गरियाबंद

वजन त्यौहार कार्यक्रम
21-Sep-2024 2:55 PM
वजन त्यौहार कार्यक्रम

नवापारा-राजिम, 21 सितंबर। वजन त्यौहार के तहत गोबरा नवापारा के वार्ड 13 दुर्गा मंदिर के पास आंगनबाड़ी के कार्यकर्तागण और पार्षद प्रसन्न शर्मा, संतोषी शर्मा, संतोषी मानिकपुरी, कीर्ति लता निषाद, आयुष शर्मा, माखन निषाद, सुनीता देवांगन, रानू निषाद, पर्यवेक्षक रेखा साहू सहित अनेक हितग्राही की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट