3 जून। ग्राम मानिकचौरी में गुरुवार को पंचायत भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार एवम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में प्रदाय की जाने वाली स्वच्छ जल ग्रामीणों को कैसे उपलब्ध हो इस पर विचार एवम कार्ययोजना तैयार की गई साथ ही सुझाव भी लिए गए। इस अवसर पर प्रभुषा फाउंडेशन दिल्ली के सीईओ अविनाश चौबे, ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच बुद्धेश्वर साहू सचिव घांसूराम उपस्थित थे। सीईओ श्री चौबे ने इस योजना के क्रियान्वयन एवम गांव में गरीब से गरीब व्यक्ति तक शुद्ध पानी कैसे उपलब्ध हों इस दिशा में उपस्थित लोगों को बताया व जनजागरूकता रैली, इत्यादि कर पानी का सदुपयोग हो इसकी भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों को ग्राम के नजरी नक्शा एवम महिलाओं को रंगोली के माध्यम से मानचित्र बनवाकर संकल्प करवाया गया। ग्राम स्तर पर जल स्वच्छता समिति भी बनाया गया , महिलाओं को कुंआ, हैंडपंप बोर इत्यादि जगह के पानी की जांच कैसे करे, प्रयोग कार सिखाया गया। इस अवसर पर ग्राम के पंचगण, स्व सहायता समूह की बहनें, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
गरियाबंद, 2 जून। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर अंग्रेजी माध्यम एवं गरियाबंद में निवासरत विद्यार्थियों के अध्यापन की आवश्यकता को देखते हुए टीजीटी स्तर एवं पीजीटी स्तर के विभिन्न पदों के लिए अतिथि शिक्षकों से अध्यापन कार्य कराया जाना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट एवं संबंधित विद्यालय के सूचना पटल पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के माध्यम से वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। आवेदक 2 जून, 3 जून, 6 जून, एवं 7 जून 2022 को आवेदन पत्र एवं आवश्यक अभिलेख सहित सबेरे 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गरियाबंद में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होंगे।
भर्ती के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित पदों में से 20 प्रतिशत पद विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु आरक्षित किया जायेगा।
नवापारा-राजिम, 2 जून। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से बाहरी लोगों को टिकट देकर कांग्रेस सरकार ने यह बात सार्वजनिक कर दी है कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का उनका नारा केवल एक ढोंग और जुमला मात्र है। वंश वादियों के इशारे पर बाहरी लोगों को राज्यसभा भेजा जाना इस बात की पुष्टि करता है कि भूपेश बघेल नाम के मुख्यमंत्री हैं। जो 10 जनपथ से संचालित होते हैं। मुख्यमंत्री जानते हैं कि अगर उन्होंने 10 जनपथ के आदेश की तौहीन की तो अगले दिन उनकी जगह टीएस बाबा को गद्दी सौंप दी जाएगी। इसलिए अपनी गद्दी को बचाए रखने उन्होंने छत्तीसगढ के स्वाभिमान की भी चिंता नहीं किया जो निंदनीय है।
महामंत्री श्री साहू ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अनुसार छत्तीसगढ़ के लोग बासी खाने और गोबर बीनने तक सीमित रहें और मलाईदार पदों का सपना देखना छत्तीसगढिया लोग छोड़ दें। श्री साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के सीधे-साधे लोगों को बाटी-भौंरा, गिल्ली-डंडा आदि में ही उलझाए रखना चाहते हैं। जिससे उनकी सरकार को छत्तीसगढिया लोगों की सहानुभूति मिलती रहे। लेकिन मुख्यमंत्री को ध्यान रखना चाहिए आंख मिचौली करके बार-बार सत्ता नहीं पाया जा सकता।
रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिलें में तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभवों के प्रति जागरूकता लाने, कोटपा एक्ट 2003 का पालन सुनिश्चित किये जाने व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रावधानों की जानकारी हेतु इस वर्ष का थीम तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा विषय पर 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया गया।
जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने तथा लोगों कों सतत् जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा तम्बाकू सेवन के प्रति जागरूकता हेतु हस्ताक्षर कैम्पेन का शुभारंभ कर प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाया गया।
नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तम्बाकू निषेध एवं उनके बचाव के उपाय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से बस स्टैण्ड गरियाबंद तक तम्बाकू के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात् नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बस स्टैण्ड परिसर गरियाबंद में तम्बाकू निषेध एवं जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान:- तम्बाकू सेवन से मुंह का कैंसर होता है, दांत खराब होते है, ऑखे कमजोर होती है, हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है तथा उच्च रक्तचाप की समस्या होती है। तम्बाकू एवं धुम्रपान के सेवन से इंसान का फेफड़ा खराब हो जाता है तथा नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डॉ. एन.आर. नवरत्न, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रीना लक्ष्मी, एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जून। ठंडियों के दिनों में सुबह शीत का कोहरा तो आपने देखा ही होगा, लेकिन इस तेज धूप में कोहरा दिखे तो आप क्या कहेंगे। दरअसल यह कोहरा शीत का नहीं, खेतों में जलाए गए पराली से उठने वाली धुआं है।
राजिम क्षेत्र के आस पास के गांव में धान की का कार्य अंतिम चरण में है। कटाई के बाद किसान खेतों में पड़े पराली को जला देते हैं। इससे वायु प्रदूषण और खेत की उपजाऊ क्षमता कमजोर होती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कई बार किसानों से पराली नहीं जलाने की बात कही है। पराली जलाने के बजाय किसानों को पैरा गांव के गौठानों में मवेशियों के लिए दान करने की अपील भी कर चुके हैं, लेकिन किसान है कि मानते नहीं।
कृषि विभाग के अफसरों के अनुसार किसानों को भ्रम है कि पराली जलाने के बाद अवशेष (राख) से खेत को खाद मिलेगा तथा खेत साफ हो जाएगा, लेकिन यह सोचना गलत है। पराली जलाने से भूमि की उपजाऊ क्षमता तथा लाभदायक कीट भी खत्म हो जाती है। साथ ही वायु प्रदूषण का कारण बनती है जिससे मनुष्य, पशु पक्षी सभी को विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी होती है जिसका उदाहरण कई शहरों में कुछ वर्षों से देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए किसानों को पराली नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए कृषि विभाग की विशेष टीम भी बनी है। जो ऐसा करते पाए जाने पर किसानों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करेगी।
मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक पराली जलाने से हवा में कार्बन, कार्बन डाई-आक्साईड, कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा राख घुल जाती है। धान पराली जलाने से वायु प्रदूषित होने से आंखों में जलन एवं सांस संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। पराली जलाने से भूमि की उपजाऊ क्षमता लगातार घट रही है इस कारण भूमि में 80 प्रतिशत तक नाइट्रोजन, सल्फर एवं 20 प्रतिशत अन्य पोषक तत्व की कमी आ रही है। मित्र कीट की मृत्यु होने से नई-नई बीमारियां उत्पन्न होती है। एक टन धान पराली जले से 5.5 किलो ग्राम नाइट्रोजन, 2 किलो ग्राम फास्फोरस और 1.2 किलो ग्राम सल्फर जैसे पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। पशुओं के लिए वर्ष भर चारा आपूर्ति की समस्या बन जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जून। गरियाबंद पुलिस ने 745 हीरे समेत ओडिशा के दो तस्करों को गिफ्तार किया है। आरोपी बाप-बेटे हैं। जब्त हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी शोभा को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हीरा खदान पायलिखण्ड के हीरे को दो व्यक्ति बिक्री करने की नीयत से स्लेटी रंग की स्कूटी क्रमांक ओडी-22 एम-3038 में ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते ओडिशा जा रहे थे। जिसके संबंध में वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश में थाना शोभा एवं स्पेशल टीम गठित कर नाकाबंदी पाईंट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी शोभा द्वारा कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया, जो आने-जाने वाले वाहनों को मुखबिर के बताये गये हुलिये व वाहन को सघनता से चेकिंग किया गया।
चेकिंग के दौरान स्लेटी रंग की स्कूटी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम खोकन ढली (48), विप्लव ढली (19) बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (ओडिशा) का निवासी होना बताया। उनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला।
आरोपियों से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना शोभा में धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 745 नग हीरा, प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं मोबाईल को जब्त किया गया।
गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी माईनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 1 जून। बाइक से गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी राजस्थान के है।
31 मई को विस्वस्थ मुखबिर से सूचना मिला कि 2 मोटर साइकल में 3 व्यक्ति सवार होकर गांजा रखकर मैनपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहें हैं। जिनकी सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पुलिस ने पड़ताल किया। पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया।
उक्त बैग के अंदर प्लास्टिक के पैकेट में बंधे 4 पैकेट में गांजा मिला, जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी में शाहरुख खान (28) निवासी अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान), रईस मोहम्मद (32) निवासी ग्राम कनवास थाना अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान), विष्णु पांचाल (52) निवासी अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किए है। सामग्रियों में 40 किग्रा गांजा चार लाख, 2 नग मोटरसाइकिल जब्त किए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जून। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देशभर के किसान व जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना। भाजपा मंडल राजिम के तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामनगर स्थित साहू समाज भवन में भी गरीब किसान सम्मेलन शत प्रतिशत सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित कर पीएम के संबोधन का टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 11 वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। पीएम के कार्यक्रम में दिए गए संबोधन को सुन किसान काफी प्रभावित दिखे। पीएम ने कहा भारतवासी के सम्मान, सुरक्षा, स्मृद्धि, सुख संपत्ति का संकल्प है। हर किसी के कल्याण करने के लिए जितना ज्यादा काम कर सकता हूँ करूंगा। हम सभी मिलकर भारत को उस ऊंचाई तक पहुंचाएंगे जहां आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था। बड़े लक्ष्य की और बढ़ते है तो यब देखना जरूरी है हमने शुरू कहां से की है। तभी हमे हमारी गति व प्रगति का पता चलता है। पीएम ने कहा अब वक्त बदल गया है आज चर्चा होती है योजनाओ के लाभ की। आखिरी घर तक पहुंचने का प्रयास है।
गरीबों का पैसा उनके खाते तक पहुंचाने की कोशिश होती है। अब सरकार माई बाप नहीं अब सरकार सेवक है। पहले यह कहते हमने सुना है कि सरकारें आती है जाती है, लेकिन सिस्टम वही रहता है। लेकिन हमारी सरकार ने सिस्टम को गरीबों के लिए संवेदनशील किया। जिन समस्याओं को परमानेंट मान लिया गया था हमने उसका परमानेंट सॉल्यूशन देने का काम किया हैं। पीएम ने कहा भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। उद्बोधन पश्चात किसानों का श्रीफल एवं तिलक वंदन कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा गरियाबंद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू, चंन्द्रशेखर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित, टिकम साहू, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री ज्ञाना साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, मकसूदन साहू, छन्नू साहू, कीर्तन साहू, रिखी साहू, कृशलाल साहू, डॉ गोपाल साहू, पवन साहू, कोमल साहू, डायमंड साहू, चुम्मन साहू, विपिन साहू सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जून। शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 26 से 28 मई तक किया गया। जिसमें 6 प्राथमिक, 3 उच्च प्राथमिक एवं एक हायर सेकेण्डरी शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण में भूकम्प, आग लग जाने की स्थिति में बचाव के तरीकों पर मॅाकड्रिल किया गया। बाद में बिजली जैसे घटनाओं पर हम कैसे बच सकते हैं इसके लिए आवश्यक तैयारी व सावधानियों पर चर्चा की गई। विपदा व आपदा के समय हम कैसे बचाव कर सकते हैं एवं ऐसी स्थिति के पूर्व व बाद में कौन-कौन से कार्य करें, जिससे जन धन की हानि को कम करते हुए सामान्य जन जीवन को पुन: स्थापित किया जावे, इस पर भी परिचर्चा कर जानकारी दी गई।
स्कूल या घर के आसपास विषैले जीवों जैसे सर्पदंश, कुत्ता के काटने, मधुमक्खी के काटने पर प्राथमिक उपचार क्या-क्या है।
लैंगिंग शोषण क्या है? इसे कैसे पहचाने व पीडि़त छात्र-छात्रा या बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना व जरूरी कानूनी कार्यवाही करना विषय पर नगर के पुलिस थाना के सह प्रभारी व्दारा विभिन्न जानकारी प्रदान की गई, जिसमें सडक़ दुर्घटना, पास्को एक्ट व महिला सुरक्षा के साथ साथ साइबर एक्ट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विनोद साहनी व संतोष छाबड़ा ने आपातकालीन स्थिति व अन्य सुरक्षा जो बच्चों को शाला में हो सकती है पर तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी स्कूलों के प्रधानपाठक, व्याख्याता, शिक्षक उपस्थित रहे। विभिन्न प्रकार के दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार कैसे करना है व सुरक्षित स्थल पर वर्तमान संसाधनों से बाहर ले जाना है जैसे विषयों पर डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जून। महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के बाहरी लोगों को टिकट देकर भूपेश सरकार ने यह बात सार्वजनिक कर दी है कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का उनका नारा केवल एक ढोंग है, 10 जनपथ के इशारे पर बाहरी लोगों को राज्यसभा भेजा जाना इस बात की पुष्टि करता है कि भूपेश बघेल नाम के मुख्यमंत्री हैं, जो 10 जनपथ से संचालित होते हैं।
मुख्यमंत्री जानते हैं कि अगर उन्होंने 10 जनपथ के आदेश की तौहीन की तो अगले दिन उनकी जगह टीएस बाबा को गद्दी सौंप दी जाएगी, इसलिए अपनी गद्दी को बचाए रखने उन्होंने छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान की भी चिंता नहीं की, जो निंदनीय है। श्री साहू ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अनुसार छत्तीसगढ़ के लोग बासी खाने और गोबर बीनने तक सीमित रहें और मलाईदार पदों का सपना देखना छत्तीसगढिय़ा लोग छोड़ दें। श्री साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के सीधे-साधे लोगों को बाटी-भौंरा, गिल्ली-डंडा आदि में ही उलझाए रखना चाहते हैं, जिससे उनकी सरकार को छत्तीसगढिय़ा लोगों की सहानुभूति मिलती रहे, लेकिन मुख्यमंत्री को ध्यान रखना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, श्री साहू ने आगे कहा कि परदेशिया लोगों की खिलाफत करने के मामले में चंद लोगों के नायक बन चुके मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल आज कहां गायब हो गए हैं ? क्या उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है कि राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन परदेशिया हैं और छत्तीसगढिय़ा लोगों के हक पर उनके ही बेटे की सरकार और उनकी पार्टी कुठाराघात कर रही है, स्पष्ट है कि दोनों पिता-पुत्र केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए छत्तीसगढिय़ावाद का ढोंग करते हैं । ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर मुंहतोड़ जवाब देगी श्री साहू ने कहा कि भाजपा ने आज तक किसी भी बाहरी को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा नहीं भेजा है और हर बार छत्तीसगढिय़ा को ही राज्यसभा भेजकर छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान बरकरार रखा है। भाजपा के छत्तीसगढिय़ावाद का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 31 मई 2022। विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान तरीघाट आईडी क्रमांक 442013048 के राशन वितरण में लापरवाही की जांच ग्रामीणों की उपस्तिथि में खाद्य निरिक्षक द्वारा की गई।ज्ञात हो कि यह उचित मूल्य की दुकान जागृति महिला स्व. सहायता समूह तरीघाट को आबंटित था एवं संचालित किया जा रहा था। यहां 40 राशन कार्डधारियों को पात्रता से लगभग 4.55 क्विंटल कम चांवल का वितरण किया जाना पाया गया।
जिसके कारण जागृति महिला स्व सहायता समूह को आबंटित उचित मूल्य की दुकान तरीघाट को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम श्री अविनाश भोई द्वारा निलंबित कर दिया गया है। राशन दुकान तरीघाट को निकटस्थ ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कौन्दकेरा पंजीयन क्रमांक 877 शाखा कोपरा में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है।
छुरा में कोटवार संघ का तहसील स्तरीय वार्षिक सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 31 मई। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल छुरा में आयोजित कोटवार संघ के तहसील स्तरीय वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश जगत, जिला अध्यक्ष, कोटवार संघ जिला गरियाबंद ने की।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि कोटवार हमारे प्रशासन तंत्र की बहुत बड़ी मजबूत और शक्तिशाली कड़ी है। आज गांव-गांव में शासकीय योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि कोटवारों को कोटवार भवन के लिए सबसे पहले जमीन भूपेश बघेल जी ने ही राजस्व मंत्री रहते हुए दी थी।
उन्होंने कहा कि हमारे भूपेश भाई खुद एक किसान पुत्र है तथा किसानों के विकास के लिये भरसक प्रयास कर रहे है, चाहे वो गोधन योजना के तहत 2 रु किलो पर गोबर खरीदी की बात हो, चाहे 2500 रु धान के समर्थन मूल्य की बात हो, चाहे नरवा, गरवा, घुरूवा योजना की बात हो हर प्रकार से किसानों के हितों को सहेजने का काम हमारे भूपेश भाई और कांग्रेस की सरकार कर रही है।
ज्ञात हो कि अमितेश शुक्ल जनता को अपने परिवार का सदस्य मानने वाले ऐसे विधायक जो जनता के बीच परिवार की तरह खुशियां बांटते नजर आते हंै, कुछ ऐसा ही नजारा इस कार्यक्रम में भी देखने को मिला, जहाँ दुर्गा जिनकी माता एक कोटवार हंै और पिताजी का निधन हो चुका है, के जन्मदिन के अवसर पर अमितेश शुक्ल द्वारा बच्ची के साथ केक काटकर जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान उस छोटी सी बच्ची के आंखों में खुशियां देखते ही बन रही थी। उसका जन्मदिन आज किसी त्यौहार से कम नहीं रहा। इस अवसर पर श्री शुक्ल द्वारा कोटवार संघ के भवन के लिये 5 लाख की घोषणा भी की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 31 मई। सोमवार को छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा केंद्र के सामान राज्य सरकार द्वारा मंहगाई भत्ता देने की मांगों को लेकर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुँच जमकर नारेबाजी कर मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि विगत 3 वर्षो से अधिक का समय व्यतित होने के उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा मंहगाई भत्ता केन्द्र के समान करने में असमर्थ होने का खेल कर्मचारियों अधिकारियों से करती आ रही है। जिससे कर्मचारी अधिकारियों में कॉफी रोष व्याप्त है। पूर्व में विभिन्न विरोध प्रदर्शन के उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों के हित में किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिए जाने से कर्मचारी अधिकारी पुन: आंदोलन की राह पर अग्रसर है, जिसकी समस्त जवाबदारी राज्य सरकार की है।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात एवं फेडरेशन के कार्यक्रमों में उपस्थित होकर महगांई भत्ता केन्द्र सरकार के समान करने का आश्वासन दिया गया है, जो कि आज तक सिर्फ आश्वासन बन कर रह गया है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को आज 34 फीसदी महगांई भत्ता मिल रहा है। राज्य के कर्मचारियों को 22 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है जो केन्द्र के नियत तिथी अनुसार नहीं है। राज्य में जो मंहगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को मिल रहा वह केन्द्र के कर्मचारियों से कॉफी अंतर है साथ ही निर्धारित तिथी से अप्राप्त होने से सभी कर्मचारियों अधिकारियों को मौलिक अधिकार की राशि से वंचित होना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा अपनी मनमानी किये जाने से आज राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों में कॉफी असंतोष व्याप्त है।
राज्य सरकार के गलत नितियों के खिलाफ छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पुन: एक बार आदोंलन की राह पर अग्रसर है जिसकी पूरी जवाबदारी राज्य सरकार की है। आदोलन के स्परूप में राज्य के कर्मचारियों के मौलिक अधिकार हनन के विरूद्ध चरणबद्ध आदोंलन किये जाने का निर्णय प्रातीय टीम द्वारा लिया गया है। जिसके प्रथम चरण में 30 मई को जिला गरियाबंद के समस्त कर्मचारी साथियों ने मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर जिला गरियाबंद को हडताल में जाने की सूचना ज्ञापन के माध्यम से दिया जाना है मांग पूरा नही होने की स्थिति में दिनांक 30 जून 2022 को राज्य मुख्यालय रायपुर में महारैली एवं दिनांक 25 से 29 जुलाई 2022 तक अवकाश लेकर कलम बंद - काम बंद हडताल, कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया है। उक्त आंदोलन के पश्चात भी राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिये जाने की स्थिति में चैथे चरण के रूप में अनिश्चितकालीन आदोंलन में समस्त कर्मचारी जाने का निर्णय लिया गया है।
आंदोलन के प्रथम चरण में आज दिनांक 30 मई 2022 को कलेक्टर जिला गरियाबंद के प्रतिनिधी के रूप में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर को मुख्य सचिव के नाम चार चरणों में होने वाले आंदोलन की सूचना ज्ञापन के माध्यम से दी गई। आंदोलन को सफल बनाने हेतु संघटन के श्री बी.के.तिवारी राजपत्रित अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष गरियाबंद, बसंत त्रिवेदी महासचिव छ.ग.कर्म.अधि.फेडरेशन, मिश्रीलाल तारक उपसयोंजक छ.ग.कर्म.अधि.फेडरेशन, एन.के.वर्मा जिला अध्यक्ष छ.ग. शिक्षक संघ, लखन लाल साहू, अध्यक्ष छ.ग.तृ.कर्म.संघ जिला गरियाबंद, सुदामा ठाकुर, बसंत मिश्रा, पन्ना लाल देववंशी, लिपिक संघ जिला अध्यक्ष गरियाबंद, शिवेष शुक्ला संयुक्त शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष, यशवन्त कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर, इंन्दु भुषण साहू, एस.के.बंजारे डिप्टी डायरेक्टर, डॉ.के एन सोरी, डी.के.पटौती, उमाशंकर साहू, के.एल. यादव,चन्द्रहास श्रीवास, केशोराम साहू, एल.पी.वर्मा, कमलेश चंद्राकर सहायक अभियंता, महिला एवं बाल विकास के साथ साथ विभिन्न संघठनों के पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे।
सात महिने पहले बिना बताए चला गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 31 मई। गरियाबंद जिले के एक परिवार से बिछड़ा हुआ व्यक्ति बांग्लादेश के बॉर्डर से बरामद कर लिया गया है और इस सफलता के बाद गरियाबंद जिले के नागरिक पुलिस की इस अनूठी और नई तरह की आधुनिक शैली के उपयोग सेे पुलिस विभाग की तारीफ कर रहे हैं।
मामला है गरियाबंद जिले के पांडुका का जहां पिछले वर्ष 12 नवंबर 2021 को उनका पुत्र अनिल कुमार विश्वकर्मा बगैर किसी को बताए चला गया था। आसपास काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद कोई सफलता हाथ नहीं लगने से अनिल के पिता ने थक हार कर थाना पांडुका में 22 मई 2022 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पाण्डुका में गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया। पुलिस ने भी आसपास पतासाजी के साथ ही सोशल मीडिया व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से गुमशुदा अनिल की बरामदगी के लिए उपयोग में लिया। पुलिस की यह सोशल मीडिया के प्रयोग की कोशिश आखिर में रंग ला ही गई। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी के द्वारा थाना प्रभारी पांडुका को निर्देशित कर टीम गठित कर कोलकाता रवाना किया गया।
कोलकाता में सुधांशु घोस नाम के व्यक्ति द्वारा गुमशुदा को सकुशल रखा गया था, जिसे थाना पाण्डुका पुलिस टीम द्वारा सकुशल 29 मई 2022 को लाकर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। अपने परिवार से मिलकर अनिल और उसके परिजन बहुत ज्यादा ही प्रसन्न हुए और पूरे पुलिस विभाग को धन्यवाद कहा।
जनपद सदस्य ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। आर के स्पोट्र्स एकेडमी नवापारा के तत्वावधान में त्रिदिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह में जनपद सदस्य राजेश साहू बतौर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री साहू ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने अपनी खेल भावना और कलात्मक तकनीक से सभी को प्रभावित किया। युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत होंगे। उन्होंने विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया व अन्य प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में आजोजक समिति के राकेश कंसारी के अलावा लौटन गिलहरे, नागेश वर्मा, दया गिलहरे, दीपेश परमार, आजोजक समिति के सभी सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 30 मई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ,जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ,प्रांतीय संगठन मंत्री यशवंत बघेल प्रांतीय सह सचिव विनोद सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त सचिव पुरन लाल साहू, प्रदेश मंत्री छन्नू लाल सिन्हा, आई टी सेल गिरिश शर्मा, महिला प्रतिनिधि गीता शरणागत ने सयुक्त बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के शिक्षा का स्तर बहुत ही गंभीर व चिंतन का विषय है, विभाग के अधिकारी स्कूल को प्रयोगशाला बना दिये हैं, जिसके कारण शिक्षा स्तर में सुधार नामुमकिन हो गया है।
365 दिन में 366 प्रकार की जानकारी मंगाई जाती है
