छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 जून। कुंडा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पत्नी द्वारा बच्चा न होने पर पति को ताना मारती थी,जिससे पति ने गुस्से में आकर कर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने झूठी कहानी गढ़ी। घटना थाना कुण्डा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेन्हाभाठा की है।
पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को डायल 112 के जरिये सूचना मिली कि ग्राम सेन्हाभाठा में कंचन उर्फ लता की घर में मौत हो गई है। प्रार्थी दुर्गेश मल्लाह की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच जांच में लिया।
थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में टीम बनाकर संदेही दुर्गेश मल्लाह से पूछताछ की। वह बार-बार पुलिस को गुमराह करते रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश ने हत्या करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या करने के लिए प्रयुक्त तकिया को जब्त किया गया।
आरोपी ने संतान न होने की बात को लेकर हमेशा पति-पत्नी में वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा करना बताया। आरोपी पति दुर्गेश में ही कमी होना बोलकर लगातार ताने मारना गाली-गलौज करना और संबंध बनाने से इंकार करने के कारण घटना दिनांक की रात को भी आरोपी और कंचन बाई के साथ आपस में विवाद हुआ था।
आरोपी द्वारा पत्नी को शराब पीलाकर उसके मुंह नांक को तकिया से दबाकर हत्या कर दी और घर वालों को भूत प्रेत का बांधा होना झटके मारना कहकर गुमराह किया था तथा मृतिका के चेहरे में आई चोट को भी झटका लगने से होना बताया था। गवाहों का कथन व विवेचना साक्ष्य एवं पीएम रिपेार्ट के आधार पर आरोपी दुर्गेश मल्लाह सेन्हाभाठा को 6 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कवर्धा, 7 जून। जिले के सभी 34 निजी स्कूल बसों की फिटनेस जांच की गई। जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने पीजी कॉलेज मैदान में शिविर लगा कर 118 स्कूल बसों की फिटनेस जांच की। परिवहन विभाग की इस जांच में विभाग को 106 बस सही पाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने अनफिट बसों को सुधार कर फिर से 13 जून को फिटनेस जांच कराने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परिवहन विभाग को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे।
ाी साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में शिविर लगाकर स्कूल बसों की माननीय उच्चतम न्यायलय के गाइडलाईन के अनुसार फिटनेस संबंधी जांच की गई। इसमे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
जांच के दौरान यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि 6 जून को स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व कबीरधाम जिले के अंतर्गत माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के अनुसार स्कूल बसों को पीजी कॉलेज मैदान में जांच किया गया। जांच के लिए 34 स्कूलों से कुल 118 स्कूल बस उपस्थित हुए, जिसमें 106 बस सही पाया गया।
उन्होंने बताया कि 7 बस में कैमरा, स्पीड गवर्नर तथा अन्य कमियों के कारण ठीक कराकर 7 दिवस के भीतर पुन: जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। जांच के दौरान 5 बस का परमिट समाप्त पाया गया, जिसे नवीनीकरण कराने के पश्चात संचालन करने के संबंध में निर्देश दिए।
स्कूल बस जांच करने के साथ-साथ चालक परिचालक को यातायात नियम के संबंध में जानकारी दी गई तथा अन्य सुरक्षा उपाय के साथ नियमों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण दस्तावेज के साथ सुरक्षित वाहन चलाने संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कमी पाए गए स्कूल बस और उपस्थित नहीं हुए स्कूल बसों को 13 जून को पीजी कॉलेज मैदान में जांच किया जाएगा।
धान उठाव और भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी, 69 धान खरीदी केन्द्र को नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 जून। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर उप पंजीयक सहकारी सेवा संस्था ने कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र में भौतिक सत्यापन करने पर 4 हजार 160 क्विंटल धान कम पाई गई, जिसकी लागत 90 लाख 81 हजार 829 रूपए आंकी गई।
भौतिक सत्यापन के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कुकदूर थाना में एफआईआर पंजीबद्ध किया गया है और आगे निलंबन, बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री महोबे ने खाद विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और उप पंजीयक सहकारी सेवा संस्था की संयुक्त दल को जिले में संचालित सभी 108 धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर धान के उठाव, भौतिक सत्यापन एवं सुरक्षा का जांच किया गया। इसमें गड़बडी पाए जाने पर 69 धान खरीदी केन्द्र को नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान जिस भी उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उप पंजीयक सहकारी सेवा संस्था सतीष पाटले ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र में निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन और धान के उठाव का जांच किया गया। जांच में कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र में अब तक 10 हजार 562 मी. टन धान की खरीदी की गई है। इसमें 10 हजार 97 मी. टन धान का उठाव किया गया है तथा शेष स्टॉक ऑनलाईन 465 मी. टन पाई गई।
भौतिक रूप से जांच के दौरान सत्यापन में खराब मिट्टी धान 78 मी. टन, वजन सॉटेज 169 मी. टन कम पाया गया। भौतिक रूप से 168 मी. टन लागत अनुपलब्ध पाया गया। इस प्रकार कुल 416 मी. टन लागत 90 लाख 81 हजार 829 रूपए धान की अनियमितता पाई गई। भौतिक सत्यापन के रिपोर्ट के आधार पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जून। रविवार को थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम बदना में आदिवासी दंपत्ति शराब पीकर आपस में वाद विवाद के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 2 जून की सुबह थाना कुकदूर के ग्राम बदना में हत्या की सूचना मिली। घटना स्थल पर पुलिस टीम जाकर मामले में जांच की गई। बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे, जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट पर पटक दिया। सिर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जून। बीती रात ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मोटरसाइकल क्र. सीजी 09 जे जी 8671 से 2 युवक विनय कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 वर्ष व गजानंद साहू पिता जगनू साहू उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी दसरंगपुर बीती रात जा रहे थे। ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
पिपरिया पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जून। परिवहन विभाग ने मालवाहक, यात्री बस सहित अन्य वाहनों पर 3 लाख 20 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की।
कबीरधाम जिले में सडक़ हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक्शन मोड पर कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के अंर्तगत माल वाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे वाहनों पर, यात्री बस जो परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले सहित नियमों का पालन नहीं करने वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिला के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के दौरान 45 मालवाहन पर सवारी परिवहन करते वाहन, 21 यात्री बसों पर परमिट शर्तों के उलंघन करते पाए जाने पर 23 मुख्य मार्ग पर ढाबा के सामने या अन्य जगह पर मार्ग में अवैध पार्किंग कर खड़े वाहनों पर तथा 15 अन्य वाहनों पर उलंघन करने पर कुल 3 लाख 20 हजार रुपए की मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर लगातार परिवहन विभाग के माध्यम से लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही मालवाहन में यात्री का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर कार्यवाही जारी है। जन जागरूकता के लिए लोगों को भी समझने की जरूरत है।
कवर्धा, 31 मई। शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तारकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी बाजार चारभाठा, थाना कवर्धा में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लडक़ी 27 मई की शाम करीब 6 बजे से घर में नहीं है। मेरी लडक़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में धारा 363 भादवी कायम कर अज्ञात आरोपी एवं अपहृता की पतासाजी की जा रही थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर अपहृता को सेमरिया के धर्मेंद्र कौशिक के साथ देखा गया है तथा दोनों के रायपुर से दीगर राज्य की ओर जाने की सूचना मिली।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस चौकी बाज़ार चारभाठा से टीम गठित कर रायपुर के चौक चौराहों एवं बस स्टैण्ड की सघन तलाश करने पर अपहृता एवं संदेही धर्मेंद्र कौशिक दीगर राज्य जाने यातायात थाना पुराना बस स्टैंड रायपुर पंडरी में मिले।