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि सभी जानकारी अर्जेंट होती है। शिक्षक कागज, ऑनलाइन व व्हाट्सएप में ज्यादा जानकारी भेजते हैं, बच्चों से कम जुड़ पाते हैं। शिक्षक जब तक अध्यापन के लिए पूर्णत: मुक्त न हो, अभिभावकों की सहभागिता न हो, स्कूल घर परिवार में शैक्षिक माहौल न हो, तो शिक्षा में सुधार सम्भव नहीं है।
शिक्षा स्तर गिरने का महत्त्वपूर्ण कारण गैर शैक्षणिक कार्य
संजय शर्मा ने बताया कि स्कूल में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाना, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, मतदाता सूची बनाने का कार्य, निर्वाचन, सभी प्रकार का सर्वे, सायकल वितरण, डाक बनाना, मीटिंग, प्रशिक्षण, टीकाकरण, दवाई वितरण, आदि के बाद कुछ समय बच जाय तब पढ़ाई कार्य का समय है, इन्ही सब कार्य में समय निकल जाता है, तो आखिर शिक्षक पढ़ायेगा।
नित नए नए प्रयोग हृत्रह्र की दखल एवम इसके अलावा अन्य गैर शिक्षकीय कार्य ने एक शिक्षक को स्वतंत्र रूप से कार्य करने में अवरोध लाया है। शिक्षा विभाग एक प्रयोगशाला बन गया है जहां पर एक कार्य पूरा नहीं होता उसके पहले दूसरा प्रोजेक्ट लाद दिया जाता, कुछ दिनों बाद दोनों का पता नहीं चलता कि उस पर हुआ क्या है, वास्तव में शिक्षकों को पढ़ाई कराने का पूर्ण अवसर ही नहीं मिलता इतना अधिक गैर शिक्षकीय कार्य कराए जाते हैं की शिक्षक से ज्यादा वह बाबू बन कर रह गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश का पूरा प्रशासनिक तंत्र व शिक्षा विभाग, केवल एक ही प्रयास कर रहा है, शिक्षक किसी भी तरह से कक्षा से दूर रहे, नित नई जानकारियां, एक ही जानकारी को बार बार मांगना, नित नये प्रयोग बन्द कर शिक्षक को अध्यापन के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया जावे, फिर अपेक्षित परिणाम नही आये तो शिक्षक वर्ग जिम्मेदार होगा।
संजय शर्मा ने कहा है कि शिक्षा विभाग कोई भी योजना लागू करे उसे शिक्षक समुदाय के पास पहले सार्वजनिक तौर पर चर्चा में लाना चाहिए, फिर लागू करना चाहिए। शिक्षकों को थोपी गई नित नए अल्पकालिक योजना से शिक्षा गुणवत्ता की कल्पना कोरी है। ऐसी कोई शिक्षा योजना बन ही नही सकती जो केवल 6 महीने या साल भर में आपको तुरंत रिजल्ट दे सके एक निरन्तरता व स्थायी, दीर्घकालिक कार्ययोजना अनुभवी शिक्षकों के सहयोग से बनना चाहिए न कि 2 या 4 माह की कार्ययोजना।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। नवापारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चतुर सिंह जगत की पत्नी आशा जगत पूर्व पार्षद की बीती रात्रि निधन हो गया। उनकी अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में परिजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगरवासी मौजूद थे।
वहीं सुबह नगर पलिका परिवार की ओर से 02 मिनट का मौन रखकर स्व. आशा जगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को इस असहनीय घटना को सहने की क्षमता प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, डीसी साहू, नटवर साहनी, मुन्ना मिश्रा, खेमन दीवान, नवीन साहू, सुभाषिनी शर्मा, ऋचा साहू, किरण यादव, सरस्वती कवर, दिनेश जांगड़े, सरोज सारथी, खुशबू ठाकुर, नवीन साहू, किरण यादव, बसंत साहनी, चंदू यादव सहित अनेक कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, मेघनाथ साहू, सौरभ शर्मा, चंद्रहास साहू, संध्या राव, रामा यादव, मंगराज सोनकर, अजय कोचर, पालिका के पार्षणगण सहित नगरवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। किसान के साथ लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने सुनसान सडक़ पर किसान का रास्ता रोका मारपीट की और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए थे।
जानकारी के अनुसार घटना नवापारा नगर से लगे ग्राम कुर्रा का है। रविवार को पुलिस ने 4 बदमाशों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने बताया, किसान नवीन साहू महासमुंद का रहने वाला है। वह हार्वेस्टर से धान कटाई का काम करता है। धान कटाई के रुपयों को लेकर नवीन अपने घर जा रहा था। तभी कुर्रा गांव में 2 बाइक सवारों ने पीछे से नवीन पर हमला कर दिया। बदमाश किसान को अपने साथ कुछ दूरी पर ले गए वहां उनके दो और दोस्त और आ गए इसके बाद सभी ने मारपीट की और नवीन के पास रखे 90000 रूपए व मोबाईल लूट कर भाग गए।
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
प्रार्थी नवीन ने बताया कि बदमाश काले रंग की बाइक पर आए थे। बाइक का पता लगाने पर पुलिस को जानकारी मिली कि यह गाड़ी, कूर्रा गांव के ही रहने वाले घनश्याम साहू की है। इसके बाद पुलिस घनश्याम साहू को उसके घर से पकडक़र थाने ले आई। पूछताछ करने पर उस घनश्याम साहू ने बताया कि उसने इस वारदात को अपने साथी हीरू राम नगरची, पुण्य वीर साहू और खिलेश्वर घृतलहरे के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इसके बाद गांव के बाकी युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 85000 कैश, मोबाइल और लूट में इस्तेमाल भी बाइक बरामद कर ली गई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि किसान को अकेला देखकर उन्होंने रुपए मिलने की आस में उसे घेर दिया। वारदात के बाद सभी गांव छोडऩे ही वाले थे, मगर पकड़े गए।