आरोपी धर्मेंद्र कौशिक ग्राम सेमरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से अपहृता की विधिसंगत् दस्तयाबी कर आरोपी धर्मेंद्र कौशिक को गिरफ्तार किया गया।
अपहृता से पूछताछ करने आरोपी धर्मेंद्र कौशिक द्वारा शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाये, बताये जाने पर मामले में धारा 366, 376 (3),376 (2) (एन) भादवि एवं 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर 30 मई को आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 मई। कबीरधाम जिले में सडक़ हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन मोड पर कार्रवाई जारी है। कलेक्टर ने मालवाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिला के अंतर्गत परिवहन विभाग के द्वारा मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे वाहनों पर कुल 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालक और सवार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि इस प्रकार मालवाहन का उपयोग कर यात्रा न करें।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के कुकदूर तहसील के अंर्तगत ग्राम बाहपानी घाट में यात्रियों से भरी मालवाहक पिकअप वाहन खाई में गिर गई थी, जिसमे 19 ग्रामीणों मृत्यु हो गई थी तथा 16 ग्रामीण घायल हो गए है, घायलों का उपचार चल रहा है।
परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि जिले के अंतर्गत इस तरह की घटना, दुर्घटनाओं एवं हादसे फिर से न हो इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर लगातार परिवहन विभाग के माध्यम से लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही माल वाहन में यात्री का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर कार्यवाही जारी है। जन जागरूकता के लिए लोगों को भी समझने की जरूरत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 मई। नगदी लूट और गाली गलौज करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद सना ने थाना भोरमदेव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 21 मई को आरोपी मनोहर राय ने प्रार्थी मोहम्मद सना निवासी कुंडा को परिचित होने से फोन करके राजा नवागांव पार्टी मनाएंगे कहकर बुलाया था एवं शाम को करीब 6 बजे प्रार्थी एवं एक अन्य बाजार के पास मनोहर राय से मिले। मनोहर राय ने तालाब के पास बकरा बनाए हैं कहकर ले गया, वहां पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे।
आरोपी भी ताश खेला रुपए हार गया, तब प्रार्थी मोहम्मद सना के पास आकर रुपए मांगने लगा। रुपए न देने पर आरोपी द्वारा गाली गलौज कर प्रार्थी के हाथ को जबरन पकड़ा और प्रार्थी के पहने शर्ट जेब से 30 हजार को खींचकर लूट लिया और फरार हो गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भोरमदेव में धारा 392, 294 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने फरार आरोपी मनोहर राय राजा नवागांव को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। उसने अपराध करना कबूल किया। आरोपी के द्वारा लूट के20 हजार पेश करने पर जब्त किया गया एवं 10 हजार को खाने-पीने एवं शराब पीने में खर्च होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर 23 मई को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 मई। बेटा कोई काम नहीं करता था और जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए की मांग करता था एवं नहीं देने पर मारपीट करता था, जिससे तंग आकर माता-पिता ने मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कल सुबह ग्राम घुघरीकला निवासी राजू राजपूत की संदिग्ध हालत में उनके स्वयं के खेत बोर बाड़ी में लाश मिली थी। सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई।
जांच दौरान परिजनों द्वारा हत्या करने की शंका होने पर मृतक की माता कुमारी राजपूत और पिता जगदीश राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बेटा कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए की मांग करता था एवं नहीं देने पर परिवार वालों के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर माता-पिता दोनों मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवं गला दबा कर हत्या कर दी।