उक्त कार्यवाही में गोबरा नवापारा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, उपनिरीक्षक अमित कश्यप, आर. तुकेश निषाद, थाना गोबरानवापारा से सउनि. मीलू राम साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, आरक्षक रामाधार साहू एवं सैनिक भेखराम निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। भाजपा खोरपा मंडल के महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में ग्राम चंडी में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के मांग को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री नेहरू लाल साहू ने बताया कि क्षेत्र के गांव के लोग लो वोल्टेज एवं फाल्ट के वजह से लाइन बंद होने की समस्या से परेशान है। अभनपुर और खोरपा के बीच काफी गांव नियंत्रित होता है।
खोरपा एवं अभनपुर के बीच एक लंबी दूरी एवं अधिक दबाव के चलते प्रतिदिन कोई न कोई फाल्ट के वजह से लाइन बंद होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विद्युत उपकेंद्र बनने से चंडी, मोहंदी, संकरी, कोपेडीह, बेलर, भाटापारा उल्बा, राखी समेत अनेक गांव होंगी समस्या मुक्त होगी।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता के द्वारा लंबे समय से चंडी में विद्युत उपकेंद्र के मांग को लेकर कई बार प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अब तक अभनपुर एवं खोरपा के बीच में कोई भी उपविद्युत केंद्र स्थापित नहीं किया गया। जिससे जनप्रतिनिधि एवं जनमानस में इस समस्या को लेकर आक्रोश हैं।
ज्ञापन के माध्यम से महामंत्री नेहरू साहू ने एसडीएम को अवगत कराते हुए निवेदन किया है कि तत्काल चंडी में उप विद्युत केंद्र 33/11केवी की स्थापना कर जन समस्या का निराकरण किया जाय।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पारसमनी साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री नेहरू लाल साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, विजय साहू, सागर साहू, लिकेश्वर रिगरी, रंजीत सिह अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 30 मई। नगर के वार्ड रावनभाठा स्थित तालाब में पानी समस्या की -गर्मी शुरू होते ही हर साल की समस्या है तालाब सुख जाना। जिससे वार्ड वासियों व मवेशियों भरी गर्मी में पानी तलाशते हैं, इसके अलावा सबसे बड़ी परेशानी तब होती हैं जब पास ही मुक्ति धाम हैं, जहाँ दाह सँस्कार बाद तालाब कार्यक्रम के लिए गर्मी के दिनों तालाब में पानी सूख जाता हैं, जिसे लेकर वार्ड वासियों की इन्ही समस्याओं की जानकारी मिलते ही राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष समस्या से अवगत होने लोगों के पास पहुँच नगर पालिका सीएमओ को जानकारी दिया गया तब नगरपालिका सफाई अधिकारी केस नाथ साहू ने कहा कि आज शाम तक सफाई और मोटर पंप चालू हो जाएगा ।
गरियाबंद जिला मुख्यालय में इस तरह की समस्या होना बड़े दुर्भाग्य की बात है, जबकि कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी है। जहां रावनभाठा वार्ड के लोग बर्षों से तालाब की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से निजात दिलाने वाला कोई नहीं। नगर पालिका चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये गये थे कि जीतने के बाद तालाब का सौन्दर्यीकरण करेंगे नाली की सफाई और पानी की सभी समस्या को दूर करेंगे पर यह सब तो चुनाव जीतने तक ही सीमित रह गया, जितने के बाद तो तो सिर्फ फोन करते रहो, वार्ड के लोगों ने लोगों ने बताया कि पालिका में कई बार आवेदन भी दे चुके केवल आश्वासन ही मिलता हैं।
उक्त तालाब की समस्या की जानकारी राजिम विधायक अमितेश शुक्ल को लगते ही उन्होंने कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हाफिज खान और प्रेम सोनवानी को भेज कर तालाब की समस्या से अवगत होने को कहा और अधिकारी को तत्काल तालाब में साफ सफाई और नहाने के लिए मोटर पंप चालू करने को कहा जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके। मों हाफिज खान ने नगरपालिका सफाई अधिकारी को आज शाम तक साफ सफाई और मोटर पंप चालू करने को कहा जिससे सफाई अधिकारी केस नाथ साहू ने कहा कि आज शाम तक सफाई और मोटर पंप चालू हो जाएगा। मों हाफिज खान ने वार्ड की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द समस्या दूर नहीं होने पर नगर पालिका प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
पांचों विकास खण्ड से पहुँचे गाँधी मैदान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 29 मई। मनरेगा कर्मियों द्वारा अपनी लम्बित मांग, नियमितीकरण सहित दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन धरना हड़ताल के 55 वा दिन प्रदेश के कांग्रेस सरकार से वादा निभाओ रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।
रविवार को जिले के पांचों विकास खण्ड से पहुँचे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों धरना स्थल गांधी मैदान पहुँच एकजुटता दिखते हुए वदानिभाओ के जमकर नारेबाजी कर दोपहर धरना स्थल से रैली निकाल जनपद कार्यालय होते हुए मुख्य तिरँगा चौक से अनुविभागीय राजस्व कार्यालय पहुँच मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञात हो कि सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि विगत 16 वर्षो से निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मनरेगा कर्मियों की निरंतर नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी पीड़ा को शासन प्रशासन तक अवगत कराया जाता रहा किन्तु कमेटी गठन कर मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन शासन द्वारा हमारी मांगों पर आज पर्यन्त तक कोई विचार नहीं किया गया है। कोविङ महामारी के दौरान कई मनरेगा कर्मियों की मृत्यु हुई उसके पश्चात् भी मनरेगा के कार्य लॉकडाउन अवधि में भी पूर्ण लगन से संचालित किया गया था।