अपराध कबूल करन पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 मई । कबीरधाम के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को पिकअप के खाई में गिरने से 19 लोगों की मृत्यु एवं 4 लोग घायल हुए। हादसे के मद्देनजर 21 मई को पुलिस/परिवहन/रोड एजेंसी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक प्रयास किया जाना है। निरीक्षण में पाया गया कि दुर्घटना का वास्तविक कारण माला वाहक गाड़ी में सवारियों को भर कर ले जाना, एवं पिकअप के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से दुर्घटना घटित हुई है।
भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निर्णय लिया गया कि मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन करने वाले वाहन चालकों एवं मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई कर आरोपी वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही घटना स्थल एवं आस पास संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रक बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त टीम के द्वारा कुकदूर के आगरपानी घाटी में जाकर ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान अंतर विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष एआईजी संजय शर्मा पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं आरटीओ अधिकारी मोहन साहू, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारी एसडीओ ओ पी उपाध्याय, यातायात से एएसआई विक्रांत गुप्ता, प्रधानआरक्षक 119 राजेश गौतम, आरक्षक 496 राजकुमार तिवारी, आईरेड से महेंद्र कौशिक एवं थाना कुकदूर के एएसआई प्रहलाद चंद्रवंशी एवं स्टाफ द्वारा थाना कुकदूर क्षेत्र के बाहपानी घाटी में हुए पिकअप द्वारा सडक़ दुर्घटना का घटनास्थल के संयुक्त निरीक्षण में उपस्थित रहे।
कवर्धा, 22 मई। कबीरधाम जिले में कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को एक मालवाहक के 30-40 फीट खाई में गिर जाने से 19 लोगों की मौत के बाद वाहन मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 20 मई को एक पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 में करीब 30-35 लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर बंजारी घाट बाहपानी में करीब 30-40 फीट खाई में गिरी है, जिसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाकर घाट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर क्षमता से अधिक बैठाये जाने पर मालवाहक खाई में गिरा।
चालक द्वारा मालवाहक गाड़ी का प्रयोग लोगों को लाने ले जाने के लिए किया जा रहा था। हादसे वाले दिन भी बंजारी घाट में रास्ता काफी संकरा और घुमावदार व खतरनाक है जानते हुये भी भार अधिक होने से नियंत्रण से बाहर हो जाएगा फिर भी उक्त मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक 35 लोगों को बैठाकर जानबूझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप दुर्घटना हुई।
मालवाहक को लोगों को परिवहन करने में प्रयोग करना पाये जाने से आरोपी चालक दिनेश यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदुर एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू ग्राम कुई थाना कुकदुर के खिलाफ धारा 279, 337, 304 भादवि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 68/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के आरोपी चालक दिनेश यादव दमगढ एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 19 मई। नगर से होकर गुजरने वाली एन एच में हादसे थम नहीं रहे हैं। शनिवार की सुबह भोरमदेव रोड चौराहा जहां एनएच 30 होकर गुजरती है वहीं एक स्कूटी सवार को बचाने के फेर में एक पिकअप वाहन पलट गई हालांकि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई पिकअप चालक को हल्की-फुल्की छोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है ।
जानकारी के अनुसार सुबह नेशनल हाईवे 30 में भोरमदेव चौक के पास पिकअप गुजर रही थी। इस दौरान भोरमदेव रोड की तरफ से स्कूटी सवार के सामने आ जाने के कारण पिकअप ने अपना नियंत्रण खो दिया और सडक़ के बाजू में जाकर पिकअप पलट गई जिसमें सवार चालक सामान्य रूप से घायल हो गया।
रात में भी हुए दो अलग-अलग हादसे
शुक्रवार दरयानी रात 8 बजे के आसपास रात में बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में चोरभट्टी के बघईया नाला में एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं। घटना के विषय में जानकारी देते हुए टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि खरिया से शादी कार्यक्रम निपटाकर बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम आमानारा के मनोज टेकाम अपनी माताजी सिंधिया बाई टेकाम और बड़ी मां के भाई शोभित मरकाम साकिन खारिया के साथ में शादी से वापस घर आमानारा की ओर आ रहे थे। इस दौरान चोरभट्टी के ठीक पहले बघईया नाला में अज्ञात मालवाहक ट्रक ने इन तीनों मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे तीनों घायल हो गए हादसे में शोभित मरकाम का दाहिना पैर टूट गया है और मनोज टेकाम के सिर में गहरी चोट है साथ उसकी मां के भी हाथ में चोटे आई, जिन्हें डायल 112 की सहायता से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लाया गया। तिवारी ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
भोरमदेव रोड में एंबुलेंस घुसी
शुक्रवार दरयानी रात 9 से 9.30 बजे के बीच भोरमदेव रोड में पूर्व पार्षद सुनील मानिकपुरी घर के पास एक एंबुलेंस जाकर नाली में घुस गई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीआई नितिन तिवारी व एएसआई गोविंद चंद्रवंशी घटना स्थल पर पहुंचे और चालक व उसमें सवार व्यक्ति को अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया।
नाली के कारण हुआ हादसा
वार्ड नंबर 13 भोरमदेव रोड में नगर पंचायत के द्वारा बोड़ला कोडार सडक़ की पटरी वाले जगह में नियम कानून के विपरीत नाली निर्माण का कार्य पिछले वर्ष कराया गया है नगर के लोगों के एतराज के बाद भी नाली बनाया गया है जिससे दुर्घटना घटी है। पहले भी इसी कारणों से इसका विरोध किया गया था लेकिन नगरपंचायत के द्वारा जबरदस्ती ये नाली बनाया गया है।
कवर्धा, 9 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में कबीरधाम जिले की दो छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है।उन्होंने नौंवा स्थान बनाकर प्रदेश में कबीरधाम जिले का नाम रौशन किया है।
कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला की छात्रा यमुना ने जिले में सर्वोच्चतम 95.20 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश के टॉप टेन सूची में नौंवा स्थान पर अपना मुकाम बनाया है। वहीं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा की छात्रा रिफा जावेरी ने 95.20 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप टेन सूची में 9 स्थान पर अपना मुकाम बनाया है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि कबीरधाम हायर सेकेण्डरी की परीक्षा परिणाम में जिले के 2 विद्यार्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने जिले के सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए भी संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, असफल होने पर निराश नही होना चाहिए, पुन: प्रयास करना चाहिए। हार नहीं मानना चाहिए। कड़ी परिश्रम और सच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे और शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। परीक्षा परिणामों से किसी भी विद्यार्थियों को हताशा एवं निराशा नहीं होनी चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,8 मई। कबीरधाम जिले में एक आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से ढाबा, पेट्रोल पंप और अपने गांव बरबसपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल रहा। फायरिंग के बाद जवान को गिरफ्तार कर निलंबित किया गया।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जवान कमल कुर्रे की ड्यूटी प्रधान आरक्षक के सानिध्य में शासकीय कन्या शाला में परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगाई गई थी।
वह ड्यूटी से सोमवार की सुबह 10 बजे बिना बताए बाहर चला गया और इसकी कोई जानकारी विभाग को नहीं दी।
रात में पता चला कि संबंधित जवान ने सिंघनपुरी में स्थित विक्की ढाबा में 10 राउंड फायरिंग की और उसके बाद पेट्रोल पंप में भी बेधडक़ होकर उसके द्वारा दो-तीन राउंड फायरिंग की, फिर वह अपने गांव बरबसपुर गया, जहां घर पहुंच कर दरवाजा नहीं खोलने पर घर में भी दो-तीन राउंड फायरिंग की।