मनरेगा अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायक स्थानीय गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र 2018 का आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगाकर्मियों का नियमतिकरण किया जावे, वहीं दूसरी मांग नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होते तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण, पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे।
इस दौरान छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रीना ध्रुर्वे , केदार नाथ चौधरी, सिराज खान शिवम नागरची, कपिल नायक, रमेश कवर, शिवम नागरची, प्रसाद साहू, खूबलाल, तोमेश्वर प्रसाद, टिकेश्वर, धनेश्वरी साहू, चन्द्रहास मरकाम, शिवम नगारची जिला प्रवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नवापारा-राजिम, 29 मई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष के आदेशानुसार माह के अंतिम रविवार को ध्वज कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में 29 मई रविवार को नगर के पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्मृति चिन्ह के पास गोबरा नवापारा के सेवा दल द्वारा ध्वज वंदन का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष चतुर सिंह जगत, विधानसभा अध्यक्ष मेघनाथ साहू, ब्लॉक अध्यक्ष बीरबल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी विमल डागा, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, नवापारा उपाध्यक्ष विवेक साहू, देवा सोना, प्रभात जगत, पुरुषोत्तम जगत, आकाश सोना, हरिशंकर साहनी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई। भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने शक्ति केंद्र विस्तारक के रूप में पारागांव शक्ति केंद्र के अंतर्गत पारागांव, कोलियारी व लखना में घर-घर पहुँचे। इस दौरान देवांगन ने कहा कि संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों से ही हमारे अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। संगठन का प्रत्येक क्षेत्र में विशेष महत्व होता है। संगठन का मार्ग ही व्यक्ति के विजय का मार्ग है। जब व्यक्ति एकमत होकर कार्य करते हैं, तभी संगठन प्रगति को प्राप्त करते हैं। देवांगन ने कहा कि हमारे देश के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 8 वर्ष के सेवाकाल में भारत देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाए हैं। देश के गरीब, जवान और किसान की दशा व दिशा बदल दिए हैं।
वर्तमान कांग्रेस सरकार सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी में मस्त है। प्रदेश के युवा, किसान, माताएं व कर्मचारी वर्ग अपने अधिकारो से वंचित हैं। वर्तमान सरकार सत्ता हासिल करने के पश्चात अपने वादों को भूल गई हैं।
वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। हम सभी लोगों को वर्तमान सरकार की वादाखिलाफी को घर-घर तक पहुंचाना है और 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर मोदी जी का ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ निर्माण में सहभागिता दर्ज कराना है।
उक्त शक्ति केंद्र विस्तारक अभियान में पारागांव शक्ति केंद्र प्रभारी साधना सौरज, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, मनीषा सांखरे, राजेन्द्र देवांगन, भाजयुमो मंडल मंत्री वीरेंद्र साहू, हीरा लाल साहू, राजू यादव, नरेंद्र यादव, हेमलाल साहू, गौतम निषाद, पुखराज चक्रधारी, मन्नू चक्रधारी, रजत राजपूत आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई। नगर के श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि रायपुर अमलीडीह पुलिस लाइन पुलिस परिवार के द्वारा आयोजित सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं भजनों का आयोजन रखा गया था। जिसमे हजारों की संख्या में पूरा पुलिस परिवार इस आयोजन में जुड़ गया।
यह आयोजन विगत दिनों पुलिस प्रांगण में ठीक शाम 7 बजे प्रारम्भ, जो रात्रि 1 बजे तक लगातार चलता रहा। पहले सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, राम-राम का जप किया गया उसके पश्चात गणेश जी, शंकरजी, हनुमानजी, रामजी, कृष्ण जी का भजन के बाद देशभक्ति गीत और अंत में आरती के साथ सम्पन्न हुआ। सभी मुक्त कंठ से प्रस्तुति को देखकर गदगद हो गए और आयोजन की सराहना की।
रायपुर में यह 14वां आयोजन था। इसके अलावा अभी तक प्रमुख शहरों जिसमे रायपुर, दुर्ग, गुरुर, दल्लीराजहरा, कांकेर, जगदलपुर, महासमुंद, शिवरीनारायण, बलौदाबाजार, शक्ति, चांपा, सारंगढ़, अभनपुर, सतना, चित्रकुट मध्यपदेश, जगन्नाथ पुरी, खाटू श्याम, सालासर बालाजी सहित नगर के आस-पास के अंचल में आयोजन की प्रस्तुति दे चुके है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आरती में प्राप्त राशि का उपयोग सिर्फ जनकल्याण एवं दीनहीन की सेवा एवं धार्मिक आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष समिति को कन्याशाला, हरिहर स्कूल से भी सम्मान पत्र मिला एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2022 भी प्राप्त हुआ। समिति इस वर्ष दिसंबर में 9 निर्धन कन्याओं के विवाह एवं एक विशाल धार्मिक आयोजन के लक्ष्य लेकर चल रही है।