इस तरह उसने दो से तीन घंटा में 20 राउंड फायरिंग की। जिससे पूरे जिले में हडक़ंप मच गया। रात में ही पुलिस के जवानों के द्वारा उसे हिरासत में लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही की बर्खास्तगी की सिफारिस की जा रही है। श्री पल्लव ने बताया कि उक्त जवान को 376 के मामले में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 मई। बीती रात कबीरधाम जिले में एक आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से ढाबा, पेट्रोल पंप और अपने गांव बरबसपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल रहा। फायरिंग के बाद जवान को गिरफ्तार कर निलंबित किया गया।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जवान कमल कुर्रे की ड्यूटी प्रधान आरक्षक के सानिध्य में शासकीय कन्या शाला में परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगाई गई थी। वह ड्यूटी से सोमवार की सुबह 10 बजे बिना बताए बाहर चला गया और इसकी कोई जानकारी विभाग को नहीं दी।
रात में पता चला कि संबंधित जवान ने सिंघनपुरी में स्थित विक्की ढाबा में 10 राउंड फायरिंग की और उसके बाद पेट्रोल पंप में भी बेधडक़ होकर उसके द्वारा दो-तीन राउंड फायरिंग की, फिर वह अपने गांव बरबसपुर गया, जहां घर पहुंच कर दरवाजा नहीं खोलने पर घर में भी दो-तीन राउंड फायरिंग की।
इस तरह उसने दो से तीन घंटा में 20 राउंड फायरिंग की। जिससे पूरे जिले में हडक़ंप मच गया। रात में ही पुलिस के जवानों के द्वारा उसे हिरासत में लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही की बर्खास्तगी की सिफारिस की जा रही है। श्री पल्लव ने बताया कि उक्त जवान को 376 के मामले में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।
चालक और मालिक ने कूदकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 मई। बीती रात कबीरधाम जिले के पोंड़ी चौंकी अंतर्गत बुधवारा गांव में किसान पेट्रोल पंप के पास एक कटहल से भरी चलते ट्रक में आग लग गई। आनन-फानन में ड्राइवर और ट्रक मालिक ने ट्रक से कुद कर जान बचाई लेकिन ट्रक धूं-धंूकर जलकर राख हो गया। घटना से मालिक का लाखों का नुक़सान हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रक कटहल लेकर ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रहा था, रात्रि लगभग 2 बजे ड्राइवर कवर्धा के एक ढाबा में भोजन किया और मध्यप्रदेश जाने के लिए निकल गया, लेकिन लगभग दस किलोमीटर दूर जाते ही ग्राम बुधवारा में पेट्रोल पंप के पास चलती ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी और देखने ही देखते आग ने पूरी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
आग से घिरने के बाद ट्रक मालिक और ड्राइवर ट्रक से कूद गए और कुछ दूर जाकर ट्रक रुक गई, फिर पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी और दमकल की टीम पहुंच कर आग को काबू किया लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी।
पोंडी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे ओडिशा से मध्यप्रदेश कटहल लेकर जा रही ट्रक में बुधवारा गांव के पास शार्ट सर्किट से आग लग गई, फायरबिग्रेड की मदद से आग को काबू किया गया, लेकिन घटना से ट्रक पुरी तरहां जलकर खाक हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 मई। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में स्थित रोहित चंद्रवंशी के फर्नीचर दुकान में बीती रात आग लग गई। बीच बस्ती में आधी रात आग लग जाने से हडक़म्प मच गया।
लोग घर से बाल्टी और अन्य सामान लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, नहीं तो पूरे बस्ती में आग फैलने का खतरा मंडरा रहा था रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि नगर पंचायत की दमकल गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे दुकान में रखे लकड़ी के सारे सामान जलकर खाक हो गए। दुकान मालिक लाखों रुपए का नुकसान हुआ। उसने घटना की सूचना नगर पंचायत पुलिस थाना व राजस्व विभाग को दी है।
रोहित चंद्रवंशी ने राजस्व विभाग को दिये आवेदन में बताया कि शादी का सीजन है फर्नीचर आदि का काम जोरों से चल रहा था, उसके दुकान में भी दीवान सोफा व अन्य फर्नीचर के सामान रखे हुए थे, जिसे वह शादी के ऑर्डर के लिए तैयार किया हुआ था। दुकान में रखे फर्नीचर के अलावा ब्लेंडर कटर ड्रिल मशीन सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त ने 1,80,000 रुपए के नुकसान का अनुमान लगाकर संबंधित विभाग को आवेदन दिया है।
नहीं पहुंची दमकल
नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड आग लगने के बाद भी नहीं पहुंच पाई। आग लगने के बाद लोगों ने नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के लिए संपर्क किया, लेकिन दमकल गाड़ी में हेडलाइट नहीं होने की जानकारी मिली।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत की दमकल गाड़ी में महीनों से हेडलाइट खराब है, जिसके कारण रात में उसका उपयोग नहीं किया जा सकता है। गनीमत है कि लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया, नहीं तो यह आग बस्ती को भी चपेट में ले सकती थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 मई। कवर्धा वनमंडल अंतर्गत 38 सागौन सिलपट एवं 4 सागौन गोला जब्त की गई।
वनमण्लाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल की शाम को सूचना मिली कि ग्राम केशदा के स्थानीय निवासी के घर के पीछे नाला के किनारे एवं खेतों के मेढ़ पर सागौन गोला एवं सिलपट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छुपाकर रखा गया है।
30 अप्रैल को परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा के नेतृत्व में दल गठन कर उपरोक्त स्थल में तलाशी लेने हेतु वन अधिकारी एवं कर्मियों को भेजा गया। दल द्वारा बताये गये स्थल का भ्रमण कर वनोपज तलाशी की गई।
तलाशी के दौरान 38 सागौन सिलपट एवं 4 सागौन गोला पाया गया। उक्त वनोपज के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की गई कि उक्त वनोपज किस व्यक्ति का है, इस पर सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की। तत्पश्चात वन अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम झण्डी से ट्रैक्टर-ट्रॉली बुलाकर स्थल पर मिले 38 सागौन सिलपट एवं 4 सागौन गोला कुल 42 नग = 2.350 घ.मी. वनोपज को लोड कराकर अस्थाई डिपो लालपुर भेजा गया। प्रकरण में जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 मई। कबीरधाम जिले के दशरंगपुर चौकी अंतर्गत तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल है।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक रितेश साहू (9) और दुर्गेश चंद्राकर (10) दोनों बच्चे घर के आस-पास देर शाम तक खेलते दिख रहे थे। बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों के द्वारा गांव में आसपास पतासाजी की जा रही थी।
परिजनों द्वारा गांव में ढूंढने पर ग्रामवासियों को पता चला कि गांव के दो बच्चे काफी लंबे समय से गायब हंै और वे घर नहीं लौटे। खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला तो गांव के बाहर तालाब की ओर पतासाजी करने पहुंचे तो दोनों ही बच्चों का कपड़ा तालाब किनारे रखा मिला। इससे अनुमान लगाया गया कि बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए हो और कुछ अनहोनी न हो गई हो।
अंधेरा अधिक हो चुका था। पूरा गांव तालाब किनारे टार्च जलाकर पानी में बच्चों की तलाश कर रहे थे। इस दौरान तलाब के दूसरे किनारे में दोनों बच्चों का शव पानी में तैरते मिला।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि लगभग 12 बजे गांव वालों की मदद से बच्चों के शव को पानी से बहार निकाला गया और लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी भेजा गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा होल हो गया, वहीं इस घटना से पुरा गांव सदमे में है और मातम सा माहौल बन गया है।
दशरंगपुर चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव के दो बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां तालाब नहाने गए दो बच्चे रितेश साहू और दुर्गेश चंद्राकर की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव को पानी से बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मच्र्युरी भेजा गया।
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे अपने-अपने घर से शाम लगभग 5 बजे खेलने निकले थे। रात्रि में भोजन के समय भी जब बच्चे घर नहीं लौटे तो ढूंढने निकले गांव में कुछ पता नहीं चला तो तालाब में देखने आए, तब दोनों बच्चों का कपड़ा तालाब किनारे रखा हुआ था और तालाब के दूसरे किनारे में दोनों का शव पानी में तैर रहा था। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
बलौदा, 3 मई। नगर के नवल भवन में स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित नागरिक काशीराम सोनी की स्मृति में हो रही श्रीमद भागवतकथा में आचार्य रुपेश चौबे महराज ने चौथे दिवस की श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताते हुए प्रभु राम व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
ब्यासपीठ से आचार्य ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है। कथा में भक्तों को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में बाल रूप श्रीकृष्ण और वासुदेव की जीवंत झांकी के साथ कथा भक्तों को श्रवण कराया। भागवत कथा में भक्त आनंदित भाव विहल कथा श्रवण करने बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 मई। जांजगीर लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में चुनाव प्रचार के तहत नगर पंचायत बलौदा में यादव समाज के कार्यकर्ता सम्मेलन में गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर शामिल हुए।
केंद्र में पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी 7 मई को कमल छाप मे बटन दबा कर विजयी दिलाने का संकल्प दिलाया। नगर पंचायत बलौदा के मतदाताओं कार्यकर्ताओं सहित यादव समाज के लोगों को केंद्र और प्रदेश के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये सभी से कमल छाप में वोट देकर मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने को कहा।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, भूपेंद्र गुप्ता ,रामाधार यादव ने सम्बोधित किया ,कार्यक्रम संयोजक रमाकांत यादव,एस कुमार यादव मंडल अध्यक्ष सहित बलौदा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता महिला पुरुष बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 मई। बीती रात जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची बोड़ला पुलिस के द्वारा हालात को संभालते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर बोड़ला के मच्र्युरी में रखा गया है।
फुटबॉल की तरह उछले दोनों युवक
प्रत्यक्षदर्शी यादव टी स्टाल के संचालक का मुन्ना यादव एवं सागर ठाकरे ने बताया कि पिकअप गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी मोटरसाइकिल सवार फुटबॉल की तरह 15 से 20 फीट ऊपर उछलकर गिर गए।
उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम दुर्गू नेताम महेश नेताम टक्कर के बाद 15 -20 फ़ीट उछलकर 300 मीटर दूर गिर गये, वहीं मोटरसाइकिल में साथ बैठे साथी प्रकाश यादव पिता दशरथ यादव टक्कर वाले स्थान पर ही गिरा और मोटरसाइकिल टायर दुकान के पास लगभग 200 मीटर दूर जाकर गिरा।
लगभग फिल्मी स्टाइल में फुटबॉल की तरह मोटरसाइकिल और दोनों सवार बुरी तरीके से गिरे। जिससे घटनास्थल पर ही दुर्गु नेताम की मौत हो गई, वहीं प्रकाश यादव ग्राम सुकवापारा थाना बोड़ला निवासी की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।
टक्कर मार कर भाग गई पिकअप
मली जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल सवार मोहगांव रोड स्थित शराब दुकान से बोड़ला की ओर आ रहे थे, वहीं पिकअप वाहन जबलपुर की ओर से कवर्धा की ओर जा रहा थे, तभी बोड़ला तहसील ऑफिस के पास बाइक में सवार दोनों युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी।
ठोकर मारने के बाद तेज गति से वाहन चलाते हुए पिकअप टोल बैरियर को तोड़ते हुए 100 से अधिक की स्पीड में पोंडी कवर्धा की ओर भाग गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप सवार बरबसपुर के पास गाड़ी को छोडक़र भाग गए, जिसे पुलिस के द्वारा जब्ती व अन्य कार्रवाई की जा रही है ।
कवर्धा, 26 अप्रैल। कबीरधाम जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी, माता एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा मतदाताओं के साथ आदर्श मतदान केंद्र गंगा नगर में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान किया।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 26 अप्रैल की मतदान का दिन है और मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे निर्धारित है। इस समय मे अपने घरों निकले और अपने मतदान केंद्र पहुच कर लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाए।
कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ सन्दीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों , डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक ने भी इस मतदान केंद्र में मतदान किया।
कवर्धा, 26 अप्रैल। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम कोयलारी (इकोफ्रेंडली) मतदान केंद्र में एक दूल्हा, बारात से दुल्हन लाने के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचा, वहां उन्होंने मतदान किया और वापस अपने घर गए। उनके परिजनों ने बताया कि इसके बाद दुल्हन को भी उनके गांव वापस ले जाएगा, जहां दुल्हन भी मतदान करेंगी। दुल्हन की गांव पास में ही है। इसके बाद शादी की रस्में होगी।